Thursday, 6 July 2017

नगर निगम सफाई कर्मचारियों ने किया झाड़ू प्रदर्शन

नगर निगम सफाई कर्मचारियों ने किया झाड़ू प्रदर्शन

फरीदाबाद :6 जुलाई(National24news) नगर निगम में सफाई कर्मचारी यूनियन ने हजारों की संख्या में निगम मुख्यालय पर एकत्रित होकर झाडू प्रदर्शन करते हुए नीलम चौक तक जुलूस निकाला। प्रदर्शन का नेतृत्व सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान बलवीर सिंह बालगुहेर ने की। इस अवसर पर मुख्य रूप से सर्व कर्मचारी संघ, हरियाणा के राज्य महासचिव सुभाष लाम्बा व जिला प्रधान अशोक कुमार मौजूद थे।

कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए सुभाष लाम्बा व बलवीर सिंह बालगुहेर ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हरियाणा सरकार ने नगरपालिका, परिषदों व नगर निगमों को सातवें वेतन आयोग की घोषणा तो कर दी है, किन्तु सरकार को यह भी मालूम होना चाहिए कि यह विभाग प्रत्येक महीने के वेतन के लिए भी जद्दोजहद कर्मचारियों को वेतन देता है। इसलिए ये विभाग एरियर का भुगतान कहा से करेगें, सरकार को चाहिए था कि जिस तरह बिजली बोर्ड के कर्मचारियों को सरकार ने 146 करोड़ की ग्रांट दी है। उस तरह नगर निगम, नगर पालिका व नगर परिषदों में कार्यरत कर्मचारियों को ग्रांट देकर सातवें वेतन का एरियर समय पर देना चाहिए, आज वो अपने वायदों से मुकर रही है, सरकार उनको पूरा करें। जहां तक समान काम-समान वेतन की बात है, 26 अक्टूबर 2016 को सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बावजूद भी हरियाणा सरकार इन गरीब कर्मचारियों को इस लाभ से वंचित किया हुआ है।

उन्होंने कहा कि नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा  ने जो 18 सूत्रीय मांग पत्र दिया हुआ, जब तक सरकार उस पर वार्ता नहीं करती तब तक आगामी आन्दोलन बादस्तूर जारी रहेगें।

श्री बालगुहेर ने शहरी स्थानीय निकाय की मंत्री कविता जैन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह कर्मचारियों से स्वच्छता पर रोजाना नई-नई हिदायत देती है लेकिन इन गरीब, दलित सफाई कर्मचारियों की मांगों के प्रति मंत्री जी के पास मुलाकात का भी समय नहीं है। अगर मंत्री जी ने 6-7 जुलाई के झाडू प्रदर्शन व 11 जुलाई को हरियाणा के सभी शहरों में मशाल जुलूस के बाद भी अगर नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के प्रतिनिधियों से बातचीत नहीं की तो यह कर्मचारी 12-13 व 14 जुलाई को प्रदेशव्यापी हड़ताल करने को मजबूर होगें। जिसकी जिम्मेदारी स्वयं मंत्री कविता जैन की होगी। 

जुलूस को अन्य के अलावा नानकचंद खैरालिया, सोमपाल झिझोटिया, श्रीनंद ढकोलिया, करतार, रविन्द्र नागर, दिगम्बर सिंह, महेश मंगू, बल्लू प्रधान, प्रेमपाल, सुदेश कुमार, कृष्ण कुमार, देवेन्द्र मंझावली, दान सिंह, रगबीर चौटाला, देशराज, सूरज कीर, महेन्द्र कुडिया, माया, कमला, सलोचना, शकुन्तला, रामवती आदि ने सम्बोधित किया।

स्मार्ट सिटी के लिए सफाई कर्मचारियों की आवश्यकता : राजकुमार सैनी

स्मार्ट सिटी के लिए सफाई कर्मचारियों की आवश्यकता : राजकुमार सैनी

फरीदाबाद :6 जुलाई(National24news)सफाई कर्मचारियों के बिना स्मार्ट सिटी तो क्या स्वच्छता की कल्पना भी नहीं की जा सकती। यह विचार लोकतंत्र सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कुरूक्षेत्र के सांसद राजकुमार सैनी ने तिगांव में आयोजित एक कार्यक्रम में सफाई कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहे। इस मौके पर उनके साथ वीर एकलव्य दल के प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र चंदेलिया, फतेहपुर के पूर्व सरपंच खेमचंद सैनी भी मु य रुप से उपस्थित थे। सांसद राजकुमार सैनी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि फरीदाबाद में सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है। पूरे प्रदेश में 50 हजार से ज्यादा सफाई कर्मचारियों की जरूरत है जबकि स्मार्ट सिटी फरीदाबाद के लिए लगभग 12 हजार सफाई कर्मचारियों की जरूरत है। उन्होंने कहा कि दलित समाज हमारे द्वारा फैंकी हुई गंदगी को साफ करता है जोकि एक महान कार्य है। लेकिन सरकार व प्रशासन द्वारा इसकी हमेशा अनदेखी की जाती है,

 जिसके कारण वह आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए सदैव प्रयासरत है। सांसद राजकुमार सैनी का स्वागत करते हुए वीर एकलव्य दल के प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र चंदेलिया ने उन्हें कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि विभिन्न विभागों से ठेकेदारी प्रथा समाप्त कर सफाई कर्मचारियों की नियमित भर्ती करवाए जाए तथा कर्मचारियों से सिर पर मैला उठावाने वाली कंपनी टीएफसी के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए व कर्मचारियों को संसाधन उपलब्ध करवाए जाएं। राजकुमार सैनी ने उन्हें आश्वासन दिलाया कि वह उनकी मांगों को संसद में जरूरी उठाएंगे और मु यमंत्री से भी विचार करेंगे। इसके बाद उन्होंने जीतगढ़ में शहीद स्मारक पर जाकर शहीदों को माल्यार्पण किया। इस अवसर पर ओमप्रकाश सैनी, मणिक राम, नीमका गांव के पूर्व सरंपच सुरेश, दयावती, राजवती, महेंद्र, राजपाल, संदीप, पिंकी, बीना, राकेश, बलराज सहित अनेक लोग मौजूद थे। 
छात्र विरोधी फैसले लेने में भाजपा सरकार अव्वल - कृष्ण अत्री

छात्र विरोधी फैसले लेने में भाजपा सरकार अव्वल - कृष्ण अत्री

फरीदाबाद :6 जुलाई(National24news)  एनएसयूआई फरीदाबाद के कार्यकर्ताओं ने एनआईटी 3 नंबर डी० ए० वी० कॉलेज पर जिला अध्यक्ष कृष्ण अत्री के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा का पुतला फूंका और डी० ए० वी० कॉलेज के प्रिंसिपल श्री सतीश आहूजा जी को वाईस चांसलर MDU के नाम ज्ञापन सौंपा । इस दौरान कॉलेज के गेट पर छात्रों ने MDU प्रशासन और शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।
जिला अध्यक्ष कृष्ण अत्री ने आंदोलनकारियों को संबोधित करते हुए कहा की पिछले कई दिनों से एनएसयूआई फरीदाबाद के कार्यकर्ता MDU के तुग़लकी फरमान के खिलाफ शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे है । लेकिन अभी तक छात्रों की कोई माँग नही मानी गयी है ।

अत्री ने बताया की 3 जुलाई को प० जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय पर प्रदर्शन करके ज्ञापन सौंपा था उसके बाद 5 जुलाई को जिला उपायुक्त फरीदाबाद के माध्यम से वाईस चांसलर MDU, शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा , DHE चंडीगढ़ को ज्ञापन भेजा गया । 

लेकिन अभी तक कोई छात्रहित में फैसला नही लिया गया है तो इससे स्पष्ठ जाहिर होता है कि इस तुग़लकी फरमान के पीछे भाजपा सरकार का भी हाथ है ।

माँग को दोहराते हुए कृष्ण अत्री ने कहा की MDU की तरफ से तुग़लकी फरमान आया है जिसके तहत 3rd सेम में दाखिले के लिए  1st सेम के 50% विषयों में पास होना अनिवार्य है ।

इस मौके पर छात्र नेता सुनील मिश्रा , अभिषेक भाटी , मोहित त्यागी , रोहित , आशीष , इरशाद , सागर , सार्थक , विकास , शिवा , जीतू आदि मौजूद थे ।
 नगर निगम में हुए घोटालों की सरकार कराए सीबीआई जांच : ललित नागर

नगर निगम में हुए घोटालों की सरकार कराए सीबीआई जांच : ललित नागर

फरीदाबाद :6 जुलाई(National24news)तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने आज भ्रष्टाचार को लेकर निगम मु यालय के समक्ष अनशन पर बैठे अनशनकारी बाबा रामकेवल  को कांग्रेस पार्टी की ओर से समर्थन दिया और  सरकार से मांग करते हुए कहा कि वह निगम में हुए हजारों करोड़ के घोटाले की सीबीआई जांच करवाए, जिससे कि आमजन के समक्ष सच्चाई उजागर हो सके।

 विधायक ललित नागर ने हैरानी जताते हुए कहा कि पिछले दो महीने से निगम में हुए भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर धरने पर बैठे निगम अधिकारी रतनलाल रोहिल्ला, बाबा रामकेवल, पदमश्री डा. ब्रहमदत्त, वरुण श्योकंद की सरकार ने अभी तक कोई सुध नहीं ली है, जिससे यह प्रतीत होता है कि नगर निगम में हुए घोटाले में स्थानीय केंद्रीय राज्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री, भाजपा विधायक सहित निगम के आला अधिकारी भी संलिप्त है, इसलिए सरकार इसकी जांच नहीं करवाना चाहती।  उन्होंने भ्रष्टाचार उजागर करने वाले निगम अधिकारी रतन लाल रोहिल्ला के साथ सरकार व नगर निगम प्रशासन के द्वारा की जा रही प्रताडऩा की कार्यवाही की कड़े शब्दों में निदंा की और कहा कि रतन रोहिल्ला, बाबा रामकेवल, वरूण श्योकंद और डा.ब्रहमदत्त पदमश्री अपने लिए नहीं बल्कि लाखों फरीदाबादवासियों के लिए जननायक की तरह भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम छेड़े हुए हैं ।  आखिर में रोहिल्ला ने क्या कसूर किया है, सरकार क्यों उसका दमन कर रही है। उन्होंने एलान किया यदि भ्रष्टाचार क ी आवाज को कुचलने के लिए सरकार रोहिल्ला को नौकरी से निकालती है तो कांग्रेस सरकार उन्हें सस मान पूरे वेतन के साथ नौकरी पर वापिस लेगी।

                 उन्होंने कहा कि तीन साल पहले भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाकर सत्ता में आई भाजपा सरकार में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मु यमंत्री मनोहर लाल भ्रष्टाचार समाप्त करने के बड़े-बड़े दावे करते है, जबकि दूसरी तरफ करीब 60 दिनों से भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशन पर बैठे लोगों की सरकार ने अभी तक कोई सुध नहीं ली है, इससे साबित होता है कि सरकार की नीति और नीयत में कितना अंतर है।  उन्होंने कहा कि निगम के भ्रष्टाचार में निगम के बड़े अधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय राजनेता भी शामिल हैं, यदि मु यमंत्री जांच नहीं करवाते हैं तो उनकी तथाकथित ईमानदारी पर प्रश्रचिन्ह लगता है। श्री नागर ने कहा कि जितना भ्रष्टाचार 3 वर्षाे के दौरान देश व प्रदेश में हुआ है, उतना भ्रष्टाचार आजादी के 70 वर्षाे बाद भी नहीं हुआ। आज सत्तापक्ष के लोग कमीशन नहीं बल्कि हिस्सेदारी की मांग करते है, फरीदाबाद नगर निगम भ्रष्टाचार का एक बड़ा अड्डा बन गया है, जिसके चलते आम आदमी का सरकार की जनविरोधी नीतियों से पूरी तरह से मोहभंग हो चुका है और व सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरने लगा है। 

 जगह-जगह कूड़े के ढ़ेर लगे हुए हैं, पानी भरा पड़ा है, विधायक ललित नागर ने कहा कि बाबा रामकेवल ने अपना संपूर्ण जीवन जनसेवा और समाजसेवा में समर्पित कर दिया, आज जब उन्हें किसी मंदिर में ईश्वर की भक्ति में लीन होना चाहिए था, लेकिन भाजपा सरकार में भ्रष्टाचारमुक्त शासन के खिलाफ वह भी इस मुहिम में जीभ भेदकर अनशन पर बैठे है परंतु उनकी भी इस सरकार में कोई सुनवाई नहीं हो रही है। श्री नागर ने अनशन पर बैठे सभी लोगों को विश्वास दिलाया कि भ्रष्टाचार की इस मुहिम में वह पूरी तरह से उनके साथ है और आगामी विधानसभा सत्र में इस मामले को पुरजोर तरीके से उठाकर इसकी उच्चस्तरीय जांच करवाए जाने की मांग रखेंगे और ऐसे भ्रष्टाचारियों से कांग्रेस सरकार आने पर जनता की खून-पसीने की कमाई का पूरा हिसाब लिया जाएगा।

                   सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रातंीय महासचिव सु ााष ला बा ने प्रदेश के लाखों कर्मचारियों की ओर से इस आंदोलन का समर्थन किया और आश्चर्य व्यक्त किया कि निगम का ही एक अधिकारी घोटाले उजागर कर रहा है, लेकिन सरकार जांच तक नहीं करवा रही है - जो कि सरकार की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टालरेंस पालिसी की पोल खोलने के काफी हैँ। जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष तरूण तेवतिया ने भी आंदोलन का जोरदार समर्थन किया।  कांग्रेसी नेता अनीशपाल, डा.धर्मदेव आर्य, युद्धवीर झा, सुन्दर नेता जी, जैना पंडित, मुकुलपाल, गंगाराम नेता जी, मनोज नागर, मनोज पांडे, जसवंत पंवार, राजेश शर्मा, अमित चौधरी, मनीष भारद्वाज, सरदार तेजिंदर सिंह विर्क, धन सिंह अत्री आदि ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किया।

निर्वाचक पंजीयन अधिकारी ने विशेष अभियान के तहत जिला के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

निर्वाचक पंजीयन अधिकारी ने विशेष अभियान के तहत जिला के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

पलवल:6 जुलाई(National24news)  भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राज्य में 01 जनवरी, 2017 को क्वालिफाईंग तिथि मानकर विशेष अभियान के तहत आगामी 01 जुलाई-2017 से 31 जुलाई-2017 तक 18 से 21 वर्ष की आयु वर्ग के मतदाताओं के नाम सूचियों में दर्ज किए जा रहे है। ताकि कोई पात्र व्यक्ति वोट बनवाने से वंचित न रहे। 

आज लघु सचिवालय के कांफ्रैस हॉल में अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती अंजू चौधरी ने जिला के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि निर्वाचको को पंजीकृत करने का 01 जुलाई-2017 से 31 जुलाई-2017 तक विशेष अभियान (18 से 21 वर्ष आयु वर्ग में युवा भारतीय नागरिक) चलाया जा रहा है। बैठक में निर्वाचक पंजीयन अधिकारी एवं उपमण्डल अधिकारी (ना.)एस.के. चहल, तहसीलदार (चुनाव) जयकिशन, दुर्गाप्रसाद, सहायक कुलदीप, चुनाव कानूनगो रामकिशन और कृष्ण कुमार तथा विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधिगण एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे। 

उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ऐसे कैम्पस सभी राजकीय व निजी विद्यालयों, महाविद्यालयों, आई.टी.आई., बी.एड. कॉलेज, नर्सिंग व पोलटेक्निक संस्थानों में भी 01 जुलाई से 31 जुलाई 2017 के बीच दो विशेष तिथियों में आयोजित किए जाने हैं। जिसके लिए 13 जुलाई 2017(वीरवार) व 20 जुलाई 2017 (वीरवार) के दिन निर्धारित किए गए हैं। 

श्रीमती अंजू चौधरी ने कहा कि सभी शिक्षण संस्थान 13 जुलाई 2017(वीरवार) व 20 जुलाई 2017 (वीरवार) को अपने संस्थानों में 18 वर्ष आयु वर्ग में विद्यार्थियों के नाम मतदाता सूचियों में दर्ज करवाने हेतु विशेष कैम्प आयोजित करें। उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी 01 जनवरी 2017 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करता है या उससे अधिक आयु है तथा उसने अभी तक अपना वोट नहीं बनवाया है उस विद्यार्थी से फार्म नं0 6 भरवाने के साथ- साथ दो पासपोर्ट साईज फोटो व राशन कार्ड, जन्म प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड आदि कागजात लगाकार वोट बनवा सकता है। उन्होंने संबंधित बी.एल.ओ./सुपरवाईजर तथा निर्वाचन कानूनगो उचित संख्या में फार्म इत्यादि उपलब्ध करवाएंगे।

उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा रजिस्ट्रेशन करने के लिए 2 स्पेशल तिथियां 9 जुलाई 2017 (रविवार)व 23 जुलाई 2017 (रविवार) निर्धारित की गई है। निर्धारित की गई दोनों तिथियों पर सभी बी.एल.ओज. अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध रहेंगे और  जनता से दावे व आपत्तियां प्राप्त करेंगे।
रैडक्रास सोसायटी भवन मेे हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन

रैडक्रास सोसायटी भवन मेे हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन

फरीदाबाद :6 जुलाई(National24news)  जिला रैडक्रास सोसायटी, फरीदाबाद द्वारा रोटरी कल्ब फरीदाबाद संस्कार के सहयोग से आज रैडक्रास सोसायटी भवन मेे रक्तदान षिविर का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर सचिव रैडक्रास सोसायटी बी बी कथूरिया रक्तदाताओ का मनोबल बढ़ाने हेतु विषेष रुप से उपस्थित थे। इस षिविर मे रोटरी क्लब फरीदाबाद संस्कार के राजकुमार जिंदल, धर्म बरेजा, जिला रैडक्रास सोसायटी के कार्यक्रम अधिकारी गौरव राम करण, जिला प्रषिक्षण अधिकारी ईंषाक कौषिक एवं सहायक पुरुषोत्तम सैनी भी मुख्य रुप से उपस्थित थे। 

षिविर का शुभारम्भ रैडक्रास के जितिन शर्मा, सुषील कुमार एवं अशोक कुमार नेे  रक्तदान देकर किया। इस षिविर मेे 70 युनिट रक्त एकत्र किया गया। इस अवसर पर रैडक्रास सोसायटी के आजीवन सदस्य दर्षन भाटिया एवं राम चन्द ने प्राथमिक चिकित्सा का प्रषिक्षण प्राप्त कर रहे युवकों को रक्तदान हेतु प्रेरित किया।

जिला रैडक्रास सोसायटी के सचिव बी बी कथूरिया ने षिविर में रक्तदान कर रहें युवकों का आभार प्रकट करते हुये कहा कि रक्तदान महादान है जिसका कोई दूसरा विकल्प नही है। युवा वर्ग इस अभियान को आगे बढ़ाने मे सराहनीय योगदान दे रहे है। उन्होने इस रक्तदान षिविर मे अपना सहयोग करने के लिये रोटरी कल्ब फरीदाबाद संस्कार का आभार प्रकट किया।
         

प्यार में मिला धोखा तो प्रेमी ने लगाई बल्लभगढ सदर थाने में कैरोसिन डालकर खुद को आग

प्यार में मिला धोखा तो प्रेमी ने लगाई बल्लभगढ सदर थाने में कैरोसिन डालकर खुद को आग

फरीदाबाद :6 जुलाई(National24news)प्यार में मिला धोखा तो पे्रमी ने लगाई बल्लभगढ सदर थाने में कैरोसिन डालकर खुद को आग। मामला बल्लभगढ सदर थाना और महिला सैल का है जहां युवती ने युवक के खिलाफ अपहरण कर भगा ले जाने का मामला दर्ज करवाया था, जैसे ही आज युवक और युवती को पुलिस ने बुलाया तो युवक ने थाने में युवती के सामने ही खुद पर कैरोसिन डालकर आग लगा ली, आनन फानन में युवक को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां युवक ने बताया कि उसका प्रेम प्रसंग पिछले 6 साल से चल रहा था मां बाप के दबाब के बाद लडकी ने उसे धोखा दिया और उसके खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया। अब वो जीना नहीं चाहता है। 65 प्रतिशत जले युवक को डाक्टर ने प्राथमिक उपचार देकर दिल्ली रैफर कर दिया है। वहीं युवती और उसके परिजन जबरन अपहरण कर ले जाने की बात कर रहे हैं।

 बल्लभगढ का सदर थाना जिसमें महिला सैल का भी कार्य होता है जहां 26 बर्षीय रोहित ने प्रेमिका द्वारा दिये गये प्यार में धोखे के चलते खुद को कैरोसिन डालकर आग लगा ली। बता दें कि युवती ने रोहित के खिलाफ जबरन अपहरण कर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए महिला सैल में मामला दर्ज करवाया था जिसकी कार्यवाही के लिये पुलिस कर्मियों ने युवती और युवक रोहित दोनों को बुलाया था जैसे ही युवक पुलिस थाने पहुंचा तो उसने कैरोसिन तेल की बोतल अपने उपर डाली और खुद को युवती और पुलिस कर्मियों के सामने ही आग के हवाले कर दिया। आनन फानन में जले हुए युवक रोहित को सिविल अस्पताल भेजा गया जहां 65 प्रतिशत जले युवक को डाक्टर ने प्राथमिक उपचार देने के बाद दिल्ली के लिये रैफर कर दिया। डाक्टर रोहित गौड ने बताया कि मरीज की हालत ठीक नहीं है इसलिये दिल्ली रैफर किया गया है।

डाक्टर रोहित गौड, सिविल अस्पताल फरीदाबाद।

वहीं मरीज रोहित का माने तो वो दर्द से चिल्लाते हुए कह रहा है कि उसे प्यार में धोखा मिला है वो जीना नहीं चाहता है, वो चाहता है कि उसकी प्रेमिका और उसके परिजनों को सख्त से सख्त सजा दी जाये। प्रेमी युवक ने बताया कि वो अपनी प्रेमिका से पिछले 6 सालों से प्यार करता है और दो दिन पहले वो उसे अपने साथ लेकर गया था मगर वो वहां से वापिस आ गई और अपने मां पिता के दबाब में आकर उसने मेरे खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया। 

 रोहित, प्रेमी।

वहीं युवती की माने तो रोहित उसे बहला फुसलाकर अपने साथ अपने एक दिल्ली वाले दोस्त की मदद से लेकर गया था जहां से वो वापिस आ गई, रोहित ने उसे पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने के लिये जान से मारने की धमकी भी दी थी। 

 युवती। 

युवती के पिता की माने तो उसकी सेक्टर की एक कंपनी काम करती है जहां से रोहित और उसके दोस्त ने उसे जबरन ऑटो में बिठाया और दिल्ली ले गये जहां से कानपुर की ट्रेन में बैठकर निकल गये, उसकी बेटी ने जैसे तैसे कर रोहित से पीछा छुडाया और वापिस आ गई, रोहित ने धमकी दी थी कि पुलिस में शिकायत की तो जान से मार दूंगा।

 सुरेश, युवती का पिता। 

वहीं महिला सैल में तैनात पुलिस कर्मी ब्रजलता ने बताया कि किसी ने रोहित को कुछ नहीं कहा था बस खुद ब खुद इसने आग लगा ली है, अब जो आगे कार्यवाही बनेगी वो की जायेगी। 

 ब्रजलता, महिला सैल पुलिस कर्मी। 
मंत्री विपुल गोयल के ग्रह क्षेत्र मैं बरसाती पानी मैं डूबा स्कूल,गुस्साए लोगो ने जड़ दिया ताला

मंत्री विपुल गोयल के ग्रह क्षेत्र मैं बरसाती पानी मैं डूबा स्कूल,गुस्साए लोगो ने जड़ दिया ताला

फरीदाबाद :6 जुलाई(National24news) बेटी पढाओ की दुआई देने वाली सरकार में बेटी पढें तो पढें कैसे- ये सबाल फरीदाबाद के संत नगर में खुले हुए सरकारी स्कूल की बेटिया सरकार से कर रही हैं, स्कूल परिसर और कक्षाओं में बरसात का पानी जमा हो रखा है, छुट्टियों के बाद स्कूल खुले हुए 4 दिन बीत गये हैं मगर बच्चों की एक भी दिन क्लास नहीं लगी हैं, अध्यापक और बच्चे रोजना स्कूल आते हैं मगर बरसात का पानी भरा होने के कारण वापिस लौट जाते हैं, जिससे गुस्साये छात्रों के परिजनों ने स्कूल के गेट से ताला लगा दिया है और मांग की है कि जब तक स्कूल से बरसात का पानी निकाल नहीं दिया जाता और जर्जर हो चुकी स्कूल की इमारत को ठीक नहीं करवा दिया जाता तब तक वो स्कूल का ताला नहीं खोलेंगे। बता दें कि ये सरकारी स्कूल केबिनेट मंत्री विपुल गोयल की विधानसभा का है जहां चुनावों से पहले गोयल ने चुनावी सभा करके वोट मांगे थे और स्कूल को दुरूस्त करवाने की बात कही थी। 

पीठ पर बैग लटकाये हुए स्कूल के गेट के सामने खडे होकर स्कूल परिसर में भरे हुए पानी को देखते हुए एक बच्चा बस ये ही सोच रहा था कि आखिर में इस पानी से निकलते हुए क्लास रूम तक कैसे जाउं। ये नजारा है फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के संत नगर स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला यानि कि सरकारी स्कूल का। जिसमें 4 दिन पहले आई बरसात के चलते पानी भर गया जो कि स्कूल परिसर में ही नहीं क्लास रूम और प्रिंसीपल दफ्तर में भी जमा हो गया। छुट्टियों के बाद 3 जुलाई को खुले स्कूल में जब अध्यापकों और बच्चों ने आकर देखा तो हैरान हो गये और इसकी शिकायत शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को की गई मगर शिकायत के 3 दिनों के बाद भी स्कूल से पानी नहीं निकाला गया है। रोजाना स्कूल में पढने के लिये बच्चें आते हैं मगर पानी भरा हुआ देख वापिस लौट जाते हैं। जिससे गुस्साये अभिभावकों ने स्कूल के गेट पर ताला लगा दिया और कहा कि जब स्कूल की मरम्मत ठीक से नहीं की जाती तब तक अब ये स्कूल बंद ही रहेगा।

बता दें कि ये स्कूल फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र का है जिसके विधायक व केबिनेट मत्री विपुल गोयल हैं, जिन्होंने चुनावों से पहले इसी स्कूल में चुनावी सभा की तो और वोट मांगी थी उस वक्त आश्वासन भी दिया था कि विधायक बनने के बाद स्कूल की मरम्मत की करवा दी जायेगी मगर तीन साल बीत जाने के बाद भी अभी तक मंत्री साहब ने स्कूल की सुध नहीं ली है। स्कूल में पढने वाले छात्र बस सरकार से एक ही सबाल कर रहे हैं कि ऐसी व्यवस्थाओं में पढें तो पढें कैसे।

इस बारे में स्कूल में पढने वाली आफरीन और सपना छात्राओं की माने तो वो आज पढने के लिये आई थी मगर स्कूल में पानी भरा होने के चलते वापिस लौट रही हैं। इतना ही नहीं हर साल बरसात में स्कूल का ये ही हाल होता है जिसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पडता है। छात्राओं का कहना है कि स्कूल की इमारत पूरी तरह से जर्जर हो गई है जिससे कभी भी कोई बडा हादसा छात्रों के साथ घटित हो सकता है। स्कूल के गेट से ताला लगाने वाले अभिभावकों की माने तो कई दशकों से इस स्कूल में बरसाती पानी भरने की समस्या ज्यों कि त्यों बनी हुई है जिसकी शिकायत उन्होंने केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुजर्र एवं केबिनेट मंत्री विपुल गोयल सहित कई अन्य अधिकारियों  को भी दी गई है मगर कोई हल नहीं हुआ है। पूरे स्कूल की इमारत भी जर्जर हो चुकी है किसी भी दिन बडा हादसा बच्चों के साथ घटित हो सकता है। इस बजह से उन्होंने स्कूल के गेट पर ताला लगा दिया हैं। वहीं महिला अभिभावकों की माने तो इसी स्कूल में सभी नेताओं की बैठक होती है उसके बाद भी कोई हल नहीं निकल रहा है। 

स्कूल के प्रिसीपल महेन्द्र कुमार की माने तो उन्होंने स्कूल की शिकायत अपने अधिकारियों को  दी है मगर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। अध्यापक और बच्चे रोजाना स्कूल आते हैं मगर वापिस लौट जाते हैं।

Wednesday, 5 July 2017

छात्रों को अनदेखा कर रही है सरकार - कृष्ण अत्री

छात्रों को अनदेखा कर रही है सरकार - कृष्ण अत्री

फरीदाबाद :5जुलाई(National24news)इस दौरान जिला उपायुक्त की अनुपस्थिति में जरनैल सिंह ( जिला विकास एवम पंचायत अधिकारी )  को ज्ञापन सौंपा गया । इस प्रदर्शन का नेतृत्व जिला अध्यक्ष कृष्ण अत्री ने किया । कृष्ण अत्री ने बताया की नेहरू कॉलेज से सुनील मिश्रा और मोहित त्यागी की अध्यक्षता में , अग्रवाल कॉलेज से दीपक रावत की अध्यक्षता में , जे बी नॉलेज पार्क कॉलेज से कुंज बैसोया , डी ए वी कॉलेज से कृष्ण शर्मा की अध्यक्षता में छात्रों ने प्रदर्शन में भाग लिया ।

कृष्ण अत्री ने सभी छात्रों की तरफ से माँग को रखते हुए कहा कि MDU की तरफ से फिर इस साल एक तुग़लकी फरमान आया है जिसके तहत 3RD सेमेस्टर में एडमिशन लेने के लिये 1ST सेमेस्टर के 50% विषय मे पास होना अनिवार्य है जबकि बच्चो को दाखिले के समय ऐसा कोई नियम नही बताया गया था ।

अत्री ने कहा की आज जिला उपायुक्त महोदय के माध्यम से वाईस चांसलर MDU , शिक्षा मंत्री श्री रामबिलास शर्मा , DHE चंडीगड़ को ज्ञापन भेजा है ।

प्रदेश सचिव लोकेश गौड़ ने कहा कि बिना एडमिशन के हजारों छात्र परेशान घूम रहे है ऐसे में जल्दी में छात्रहित में कोई फैसला नही लिया गया तो इसका छात्रों पर बुरा प्रभाव पड़ेगा और असमाजिक गतिविधियों की तरफ ध्यान जायेगा ।

दीपक रावत ने कहा कि पिछले साल भी ऐसे ही छात्रों को परेशान करने के लिये तुग़लकी फरमान आया था पर उसके लिये लगभग 30 दिन एनएसयूआई फरीदाबाद ने संघर्ष किया था और नियम वापिस हुआ था लेकिन इस साल फिर से छात्रों को उसी मोड़ पर खड़ा कर दिया है ।

सुनील मिश्रा ने बताया कि 3 जुलाई को हमने नेहरू कॉलेज पर प्रदर्शन किया था लेकिन जब कोई उचित कार्यवाही नही हुई तो जिला उपायुक्त महोदय से गुहार लगाई है उम्मीद है जल्द हमारी माँग मान ली जायेगी ।
इस मौके पर भूमित शर्मा ,रूपेश झा , चेतन दीक्षित , गुलशन कौशिक , मनीष , विशाल , संदीप , पुनीत कौशिक , अभिषेक वत्स , रोहित , विजय चौहान , कपिल हुड्डा आदि सैंकड़ो छात्र मौजूद थे ।
औद्योगिक मांग के अनुरूप वाईएमसीए विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम में किया जा रहा है बदलाव

औद्योगिक मांग के अनुरूप वाईएमसीए विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम में किया जा रहा है बदलाव

फरीदाबाद :5जुलाई(National24news)औद्योगिक जरूरतों के अनुसार विद्यार्थियों को बेहतर विषय विकल्प देने तथा मौजूदा पाठ्यक्रमों की संख्या को कम करने के उद्देश्य से वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, फरीदाबाद ने विकल्प आधारित क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) के अंतर्गत मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक कार्यक्रम की योजना व पाठ्यक्रम में बदलाव का निर्णय लिया है।

विश्वविद्यालय द्वारा मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक कार्यक्रम की योजना व पाठ्यक्रम में संशोधन के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने मुख्य वक्ता के रूप में किया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग सबसे पुराने विभागों में से एक है, जिसने विश्वविद्यालय को मैकेनिकल इंजीनियरिंग क्षेत्र में अलग पहचान दिलाई है। उन्होंने पाठ्यक्रम संशोधन पर सुझाव के लिए आमंत्रित विशेषज्ञों से आग्रह किया कि वे औद्योगिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ऐसा पाठ्यक्रम तैयार करें, जिसमें आगामी पांच वर्षाें तक निरंतरता बनी रहे। इस अवसर पर संकायाध्यक्ष (संस्थान) प्रो. संदीप ग्रोवर तथा मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के सभी संकाय सदस्य उपस्थित थे।

कार्यशाला का आयोजन मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के अध्यक्ष तथा संकायाध्यक्ष (इंजीनियरिंग व प्रौद्योगिकी) डॉ. तिलक राज की देखरेख में किया गया, जिसमें जामिया मिलिया इस्लामिया, दिल्ली टैक्नोलॉजीकल युनिवर्सिटी, अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी तथा रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन से जुड़े अकादमिक तथा औद्योगिक विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया। कार्यशाला के दौरान मैकेनिकल इंजीनियरिंग के चार मुख्य क्षेत्रों इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट, प्रोडक्शन इंजीनियरिंग, डिजाइन इंजीनियरिंग तथा थर्मल इंजीनियरिंग पर चर्चा हुई।

विकल्प आधारित क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) के अंतर्गत, मैकेनिकल विभाग द्वारा कुछ मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्सेज (मूक्स) शुरू करने का प्रस्ताव है, जिसे विद्यार्थी अपने तीसरे से छठे समेस्टर के बीच कभी भी चुन सकते है। यह भी निर्णय लिया गया है कि मौजूदा पाठ्यक्रम में सभी बेसिक इंजीनियरिंग कोर्सेज तथा एबिलिटी एनहॉसमेंट कम्पलसरी कोर्सेज में क्रेडिट्स को चार से घटाकर तीन किया जाये। इसी प्रकार, डिसिप्लेन स्पेसिफिक इलेक्टिव कोर्सेज चार की जगह पांच तथा जनरल इलेक्टिव कोर्सेज दो की जगह तीन करने का प्रस्ताव है। इसके अलावा, कुछ ऐसे विषय जिन्हें दो समेस्टर्स (बेसिक व एडवांस) में पढ़ाया जा रहा है, या तो परस्पर जोड़ा जायेगा अथवा क्रेडिट्स कम किये जायेंगे। यह निर्णय इसलिए लिया गया है ताकि विद्यार्थियों को स्वयं अध्याय के लिए ज्यादा से ज्यादा मिल सके।

उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय अपने मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के लिए विशेष पहचान रखता है जो  वर्ष 1969 में इंडो-जर्मन परियोजना के तहत स्थापित वाईएमसीए इंजीनियरिंग संस्थान के समय से संचालित है। विभाग की लैब तथा वर्कशाप जर्मन विशेषज्ञता पर आधारित है और यहां चार वर्षीय बी.टेक पाठ्यक्रम की शुरूआत 1997 में की गई थी। विभाग में इस समय मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक की 120 सीटें है और 24 सीटों पर लेटरल एंट्री से दाखिला होता है।