Wednesday, 28 June 2017

 ऋषिपाल चौहान को समाज कल्याणकारी कार्य के लिए हरियाणा के गवर्नर द्वारा सम्मान

ऋषिपाल चौहान को समाज कल्याणकारी कार्य के लिए हरियाणा के गवर्नर द्वारा सम्मान

फरीदाबाद 28 जून(National24news)  21बी स्थित जीवा शिक्षण संस्थान के संस्थापक श्री ऋषिपाल चौहान को 25/6/17को मुबंई में ‘अखिल भारतीय क्षत्रिय फाऊंडेशन’ की ओर से उनके समाज कल्याणकारी कार्यों के लिए हरियाण के गवर्नर श्री कप्तान सिंह सोलंकी द्वारा सम्मानित किया गया। श्री चौहान के इस सम्मान समारोह में भूतपूर्व चीफ मिनिस्टर श्री अशोक चौहान, कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी श्री दििवजय सिंह, पंजाब के गवर्नर स्पीकर के0 पी0 सिंहराणा उपस्थित रहे। श्री चौहान एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं जो समाज कल्याणकारी कार्यों में अपनी भागीदारी स्वेच्छा से देते हैं। श्री चौहान मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक हैं। उन्हें बीस वर्षों का उत्पादन क्षेत्र में कार्य का अनुभव प्राप्त है। वे न केवल भारत बल्कि विदेश यू0 एस0में भी अपनी कार्यक्षमता और कार्य कुशलता का परिचय दे चुके हैं। वर्तमान में वे जीवा शिक्षण संस्थान और जीवा आयुर्वेद संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। 

श्री चौहान ने शिक्षा क्षेत्र में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उनके शिक्षण संस्थान की शिक्षा पद्घति अत्याधिक आधुनिक एवं रोचक है साथ ही आयुर्वेद के उत्पादों की गुणवत्ता के लिए किया गया उनका कार्य भी सराहनीय है। उन्होंने समाज में परिवर्तन लाने का भी उल्लेखनीय कार्य किया है। उन्होंने व्यक्तित्व निर्माण के लिए स्वाध्याय, दिनचर्या के नियम, एस0 ओ0 ई0 जैसे शक्तिशाली शस्त्र समाज को प्रदान किये है जिससे प्रत्येक व्यक्ति का न केवल व्यक्तिगत विकास होता है बल्कि नैतिक मूल्यों का विकास भी होता है।

श्री चौहान का समाज कल्याणकारी कार्य केवल यहीं तक सीमित नहीं है। वे अपने स्तर पर समाज को जागरूक करने के लिए अनेक कार्यक्रम करते हैं जैसे कि ‘इंडिया इन एक्शन’ के तहत सडक़ सुरक्षा नियम, व्यक्तित्व विकास, जीवन शैली इत्यादि से संबंधित कार्यक्रम जिससे कि एक अच्छे नागरिक का निर्माण कर सम्पन्न एवं निर्भय समाज की स्थापना हो सके। उनके इस यज्ञ में विद्यालय के छात्र, अध्यापक एवं अनेक अभिभावक भी कार्यरत हैं। 


Tuesday, 27 June 2017

जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से अंडर-16 ट्रॉयल का आयोजन 30 जून को

जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से अंडर-16 ट्रॉयल का आयोजन 30 जून को


फरीदाबाद 27 जून(National24news)  जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से फरीदाबाद की अंडर-16 टीम बनाने को भूपानी स्थित द क्रिकेट गुरुकुल में 30 जून शुक्रवार को सुबह 7.30 बजे ट्रॉयल का आयोजन किया जा रहा है। हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन के इंटर डिस्ट्रिक टूर्नामेंट के लिए यह टीम बनाई जानी है। जिला क्रिकेट एसोसिएशन एक्जुक्यूटिव प्रेजीडेंट रजत भाटिया ने बताया कि ट्रॉयल के लिए किसी भी प्रकार की फीस नहीं ली जाती है। इसलिए इस ट्रॉयल में जिले का कोई भी क्रिकेट खेलने एवं रूचि रखने वाला बच्चा भाग ले सकता है। 

जिनका जन्म 1 सितंबर 2001 या उसके बाद हुआ है वह खिलाडी इस ट्रायल में भाग ले सकता है तक की उम्र को ही तरजीह दी जाएगी। जितने भी बच्चे इस ट्रॉयल से निकाले जाएंगे। उनका कैंप लगाया जाएगा। जिसमें किए गए प्रदर्शन के आधार पर ही 15 क्रिकेटर टीम के लिए चयनित किए जाएंगे। बच्चे अपने ऑरिजनल बर्थ सर्टिफिकेट एवं दूसरे दस्तावेजों को साथ लेकर ही इस ट्रॉयल में पहुंचे। जिला क्रिकेट एसोसिएशन लीग अंडर 16 की परफॉरमेंस इस सिलेक्शन का आधार रहेगी I यह ट्रायल उन खिलाडियों के लिए आयोजित किया जा रहा है जो किसी कारणवश जिला क्रिकेट लीग में शामिल नहीं हो पाए थे I   

आगनवाड़ी आईवाईसीएफ टै्रनिंग का आयोजन किया गया

आगनवाड़ी आईवाईसीएफ टै्रनिंग का आयोजन किया गया


फरीदाबाद 27 जून(National24news) महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी  विमलेश कुमारी के नेतृत्व में एनआईटी-2 स्थित कार्यालय पर आईवाईसीएफ टै्रनिंग का आयोजन किया गया। जिसमें एनआईटी-2 ब्लाक की सभी वर्करों को इनफेंट यंग चाईल्ड फीडिंग के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी। डब्लयूसीडीपीओ एनआईटी-2 विमलेश कुमारी द्वारा गर्भावस्था में किस प्रकार महिलाएं अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखे। डिलीवरी के बाद किस प्रकार नवजात शिशु को स्तनपान कराये व शिशु की देखभाल करे। उन्होंने बताया कि छह माह तक केवल बच्चे को मां को अपना दूध ही पिलाना चाहिए। टे्रनिंग के दौरान एनआईटी-2 ब्लाक की सुपरवाईजर स्मिता धीमान, सुनीता नागर व रेनू चौधरी उपस्थित रही।

इस टै्रनिंग में बी के हस्पताल के डा. अनूप व खाद्य एवं पोषण बोर्ड फरीदाबाद से नरेश कुमार ने भी महतवपूर्ण जानकारियंा स्तनपान के बारे में दी। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम  अधिकारी कमलेश भाटिया भी मुख्य रूप से उपस्थित रही।


Monday, 26 June 2017

समर कैम्प बच्चो में छुपी प्रतिभाओं को उजागर करते है: उमा गर्ग

समर कैम्प बच्चो में छुपी प्रतिभाओं को उजागर करते है: उमा गर्ग

फरीदाबाद: 26जून(National24news) समर कैम्प बच्चो के उज्जवल भविष्य को संवारने का प्रयास करते है यह उदगार श्रीमती उमा गर्ग ने सैक्टर 16 में  चल रहे समर कैम्प के अवसर पर कहे। इस समर कैम्प का आयोजन श्रीमती उमा गर्ग द्वारा किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डा. अर्चना भाटिया, एचओडी डीएवी कॉलेज व न्यू विद्या मंदिर की प्रिंसीपल श्रीमती रूपेन्द्र कौर ने दीप प्रज्जवलित कर शिरकत की।

इस मौके पर मुख्य अतिथि डा. अर्चना भाटिया एवं श्रीमती रूपेन्द्र कौर ने संयुक्त रूप से कहा कि इस तरह के समर कैम्प बच्चो की नॉलिज को बढ़ाते हैं एवं उन्हे विभिन्न तरह के कार्यो में परिपक्व भी बनाते है। उन्होंने समर कैम्प के आयोजकों को मुबारकबाद दी एवं कहा कि इस तरह के समर कैम्पों का आयोजन सदैव समय समय पर करना चाहिए। 

इस समर कैम्प मेें श्रीमती सरला चौधरी ने वाले बच्चों को योग के बारे में जानकारी दी और उसके लाभ भी बताये। इसके अलावा समर कैम्प में योगासान, ड्राईंग, राईटिंग, स्कैचिंग, रूबिक क्यूब, सिंगिग, रंगोली, लेमन रेस, फ्रोग रेस, थ्री लैग रेस, एक्टिंग, फैन्सी डै्रस, रेमवाक और अन्य तरह की एक्टीविटीज को सिखाया गया। इस समर कैम्प में 250 बच्चो ने हिस्सा लिया जिसमें 80 छोटे बच्चो एवं 170 बड़ो बच्चो ने हिस्सा लेकर इन सभी एक्टीविटीज में भाग लेकर अपना ज्ञान बढ़ाया।

श्रीमती उमा गर्ग ने बताया कि इस समर कैम्प में आयोजित प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले बच्चो को पुरस्कृत भी किया गया और उन्हें सर्टिफिकेट, मैडल व पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।


ऐशलोन  इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में करियर काउन्सलिंग आयोजन हुआ

ऐशलोन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में करियर काउन्सलिंग आयोजन हुआ


फरीदाबाद: 26जून(National24news) ऐशलोन  इंस्टिट्यूट द्वारा आयोजित करियर काउन्सलिंग सेशन में जाने माने शिक्षाविदों एवम इंडस्ट्री एक्सपर्ट को आमंत्रित किया गया ताकि वे छात्रों के करियर सम्बन्धी प्रश्नो का उत्तर दे सके और छात्रों को अपने सही एवं उज्जवल भविष्य के चुनाव के लिए प्रेरित कर सके. इस अवसर पर कॉलेज प्रशाशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में एनसीआर के २०० से ज्यादा छात्रों एवं उनके परिजनो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया. संसथान में तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्ध विकल्पों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई.

प्रश्नो के उत्तर देने के लिए डॉ. म.म.त्रिपाठी प्रोफेसर डी.टी. यू. , युगेश दीक्षित, AGM पावर कोर्पोरशन एवं संसथान के प्रिंसिपल डॉ. प्रवीन पांडेय, पीएचडी IIT कानपूर उपस्थित थे.

डॉ त्रिपाठी द्वारा तकनीकी शिक्षा हासिल करने के बाद के विकल्पों तथा विब्भिन माध्यमों में से अपने लिए बेहतर विकलप चुनने के लिए कई सुझाव दिए गई. श्री दीक्षित ने इंजीनियरिंग के विब्भिन विधाओं के लिए उद्योगिक क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों के बारे में विस्तार से बताया.

संसथान  के प्रिंसिपल डॉ. प्रवीन पांडेय जी , IIT कानपूर  से डॉक्टोरेट की उपाधि प्राप्त है तथा एक ख्याति लब्ध शिक्षाविद है, ने विस्तार से कोर ब्रांचो के अवसरों के बारे में छात्रों एवं उनके पेरेंट्स को बताया.

छात्रों और अविभावको में ऐशलोन संसथान में गहरी रूचि दिखाई तथा विब्भिन विभागों, लैबोरेट्रीज एवं अन्य सुविधाओं का अवलोकन किया.
भारत के मुसलमान की सोच राष्ट्रवादी होनी चाहिए: मंत्री कर्णदेव कांबोज

भारत के मुसलमान की सोच राष्ट्रवादी होनी चाहिए: मंत्री कर्णदेव कांबोज

चंडीगढ़:26जून(National24news) गांव सैयद छपरा के सरपंच अली अब्बास की ओर से ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें हिंदू-मुस्लिम समाज के लोगों ने मिलकर ईद का त्योहार मनाया। इस समारोह में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एंव उपभोक्ता मामले मंत्री कर्णदेव कांबोज बतौर मुख्यअतिथि शामिल हुए और उपस्थित लोगों को भाईचारे के पवित्र त्योहार ईद की मुबारकबाद दी। सरपंच अली अब्बास ने मुख्यअतिथि का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। सूचना, जनसंपर्क एंव भाषा विभाग के कलाकारों ने खुशी के अवसर पर कव्वाली और गजल पेश कर समारोह को रंगारंग बनाया। गांव गढ़पुर टापू में आयोजित कार्यक्रम में भी मंत्री कांबोज ने शिरकत की। 

    मंत्री कर्णदेव कांबोज ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि ईद के त्योहार पर संकल्प लेना चाहिए कि सभी धर्मो के लोग आपस में मिलजुल कर प्रेमभाव से रहे। पूरे भारत में ईद का त्योंहार पूरी धूमधाम के साथ मनाकर खुशियां बांटने का काम किया जा रहा है। आपस में मिलकर मनाने के कारण ये त्योहार हिदूं-मुस्लिम भाईचारे को बढ़ावा देता है। उन्होंने कहा जो व्यक्ति हिंदुस्तान की हवा में सांस लेता है और अन्न भारत का खाता है और पाकिस्तान के हित की बात करता है। भारतीय जनता पार्टी ऐसे व्यक्ति का विरोध करती है। ये इंसानियत नही है। भारत में रहने वाले मुसलमान की सोच राष्ट्रवादी होनी चाहिए। जो देश की रक्षा के लिए कोई भी बलिदान देने के लिए तैयार रहे। जब बच्चा जन्म लेता है तो उसका कोई धर्म नही होता। हम अपनी पूजा पद्धतियों के अनुसार उसे हिंदू-मुस्लिम, सिख, ईसाई बनाते है। 

वास्तव में हम सभी का धर्म इंसानियत होना चाहिए।, जो व्यक्ति जनकल्याण के लिए काम करता है और समाज के लोग उस कार्य को स्वीकारते है, वहीं सही अर्थो में यही धर्म है। उन्होंने कहा कि देश पर लंबे समय तक राज करने वाले राजनीतिक दल ने धर्म की दिवारे खड़ी कर हिूद-मुस्लिम को आपस में लड़वाने का काम किया। कांग्रेस पार्टी ने मुस्लिम का हितैषी बताकर वोट तो ली, लेकिन मुस्मिल समाज के उत्थान के लिए कोई काम नही किया। कांग्रेस पार्टी ने मुस्लिम समाज के लोगों को भय दिखाया कि यदि भाजपा सत्ता में आएगी तो मुसलमानों को देश से बाहर निकाल देगी, परंतु जब से भाजपा सत्ता में आई है तब से लेकर अभी तक कोई सांप्रदायिक दंगा नही हुआ। अब मुस्मिल वर्ग के लोग भी समझ चुके है कि उनका भला कौन कर सकता है। देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने हज यात्रियो के लिए अनुदान राशि तय की थी और इस राशि को बढ़ाने का काम भी भाजपा के राज में हुआ। 

     प्रधानमंत्री मोदी जी ने सबका साथ सबका विकास के नारे को बुलंद करते हुए देश के सभी धर्माे के लोगों को एकता के सूत्र में बांधते हुए आपसी सौहार्द बढाने और विकास के लिए समान अवसर देने की ओर कदम बढाया है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का मान बढ़ा है। अमरीका जैसे शक्तिशाली देश का राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस में बैठकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आपसी सहयोग की बात करता है। यह मौका सबसे पहले भारत के प्रधानमंत्री को मिला है। 

देश का सौभाग्य है कि मोदी जी का नेतृत्व देश को मिला है, हमारा कर्तव्य है कि देश की तरक्की के लिए भाजपा का साथ दें। इस अवसर पर इंद्री मंडल अध्यक्ष कमलजीत मंढाण, सरपंच अली अब्बास, प्रवीण जावेद खान, समेसिंह कांबोज, राकेश कलरा, नौशाद खान, गुरमेज पाल, अमर सिंह पाल, नज्मे अब्बास, विक्रम वर्मा, जितेंद्र बंटी बदरपुर, रोहताश कांबोज, राजेश चौगावा, मंगत नंबरदार, जयभगवान, बसी हैदर, अनवर हुसैन, करनैल सिंह, जसविंद्र सिंह, असद रजा, अजैब अब्बास, इस्तखैर हुसैन सहित काफी संख्या में हिदू-मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित रहे। 
शातिर सुपारी किलर को फरीदाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार, पांच हत्याओं का आरोपी है बिजेन्द्र, सुपारी लेकर गाजियाबाद में चेयरमैन को मारने का था प्रोग्राम

शातिर सुपारी किलर को फरीदाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार, पांच हत्याओं का आरोपी है बिजेन्द्र, सुपारी लेकर गाजियाबाद में चेयरमैन को मारने का था प्रोग्राम

फरीदाबाद: 26जून(National24news) फरीदाबाद पुलिस की सैक्टर-30 क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे शातिर सुपारी किलर को पकडऩे में सफलता प्राप्त है, जिसका धंघा ही लोगों को पैसे के लिए मौत के घाट उतारना था। फरीदाबाद में तीन और गुरुग्राम में दो हत्याओं को अंजाम देने वाला यह सुपारी किलर उस समय पुलिस के हत्थे चढ़ गया जब वह सुपारी लेकर गाजियाबाद में एक चैयरमैन की हत्या करने की फिराक में था। पुलिस ने इसके कब्जे से 4 पिस्तौल और 15 राउंड गोलियों के बरामद किए है। पांच लोगो की जान लेने वाला शातिर सुपारी किलर अभी भी गलती से हत्या कर देने की बात कह रहा है। 


सतेन्द्र, इंचार्ज, क्राइम ब्रांच सैक्टर-30 फरीदाबाद पुलिस की गिरफ्त में दिखाई दे रहा यह शख्स देखने में भले ही साधारण सा लगता है, लेकिन अपराधिक दुनिया में इसके कारनामें उतने ही खतरनाक है। सुपारी लेकर किसी को भी मौत के घाट उतार देना ही इसका पेशा है। दिपावली वाले दिन इसमें फरीदाबाद में चार लोगों पर गोलियां दागी, जिनमें से दो की मौत हो गई और गंभीर रूप से घायल हो गए। तभी से फरीदाबाद पुलिस को इसकी तलाश थी और अंत में यह सैक्टर-16 से उस समय भारी असले के साथ पकडा गया, जब अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर चैयरमैन की हत्या को अंजाम देने का रणनीति बना रहा था। डेढ दर्जन वारदातों में संलिप्त बिजेन्द्र ने गुडगांव में दो और फरीदाबाद में तीन हत्याएं की है और कई बार जेल जा चुका है। सन् 2000 से अपराधिक दुनिया में कदम रखने के बाद इसने फिर मुडकर नहीं देखा और अपराध पर अपराध करता चला गया। क्राइम ब्रांच सैक्टर-30 के इंचार्ज सतेन्द्र का कहना है कि बिजेन्द्र से पूछताछ जारी है। जिससे और भी कई मामलें खुलने की उम्मीद है। पुलिस जल्द ही इसके दूसरे साथी को भी पकड लेगी। 

 आरोपी बिजेन्द्र वहीं पकड़े गए सुपारी किलर बिजेन्द्र की माने तो उसने हत्याएं की है। जिनमें कुछ लूटपाट के लिए तो कुछ आपसी रंजिश को लेकर। उसने स्वीकार किया कि वह 25 लाख की सुपारी लेकर गाजियाबाद में चैयरमैन की हत्या करने वाला था। लेकिन यहां पकडा गया। 


फरीदाबाद-गुड़गांव शहरी क्षेत्रों में वर्षा जल की निकासी के लेकर हुई बैठक

फरीदाबाद-गुड़गांव शहरी क्षेत्रों में वर्षा जल की निकासी के लेकर हुई बैठक

फरीदाबाद: 26जून(National24news)मानसून सीजन को देखते हुए फरीदाबाद-गुड़गांव शहरी क्षेत्रों में वर्षा जल की निकासी के पुख्ता प्रबंध और प्रमुख नाले-नालियों की प्रमुखता से साफ-सफाई को लेकर अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं वित्त आयुक्त-राजस्व और आपदा प्रबंधन की निर्देषक केषनी आनंद अरोड़ा की अध्यक्षता में 26 जून प्रातः 10 बजे गुड़गांव में मीटिंग हुई। मीटिंग में हरियाणा सरकार के शहरी स्थानीय निकाय विभाग प्रधान सचिव आनंद मोहन शरण, गुड़गांव मण्डलायुक्त डा. डी. सुरेष, फरीदाबाद-गुड़गांव के जिला उपायुक्त एवं नगर निगम फरीदाबाद एवं गुड़गांव के निगमायुक्त के अतिरिक्त दोनों शहरों के उच्चाधिकारीगण भी मौजूद थे। मीटिंग में मानसून के दौरान बरसाती पानी और सीवर लाईनों और नालियों के निर्बाध प्रवाह के तुरन्त निकासी सुनिष्चित करने के लिए फरीदाबाद-गुड़गांव के उच्चाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में जलभराव संबंधी समस्याओं का तुरन्त निपटान सुनिष्चित करने के निर्देष दिए । उपरोक्त मीटिंग में वित्त आयुक्त-राजस्व एवं शहरी स्थानीय निकाय विभाग के प्रधान सचिव ने नेषनल हाइवे अथोरिर्टी  के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे अपने विभाग के जलभराव संबंधी कार्य 30 जून 2017 तक निपटाए। उन्होंने दोनों शहरों के उपस्थित अधिकारियों को बरसात से होने वाली आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए कारगर कदम उठाने और प्रभावित स्थानों पर तुरंत चेतावनी देने संबंधी तथा अपने-अपने क्षेत्रों में कंट्रोल रूम तुरंत स्थापित करने के लिए भी निर्देष दिए।

       मीटिंग में फरीदाबाद नगर निगम की निगमायुक्त सोनल गोयल ने बताया कि मानसून की आहट के चलते ही फरीदाबाद नगर निगम ने जलभराव संबंधी समस्या के समाधान हेतू निगम के इंजीनियरों को बरसाती पानी की निकासी  के लिए तुरंत समाधान करने और डिवीजन स्तर पर जलभराव संबंधी स्थानों का निरीक्षण करने के निर्देष दे दिए गए है तथा इंजीनियिरिंग विभाग द्वारा उन स्थानों को चिन्हित भी किया गया है जहां पर जलभराव संबंधी समस्या रहती थी। ताकि इन समस्याओं का समय रहते ही बरसात से पहले-पहले निपटारा किया जा सके। उन्होंने बताया कि वर्तमान में सभी 27 डिस्पोजलों पर लगे सभी पंप, जनरेटर, मोटर उपकरण सही स्थिति में काम कर रहे है। बरसात के मौसम में सभी क्षेत्रों में जहां जलभराव की संभावना है वहां पर तुरंत कार्यवाही सुनिष्चित करने के लिए निर्देष दिए गए हैैैैैैैैैैैैैैैैैैै और जहां भी आवष्यक हो वहां जेनरेटर सेट उपलब्ध कराए गए हैं। उन्होंने बताया कि बरसाती मौसम में सड़कों की मरम्मत के लिए गड़ढों को भरने के लिए निगम द्वारा टीमों का भी गठन कर दिया गया है। आवष्यक स्थलों पर और प्रत्येक वार्ड में नालियों की सफाई के लिए सीवरमैनों/बेलदारों का एक-एक दल नियुक्त किया गया है जिनके पास ऐसी समस्या को दूर करने के लिए जरूरी उपकरण एवं सामान उपलब्ध करवाया गया है  जो बरसाती मौसम में तत्काल सफाई करेंगें जिससे की नालियों, सीवरलाईनों व अन्य स्थानों पर जलभराव की स्थिति पैदा न हों।

       निगमायुक्त सोनल गोयल ने बताया कि नगर निगम के पांचों इंजीनियरिंग डिवीजन स्तर पर जलभराव संबंधी स्थान जैसे 60 फुट रोड, जवाहर कालोनी, 22 फुट सारन स्कूल रोड, नंगला रोड, बी.के0 चैक से नीलम नेहरू ग्राउंड, बाटा पेट्रोल पंप, नीलम चैक, आईटीआई रोड, अजरौंदा चैक, मेट्रो, ईएसआई चैक, दषहरा ग्राउंड, तिकोना पार्क, ग्रीन चैनल, सेक्टर-18 हाउसिंग बोर्ड कालोनी, सेक्टर-15 विद्या मंदिर रोड, सेक्टर-7 मार्किट रोड, सेक्टर-8 नजदीक हनुमान मंदिर, डिवीजन-4 में षिव कालोनी, तिगांव रोड, मोहना रोड, सेक्टर-22-24 की सड़क, 23-24 के नजदीक सोहना रोड, डिवीजन-5 स्थित पल्ला से सेहतपुर रोड, बडखल चैक से सेक्टर-28 टी प्वाइंट तक के स्थानों को चिन्हित किया गया और जेसीबी व अन्य जरूरी मषीनों द्वारा प्रमुख नाले-नालियों की सफाई करवाई गई और कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।  इसके अलावा निगमायुक्त ने बताया कि निगम द्वारा एनआईटी, ओल्ड और बल्लबगढ़ जोनों में एक-एक टीम का गठन किया गया है जिनके पास एक जेसीबी मषीन, सुपर शाॅकर, ट्रैक्टर ट्राली और आवष्यक सामग्री उपलब्ध होगी ताकि वो बारिष के दौरान किसी भी समस्या का समाधान कर सकें।
       उन्होंने यह भी बताया कि बरसात के मौसम में उत्पन्न होने वाली आकस्मिक स्थिति को दूर करने के लिए तथा जलभराव संबंधी समस्या से बचने के लिए और सीवर लाईनों व नालों के प्रवाह को सुनिष्चित करने के लिए फरीदाबाद नगर निगम जल्द ही एक कंट्रोल रूम स्थापित करने जा रहा है जिसका नंबर-0129-2418225 और 129-2415549 होगा। कंट्रोल रूम का नेतृत्व कार्यकारी अभियन्ता मुख्यालय द्वारा किया जाएगा। जनता की षिकायत हेतू नियंत्रण कक्ष में षिकायत पुस्तिका भी रखी जाएगी जिसमें जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र में इन्हीं सभी जलभराव व सीवरेज/नालियां जाम संबंधी समस्याओं की षिकायत दर्ज कराएंगे और उक्त क्षेत्र के निगम के सहायक अभियन्ता और कनिष्ठ अभियन्ता मौके पर जाकर उक्त षिकायत का समाधान करेंगे। सभी कार्यकारी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता, कनिष्ठ अभियन्ता दिन और रात के हर समय नियंत्रण कक्ष से काॅल प्राप्त करेंगे और अपने स्वयं के कार्यो की रिपोर्ट भी प्रतिदिन निगम मुख्यालय में देंगे।
      
       निगमायुक्त सोनल गोयल ने बताया कि राष्ट्रीय मार्गों के साथ-साथ नगर निगम कार्यालय बस स्टैंड, 100 फुट रोड चावला कालोनी, सोहना रोड के दोनों साईड़ों, बाटा फ्लाईओवर के आसपास की साईड़ों, वाईएमसीए चैक, अजरौंदा चैक के दोनों तरफ जलभराव संबंधी समस्या को दूर करने के लिए एनएचएआई द्वारा कार्यवाही की जा रही है। सामान्य बस स्टैंड, एमसीएफ कार्यालय, बल्लबगढ़, 100 फुट रोड के दोनों तरफ आदि स्थानों पर जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए वहां पर पाईप लाईन बिछाई गई है जिसके द्वारा इन स्थानों से पानी की निकासी पंचायत भवन/अस्पताल रोड के पास स्ट्रोम वाॅटर ड्रैनेज सिस्टम द्वारा गुड़गांव नहर में की जाएगी। उन्होंने बताया कि ओल्ड फरीदाबाद के रेलवे अंडरपास और एनएचपी
 भाजपा सरकार के भेदभावपूर्ण रवैये के खिलाफ होगा विशाल जनांदोलन : ललित नागर

भाजपा सरकार के भेदभावपूर्ण रवैये के खिलाफ होगा विशाल जनांदोलन : ललित नागर

फरीदाबाद: 26जून(National24news) तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर द्वारा क्षेत्र में चलाए गए ‘चलो गांव की चौपाल की ओर’ कार्यक्रम को क्षेत्र में लोगों का व्यापक समर्थन मिल रहा है। इसका प्रमाण आज उस समय देखने को मिला, जब विधायक इसी कार्यक्रम के तहत गांव बड़ौली स्थित बागवाले मंदिर पर पहुंचे, जहां उपस्थित लोगों के अपार जनसमूह ने उन्हें पलक-पावडे पर बिठा लिया और उनके समक्ष अपनी समस्याएं रखी। विधायक को अपने बीच पाकर ग्रामीणों का उत्साह देखते ही बनता था और गांव की मौजिज सरदारी ने विधायक ललित नागर का गांव पहुंचने पर जहां सम्मान रुपी पगड़ी बांधकर व बड़ी माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया वहीं बुजुर्गाे ने अपना आर्शीवाद देते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि क्षेत्र के विकास के लिए उनके द्वारा किए जा रहे संघर्ष में पूरा क्षेत्र उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर सरकार का डटकर विरोध करेगा। कार्यक्रम में युवाओं की संख्या भी देखने लायक थी तथा उन्होंने गगनभेदी नारों के साथ जयघोष के बीच अपने सहयोग का आश्वासन दिया तथा विधायक के समक्ष सरकार द्वारा बरती जा रही बेकादियों का परत दर परत पोल खोली। ग्रामीणों ने विधायक श्री नागर के समक्ष अपनी समस्याएं रखते हुए बताया कि करीब 7-8 साल पहले सरकार ने उनकी जमीन अधिग्रहण की थी, 

जिसको लेकर तीन साल पहले वह कोर्ट में केस भी जीत चुके है परंतु इसके बावजूद भाजपा सरकार उन्हें मुआवजा नहीं दे रही है, जबकि कोर्ट ने उनके हक में फैसला दिया हुआ है इसलिए उन्हें जल्द से जल्द हुडा विभाग से मुआवज दिलवाया जाए। इसके अलावा गांव में एक 6 एकड़ जमीन है, जहां खेल स्टेडियम बनवाया जाना चाहिए ताकि युवा प्रतिभाओं को खेलने-कूदने के लिए बाहर न जाने पड़े वहीं गांव में बने तालाब में गंदगी भरी पड़ी है, उसे साफ करवाया जाए ताकि तालाब का पानी ग्रामीण उपयोग में ले सके तथा गांव में चल रहे स्कूल, जो 10वीं तक है, को अपग्रेड करवाकर 12वीं तक करवाया जाना चाहिए। 

ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुनने के बाद विधायक ललित नागर ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी इन समस्याओं को दूर करवाने के लिए वह जल्द ही संबंधित अधिकारियों से निर्देश देंगे और जरुरत पड़ी तो आगामी विधानसभा सत्र में भी उनकी इन समस्याओं को पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त भी किया कि अब आपको ज्यादा दिनों का इंतजार नही करना पड़ेगा, जल्द ही प्रदेश में फिर से कांग्रेस सरकार का गठन होगा और बिना भेदभाव के पूर्व की भांति तिगांव क्षेत्र का चहुंमुखी विकास किया जाएगा।  ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक ललित नागर ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार का ढाई वर्षाे का कार्यकाल पूरी तरह से शून्य रहा है, सबका साथ-सबका विकास करने का दम भरने वाली भाजपा सरकार उनके क्षेत्र से विकास में भेदभाव बरत रही है और ढाई वर्षाे में तिगांव क्षेत्र विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ, जिसका प्रमाण आप सब लोगों के बीच है। उन्होंने कहा कि तिगांव क्षेत्र का प्रत्येक नागरिक उनके परिवार का हिस्सा है तथा क्षेत्र के किसी भी व्यक्ति पर सरकार के ज्यादतियों का वह डटकर जवाब देंगे।चाहे इसके लिए उन्हें कितना ही बड़ा संघर्ष क्यों न करना पड़े। 

उन्होंने क्षेत्र में विकास कार्य न होने का का ठीकरा केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर पर फोड़ते हुए कहा कि विपक्षी विधायक होने के कारण मंत्री महोदय उनके क्षेत्र से भेदभाव बरतते है और केवल कागजों में विकास की बात करते है, जबकि जमीनी हकीकत ये है कि आज क्षेत्र की जनता मूलभूत सुविधाओं की कमी के चलते सडक़ों पर उतरने को मजबूर हो रही है। विधायक ललित नागर ने भाजपा सरकार को चेताते हुए कहा कि ढाई वर्षाे से चुप बैठी जनता अब सरकार के खिलाफ लामबंद होने लगी है और जल्द ही एक विशाल जनांदोलन छेडक़र इस गूंगी-बहरी सरकार को नींद से जगाने का काम किया जाएगा। इस अवसर पर गोरखी सरपंच, रामपाल सरपंच, सतबीर सरपंच, चंद्रपाल सरपंच, सरनी, संतराम, हंसा, दुली, रामफल सिंह, पं. महेंद्र, कल्ली, बीर सिंह, प्रताप, रिछपाल, महेंद्र, विक्रम, अलीशेर, श्याम नेता जी, अंतराम, अजय चंदीला, राजकुमार, अदल सिंह, दयाराम, पंडित लख्मी, बीडीसी सत्तू, शम्मी, रणबीर भरत सिंह, चेतराम व हरिचंद सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे। 

केन्द्रीय राज्यमंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर व वरिष्ठ उपमहापौर दवेन्द्र चौधरी ने बरसाती नाले के निर्माण कार्य का शुभांरभ किया।

केन्द्रीय राज्यमंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर व वरिष्ठ उपमहापौर दवेन्द्र चौधरी ने बरसाती नाले के निर्माण कार्य का शुभांरभ किया।

फरीदाबाद: 26जून(National24news) केन्द्रीय राज्यमंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर व वरिष्ठ उपमहापौर दवेन्द्र चौधरी ने आज सेक्टर-29 सब्जी मंडी चौक से पुलिस लाईन सेक्टर 30-31 तक बनने वाले बरसाती नाले के निर्माण कार्य का नारियल तोडक़र शुभांरभ किया। शुभारंभ से पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर व वरिष्ठ उपमहापौर दवेन्द्र चौधरी  का आरडब्लूए पदाधिकारियों व भाजपा कार्यकताओं ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर चौ.कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि जबसे देश व प्रदेश में भाजपा सरकार आई है तभी से विकास योजनाओं का अंबार लगा हुआ है। उन्होनें कहा कि देश के शहरों को स्मार्ट सिटी बनाना माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक महत्वकांशी योजना है जिसमें चुने हुए शहरों को सुन्दर बनाने के साथ साथ उसका उचित विकास केन्द्र सरकार द्वारा किया जाएगा। 

चौ.कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि जल्दी ही आपको फरीदाबाद की सबसे पहली स्मार्ट रोड़ मिलेगी जोकि बडख़ल चौक मथुरा रोड़ से शुरू होकर बाईपास रोड़ तक जाएगी जोकि फोर लेन की होगी जिसमें साईकिल टैक  होगा तथा दोनों और सुन्दर सुन्दर लाईटे  व हरियाली होगी। उन्होनें कहा कि फरीदाबाद संसदीय क्षेत्र उनका  परिवार है जिसके हर सदस्य के विकास के बारे में सोचना और उनकी देखभाल करना उनकी पहली प्राथमिकता में शामिल है । चौ.कूष्णपाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खटट्र ने फरीदबाद की जनता की हर मांग को पूरा किया है जिसका जीता जागता उदाहरण नहर पर बनाए गए पुल है जिससे नहर के इस पार और दूसरी तरफ के लोगों की जीवन ही बदल गया है। इसके अलावा जल्दी ही एक लॉ यूनिवर्सिटी की सोैगात भी आपको मिलने वाली है। इस मौके पर लोगों ने मंत्री के समक्ष मांग रखी कि इस क्षेत्र के काफी लोग दिल्ली,नोएडा,गुरूग्राम व गाजियाबाद बस से जोत है लेकिन मथुरा रोड़ पर कोई भी बस स्टैड नहीं है जिससे यात्रियों को धूप,आंधी व बारिशें में खुले में खड़े होना पड़ता है। बच्चे अगर साथ हो तो परेशानी और भी बढ़ जाती है। लोगों की बात सुनने के बाद मंत्री चौ. कृष्णपाल गुर्जर ने उन्हें आश्वासन दिया कि जल्दी ही ओल्ड फरीदाबाद में बस स्टैंड बना दिया जाएगा। इस मौके पर दिनेश राजपूत जिला कार्यकारिणी सदस्य,अनिल नागर वरिष्ठ भाजपा नेता,वी.के अग्रवाल,सुधीर पांडा,बलराज गुप्ता,सचिन बुडाकाटि आरडब्लूए महासचिव,राव किशन सिंह,एस.सी गोयल,टीेटू कौशिक,चित्रा शर्मा,स्नेहलता मेहता,महेन्द्र चौधरी,सी.बी बक्शी,बी.आर सिंगला,डा.पाराशर व संतोष कुमार जांगडा़ सहित कई लोग उपस्थित थे।