Wednesday, 14 June 2017

विश्व रक्तदाता दिवस पर  सम्मानित किए गए रक्तदान में रिकार्ड बनाने वाले लोग

विश्व रक्तदाता दिवस पर सम्मानित किए गए रक्तदान में रिकार्ड बनाने वाले लोग

फरीदाबाद :14 जून(National24news) जिला रैडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष एवं उपायुक्त समीरपाल सरों ने कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है। मानव रक्त की भरपाई मनुष्य द्वारा रक्तदान करने से ही हो सकती है। रक्तदान सबसे बड़ा दान माना गया है। उपायुक्त ने यह शब्द आज हुडा कन्वैंशन सैन्टर में आयोजित विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहे। 

उपायुक्त ने जिला रैडक्रास सोसायटी व शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सहयोग की प्रशंसा करते हुए कहा कि फरीदाबाद रैडक्रास सोसायटी के माध्यम से संचालित किए जाने वाले जन हितैशी कार्यों में पूरे प्रदेश में शीर्ष पर है। निश्चित रूप से इस काम में स्वयंसेवी संगठनों की सराहनीय भूमिका रही है। उन्होंने आज आयोजित कार्यक्रम के रक्तदाताओं के जुनून को सलाम करते हुए कहा कि मैने अपनी सेवा के विभिन्न जिलों के वर्षों में रक्तदान व मानवीय संवेदनाओं को सहेजने के काम में देखने को नहीं मिला। यही कारण है कि आज रक्तदान के साथ-साथ समाज असहाय व उपेक्षित लोगों की सेवा करने में रैडक्रास सोसायटी का विशेष नाम है। इस साल विश्व रक्तदाता दिवस का नारा-मैं आपके लिए क्या कर सकता हॅूं, निश्चित रूप से मानवीय मूल्यों को सहेजने की ओर इशारा करता है। उपायुक्त ने कहा कि एक रक्तदाता जब निःस्वार्थ भाव से रक्तदान करता है तो दूसरों को जिन्दगी प्रदान करना उसका प्रमुख लक्ष्य रहता है। उन्होंने कहा कि जब एकत्र किया गया रक्त किसी को जीवन दान देता है तो यह नहीं देखा जाता कि यह रक्त अमूक जाति अथवा वर्ग के व्यक्ति का है। इस प्रकार रक्तदान सही में मानव सेवा है। 

उपायुक्त ने कार्यक्रम में रचना ढींगड़ा द्वारा 41 बार रक्तदान करने पर प्रंशसा करते हुए कहा कि निश्चित रूप से ऐसी जुनूनी महिलाओं की बदौलत ही फरीदाबाद जिला रैडक्रास की गतिविधियों में अपना स्थान शीर्ष पर बना पाया है। उपायुक्त ने कहा कि जिला रैडक्रास सोसायटी को विभिन्न मानवीय संवेदनाओं को सहेजने के बेहतर कार्य करने पर कई अवार्ड मिले हैं। उन्होंने कहा कि कहा कि बूक-बधीर बच्चों को बोलने व सुनने में सक्षम बनाने के लिए जिला रैडक्रास सोसायटी के सहयोग से इस साल 12 बच्चों को कोकलीयर इम्पलान्ट करवाने की सुविधा दी गई है। इस अपनी तरह के दुलर्भ आॅप्रेशन पर प्रत्येक केस पर साढ़े नौ लाख रूपये तक का खर्चा आता है। उपायुक्त ने उन्हें स्मृति व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसी प्रकार मदन मोहन नामक अधेड़ उम्र के एक व्यक्ति ने 127 बार रक्तदान किया है। उन्हें उपायुक्त के हाथों स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

  जिला रैडक्रास सोसायटी तथा रोटरी क्लब संस्कार के संयुक्त तत्वावधान में आज हुडा कन्वैंशन सैन्टर में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर भी लगाया गया जिसमें 135 युनिट रक्त का संग्रहण किया गया। शिविर का शुभारम्भ उपायुक्त समीरपाल सरों ने किया। कार्यक्रम में विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों व सहयोगकर्ताओं को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं जिन्होंने रक्त संग्रहण व अन्य गतिविधियों को बढ़ाने में रैडक्रास सोसायटी का सहयोग किया है, उन्हें मंच पर उपायुक्त के हाथों सम्मानित किया गया। उन्होंने लोगों के इस जुनून को भविष्य में भी बरकरार रखने की सलाह दी। 

कार्यक्रम में लोक उत्थान क्लब के अध्यक्ष एवं जिला रैडक्रास सोसायटी के आजीवन सदस्य आर.पी. हंस ने उपायुक्त को स्मृति चिन्ह भेंट किया। रोटरी संस्कार के अध्यक्ष एवं कवि दिनेश रघुवंशी ने मंच का सफल संचालन किया। समारोह में समाजसेवी जगदीश सहदेव, अरूण बजाज, ए.एस. पटवा, एस.डी. शर्मा, डा. एम.पी. सिंह, अनीता शर्मा, गुलशन नारंग, नारायण शर्मा, सरदार विक्रमजीत सिंह, बी.आर. भाटिया, संदीप सिंघल, कैलाश शर्मा, आई.डी. अरोड़ा समेत अन्य समाजसेवी संस्थाओं व समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
वाईएमसीए विश्वविद्यालय को रक्तदान में उल्लेखनीय योगदान के लिए मिला सम्मान

वाईएमसीए विश्वविद्यालय को रक्तदान में उल्लेखनीय योगदान के लिए मिला सम्मान

फरीदाबाद :14 जून(National24news) वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, फरीदाबाद को रक्तदान के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए जिला रैड क्रॉस सोसायटी द्वारा सम्मानित किया गया है। यह सम्मान विश्वविद्यालय को आज जिला रैड क्रॉस सोसायटी एवं भारत विकास परिषद् के संयुक्त तत्वावधान में ‘विश्व रक्तदाता दिवस’ के उपलक्ष्य आयोजित एक कार्यक्रम में जिला उपायुक्त श्री समीर पाल सरो द्वारा प्रदान किया गया। विश्वविद्यालय की ओर से कुल सचिव डॉ. संजय कुमार शर्मा ने पुरस्कार एवं प्रशंसा पत्र प्राप्त किया। यह सम्मान विश्वविद्यालय को वर्ष 2016-17 में जीवन रक्षा एवं रक्तदान से संबंधित कार्यक्रमों के आयोजन तथा इस क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया है।

    कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने विश्वविद्यालय की रैडक्रॉस इकाई को सम्मान मिलने पर बधाई दी है। कुलपति ने कहा कि रक्तदान जैसी गतिविधियों का आयोजन शिक्षा का हिस्सा है, जो ‘देने के सुख’ की अनुभूति करवाता है और दूसरों के लिए मदद करने के लिए आगे आने की शिक्षा देना है। रक्तदान शिविर जैसे आयोजन विद्यार्थियों को समाज के प्रति उनके दायित्वों को समझने और निर्णय लेने की प्रेरणा देते है। कुलसचिव डॉ. संजय कुमार शर्मा ने कहा कि रक्तदान जैसे पुनीत कार्याें में प्रत्येक व्यक्ति को हिस्सा लेना चाहिए।
लिटिल मिलेनियम में आयोजित समर कैम्प में बच्चो ने मचाया धमाल

लिटिल मिलेनियम में आयोजित समर कैम्प में बच्चो ने मचाया धमाल


फरीदाबाद :14 जून(National24news)  ’नन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुठ्ठी में क्या है‘ गीतों के बोल पर नन्हे मुन्ने बच्चो ने जवाहर कालोनी स्थित लिटिल मिलेनियम में आयोजित समर कैम्प में। स्कूल के चेयरमैन  पृथ्वी खन्ना एवं प्रिंसीपल  हरलीन सोढी ने बताया कि इस समर कैम्प में 2 से 6 वर्ष एवं 7 से 15 वर्ष की आयु के बच्चो को विभिन्न तरह की एक्टीविटीजों को सिखाया जा रहा है। चेयरमैन पृथ्वी खन्ना ने बताया कि इस समर कैम्प में आने वाले बच्चो को डांस, म्यूजिक, आर्ट एण्ड क्राफ्ट, फन एण्ड फिटनेस, बेस्ट ऑऊट ऑफ वेस्ट ड्राईंग, पेन्टिग, क्ले मॉडलिंग, पोटरी आर्ट वर्क, बोटल आर्ट, कार्ड मैकिंग, इण्डिन आर्ट सहित डांस कक्षाओं में भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 
प्रिसंीपल हरलीन सोढी ने बताया कि समर कैम्प का थीम लॉड ऑफ फन दिस समर रखा गया है। उन्होंने बताया कि किसी भी बच्चे का पहला स्टैप प्ले स्कूल होता है और प्ले स्कूल में बच्चा बहुत कुछ सीखता है उसी के मददेनजर हमारे द्वारा इस समर कैम्प का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि स्कूल समय समय पर बच्चो के लिए विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी करता है ताकि बच्चे अपनी प्रतिभा को उजागर कर सके। उन्होंने बताया कि स्कूल का मुख्य ध्येय नन्हे मुन्ने बच्चो को स्कूल में घर जैसा माहौल मिलें। इस मौके पर समर कैमप में हिस्सा लेने वाले बच्चो को कैक बनाना सिखाया गया।


  उच्च न्यायालय के आदेशों की अवहेलना कर रही है भाजपा सरकार : ललित नागर

उच्च न्यायालय के आदेशों की अवहेलना कर रही है भाजपा सरकार : ललित नागर

फरीदाबाद :14 जून(National24news)  हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद नहरपार फरीदाबाद के मास्टर रोड के लिए अधिग्रहण की गई 19 गांवों की जमीन का बकाया मुआवजा न मिलने से किसान दर-दर की ठोंकरे खाने को मजबूर हो रहे है। दर्जनों बार प्रशासनिक अधिकारियों को शिकायतें देने के बाद भी किसानों की समस्याओं को सरकार व प्रशासन द्वारा गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। इसी को लेकर आज किसान संघर्ष समिति, नहरपार के किसानों ने तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर के नेतृत्व में सेक्टर-12 स्थित जिला मुख्यालय पर एकत्रित होकर सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 

इसके उपरांत किसानों ने विधायक ललित नागर के साथ जिला उपायुक्त की अनुपस्थिति में एडीसी जितेंद्र दहिया को ज्ञापन सौंपा। श्री नागर व किसानों ने एडीसी महोदय को बताया कि उन्होंने मुआवजे को लेकर कई बार धरने-प्रदर्शन के बाद हुडा प्रशासक से बातचीत भी हुई लेकिन झूठे आश्वासनों के सिवाय अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ इसलिए आज उन्हें जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ा है। एडीसी जितेंद्र दहिया ने विधायक ललित नागर व अन्य किसानों को विश्वास दिलाया कि वह एक सप्ताह के दौरान उन्हें वार्ता के लिए बुलाएंगे और उनकी सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।  ज्ञापन देने से पूर्व किसानों को संबोधित करते हुए विधायक ललित नागर ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार की लचर कार्यशैली के चलते देश व प्रदेश का अन्नादाता आज बदहाली के दौर से गुजर रहा है। 

सरकार ने किसानों की जमीन तो अधिग्रहित कर ली परंतु मुआवजा नहीं दिया, जबकि हाईकोर्ट ने किसानों के हक में आदेश देते हुए सरकार को मुआवजा देने के निर्देश जारी किए हुए है, इसके बावजूद सरकार व प्रशासनिक अधिकारी अदालत के आदेशों की अवहेलना कर रहे है। उन्होंने कहा कि किसान पिछले एक साल के दौरान कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंप चुके है परंतु अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। उन्होंने कहा कि किसान किसी धर्म या जाति का नहीं होता बल्कि यह वह किसान है जो जेठ के महीने में 48 डिग्री तापमान में काम करता है और माह के जाडे में अंधेरी रात में खेतों में सिंचाई करता है और बारिश के मौसम में भी बिना किसी सुरक्षा के अपनी फसलों की रक्षा करता है ताकि देश की जनता का पेट भरने का काम किया जा सके। अगर किसान रूष्ट होकर सडक़ों पर उतर गया तो न तो सरकार बचेगी और न ही प्रशासन बचेगा। विधायक ललित नागर ने मंदसौर मध्यप्रदेश में पुलिस की गोलियों के शिकार होकर मारे गए आधा दर्जन किसानों की असमय मृत्यु पर गहरा दुख जताते हुए इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि अगर सरकार का यही रवैया रहा तो मध्यप्रदेश, महाराष्ट, व राजस्थान के बाद हरियाणा में भी किसान सडक़ों पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा सरकार ने हरियाणा और देश के अंदर प्राईवेट बीमा कंपनियों को ठेका सौंपा दिया है, जो जमींदारों की जेब काटने का काम कर रही है। जमींदारों के एकाउंट से जबरदस्ती पैसे काट रहे है बीमा के रुप में, जो मुआवजा मिलना चाहिए उन्हें नहीं मिलता है। उन्होंने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर किसानों को बकाया मुआवजा नहीं मिला तो वह किसानों के साथ मिलकर जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन करने से भी गुरेज नहीं करेंगे। 

इस मौके पर किसान संघर्ष समिति के प्रधान अमरचंद चंदीला, सतपाल नरवत, प्रकाश नरवत, महेश पंडित, धीरू खटाना, आनंद कौशिक, जितेंद्र त्यागी, लीलू चंदीला, जगबीर सरपंच, संतराज चंदीला, बिजेंद्र चंदीला, राजबीर नागर, चंदर सिंह नरवत, मनफूल सिंह, धीरी चंदीला, बलजीत नरवत, जगत सिंह चंदीला, रत्नसिंह चंदीला, सुखबीर चौहान सहित अनेकों किसान मौजूद थे। 

टीसीजी ग्रीन ने महादेव देसाई क्रिकेट अकादमी को 10 विकेट से हराया

टीसीजी ग्रीन ने महादेव देसाई क्रिकेट अकादमी को 10 विकेट से हराया

फरीदाबाद :14 जून(National24news) भूपानी स्थित द क्रिकेट गुरुकुल मैदान पर आयोजित जिला क्रिकेट जूनियर लीग मैच में टीसीजी ग्रीन ने महादेव देसाई क्रिकेट अकादमी  को 10 विकेट से हराया इस में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव राजीव यादव ने बताया की यह मैच 40-40 ओवर का था I महादेव देसाई  क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्यण लिया और पहेले बल्लेबाजी करते हुए महादेव देसाई अकादमी ने 31 ओवर में 10 विकेट पर 119 रन बनाए और टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए जय शर्मा ने 42 गेंदों पर 22 रन ,पवन कौशिक ने 36 गेंदों पर 20 रन और कृष्णा सिंह ने 41 गेंदों पर 16 रन बनाए I टीसीजी ग्रीन की और से गेंदबाजी करते हुए हर्श्वधन ने 8 ओवर में 27 रन देकर 4 विकेट लिए ,सिद्धांत सिंघला ने 7 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट और लक्ष्य अधाना ने 6 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट लिए और इस लक्ष्य का पीछा करते हुए टीसीजी ग्रीन ने 16.1 ओवर में बिना विकेट खोए 120 रन बना लिए और टीसीजी की और से बल्लेबाजी करते हुए हिमाशु कौशिक ने 44 गेंदों पर 58 नाबाद रन बनाए और आयुष नेगी ने 56 गेंदों पर 49 नाबाद रन बनाए और महादेव देसाई की तरफ से गेंदबाजी करते हुए हिमाशु नागर ने 2 ओवर में 15 रन दिए और रहमत हुसैन ने 4 ओवर में 18 रन दिए और टीसीजी ग्रीन ने 10 विकेट से यह मैच में जीत हासिल की और हर्षवर्धन  को मैन ऑफ द  मैच चुना गया ।

Tuesday, 13 June 2017

न्यूजीलैंड मे हरियाणा सरकार के प्रतिनिधि मण्डल का हुआ जोरदार स्वागत

न्यूजीलैंड मे हरियाणा सरकार के प्रतिनिधि मण्डल का हुआ जोरदार स्वागत


चंडीगढ :13 जून(National24news) हरियाणा सरकार के प्रतिनिधिमंडल के न्यूजीलैंड पहुंचने पर इंडिया ट्रेडएलायंस की ओर से जोरदार स्वागत किया गया।  कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ के नेतृत्व में न्यूजीलैंड पहंुचे हरियाणवी प्रतिनिधि मण्डल के स्वागत में भारतीय मूल के सांसदों ने अगुवाई की। न्यूजीलैंड के साथ हरियाणा का एक करार भी हुआ, जिसके तहत दोनों सरकार के हर समझौते में सहयोग करेंगे। 

आस्ट्रेलिया में विभिन्न विश्वविद्यालयों, वहां के कृषि मंत्री और अन्य प्रतिष्ठानों के साथ हुए समझौतों के बाद आज हरियाणा से गया प्रतिनिधि मंडल न्यूजीलैंड पहुंचा। जहां न्यूजीलैंड मे भारतीय मूल के तीन बार के नेशनल सतारूढ पार्टी के  सांसद  सरदार कंवल जीत सिंह व प्रतिपक्ष न्यूजीलैंड फर्स्ट पार्टी के महेश बिंद्रा ने प्रतिनिधि मण्डल की अगवानी की और जोरदार स्वागत किया। इन प्रतिनिधियांे ने हरियाणा सरकार के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि न्यूजीलैंड में हर प्रकार के सहयोग के  लिये आश्वास्त किया । न्यूजीलैंड स्थित इंडिया गेट नामक रैस्टोरेंट मे यह विशेष आयोजन आयोजित किया गया । 
इंडिया ट्रेड एलायंस व हरियाणा सरकार के मध्य एक एम ओ यू हस्ताक्षरित हुआ । इंडिया ट्रेड एलायंस न्यूजीलैंड से होने वाले हरियाणा सरकार के हर समझौते मे सहयोग करेगा । हरियाणा सरकार की ओर से  कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ व इंडिया ट्रेड एलायंस न्यूजीलैंड की ओर से चेयरमैन गिरी गुप्ता ने इस एमओयू  पर हस्ताक्षर किए ।
मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला, विधायक मूलचंद शर्मा व टेकचंद शर्मा, पशुधन बोर्ड के चेयरमैन ऋषिप्रकाश  शर्मा का  स्वागत अनेक जानी-मानी हस्तियों ने किया जिनमे न्यूजीलैंड मे व्यवसाय कर रहे  जाने माने भारतीय, स्थानीय व फीजी से न्यूजीलैंड मे आये भारतवंशी शामिल थे। प्रतिनिधि मण्डल के लिये समारोह पूर्वक भोज का भी आयोजन किया ।                                                


कैप्शनः न्यूजीलैंड में आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ उनके बायें वहां के सांसद कमलजीत सिंह बख्शी, भाजपा हरियाणा के अध्यक्ष सुभाष बराला, उनके बायें सांसद महेश बिंद्रा बैठे हैं। चित्र में प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों के अलावा न्यूजीलैंड के अन्य प्रतिनिधि मौजूद हैं। 
फोटो 13 जून ओपीडी 1 

न्यूजीलैंड के साथ एमओयू साइन करने के अवसर पर कृषि मंत्री ओपी धनखड़ व इंडिया ट्रेड एलायंस के चेयरमैन गिरी गुप्ता हस्ताक्षर करते हुए। साथ मंे अन्य प्रतिनिधि। 
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए अधिकारियों ने लिया योग का प्रशिक्षण

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए अधिकारियों ने लिया योग का प्रशिक्षण

फरीदाबाद :13 जून(National24news) 21 जून को फरीदाबाद के सैक्टर-12 में स्थित राज्य खेल परिसर में मनाए जाने वाले अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग का आकर्षक तरीके से प्रदर्शन करने के उद्देश्य से जिला मुख्यालय पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। नगराधीश सतबीर सिंह मान ने दीप प्रज्जवलित कर सवेरे छः बजे प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत की।

नगराधीश ने कहा कि योग के महत्व को आज दुनिया के सभी देश समझने लगे हैं। यही कारण है कि 21 जून का दिन अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह प्रमाणित हो चुका है कि योग क्रियाओं से असाध्य रोगों का ईलाज भी सम्भव हुआ है। हमें अपनी रोजमर्रा की जीवन शैली में योग को शामिल करना चाहिए। 

शिविर में बड़खल के एसडीएम रीगन कुमार, बल्लभगढ़ के एसडीएम अमरदीप जैन, जिला आयुष अधिकारी डा0 इमरतजीत चैधरी समेत कई विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने लगभग डेढ़ घण्टे तक योगाभ्यास किया। योगाचार्य हरिदर्शन, गोविंद धनवतंरी, नेत्रपाल, नरेश व दीपक ने शिविर में प्रोटोकोल के हिसाब से पहले खड़े होकर किए जाने वाले योग क्रियाओं को व्यवहारिक रूप से करवाया। मुख्य मंच पर प्रशिक्षक उपस्थित रहे और अन्य लोगों ने मंच के सामने बैठकर योग प्रशिक्षकों का अनुसरण किया। बीच-बीच में योग के महत्व को स्वीकार करते हुए गोविंद धनवंतरी व हरिदर्शन योगाचार्य ने बताया कि अनुलोम-विलोम जैसे योगाभ्यास से शरीर के किसी भी हिस्से में अगर कोई गांठ बन जाती है तो उसे नियमित योग से दूर किया जा सकता है। भाग दौड़ की इस जिन्दगी में किसी के पास समय नहीं है इसलिए घर बैठ कर भी योग करके शरीर को निरोग रखा जा सकता है।

नाट्य एवं कला महोत्सव के दूसरा दिन

नाट्य एवं कला महोत्सव के दूसरा दिन

फरीदाबाद :13 जून(National24news) हरियाणा कला परिषद व ब्रज  नट मंडली द्वारा किए जा रहे नाट्य एवं कला महोत्सव के दूसरे दिन सुप्रसिद्ध कलाकार तोहफ़ा व गयूर की पार्टी द्वारा हुड्डा कन्वेन्शन हाल सेक्टर 12 में किया गया! सांग में पूरणमल कि कहानी को सुनाया गया! स्यालकोट के राजा सलेभांन जिनकी दो रानी थी इस्सरा देवी ओर नूणा देवी, इन दोनो ही रानिओ से राजा को कोई संतान नहीं थी 

फिर एक दिन गुरु गोरखनाथ के वरदान से इस्सरा देवी को पुत्र की प्राप्ति हुई, जिसका नाम पूरणमल रखा गया! पूरणमल इतना सुंदर था कि कहा जाता था की अगर उसे घर से बाहर रखा गया तो इन्द्र की अप्सराएँ उसे उठा कर ले जाएगी इसलिये राजा ने उसे बोहरे में डलवा दिया! 12 वर्ष की आयु के बाद राजा सलेभांन ने पूरणमल को बोहरे से बाहर निकलवाया! बोहरे से बाहर आने के बाद सलेभांन ने पूरणमल से की कहा देश विदेश से तुम्हारी शादी के 360 रिश्ते आये हुए है तुम चाहो जिस से भी शादी कर सकते हो लेकिन पूरणमल ने आजीवन शादी ना करने का फ़ैसला अपने पिता सलेभांन को सुनाया! 

राजा सलेभांन ने पूरणमल का यह फ़ैसला सुनकर पूरणमल को उसकी छोटी माँ नुन्ना देवी के पास मिलने के लियें भेजा! नून्ना देवी ने जब पूरणमल को देखा तो वह पूरणमल के रूप पर मोहित हो गयी ओर माँ बेटे के रिश्ते को भूल उससे इश्क़ के लिए अपने पास बुलाया लेकिन पूरणमल ने इंकार कर दिया ओर वहाँ से चला गया लेकिन उसका रुमाल रानी के कक्ष में रह गया जिसका रानी ने ग़लत इस्तेमाल कर उसे राजा के समक्ष यह कह कर रखती है की पूरणमल ने उससे ज़बरदस्ती की कोशिश की ओर वहाँ वह अपना रुमाल छोड़ आया! राजा नून्ना देवी की बात पर विश्वास कर पूरणमल को जल्लादों के हवाले कर देते है!

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री भरत भूषण शर्मा ओर हरियाणा कला परिषद के महेश जोशी वरिष्ठ सलाहकार व ब्रज नट मंडली के अध्यक्ष श्री ब्रज मोहन भारद्वाज जी उपस्थित रहे
कश्‍मीर में सेना की ‘सुपर-40’ कोचिंग पहल को मिली शानदार कामयाबी

कश्‍मीर में सेना की ‘सुपर-40’ कोचिंग पहल को मिली शानदार कामयाबी

नई दिल्ली :13 जून  (National24news) सेना प्रमुख ने आज सेना की ‘सुपर-40’ कोचिंग पहल के विद्यार्थियों से मुलाकात की और उन्‍हें बधाई दी। इस पहल के तहत स्‍थानीय युवाओं को इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए आवश्‍यक प्रशिक्षण दिया जाता है। सेना की ‘सुपर-40’ कोचिंग पहल को आईआईटी-जेईई मेन्‍स एग्‍जाम 2017 में शानदार कामयाबी मिली है। दरअसल, राज्‍य के 26 लड़कों और दो लड़कियों ने यह परीक्षा पास कर ली है और इसके साथ ही इस पहल ने अपने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। 9 विद्यार्थियों ने सफलतापूर्वक आईआईटी एडवांस परीक्षा उत्‍तीर्ण कर ली है,जिसके नतीजे 11 जून, 2017 को घोषित किए गए।

इस पहल के तहत श्रीनगर में युवाओं को कोचिंग सुविधा दी जाती है। यह कोचिंग सुविधा सेना, इसके प्रशिक्षण भागीदार सामाजिक दायित्व एवं शिक्षण केंद्र (सीएसआरएल) और पेट्रोनेट एलएनजी द्वारा मुहैया कराई जाती है। यही नहीं, यह ऐसा प्रथम बैच था जिसमें कश्‍मीर घाटी की पांच लड़कियों को भी कोचिंग सुविधा मुहैया कराई गई जिनमें से दो लड़कियों ने जेईई मुख्‍य परीक्षा (मेन्‍स एग्‍जाम) सफलतापूर्वक पास कर ली है।
 केन्द्रीय गृह मंत्री ने भारत-म्यांमार सीमा मुद्दों पर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की

केन्द्रीय गृह मंत्री ने भारत-म्यांमार सीमा मुद्दों पर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की

नई दिल्ली :13 जून  (National24news)  केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने आज ऐजल, मिजोरम में भारत-म्यांमार सीमावर्ती राज्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र में विकास की गति को तेज करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। अन्तर्राज्यीय सड़क निर्माण, पूर्वोत्तर के शहरों को सड़क व हवाई मार्गों से जोड़ना, ऊर्जा, शिक्षा, स्वास्थ्य और विभिन्न क्षेत्रों में शोध तथा उच्च स्तरीय संस्थानों की स्थापना के साथ आधारभूत संरचना के विकास पर विशेष बल दिया गया है। गृह मंत्री ने यह भी कहा कि जल्द ही पूर्वोत्तर के कई शहर ‘स्मार्ट नगर योजना’ के तहत विकसित किए जाएगें।

 राजनाथ सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि अऩ्तर्राष्ट्रीय सीमा पर सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास की विशेष आवश्यकताओं ध्यान में रखते हुए सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम (बीएडीपी) विकास के अऩ्तर्गत आवंटित की जाने वाली राशि जो 2016-17 में 990 करोड़ रुपये थी उसे बढ़ाकर 2017-18 में 11 करोड़ रुपये किया गया है। बीएडीपी के अऩ्तर्गत 17 सीमावर्ती राज्य आते हैं। मिजोरम, मणिपुर, नगालैण्ड और अरुणाचल प्रदेश के लिए 567.39 करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित की गई है। 41 आदर्श गाँवों के समेकित विकास के लिए 92.36 करोड़ रुपये की राशि पिछले वित्त वर्ष में जारी की गई थी, जिसमें मणिपुर के तीन गाँव और नगालैण्ड का एक गाँव शामिल था। भारत-म्यांमार सीमा पर आधारभूत संरचना को मजबूती प्रदान करने के लिए असम राइफल्स ने अपने क्रियाकलापों के लिए सड़कों के निर्माण तथा हवाई अड्डों की सुविधा का एक प्रस्ताव दिया है।

गृह मंत्री ने जोर देते हुए कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के कल्याण तथा उनकी मूलभूत आवश्यकताएं बहुत महत्तवपूर्ण है। उन्होंने राज्य सरकारों को सलाह देते हुए कहा कि वे मूलभूत सुविधाओं तथा अवसंरचना यथा सड़क, ऊर्जा, संचार, स्वास्थ्य व शिक्षा आदि पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने सीमा प्रबंधन सचिव की अध्यक्षता में एक समिति के गठन का आदेश दिया जो इन क्षेत्रों की सुविधाओं की कमी की पहचान करेगीं और इऩ्हें छोटी अवधि (3 वर्ष) मध्यम अवधि (3-6 वर्ष) तथा लंबी अवधि (6-10 वर्ष) के आधार पर वर्गीकरण करेगी। समिति को यह भी जिम्मेदारी दी गई है कि वह पूर्वोत्तर परिषद, केन्द्रीय स्रोत(एनएलसीपीआर) और बीएडीपी एवं राज्य सरकारों की सम्बंधित योजनाओं को उपरोक्त लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु एकीकृत करे। समिति 31 दिसम्बर, 2017 से पहले अपनी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

 गृह मंत्री ने आगे कहा कि अपने क्षेत्र के आन्तरिक भागों तथा अपने पड़ोसियों के साथ बेहतर सम्पर्क सुविधा से वस्तुओं, सेवाओं और लोगों की अबाध आवाजाही संभव हो सकेगी। बेहतर सम्पर्क सुविधा और म्यांमार के साथ अच्छे संबंधों से इस क्षेत्र में नये अवसरों का सृजन हो रहा है। उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि भारत-म्यांमार सीमा क्षेत्र निकट भविष्य में महत्तवपूर्ण भूमिका निभाएगा और इसलिए राज्यों को बेहतर तैयारी करनी चाहिए।     

 आंतरिक सुरक्षा के मुद्दे पर गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यद्यपि म्यांमार सीमा पर शांति है लेकिन मामला संवेदनशील है। गृह मंत्री ने कहा म्यांमार के साथ भारत के चार राज्य अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर और मिजोरम 1643 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करते हैं और ये कई जगहों पर काफी जटिल है। दोनों देशों की सीमाओं से 16 किलोमीटर के अंदर लोगों को वीजा मुक्त आवाजाही की सुविधा दी गई है । दोनो तरफ अधिकृत संस्थाओं की अनुमति से वैधानिक परमिट के साथ लोग 72 घंटे तक रुक सकते हैं । इस तरह की व्यवस्था सीमा के दोनों तरफ सामाजिक रीति रिवाजों और संबंधों को देखते हुए की गई है। इसके जरिए सीमा के दोनों तरफ लोग एक दूसरे से मिलते जुलते हैं लेकिन ये देखा गया है कि आतंकी और अपराधी इसकी आड़ में हथियारों, ड्रग्स,प्रतिबंधित सामानों और जाली भारतीय करेंसी नोटों की तस्करी करते हैं। सरकार और सुरक्षा बलों की सक्रियता से बहुत सारे आतंकी सीमा को दोनों तरफ इधर-उधर छिपे हुए हैं। सामान्य नागरिकों के लिए दी गई सुविधा का वो बेजा इस्तेमाल करते हैं और भारतीय इलाकों में अपराध कर सुरक्षित ठिकानों पर चले जाते हैं।

   म्यांमार सीमा से लगे हुए चारो भारतीय राज्यों में आतंकी गतिविधियों और तस्करी को रोकने के लिए सरकार वीजा मुक्त रिजिम की समीक्षा के लिए कमेटी बनाने का फैसला किया है। जिसके अध्यक्ष गृह मंत्रालय के विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) होंगे। सीमावर्ती राज्यों में वीजामुक्त आवाजाही की समीक्षा के लिए कमेटी को तीन महीने का समय दिया गया है। ये कमेटी चारों राज्यों में जमीनी हालात की समीक्षा करने के बाद गृह मंत्रालय को रिपोर्ट पेश करेगी।

गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि असम राइफल्स के जवान अदम्य साहस, बहादुरी, चतुराई, दृढ़ निष्ठा के साथ देश की सीमाओं की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्रियों से अपील किया कि असम राइफल्स के जवानों पर वो खासा तवज्जों दें ताकि उनका मनोबल हमेशा बढ़ा रहे।

श्री राजनाथ सिंह ने म्यांमार से जुड़े भारतीय राज्यों से जुड़े भारतीय राज्यों के मुख्यमंत्रियों को सलाह दी कि वो सीमांकन में एक बेहतरीन समझ के साथ काम करें ताकि किसी तरह की विवाद की गुंजाइश न रहे।

गृहमंत्री ने निर्देश दिया म्यांमार भारत सीमा पर जो भी निर्माण कार्य हों उसमें नो कंस्ट्रक्शन जोन पर ध्यान दिया जाए। इसके अलावा सीमा पर पत्थरों के लगाए जाने के संबंध में वहां के स्थानीय लोगों के साथ-साथ मुख्यमंत्रियों से सहयोग की अपील होनी चाहिए।

भारतीय म्यांमार सीमा के करीब 10 किलोमीटर के अंदर 240 से ज्यादा गांवों में ढाई लाख से ज्यादा लोग रहते ह