Saturday, 10 June 2017

 1 जुलाई, 2017 से जीएसटी लागू होने की तैयारी का जायजा लेने के लिए जीएसटी सुविधा प्रदाताओं (जीएसपीज़) की एक बैठक बुलाई

1 जुलाई, 2017 से जीएसटी लागू होने की तैयारी का जायजा लेने के लिए जीएसटी सुविधा प्रदाताओं (जीएसपीज़) की एक बैठक बुलाई

नई दिल्ली,10जून (National24news.com)  जीएसटीएन यानी वस्तु एवं सेवा कर नेटवर्क ने कल राष्ट्रीय राजधानी में एरो सिटी स्थित अपने कार्यालय में जीएसटी सुविधा प्रदाताओं की बैठक बुलाई। जीएसटीएन द्वारा 34 जीएसपीज़ का चयन किया गया है, जो जीएसटी संबंधी रिटर्न दाखिल करने और अन्य अनुपालनों के लिए अतिरिक्त चैनल उपलब्ध कराएंगे। इन सेवा प्रदाताओं से उम्मीद की जा रही है कि वे 1 जुलाई, 2017 से जीएसटी व्यवस्था लागू होने पर जटिल और विविध आंतरिक प्रक्रियाओं में व्यापारियों की सहायता करेंगे। बैठक की अध्यक्षता जीएसटीएन के अध्यक्ष ने की, जिन्होंने जीएसपीज़ की तैयारियों का मूल्यांकन किया। अन्य अधिकारियों के अलावा जीएसटी सुरक्षा परिषद में अपर सचिव श्री अरुण गोयल ने बैठक में हिस्सा लिया। 

बैठक के दौरान जीएसटीएन द्वारा नए जीएसटीआर फार्मों के लिए एपीआई के अद्यतन मानदंड जारी किए जाने की समय-सीमा प्रस्तुत की गई। ये फार्म 1 जुलाई से लागू होंगे। जीएसटीएन ने सुविधा प्रदाताओं को समस्त जानकारी, अद्यतन जानकारी और दिशा निर्देशों के लिए जीएसटीएन वेबसाइट (www.gstn.org/ecosystem) पर लॉगआन करना जारी रखने की सलाह दी। 
पूर्व मंत्री द्वारा बनाए गए पार्क की मरम्मत भी नहीं करवा पा रहे विधायक जी ??

पूर्व मंत्री द्वारा बनाए गए पार्क की मरम्मत भी नहीं करवा पा रहे विधायक जी ??

फरीदाबाद :10जून(National24news) पिछले चरण में एन आई टी विधानसभा शेत्र की समस्यो के बारे में बताया था अब कुछ एसी तस्वीरे सामने आई है जो एन आई टी विधान सभा शेत्र की लेजरवैली पार्क की है आपको इससे पता चलेगा की समस्यों का अम्बार कितना लगा हुआ है जहा भी जाओ गंदगी पड़ी हुई है सिर्फ समार्ट सिटी प्याली चौक के उस पार ही नजर आ रही है  

एन आई टी विधान शेत्र में मात्र एक लेजरवैली पार्क बना हुआ है जहा पर हजारो लोग सुबह और शाम सेर करने को आते है और वह योगा भी करने आते है ताकि ये शुद्ध हवा ले सके और ये पिछली सरकार में हरियाणा के पूर्व मंत्री पंडित शिव चरण लाल शर्मा ने बनवाया था लेजरवैली पार्क में पैदल चलने वालो के लिए भी मुश्किल हो गया है पार्क की पूरी फुटपाथ टूटी हुई है क्या ये स्मार्ट पार्क है 
 
बच्चो के लिए जहा झूले लगाये गए थे जो पहेले सही हालत में थे अब वे टूटे हुए है वहा पर अब बच्चे भी झूले नहीं झूल सकते है अब वे बत्तर हालत में है जब वहा पर लोगो ने बताया की जब से ये पार्क बना है तब से ये झूले लगे हुए है न कोई यहाँ पर देख भाल भी करने वाला नहीं है किस को शिकायत करे कोई सुनता भी नहीं है जबकि पार्क के नजदीक में नगर निगम के कार्यालय बने हुए है वह पर जाते है तो निगम अधिकारी नहीं मिलते है अगर गलती से कोई सफाई कर्मचारी मिल गया तो ये कहेते है की नगर निगम जाओ और वहा पर अपनी शिकायत दे कर आओ  

क्या ये स्मार्ट सिटी है की पुरे विधान सभा शेत्र में मात्र एक ही पार्क है जो खस्ता हालत में है  

इस पार्क में जगह जगह गंदगी पड़ी हुई है और कोई भी उठाने वाला नहीं है यहाँ कोई भी कर्मचारी भी नजर नहीं आते है अगर नजर भी आ गए तो कहेते है की आज हमारी हड़ताल है कोई काम नहीं होगा बाद में देखते है लोगो ने बताया की लेजरवैली पार्क में पहेले फुवारे चलते थे लेकिन जो अब बत्तर हालात में है नगर निगम ने अपनी आखे बंद कर रखी हुई है 

नगर निगम के सारे अधिकारी रोजाना जहा से दिनभर निकलते है और लोगो ने बताया की विधायक जी रोजाना जहा पर सेर के लिए भी आते है लेकिन शिकायत करने पर भी कोई करवाई नहीं हो रही है क्या लेजरवैली पार्क एक अनाथ है और मात्र कुछ ही दूरी पर नगर निगम के कार्यलय बना हुआ है नगर निगम वेसे बड़े बड़े दावे करता है की हम पार्क को सुंदर बना रहे है फिर इस पार्क पर सबकी आखे क्यों बंद है

एन आई टी विधान सभा शेत्र की मुहीम जारी है www.National24news.com पर आपकी हर समस्या दिखाय जाई गी

Friday, 9 June 2017

नगर निगम सफाई कर्मचारियों की हर गली महोल्ले में फोटो और मोबाइल नंबर होगे : पार्षद मनोज नासवा

नगर निगम सफाई कर्मचारियों की हर गली महोल्ले में फोटो और मोबाइल नंबर होगे : पार्षद मनोज नासवा

फरीदाबाद :10जून(National24news)नगर निगम सदन की दूसरी बैठक में 94 के करीब मुद्दों पर चर्चा हुई और और पार्षद मनोज नासवा ने नगर निगम की आय बढाने के लिए ऍफ़ ऐ आर एव जल सरक्षण का मुद्दा रखा और पार्षद मनोज नासवा ने  बताया की जब हरियाणा सरकार ने नया बिल्डिंग कोड 2017 लागू कर दिया है तो अधिकारी क्यों करोडो रुपए की आमदनी का नुकसान कर रहे है तब जोर देने पर टाउन प्लानर ने इससे एक महीने के अंदर पास करवाने का अस्वाशन दिया I

नगर निगम सदन में जब सभी पार्षद पानी कमी की आवाज उठा रहे थे तो सिर्फ एक पड़े लिखे पार्षद मनोज नासवा ने जल सरक्षण का मुद्दा रखा और निगम एक्स्सीन अग्रवाल ने इसका समर्थन करते हुए जगह जगह हर्वास्टिंग यूनिट लगाने की बात मांनी और पार्षद मनोज नासवा ने बताया की पानी की बर्बादी को रोक कर एव संघरित करके ही आने वाले समय में हम पानी की कमी को दूर कर सकते है I 

पार्षद मनोज नासवा ने नगर निगम सदन में सफाई के मुद्दे पर सफाई कर्मचारियों की फोटो और नाम एवं उनका मोबाइल नंबर हर महोल्ले में लगाने के सुझाव को नगर निगम महापोर सुमन बाला एव कमिश्नर सोनल गोयल ने मानते हुए अधिकारियो को इससे लागू करने के आदेश दिए I
भारत के राष्ट्रपति ने मोबाइल एप ‘बेटी के साथ सेल्फी’ की शुरुआत की

भारत के राष्ट्रपति ने मोबाइल एप ‘बेटी के साथ सेल्फी’ की शुरुआत की

नई दिल्ली,9 जून (National24news.com) भारत के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने आज (9 जून 2017) राष्ट्रपति भवन में बेटी के साथ सेल्फी मोबाइल एप का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बोलते हुए राष्ट्रपति ने ‘बेटी के साथ सेल्फी’ मोबाइल एप शुरू करने पर श्री सुनील जगलान को बधाई दी। उन्होंने बताया कि हरियाण में इस अभियान की शुरुआत करने में श्री जगलान का प्रयास प्रशंसनीय है।  ‘बेटी के साथ सेल्फी’ एप कन्या भ्रूण हत्या तथा लिंग जांच के विरूद्ध विश्वव्यापी आंदोलन बन गया है। मुझे उम्मीद है कि इससे लिंग असंतुलन के कारण उत्पन्न समस्याओं से निपटने में अंतत: सहायता मिलेगी। उन्होंने बताया कि एप एक नई अवधारणा है तथा एक भले प्रबोधन का काम है। उन्होंने लोगो से अपनी बेटियों के साथ फोटो खिचवा कर एप पर अपलोड करने का अनुरोध किया ताकि यह अभियान सफल हो।

‘बेटी के साथ सेल्फी’ अभियान की शुरूआत श्री सुनील जगलान द्वारा जून 2015 में जींद, हरियाणा के बीबीपुर गांव से की गई थी। पूर्व सरपंच श्री सुनील जगलान महिला सशक्तिकरण तथा ग्राम विकास के क्षेत्र में कार्य करते रहे हैं। अभियान का उद्देश्य समाज को इस प्रकार प्रेरित करना है कि माता पिता को कन्या के माता पिता होने पर गर्व हो जिसके फल स्वरूप बाल लिंग अनुपात में सुधार हो।
जम्मू और कश्मीर के खेल मंत्री मौलवी इमरान केन्द्रीय खेल मंत्री विजय गोयल से मुलाकात की

जम्मू और कश्मीर के खेल मंत्री मौलवी इमरान केन्द्रीय खेल मंत्री विजय गोयल से मुलाकात की

 नई दिल्ली,9 जून (National24news.com) जम्मू और कश्मीर के खेल मंत्री मौलवी इमरान अंसारी ने केन्द्रीय युवा मामले एंव खेल मंत्री विजय गोयल से आज मुलाकात की। कई घंटों की बैठक के दौरान जम्मू और कश्मीर के युवा खिलाड़ियों और सरंचनागत गतिविधियों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। श्री विजय गोयल ने जम्मू और कश्मीर के प्रतिनिधि मंडल को बताया कि खेल गतिविधियों के लिए 200 करोड़ के पैकेज को मंजूरी देने के प्रधानमंत्री के निर्देशों के अनुरुप स्वीकृत किया है, पहली किस्त के रुप में 30 करोड़ की राशि जारी कर दी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि खेल सुविधाओं के सृजन और उनके उन्नय के लिए भी राशि जारी कर दी गई है। केन्द्रीय मंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि दो क्रीड़ास्थलों के उन्नयन का काम शीर्ष प्राथमिकता के साथ किया जाए। इस संबंध में मंत्री अपने स्तर पर निष्पादन एजेंसी एनपीसीसी के साथ एक बैठक भी आयोजित करेंगे जिससे की उन्नयन कार्य का शीघ्र सुनिश्चित किया जा सके।

            प्रस्ताव प्राप्त होने की स्थिति में श्री गोयल ने इस्लामिक विश्वविद्यालय में एक एस्ट्रो टर्फ फुटबाल के मैदान की मांग पर सहमति जताई। पहली बार खेलमंत्री ने भारतीय खेल प्राधिकरण को जम्मू कश्मीर राज्य में खेल गतिविधियों की देख-रेख के लिए विशिष्ट रुप से उप-निदेशक स्तरीय अधिकारी की नियुक्ति के लिए निर्देश दिए। कई गांवों में भारतीय सरकार द्वारा ओपन जिम उपकरण भी प्रदान किए जाएंगे।

            श्री विजय गोयल ने कहा कि इस अतिरिक्त वित्तीय समर्थन के अतिरिक्त राष्ट्रीय खेल संस्थान ने, पटियाला जम्मू कश्मीर के 200 युवाओं को पिछले वर्ष विभिन्न खेलों के कोच रुप में प्रशिक्षित किया। राज्य सरकार के अनुरोध पर खेल मंत्री ने इन प्रशिक्षकों की नियुक्ति कोचों के रुप में तथा उन्हें सभी जिलों में तैनाती करने को मंजूरी दी। पारिश्रमिक भारतीय सरकार द्वारा दिया जाएगा। खेल मंत्री ने विश्वास जताया कि सभी जिलों में खेलों के लिए संरचनात्मक ढांचा तैयार करके और मौजूदा दो मुख्य स्टेडियम और जम्मू व कश्मीर दोनों राजधानी शहरों के उन्नयन से युवा खेलों और रचनात्मक गतिविधियों से जुड़ जाएंगे।

            जम्मू व कश्मीर के खेल मंत्री मोलवी इमरान अंसारी ने प्रदेश के लोगों के प्रति भारत सरकार द्वारा जताई चिंता के लिए केन्द्रीय मंत्री को धन्यवाद दिया।
केन्द्रीय गृह मंत्री भारत-म्यांमार सीमावर्ती राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे

केन्द्रीय गृह मंत्री भारत-म्यांमार सीमावर्ती राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे

नई दिल्ली,9 जून (National24news.com) केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह मिजोरम के आइजोल में 12 जून, 2017 को भारत-म्यांमार सीमा से जुड़े मुद्दों पर होने वाली समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

समीक्षा बैठक में भारत-म्यांमार सीमा पर सीमा से जुड़े आधारभूत ढांचे की स्थिति पर चर्चा होगी, जिसमें अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर और मिजोरम के मुख्यमंत्री भी भाग लेंगे। समीक्षा बैठक में सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम (बीएडीपी) की परियोजनाओं के क्रियान्वयन, सीमा के आसपास लोगों की आवाजाही को बेहतर बनाने के लिए मुक्त आवाजाही व्यवस्था (एफएमआर) को सरल बनाने, सीमा सर्वेक्षण से जुड़े कामों और राज्यों तथा सीमा चौकसी बल, असम राइफल्स के बीच तालमेल से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा होगी।

संबंधित राज्यों के मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और असम राइफल्स के महानिदेशक के साथ संबंधित केन्द्रीय मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारी भी इस बैठक में शामिल होंगे।
संत कबीरदास के समाज को दिए योगदान को नहीं भुलाया जा सकता : कविता जैन

संत कबीरदास के समाज को दिए योगदान को नहीं भुलाया जा सकता : कविता जैन

सोनीपत:9 जून(National24news) शहरी स्थानीय निकाय, महिला एवं बाल विकास मंत्री कविता जैन ने कहा कि देश के इतिहास में ऐसे अनेकों महापुरूष हुए हैं, जिन्होंने आध्यात्मिक एवं जीवन दर्शन से जुड़े रहस्यों को सीधे और सरल शब्दों में समझाने का प्रयास किया है। इन्हीं में से एक महान कवि कबीरदास को भी कभी भुलाया नहीं जा सकता। श्रीमती जैन शुक्रवार को वार्ड नंबर तीन स्थित संत कबीरदास भवन का लोकार्पण करने के बाद जिला स्तरीय संत कबीरदास जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थी। यहां उन्होंने संत कबीर भवन में शैड, शौचालय और रसोईघर बनाने की भी घोषणा की। इसके साथ ही जैनपुर टिकौला गांव को जाने वाली सडक़ का नाम पिछले दिनों सुकमा में शहीद हुए गांव के एएसआई नरेश कुमार के नाम पर रखा जाएगा। 

उन्होंने कहा कि संत कबीर ने अंधविश्वास, जात-पात, रूढि़वादी तथा सामाजिक एवं आर्थिक गुलामी से जकड़े समाज को नया रास्ता दिखाया। ऐसी स्थिति में एक ऐसे पथ-प्रदर्शक की आवश्यकता थी, जो जनता को न केवल सही रास्ता दिखा सके बल्कि उनके मूलभूत प्रश्नों का हल भी सरल भाषा में कर सके। 

उन्होने कहा कि हरियाणा सरकार ने संत रविदास, कबीरदास, गुरू बंदा बहादुर एवं डां. भीमराव अम्बेडकर सहित अन्य महापुरूषों की जयंती सरकारी तौर पर मनाने का निर्णय लिया है। इससे न केवल महापुरूषों के सम्मान में वृद्घि होती है बल्कि लोगों को उनके विषय में विस्तार से जानने का भी अवसर मिलता है। हरियाणा सरकार द्वारा सभी क्षेत्रों एवं वर्गों का समान विकास करवाने के लिए अनेक योजनाएं बनाई जा रही है। इसके अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए भी अनेक कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं। इसके लिए विभाग के वर्ष 2017-18 के बजट में 724.97 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जोकि वर्ष 2016-17 से 7.50 प्रतिशत अधिक है। 

इस वर्ग की विधवाओं/निराश्रित महिलाओं/ लड़कियों के लिए सिलाई का एक वर्षीय प्रशिक्षण देकर स्वरोजग़ार उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्हें कच्चा सामान खरीदने के लिए 150 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये करने का निर्णय लिया है तथा 100 रुपये का मासिक भत्ता दिया जाता है। इसके साथ ही सरकार ने सिलाई प्रशिक्षण के लिए दिए जाने वाले मासिक वजीफे में 500 रुपये की वृद्घि करने की भी घोषणा की है। इस समय राज्य में कुल 64 कल्याण केन्द्र चलाये जा रहे हैं। इस वर्ग के 1.50 लाख रूपये से कम पारिवारिक आय वाले बेरोजगार युवकों को कम्पयूटर के माध्यम से टंकण तथा डाटा एन्ट्री में कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जाता है। 

हरियाणा श्रम विभाग ने श्रमिकों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं शुरू की है। दिव्यांग पैंशन को 300 से बढाकर 3000 रुपये तक किया गया है। कन्यादान सहायता राशि को शादी से तीन दिन पहले दिये जाने का प्रावधान किया गया है। विभाग द्वारा पंजीकृत 60 हजार महिला श्रमिकों को सिलाई मशीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल के हाथों से वितरित करवाई जाएगी। इसके अलावा श्रमिकों को सस्ती दर पर मात्र 10 रुपये में कैंटीन में भोजन की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए 6 जिलों में कैंटीन खोली जा रही है। 
केन्द्र सरकार ने भी श्रमिकों के कल्याण के लिए नये नियम एवं योजनाएं बनाई है जिनमें ईएसआई सुविधा, श्रमिक महिलाओं को 26 सप्ताह का अवकाश, दूसरे बच्चे पर 12 सप्ताह का अवकाश आदि क्रांतिकारी कदम शामिल है। हरियाणा सरकार देश व प्रदेश के महान पुरूषों के नामों पर अनेक योजनाएं शुरू कर रही है। इससे न केवल महापुरूषों के तेज से समाज को गति मिलती है बल्कि उन योजनाओं से भी समाज उन्नति करता है। आज उनकी जयंती के अवसर पर हमें भी समाज सेवा के लिए प्रण लेना चाहिए, 

जिससे लोगों के जीवन को सार्थक बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान वित्त वर्ष के दौरान मुख्यमंत्री विवाह योजना के तहत 1575 लाभपात्रों को 4 करोड़ 27 लाख 30 हजार रुपए, एससी वर्ग के लोगों को घर मरम्मत के लिए 27 लाख 75 हजार, मुख्यमंत्री सहायता एट्रोसिटी एक्ट के तहत 9 लाख 92 हजार 500, डा. अंबेडकर मेधावी छात्र योजना  के तहत 13 लाख 68 हजार, पोस्ट मैट्रिक स्कीम के तहत 6 करोड़ 87 लाख 69 हजार 417 रुपये और पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना ओबीसी के तहत 10 लाख 57 हजार 300 रुपये देने का लक्ष्य तय किया गया है। 

इस दौरान भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव जैन ने संत कबीर जयंती की बधाई देते हुए कहा कि वर्तमान प्रदेश व केंद्र सरकार भी प्रत्येक वर्ग के विकास के लिए कार्य कर रही हैं। उन्होंने उपस्थित लोगों से प्रधानमंत्री बीमा योजना जैसी योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। इसके बाद ही उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में सभी को घर देने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की शुरूआत की गई है। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त के मकरंद पांडुरंग ने कहा कि संत कबीर दास एक ऐसी शख्शियत थे जिसने कभी शास्त्र नही पढ़ा फिर भी ज्ञानियों की श्रेणी में सर्वोपरी थे। कबीर, एक ऐसा नाम जिसे फकीर भी कह सकते हैं और समाज सुधारक भी। 

श्री पांडुरंग ने कहा कि संत कबीर को बचपन से ही साधु संगति बहुत प्रिय थी। कपड़ा बुनने का पैतृक व्यवसाय वो आजीवन करते रहे। बाह्य आडम्बरों के विरोधी कबीर निराकार ब्रह्म की उपासना पर जोर देते हैं। कबीर का बचपन बहुत सी जङ़ताओं एवं रूढीयों से जूझते हुए बीत रहा था। वे सदैव सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध थे और इसे कैसे दूर किया जाये इसी विचार में रहते थे। जीवन में गुरू के महत्व का वर्णन कबीर दास जी ने अपने दोहों में पूरी आत्मियता से किया है।  कबीर जाति-पाति और ऊच-नीच के बंधनो से परे फक्कड़ अलमस्त और क्रांतिदर्शी थे। उन्होने र
 क्षेत्र में विकास के साथ भेदभाव नहीं होगा बर्दाश्त : ललित नागर

क्षेत्र में विकास के साथ भेदभाव नहीं होगा बर्दाश्त : ललित नागर

फरीदाबाद :9 जून(National24news)  तिगांव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली कालोनियों में राज्य सरकार द्वारा विकास के मामले में बरते जा रहे भेदभाव को लेकर आगामी 11 जून को पल्ला पुल पर होने वाले धरने-प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए आज क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने कई कालोनियों का तूफानी दौरा करके लोगों से उक्त धरने में भारी से भारी संख्या में पहुंचने की अपील की। क्षेत्र की बसंतपुर कॉलोनी, पंचशील कॉलोनी, रोशन नगर, सूर्यविहार, अगवानपुर, ओम एन्क्लेव, श्याम कॉलोनी, सरस्वती कॉलोनी, तिलपत, पल्ला, हरकेश नगर आदि कालोनियों में आयोजित नुक्कड सभाओं के माध्यम से विधायक ललित नागर ने कहा कि क्षेत्र के लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए वह कोई कोर कसर बाकि नहीं छोड़ेंगे, इसी के तहत इस धरने प्रदर्शन का आयोजन किया गया है, 

जिसे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा बतौर मुख्यातिथि संबोधित करेंगे। इस दौरान कालोनियों में जगह-जगह विधायक ललित नागर का लोगों ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत करते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि पल्ला पुल पर होने वाले धरने प्रदर्शन में पूरे क्षेत्र से हजारों की संख्या में लोग शामिल होकर भाजपा सरकार के खिलाफ संघर्ष का बिगुल फूंकेंगे। विधायक ललित नागर ने कहा कि ढाई साल के शासनकाल में भाजपा सरकार ने जहां तिगांव विधानसभा क्षेत्र के चौरासीपाल के साथ भेदभावपूर्ण नीति अपनाने का काम किया है वहीं नगर निगम के अधीन आने  वाली तिगांव क्षेत्र की कालोनियों के लोगों को भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा है। आज हालात इतने खराब है कि न तो कालोनी के लोगों को 24 घण्टे बिजली-पानी मिल रहा है और सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है जिसके चलते लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हो रहे है। 

उन्होंने कहा कि वह पिछले ढाई वर्षाे के दौरान धरने-प्रदर्शन व विधानसभा में क्षेत्र के लोगों की समस्याओं की मांग उठाते आ रहे है परंतु यह ऐसी पहली सरकार है, जो बिल्कुल निष्क्रिय है और कुंभकर्णीय नींद में सोई हुई है। उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि अब समय आ गया है, जब भाजपा सरकार को उसकी जनविरोधी नीतियों का मुंह तोड़ जवाब दिया जाए इसलिए 11 जून के धरने प्रदर्शन में क्षेत्र के लोगों ज्यादा से ज्यादा संख्या में हिस्सा लेकर सोई हुई सरकार को नींद से जगाने का काम करें। 

इस मौके पर पिंटू सरपंच, सुखराज प्रधान, शंकर नम्बरदार, सुंदर नेता जी, जय प्रकाश रावत, हरीसिंह नम्बरदार, चेतन रेक्सवाल, करण प्रधान, ललित चौहान, रंजीत भाटी, विक्की चोपड़ा, अमरपाल शर्मा, एम0 एस0 असवाल, राम प्रकाश चौधरी, प्रताप ठाकुर सहित विभिन्न कालोनियों अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे। 

 योग शिविर में 500 साधकों ने किया एक साथ योग

योग शिविर में 500 साधकों ने किया एक साथ योग

फरीदाबाद :9 जून(National24news)  आगामी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के मद्देनजर भारतीय योग संस्थान द्वारा सेक्टर-28 स्थित सैंट्रल  पार्क में प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का संचालन संस्था के दिल्ली ब्रांच के प्रधान ललित गुप्ता, जयप्रकाश एवं फरीदाबाद प्रधान श्रीमती सरला चौधरी ने संयुक्त रुप से किया। इस शिविर में 500 से अधिक योग साधकों ने स्वास्थ्य लाभ लिया एवं योग की महिमा को बारीकी से जाना। शिविर में साधकों ने विभिन्न आसनों द्वारा अपना तन एवं प्राणायाम द्वारा मन स्वस्थ किया। इस मौके पर साधकों को संबोधित करते हुए प्रधान ललित गुप्ता व जयप्रकाश ने संयुक्त रुप से कहा कि योग एक ऐसी शक्ति है, 

जिसके द्वारा मनुष्य अपना मन और तन निरोगी बना सकता है। योग से न केवल स्वास्थ्य लाभ मिलते है बल्कि से आत्मिक सफलता का भी अहसास होता है। उन्होंने कहा कि योग को हमें अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए क्योंकि आज योग के द्वारा बड़ी से बड़ी बीमारियां पर विजय पाई जा रही है और भारत ही नहीं अपितु पूरा विश्व योग की ओर एकाएक अग्रसर होने लगा है।

इस अवसर पर भारतीय योग संस्थान फरीदाबाद प्रधान श्रीमती सरला चौधरी एवं त्रिलोक आहुजा ने बताया कि भारतीय योग संस्था द्वारा प्रतिदिन सेक्टर-28 स्थित अपना पार्क में सुबह 5.30 से 7 बजे तक निशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाता है, जिसमें सैकड़ों साधक हिस्सा लेकर स्वास्थ्य लाभ लेते है। शिविर में बी.डी. गुप्ता, त्रिलोक आहूजा, जितेंद्र, मनोज, महावीर, नवनीत, दिनेश, राजेंद्र शर्मा, बी एंथोनी, करनैल सिंह, श्री कपूर, श्री वर्मा एवं सुश्री यामिनी, सुश्री आशा चौहान, सुश्री ममता, कविता, आशा महेश्वरी, कुसुम, पन्जायन, सुमन आदि अनेकों साधक उपस्थित थे। 

भ्रष्टाचार के खिलाफ 24 दिन से सत्याग्रह जारी ,नगर निगम घोटालो की सी.बी.आई. जांच हो

भ्रष्टाचार के खिलाफ 24 दिन से सत्याग्रह जारी ,नगर निगम घोटालो की सी.बी.आई. जांच हो

फरीदाबाद :9 जून(National24news)  फरीदाबाद नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरूद्ध पिछले 24 दिन से सत्याग्रह कर रहे भ्रष्टाचार विरोधी मंच के सत्याग्रहियों ने नगर निगम में नगर निगम रोहतक की तरह नगर निगम फरीदाबाद में भी फर्नीचर की खरीद-फरोख्त में भारी हेरा-फेरी की आशंका व्यक्त की है। अनशनकारी बाबा रामकेवल, सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता डा. ब्रहमदत्त पदमश्री व निगम अधिकारी रतन लाल रोहिल्ला ने बताया है कि पिछले साढ़े तीन साल में निगम के द्वारा खरीदे गये लगभग 70 लाख रूपये के फर्नीचर में से अधिकतर फर्नीचर कार्तिक फर्नीचर वर्कस नामक एक ही फर्म से खरीदा गया है।  

इस फर्नीचर में कार्यालय की मेज, कुर्सियों, अलमारी, रिवालविंग चेयर के इलावा डबल बेड व गद्दे जैसे घरेलू आईटम भी खरीदे गये हैं।  मंच के अनुसार लगभग एक लाख रूपये की लागत से दो डबल बेड व इनके गद्दे मधुर मिलन फर्नीचर नामक फर्म से मार्च 2017 में क्रय किये गये हैं।  उन्होंने आरोप लगाया कि निगम कोष से डबल बेड व गद्दे आदि की खरीद फरोख्त करना एक गंभीर मामला है, अतः सरकार को इस प्रकार के फर्नीचर की खरीद की स्वीकृति देने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करनी चाहिये।   

उन्होंने आरोप लगाया है कि नगर निगम के खजाने को किस प्रकार से बेदर्दी से लूटा जा रहा है, इस एक उदाहरण से इस बात की पुष्टि स्पष्ट हो रही है।  उन्होंने दावा किया है कि यदि टैंडर के बिना स्वीकृत किये गये कन्टीजेंट बिलों की ही बारीकि से जांच पड़ताल हो जाए तो करोड़ो नहीं अरबों रूपये के घोटाले सामने आ जायेंगे।  मंच ने फर्नीचर और कन्टीजेंट बिलों से सम्बन्धित सारे रिकार्ड को सील करने की मांग की है, जिससे कि घोटाला करने वाले लोग इस रिकार्ड को नष्ट न करने पाए।  उन्होंने बताया है कि मंच की टीम घोटालों की जांच पड़ताल कर रहे हैं और बहुत जल्दी हाल ही में हुए कई करोड़ों रूपये के घोटालों का पर्दाफाश किया जायेगा।

              इधर मंच के तत्वाव्धान में अनशनकारी बाबा रामकेवल, डा. ब्रहमदत्त पदमश्री और निगम अधिकारी रतन लाल रोहिल्ला का सत्याग्रह आज 24वें दिन भी जारी रहा।  इस अवसर पर उनके साथ अन्य के इलावा जाने-माने आर.टी.आई. एक्टिविस्ट वरूण श्योकंद, समाज सेवी रामसिंह, आर.सी.शर्मा, संजय गांधी मैमोरियल नगर रेजिडेन्ट वैलफेयर एसोसिएशन के प्रधान लज्जा राम, राजेश शर्मा, शाहाबीर खान, बनारसी राठी, धीर सिंह, विवेक कुमार एडवोकेट, प्रताप चैधरी, दशरथ रेढ़ू, मान सिंह, अजय दहिया, हरीदत्त, भगवानदास, सूबे राम आदि भी सत्याग्रह पर उपस्थित थे।