Friday, 9 June 2017

पलवल में संत कबीरदास जयंती समारोह में सीपीएस सीमा त्रिखा

पलवल में संत कबीरदास जयंती समारोह में सीपीएस सीमा त्रिखा

पलवल, 09 जून (National24news) कबीरदास जी एक महान संत थे। जिनके विचार आज भी हमारे समाज को व्यवहारिक ज्ञान देते हैं। उन्होंने अपने दोहो में गुरू-महिमा व ईश्वर-महिमा आदि का वर्णन बड़ी आत्मीयता से किया है।  यह विचार मुख्य संसदीय सचिव श्रीमती सीमा त्रिखा ने बतौर मुख्य अतिथि आज यहां स्थानीय महात्मा गांधी सामुदायिक केन्द्र एवं पंचायत भवन में आयोजित संत कबीरदास जी की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित सेमीनार को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। 

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष जवाहर सिंह सौरोत, श्रम विभाग के वाईस चेयरमैन हरी प्रकाश गौतम, जिला परिषद की प्रधान श्रीमती चमेली देवी सोलंकी, नगर परिषद पलवल की चेयरमैन श्रीमती इंदु भारद्वाज, अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती अंजू चौधरी, पलवल के उपमण्डल अधिकारी(ना.) एस.के. चहल मुख्य रूप से मौजूद थे। 

 सीमा त्रिखा ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को संत कबीरदास जी की दार्शनिक बातें, जो समाज में व्याप्त बुराइयों को समाप्त करके एकता व भाईचारे को बढ़ाने का संदेश देती हैं का अनुसरण करना चाहिए ताकि हमारा समाज सौहार्दपूर्ण और पे्रम की मिसाल कायम कर सके। समाज जागेगा, समाज बढ़ेगा तो देश बढ़ेगा । परिवार और समाज को आगे बढ़ाए  बैगर देश व प्रदेश आगे नहीं बढ़ सकता । उन्होंने कबीर के दोहो को दोहराते हुए कहा कि हमें आज भी उनके दोहों को नहीं भूलना चाहिए। 

माटी कहै कुम्हार से, क्या तू रौंदे मोय।
एक दिन ऐसा होयगा, मैं रौंदूगीं तोय।।

बड़ा हुआ तो क्या हुआ, जैसे पेड़ खजूर।
पंथी को छांया नहीं, फल लागे अति दूर।।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का  लक्ष्य अंतोदय है। उनकी सोच है कि अंतोदय मूलमंत्र के कारण देश व प्रदेश के पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को भी सरकार द्वारा दिए जा रहे लाभ का फायदा पहुंचाना है। देश व प्रदेश में सभी वर्गों के लिए जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। महापुरूषों की जयंती मनाने से समाज में समरसता का भाव बढ़ता है। 

मुख्य संसदीय सचिव ने जिला पलवल के 10वीं व 12वीं बोर्ड की परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले लगभग 32 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। उपायुक्त अशोक कुमार ने संत कबीरदास जी जयंती पर मुख्य संसदीय सचिव का स्वागत व्यक्त करते हुए कबीरदास जी के दोहे आज भी हमें पे्ररणा देते हैं। 
गुरू गोबिन्द दोऊ खड़े, काके लागूँ पाँय।
बलिहारी गुरू आपने, गोविन्द दियो बताय।।

उपायुक्त ने कहा कि हमारे समाज में गुरू का बड़ा महत्व है। हमें अपने गुरू का आदर और मान-सम्मान करना चाहिए। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में देश व प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में पलवल के विद्यार्थी ऊंचा स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।  

इस अवसर पर विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत व रेणुका, पिंकी ने संत कबीर दास जी की जीवनी पर प्रकाश डाला। और योगिता, खुशबू, कृष्णा, ममता, हेमलता ने संत कबीर दास जी के दोहों की व्याख्या की।

मुख्य अतिथि मुख्य संसदीय सचिव श्रीमती सीमा त्रिखा ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का मंच संचालन प्राध्यापक बलबीर सिंह ने किया। कार्यक्रम में पलवल पंचायत समिति के चेयरमैन पे्रमचन्द, पवन अग्रवाल, जय सिंह चौहान, जिला शिक्षा अधिकारी अनिल शर्मा, जिला बाल कल्याण अधिकारी श्रीमती वंदना शर्मा, खण्ड शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल, सुखबीर सिंह, दरियाव सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। 
 पलवल में 15 जून से शुरु होगा स्टेट रेजीडैंट डाटा बेस का कार्य

पलवल में 15 जून से शुरु होगा स्टेट रेजीडैंट डाटा बेस का कार्य

पलवल:9 जून(National24news) स्टेट रेजीडैंट डाटा बेस (एस.आर.डी.बी.) के कार्य में सभी प्रगणक व कर्मचारी बढ-चढ कर भाग लें और सरकार की इस योजना के तहत प्रत्येक घर-घर जाकर लोगों को इस सर्वेक्षण के बारे में जानकारी दें और प्रत्येक व्यक्ति के व्यवसाय, भूमि, मकान, दुकान सहित अन्य जानकारी सरकार के साथ सांझा करें। यह विचार गत दिवस एस.आर.डी.बी. के नोडल अधिकारी एवं जिला राजस्व अधिकारी धीरज चहल ने महात्मा गांधी सामुदायिक भवन एवं पंचायत भवन के सभागार में आयोजित प्रगणकों की ट्रेनिंग के दौरान व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की कोताही न बरतें। समयबद्ध तरीके से यह कार्य सम्पन्न किया जाना है।

उन्होंने कहा कि स्टेट रेजीडैंट डाटा बेस (एस.आर.डी.बी.) के तहत प्रगणकों को गांव-गांव प्रत्येक घर जाकर सभी परिवार के सभी लोगों की मकान, दुकान, व्यवसाय, बैंक खाता, आधार कार्ड व अन्य जानकारी हासिल करके टैबलेट के माध्यम से मौके पर ही जी.पी.एस. के द्वारा सरकार के साथ साझां की जाएगी। सर्वेक्षण का यह कार्य पूरे जिले में 15 जून से शुरु होगा। धीरज चहल ने कहा कि प्रथम चरण में होडल व हसनपुर खण्ड के करीब 182 प्रगणकों व अन्य कर्मचारियों को प्रोजैक्टर के माध्यम से ट्रेनिंग दी गई। 

प्रशिक्षण के दौरान टैक्नीकल एक्सपर्ट एवं डी.आई.ओ. डी.पी. कुलश्रेष्ठ ने प्रगणकों को बिंदुवार जानकारी देते हुए कहा कि सरकार के इस महत्वपूर्ण कार्य में बढ-चढ कर भाग लें और सभी लोगों की संपूर्ण व सही जानकारी मौके पर हासिल करके टैबलेट में फीड करें। 

इस मौके पर जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी डी.पी. कुलश्रेष्ठ ने ट्रेनिंग में मौजूद प्रगणकों को डाटा फीडिंग के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया  कि आगामी 12 जून को खण्ड पलवल तथा 13 जून को खण्ड हथीन के सैंकड़ों प्रगणकों को एस.आर.डी.बी. की ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। 

उन्होंने कहा कि इस सर्वेक्षण के दौरान लघु सचिवालय में एक कन्ट्रोल रुम भी स्थापित किया जाएगा। जहां पर 24 घंटे प्रगणक को फीडिंग के दौरान होने वाली परेशानी को दूर किया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में नायब सदर कानूनगो कृष्ण कुमार, जूनियर प्रोग्रामर सुनील कुमार, बबीता, कोमल, अशोक कुमार कानूनगो, तुहीराम चौहान, चन्द्रशेखर, होडल व हसनपुर खण्ड से भी पटवारी सहित सभी टैक्नीकल एक्सपर्ट मौजूद थे।
राहगीरी कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए डीसीपी सेंट्रल भूपेंद्र सिंह ने की बैठक

राहगीरी कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए डीसीपी सेंट्रल भूपेंद्र सिंह ने की बैठक

फरीदाबाद :9 जून(National24news) हरियाणा राज्य सरकार के आदेश पर पुलिस आयुक्त डा0 हनीफ कुरैशी के दिशा निर्देश पर डी-सी-पी सैन्ट्रल श्री भूपेंद्र सिंह ने आज दिनांक 09-06-17 को अपने कार्यालय सै0 12 में रोटरी कलब, शहर के एन-जी-ओ संस्थान व पुलिस अधिकारियों के साथ राहगीरी का आयोजन करने के लिए बैठक की। इस बैठक में रविवार दिनांक 11-06-17 को होने वाले राहगीरी कार्यक्रम की रूपरेखा की तैयारी की गई डी-सी-पी सैन्ट्रल ने बताया कि सुबह 6 बजे से 8%30 बजे तक चलेगा राहगीरी कार्यक्रम सेक्टर 12 टाउन पार्क के सामने वाली सड़क पर चलाया जाएगा कार्यक्रम। उन्होने बताया कि राज्य सरकार के आदेश पर यह कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है राहगीरी कार्यक्रम के दौरान योगा] डांस] साइकिलिंग और संस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये जायेंगे।  आगे जानकारी देते हुए उन्होने कहा कि लोगो को स्वास्थ्य] सड़क के नियम जैसी बातों को लेकर किया जाएगा जागरूक कार्यक्रम में शहर की अलग-अलग रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन व विभिन्न अन्य संस्थाओं से जुड़े हुए लोग कर रहे है सहयोग। भूपेंद्र ने बताया कि यह राहगीरी कार्यक्रम हर महीने के दुसरे व चैथे रविवार को आयोजित किया जाएगा।
किसानो पर गोली चलवाने के विरोध में कांग्रेसियो ने प्रधानमंत्री मोदी का पुतला फूंका

किसानो पर गोली चलवाने के विरोध में कांग्रेसियो ने प्रधानमंत्री मोदी का पुतला फूंका

फरीदाबाद :9 जून(National24news) फरीदाबाद के पूर्व विधायक आनन्द कौशिक ने कहा कि मोदी सरकार किसान विरोधी सरकार हैं, जिसमें भारत के अन्नदाता किसानो को गोलियों का निशाना बनाया जा रहा है। आये दिन देश के किसी न किसी हिस्से में अपना हक मांग रहे किसानो को गोलियों से मारा जा रहा हैं। मध्य प्रदेश में अपना हक मांग रहे किसानों को पुलिस प्रशासन द्वारा गोली से मारने के लिए भाजपा को जिम्मेदार मानते हुए आज फरीदाबाद के पूर्व विधायक आनन्द कौशिक व हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व गुडगांव कांग्रेस प्रभारी बलजीत कौशिक के नेेतृत्व में सैक्टर-9-10 के डिवाईडिंग रोड पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला फूंका।

श्री कौशिक ने कहा भाजपा सरकार द्वारा मध्यप्रदेश में आंदोलन कर रहे किसानो पर गोली चलवाना, कायरता पूर्ण कार्य हैं। भाजपा द्वारा किसानो की आवाज को दबाया जा रहा है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने जब मध्यप्रदेश जाकर पीड़ित किसानो के हक मे आवाज उठानी चाही तो उन्हे गिरफ्तार कर लिया गया। श्री कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के अमीर लोगो का लाखो करोड़ रूपये का कर्ज माफ कर रहे हैं, लेकिन किसानो के लिए ऐसा नही कर सकते। बजाय किसानो को कर्ज मे राहत देने के, मोदी जी उनको गोली से मरवा रहे हैं। 

इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व गुडगांव कांग्रेस प्रभारी बलजीत कौशिक ने कहा कि इस समय देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिटलरशाही लागू कर रखी हैं। राहुल गांधी जो पीड़ित किसानो का दर्द बांटने के लिये मध्यप्रदेश जा रहे थे, उन्हे रास्ते में गिरफ्तार करवाना, भाजपा की बौखलाहट साबित करता है। भाजपा ने चुनावों के दौरान जारी घोषणा पत्र में भी किसानो के कर्जे को माफ करने का वादा किया था। लेकिन भाजपा के सत्ता मे आते ही ये वादा भी उनका चुनावी जुमला साबित हुआ। जो सरकार देश के अन्नदाता किसान की नही हो सकती वो किसी का भला नही कर सकती।

इस अवसर पर पूर्व पार्षद अनिल शर्मा, युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव मोनू ढिल्लों, बेदी प्रधान, मंगतराम सिंगला, प्रताप शर्मा, राममेहर गोयल, सरला भामोत्रा, कंवर सिंह मलिक, मोतीलाल शर्मा, दरियाव सिंह तेवतिया, सत्यनारायण शर्मा, सोनू कुमार, एस.रहमान, सुनीता फागना, लाडो देवी, ढकेली, प्रीतम प्रधान, मानसिंह तेवतिया, हरवीर मान, जुल्फीकार, दानिश अली, महेन्द्र बघेल, महेन्द्र सैनी, डा. खुर्शीद, जाकीर खां, राजबीर चौहान, महेन्द्र सिंह, रधांवा फागना, महावीर भारद्वाज, दयाचंद मलिक, मेहरचंद पाराशर, देवीराम, रामप्रवेश, मनीष शर्मा, राजकली तेवतिया, लक्ष्मीदेवी, पम्मी, बिमला, जयबाई, केशो, मुख्को, सविता, विनोद कौशिक, गीता देवी, रामरती देवी, रीना, किशोर दास, अंजली, अमरेश सिंह, सुनील चौहान, राजकुमार मान, मानङ्क्षसहं, भीमसिंह दलाल, राकेश मलिक, राजू, उमरदराज, सचिन, सौकत, जीतू, प्रेमसिंह, कैलाश, अंकित, रामकुमार, विनोद डांगी, किशनपाल, शिवा, सोमन राय, मनोज अग्रवाल आदि कांग्रेस कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद थे।
हुडा के कन्वेंशन सैन्टर हाल में मनाई गई संत कबीरदास की जयन्ती

हुडा के कन्वेंशन सैन्टर हाल में मनाई गई संत कबीरदास की जयन्ती

फरीदाबाद :9 जून(National24news) हरियाणा के उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री श्री विपुल गोयल ने कहा कि संतों-महात्माओं का संदेश पूरी मानव जाति के कल्याण के लिए होता है। राज्य सरकार ने संतों/महान पुरूषों की जयन्तियां सरकारी तौर पर मनाने का निर्णय लिया है ताकि संतों के मानव कल्याण के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया जा सके। उद्योग मंत्री शुक्रवार को स्थानीय सैक्टर-12 स्थित हुडा कन्वेंशन सैन्टर में आयोजित संत कबीरदास की 619वीं जयन्ती के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। 

उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री श्री विपुल गोयल ने कहा कि हरियाणा सरकार ने महान पुरूषों की जयंतियां सरकारी तौर पर मनाने का निर्णय लेकर इसे मूर्त रूप दिया है। महान पुरूषों की जयंतियों के माध्यम से जनसाधारण को संतों-महात्माओं द्वारा दिए गए संदेश को आम आदमी तक पहुंचाने में मदद मिलती है। इस प्रकार की जयंतियों से आने वाली पीढ़ियों को संतों द्वारा समाज में समरसता के लिए दिए संदेश से आपसी भाईचारे को मजबूती मिलती है। हरियाणा के मुख्यमंत्री के निर्णय अनुसार प्रत्येक जिला मुख्यालय पर जयन्ती कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के किसी न किसी मंत्री की डयूटी लगाई गई है।

उद्योग मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने सबका साथ-सबका विकास की नीति के अनुरूप काम करते हुए गरीबोत्थान को प्राथमिकता दी है। उन्होंने राज्य सरकार की बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसी योजना का जिक्र करते हुए कहा कि अब प्रदेश में लिंगानुपात बढ़ कर 950 का आंकड़ा पार कर गया है। लिंगानुपात में सुधार के लिए राज्य सरकार के प्रयास निरन्तर जारी हैं। 

उद्योग मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने टैक्सटाइल्स उद्योग को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किए हैं। विकास के मामले में उपेक्षित रहे लोगों के कल्याण के लिए अनेक कार्य योजनाएं लागू की जा रही हैं। ऐसे प्रयास जारी हैं कि योजनाओं का लाभ पंक्ति में खड़े अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों के कल्याण के लिए कल्याण केन्द्र चलाए जा रहे हैं। इनमें महिलाओं को सिलाई के काम का प्रशिक्षण देने के बाद उन्हें सिलाई मशीन निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाती हैं। कौशल विकास कार्यक्रम के तहत स्वरोजगार को बढ़ावा दिया जा रहा है। 

कार्यक्रम में डा. भीम राव अम्बेडकर शिक्षा समिति की छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस पर उद्योग मंत्री ने छात्राओं को 21 हजार रूपये की पुरस्कार राशि देने की घोषणा की। कार्यक्रम में भीमराव अम्बेडकर शिक्षा समिति के प्रधान ओ.पी. धामा के मार्गदर्शन में कुमारी सीमा नामक छात्रा की प्रस्तुति की खूब सराहना की गई। अन्य छात्राओं ने संत कबीर की सांखियों व दोहों पर अपनी प्रस्तुति दी। इसी प्रकार राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की सोनिया ठाकुर नामक छात्रा व अमित सिंह छात्र ने संत कबीर के जीवन पर भाषण दिया। धानक समाज के श्यामलाल खुण्डिया ने कहा कि कबीर के दोहों व साखियों में सामाजिक समसरता झलकती है। 

उद्योग मंत्री ने संत कबीर दास की मूर्ति के सम्मुख दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुरूआत की। उन्होंने कहा कि संत कबीर दास ने उस समय मानवता के उत्थान के लिए प्रयास किए जब समाज में कुरीतियों का बोलबाला था। उन्होंने सरल भाषा में अपने दोहों, साखियों के माध्यम से अंधकार में डूबी मानवता को जगाने का संदेश दिया। संत कबीरदास द्वारा दिए गए मानव कल्याण के संदेश आज भी प्रासंगिक हैं। उन्होंने हमेशा मनुष्य को अच्छा कर्म करने का संदेश दिया। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का आह्वान किया कि वे आज से ही निश्चय कर लें वे समाज में व्याप्त बुराईयों को मिटाने में अपना पूर्ण सहयोग करेंगे और साम्प्रदायिक सौहार्द को बढ़ाने वाली गतिविधियों में अपना पूर्ण सहयोग देंगे। 

जयन्ती कार्यक्रम में उद्योग मंत्री का स्वागत करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त जितेन्द्र दहिया ने कहा कि संत कबीर के दोहों, साखियों को बीजक नामक ग्रंथ में संग्रहित किया गया है। इनका हिन्दी, अंग्रेजी में भी अनुवाद हुआ है। आज कबीर के दोहे एवं साहित्य पूरे समाज को दर्पण दिखाने का काम करता है।

कार्यक्रम में भाजपा के जिला प्रधान गोपाल शर्मा ने कहा कि संत कबीर दास ने अंधविश्वास में डूबी मानव जाति को मानवीय मूल्यों का संवहन करने का संदेश  दिया। संत कबीर दास की शिक्षाएं हमें सामाजिक समरसता का संदेश देती है। जिला राजस्व  अधिकारी ओ.पी. शर्मा ने भी संत कबीरदास के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला।

समारोह में नगराधीश सतबीर मान, बल्लबगढ़ के एसडीएम अमरदीप जैन, बड़खल के एसडीएम रीगन कुमार, नगर निगम के एनआईटी जोन के संयुक्तायुक्त मुकेश सोलंकी, नगर निगम के उप महापौर मनमोहन गर्ग, नगर निगम के पार्षद सुभाष आहूजा व नरेश नम्बरदार, भाजपा जिला महिला मोर्चा की अध्यक्षा अनीता शर्मा, जिला कल्याण अधिकारी वंदना शर्मा, जिला आयुष अधिकारी डा. इमरतजीत चैधरी, डा. बी.आर. अम्बेडकर शिक्षण सोसायटी के चेयरमैन आ.े पी. धामा व निदेशक निर्मल धामा तथा समाजसेविका मधु ंिसंह सहित जिला के कई अन्य समाजसेवी, बुद्धिजीवी, अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। 
रोटरी क्लब फरीदाबाद एनआईटी एवं फूड कारपोरेशन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर

रोटरी क्लब फरीदाबाद एनआईटी एवं फूड कारपोरेशन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर


फरीदाबाद :9 जून(National24news) रोटरी क्लब फरीदाबाद एनआईटी एवं फू्रड कारपौरेशन ऑफ इण्डिया केे सहयोग से रोटरी ब्लड बैंक सैक्टर 9 में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय पंचनद सेना के जिलाध्यक्ष टेकचंद नन्द्राजोग(टोनी पहलवान), महासचिव स. कुलदीप सिंह साहनी ने स्वयं रक्तदान करके रक्तदाओं का हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर क्लब के चेयरमैन पी.पी.पसरीचा, प्रधान अनिल मग्गू, सचिव अरूण दुआ ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय पंचनद सेना के जिलाध्यक्ष  टेकचंद नन्द्राजोग(टोनी पहलवान), महासचिव स. कुलदीप सिंह साहनी ने संयुक्त रूप से कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में रक्तदान अवश्य करना चाहिए ताकि वह स्वस्थ रहे और जिसे रक्त की आवश्यकता उसे रक्त मुहैया हो सके। उन्होंने कहा कि इन रक्तदान शिविरो में सभी को बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए ताकि हमारे द्वारा एकत्रित किये गये रक्त  से किसी की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने अन्य संस्थाओं से भी अपील की कि वह इस तरह के रक्तदान शिविरों का आयोजन समय समय पर करे ताकि अधिक से अधिक रक्त एकत्रित किया जा सके जो कि किसी की जिंदगी को बचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाये।

इस अवसर पर चेयरमैन पी.पी.पसरीचा, प्रधान अनिल मग्गू, सचिव अरूण दुआ ने कहा कि क्लब समय समय पर समाज सेवा के कार्यो में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेता है उन्होंने बताया कि इस तरह के शिविरो के अलावा क्लब गरीबों व जरूरतमंदो के उत्थान के लिए भी कई तरह की योजनाओं को क्रियान्वित कर रहा है। उन्होंने कहा कि क्लब का मुख्य ध्येय समाजसेवा करना है जिसके लिए क्लब के सभी सदस्य पूरी तर हसे कृतसंक्लप है।

प्रधान अनिल मग्गू ने बताया कि इस शिविर में लगभग 70 यूनिट एकत्रित किया गया व रक्तदाताओं की सेवा करने में रोटरी ब्लड बैंक की टीम ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस अवसर पर एस.सी.मलिक, अश्वनी झाम, नवीन पसरीचा, वरूण महेन्दू्र, सतीश अदलक्खा, गुरूनाम सिंह, डी पी सिंह, जे एस कलशी, जितेन्द्र गोयल, विकास जुनेजा, डा. अंजु गुप्ता सहित अन्य इस शिविर को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
टेकचंद नन्द्राजोग

जिला युवा कांग्रेस की मासिक बैठक का हुआ आयोजन

जिला युवा कांग्रेस की मासिक बैठक का हुआ आयोजन

फरीदाबाद :9 जून(National24news) जिला युवा कांग्रेस की जिला कार्यकारिणी की मासिक बैठक का आयोजन शुक्रवार को होटल मैगपाई में किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष तरुण तेवतिया द्वारा की गई। मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश युवा कांग्रेस की उपाध्यक्ष खुशबू मंगला मौजूद थी। प्रदेश सचिव भारत टोंगर ने भी बैठक में हिस्सा लिया। 

बैठक के दौरान युवा कांग्रेस की भविष्य की गतिविधियों को लेकर चर्चा हुई। तरुण तेवतिया व खुशबू मंगला ने सभी विधानसभा अध्यक्षों से उनके आगामी कार्यक्रमों के बारे में जानकारी ली। जिला अध्यक्ष तरुण तेवतिया ने सभी विधानसभा क्षेत्रों में संगठन को मजबूत करने वाली गतिविधियां करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सभी विधानसभाओं में युवा कांग्रेस की गतिविधियां नियमित रुप से होती रहनी चाहिए। पदाधिकारी अधिक से अधिक युवाओं को संगठन के साथ जोड़कर संगठन को मजबूत करने का काम करें। 

मौके पर खुशबू मंगला ने बताया कि 19 जून को जिले में कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी का जन्मदिन अलग व बेहतर तरीके से बनाया जाएगा। जिला स्तर के साथ ही सभी विधानसभाओं में राहुल गांधी का जन्मदिन धूम धाम से मनाया जाएगा। उन्होंने राहुल गांधी का जन्मदिन मनाने के लिए सभी विधानसभा अध्यक्षों को अलग - अलग जिम्मेवारी सौंपी। उन्होंने बताया कि किसी विधानसभा क्षेत्र में पौधारोपण कर, किसी में गरीब बच्चों के साथ, किसी में दिव्यांग बच्चों के साथ तो किसी विधानसभा क्षेत्र में वृद्धाश्रमों में जाकर वृद्धों के साथ राहुल गांधी का जन्मदिन मनाया जाएगा।

 मौके पर जिला उपाध्यक्ष रोहित नागर, फरीदाबाद विधानसभा अध्यक्ष नीतिन सिंगला, बड़खल विधानसभा अध्यक्ष राजेश भड़ाना, बंटी हुड्डा, जिला महासचिव डॉ सतेंद्र डागर, कुलदीप भड़ाना, राजेश खटाना, चिराग डूडी, मुस्ताक खान, धर्मेंद्र लांबा, हरीओम राय, पृथला विधानसभा अध्यक्ष वरूण तेवतिया, बल्लभगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चुन्नू राजपूत, उपाध्यक्ष रियाज खान, एनआईटी विधानसभा अध्यक्ष सागर डागर, उपाध्यक्ष सूरजभान, बड़खल विधानसभा अध्यक्ष राजेश भड़ाना, उपाध्यक्ष सागर कौशिक आदि मौजूद थे।
क्या यह किसी का दवाब है कि पूर्व मंत्री कॉलोनी छोडें ???

क्या यह किसी का दवाब है कि पूर्व मंत्री कॉलोनी छोडें ???

फरीदाबाद :9 जून(National24news) एन आई टी विधान क्षेत्र में गंदगी स्मार्ट सिटी का नजारा बना हुआ है नगर निगम की आंखे बंद पड़ी हुई है अब यह नजारा हरियाणा के  पूर्व मंत्री पंडित शिव चरण लाल शर्मा के निवास का है जहाँ पिछले कई दिनों से गंदगी पड़ी हुई है सीवर ओवरफ्लो पड़े हुए है सूत्रों की अनुसार पता चला है कि जहाँ पर काम नही होना है 

क्योकि ये पूर्व मंत्री के निवास है अधिकारियों को कई बार शिक्यात करने पर भी नही हो रहा है काम और ये वही पूर्व मंत्री है जिन्होंने अपने कार्यकाल में भेदभाव न रख कर काम करवाये थे ,जिन्होंने एन आई टी विधानसभा क्षेत्र की दशा बदल दी थी कभी सरकार में इनके घर पर सारे अधिकारी और नगर निगम प्रशाशन ने के निवास पर होता था आज उनको अपने घर के आगे से सफाई करवाने दिक्कत पड़ रही है अधिकारी भी नही सुन रहे है आज इनको भी आश्वाशन मिल रहे है  

एन आई टी विधानसभा क्षेत्र की ये नजारा है जो स्मार्ट सिटी की खवाब में है कि मैं स्मार्ट बनूगा । 

अब ये देखना है कि स्मार्ट सिटी एन आई टी 86 बन पाएगा ओर अगर बना तो विधायक कोन रहेगा ,ये विधान सभा क्या  अनाथ बन गया है और इस कोन बचाएगा ,सड़के टूटी हुई है पीने को पानी नही मिल रहा है गंदगी हर जगह पड़ी हुई है क्या करे अब एन आई टी विधान सभा क्षेत्र में इस तरह जीवन बिताना है 

लोगो का कहना है कि जब पूर्व मंत्री के निवास के आगे से गंदगी साफ नही हो रही है तो हमारे जहा कहा गंदगी साफ़ होगी ??? 
                      
देखने का विषय है कि मंत्री परिवार प्रसाशन के दबाव के आगे कॉलोनी छोड़ कर जाता है या यही डटकर नरकीय सिथ्तियो  में रहे कर भी कॉलोनी वालों के सुख और दुःख में काम आता है

अतिरिक्त उपायुक्त ने दीप प्रज्जवलित कर तीन दिवसीय प्रातःकालीन शिविर का किया शुभारम्भ-

अतिरिक्त उपायुक्त ने दीप प्रज्जवलित कर तीन दिवसीय प्रातःकालीन शिविर का किया शुभारम्भ-


फरीदाबाद, 9 जून(National24news)अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोहों की कड़ी में शुक्रवार को अतिरिक्त उपायुक्त जितेन्द्र दहिया ने फरीदाबाद के सैक्टर-12 में स्थित हरियाणा राज्य खेल परिसर में तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का विधिवत दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। इसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों, स्कूल व कालेजों के विद्यार्थियों, शहर की विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और लगभग डेढ़ घण्टे तक योगाभ्यास किया।

आयुष विभाग, पतंजलि योग शिक्षा समिति तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में 9, 10 तथा 11 जून को उपमण्डल स्तर पर तीन दिन तक प्रातःकालीन सत्र में सवेरे 06ः30 से 08ः00 बजे तक योग प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। आज स्थानीय खेल परिसर में इन तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविरों का शुभारम्भ एडीसी जितेन्द्र दहिया ने किया। योगाचार्य जयपाल शास्त्री ने योग प्रोटोकोल के हिसाब से योग व प्राणायाम की प्रक्रियाओं का मुख्य मंच से प्रदर्शन किया और शिविर में शामिल लोगों ने उनका अनुसरण किया। मंच पर भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला प्रभारी अंकुर सिंह और योग प्रशिक्षक प्रेमलता ने योग क्रियाओं का प्रदर्शन कर प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया। 

स्वस्थ शरीर में वास करता है स्वस्थ मन--अतिरिक्त उपायुक्त जितेन्द्र दहिया ने शिविर में योगाभ्यास करने और शान्ति पाठ के पश्चात् अपने सम्बोधन में कहा कि नियमित रूप से योगाभ्यास करने से बीमारी मनुष्य के पास फटकती तक नहीं। शरीर को निरोग रखने के लिए हमें योग क्रियाओं को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया के लोगों ने योग के महत्व को समझा है और 21 जून का दिन अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाने लगा है। अबकी बार हम 21 जून को तीसरा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनायेंगे।

उन्होंने कहा कि योग को अपनाकर हम अपने शरीर को निरोग रख सकते हैं। कैंसर जैसी असाध्य बीमारी का उपचार भी योग से सम्भव हुआ है। उन्होंने बताया कि 13, 14 व 15 जून को जिला मुख्यालय पर स्थानीय खेल परिसर में सवेरे 06ः00 बजे से 07ः30 बजे तक योगाभ्यास होंगे। इसके बाद 19 जून को योगाभ्यास की पायलेट रिहर्सल होगी। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का संदेश एवं इस की उपयोगिता को जन-जन तक पहुंचाने के लिए 20 जून को मैराथन दौड़ का आयोजन किया जायेगा। इसमें पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ-साथ स्कूल व कालेजों के लगभग 3000 विद्यार्थी सड़कों पर दौड़ लगायेंगे। दौड़ सैक्टर-12 के राज्य खेल परिसर से शुरू होगी और सैक्टर-15 गीता मंदिर व इसी सैक्टर की मार्कीट से होते हुए सैक्टर-15 व 15ए की विभाजित सड़क से होते हुए खेल परिसर में सम्पन्न होगी। मैराथन दौड़ में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को योग का लाॅगो लगी टी-शर्टर््स दी जायेगी। प्रत्येक प्रतिभागी को अपना पंजीकरण करवाना होगा। 

21 जून को खेल परिसर में अन्तर्राष्ट्रीय समारोह आकर्षण का केन्द्र रहेगा। इसमें हजारों लोग एक साथ योग की क्रियाएं करेंगे।
आज प्रातःकालीन योग प्रशिक्षण में योगाचार्य जयपाल शास्त्री ने योग प्रोटोकोल के अनुसार योगाभ्यास करवाया। साथ में उन्होंने योगाभ्यास से होने वाले फायदों बारे भी जानकारी दी।
बनाए गए रजिस्ट्रेशन डैस्क-- प्रतिभागियों के पंजीकरण के लिए 9 रजिस्ट्रेशन डैस्क स्थापित किए गए। पीने के पानी के लिए अलग से काऊंटर लगाया गया। 
शिविर में एसडीएम बड़खल रीगन कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी डा. मनोज कौशिक, जिला आयुष अधिकारी डा. इमरतजीत चैधरी, जिला रैडक्रास सोसायटी के सचिव बी.बी. कथूरिया समेत अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी योगाभ्यास किया। 

Thursday, 8 June 2017

सीपीएस सीमा त्रिखा ने किया सैनिक कॉलोनी सड़क का उद्घाटन

सीपीएस सीमा त्रिखा ने किया सैनिक कॉलोनी सड़क का उद्घाटन


फरीदाबाद ; 8 जून (National24news)  हरियाणा की मुख्य संसदीय सचिव श्रीमती सीमा त्रिखा ने आज बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में विकास के आयामों को स्थापित करते मुख्यमंत्री हरियाणा श्री मनोहर लाल खट्टर की विकास के लिए क्षेत्र में 51 करोड की घोषणा की संख्या 10208 के तहत आज क्षेत्र में 55 लाख से बनने वाली गुडगांवा रोड, मस्जिद मोड से सैनिक कालोनी की सडक़ का एवं 7 लाख की लागत से 1 नम्बर तिकोना पार्क के बूस्टिंग पर टयूबवैल का शुभारंभ किया। 

इस मौके पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि आज हरियाणा का प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र विकास से सराबोर हो चुका है जिसका श्रेय ओजस्वी मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर को जाता है जिन्होंने विकास के लिए खजाने खोल रखे है। उन्होंने कहा कि जनता की हर जरूरत एवं सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य तेजी पर है। जनता को सुंदर पार्क, अच्छी सडक़े सहित पीने का पानी सहित कई मूलभूत सुविधाओं से परिपूर्ण कर दिया गया है जिसकी जनता गवाह है। उन्होंने कहा कि जनता को अधिक से अधिक सुख सुविधाएं देना भारतीय जनता पार्टी सरकार की पहली प्राथमिकता है और सदैव रहेगी।

श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि मुख्यमंत्री का इस विकास कार्यो के लिए राशि उपलब्ध कराने के लिए वह पूरे ही विधानसभा क्षेत्र की जनता की तरफ से उनका आभार जताती है। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी साथी विधायकों के साथ मिलकर मुख्यमंत्री जी से कहा कि विकास को और गतिशील बनाने के लिए नगर निगम फरीदाबाद के सभी 40 पार्षदों को 2-2 करोड की राशि दी जाये। 

इस अवसर पर पार्षद मनोज नासवा, विशम्बर भाटिया, पं.सुरेन्द्र शर्मा, आनंदकांत भाटिया, अमित आहूजा, दिनेश भाटिया, अभिनव जैन, अमित अरोडा, संजय अरोडा, संजीव ग्रोवर, संजय महेन्द्रू, ओमप्रकाश  ढींगडा, मदन थापर, रजत देशवाल, आशा भाटिया सहित अन्य गणमान्य क्षेत्रवासी उपस्थित थे।