Monday, 29 May 2017

एशियन अस्पताल में स्टेम सैल बाइक रैली का आयोजन

एशियन अस्पताल में स्टेम सैल बाइक रैली का आयोजन

फरीदाबाद :29 मई (National24news.com)  एशियन अस्पताल ने ब्लड कैंसर डे के अवसर पर लोगों में जागरूकता लाने के लिए एक स्टेम सैल बाइक रैली का आयोजन किया। इस मौके पर एशियन अस्पताल के एडमिन डायरेक्टर अनुपम पांडे, अंतर्राष्ट्रीय पेशंट विभाग डायरेक्टर नेहा पांडे, डॉ. डी.के केसर, डॉ. रमेश चांदना, डॉ. पी.एस आहुजा, डॉ.प्रशांत मेहता, डॉ. नीतू सिंघल, डॉ. रोहित नय्यर और मुख्य अतिथि डॉ. असीम तिवारी एचओडी ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन मेंदांता, डॉ. राहुल भार्गव फोर्टिस अस्पताल, डॉ. जसमीत कौर लाल पैथर लैब्स के  करकमलों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। 

एशियन अस्पताल के बोन मैरो ट्रांसप्लांट यूनिट के हैड डॉ. प्रशांत मेहता ने बताया कि भारत में हर साल खून के कैंसर के हजारों मरीज समय पर इलाज न मिल पाने के कारण मौत के मुंह में समा जाते हैं। उनकी मौत का मुख्य कारण समय पर उनके स्टेम सैल का मैचिंग डोनर का न मिल पाना है। जागरुकता के अभाव में आंकडों के अनुसार रजिस्टर डोनर की संख्या बहुत कम है। लोगों में स्टेम सेल ट्रंासप्लांट या बोन मैरो ट्रांसप्लांट के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए 70 बाइकर्स ने स्टेम सैल रैली का आयोजन किया  गया। इसके अलावा जीन बंधु नाम की रजिस्ट्री में स्टेम सैल डोनर को भी रजिस्टर भी किया गया। इसमें लोगों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान तकरीबन 48 लोगों ने स्टेम सैल के लिए रजिस्टर कराया। 

डॉ. प्रशांत का कहना है कि पूरी दुनिया में लगभग 3 करोड़ डोनर रजिस्टर हैं, जबकि भारत में  3.5 लाख डोनर ही रजिस्टर हैं। ऐसे में लोगों में जागरुकता लाना बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि बोन मैरो ट्रंासप्लांट एक बेहद कारगर प्रक्रिया है, जोकि आज की तारीख में रक्तदान से मिलती-जुलती है। इसमें डोनर को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता। एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेका अस्पताल की अत्याधुनिक यूनिट में  अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधा, ब्लड प्रोडक्ट इरेडिएशन, हेपा फिल्टर से लेस रूम, पॉजिटिव प्रेशर रूम और एक वरिष्ठ एवं अनुभवी डॉक्टरों की टीम है। इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय डोनर डाटा के माध्यम से स्टेम सैल डोनर की खोज की सुविधा भी उपलबध है।

डॉ. प्रशांत मेहता ने बताया कि रिश्ेतदारों में बोन मैरो का मेल खाना हमेेशा संभव नहीं हो पाता। ऐसे में ब्लड कैंसर और ब्लड की बीमारियों के लिए मेल खाते हुए गैर रिश्तेदार डोनर से ट्रंासप्लांंट करना ही सबसे उत्तम इलाज है। मेल करने के लिए व्यक्ति की एचएलए जांच की जाती है। इस तरह का इलाज दिल्ली-एनसीआर के कुछ ही गिने-चुने अस्पतालों में उपलब्ध है, जिनमें एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ एंड कैंसर सेंटर भी एक है। जिसमें अब तक 10 सफलतापूर्वक बोन मैरो ट्रांसप्लांट भी किए जा चुके हैं। इनमें एप्लास्टिक अनीमिया, मल्टीपल मायलोमा, ब्लड कैंसर एवं एमडीएस जैसी गंभीर बीमारियों से पीडि़त मरीजों का ट्रंासप्लांट किया गया है। 

एशियन अस्पताल के एडमिन डायरेक्टर अनुपम पांडे ने कहा कि लोगों में स्टेम सेल के प्रति जागरुकता लाने के लिए एक नई किरण नामक स्टेम सेल बाइक रैली का आयोजन किया गया है। स्टेम सेल दान करने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को भाग लेना चाहिए, ताकि लोगों को जीवनदान दिया जा सके।  

 फरीदाबाद के सेक्टर 12 कँवनशन हॉल में मेकिंग ऑफ़ डेवलप्ड इंडिया फेस्ट शुरू

फरीदाबाद के सेक्टर 12 कँवनशन हॉल में मेकिंग ऑफ़ डेवलप्ड इंडिया फेस्ट शुरू

फरीदाबाद :29 मई (National24news.com)  सरकार की महत्वकांशी योजनाओं को जन -जन तक पहुचाना  हम सब का नैतिक दायित्व है यह विचार बल्लबगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा ने आज सेक्टर 12 स्थित हुड्डा कँवनशन हॉल में 29 से 31 मई तक चलने वाले मोदी (मेकिंग ऑफ़ डेवलप्ड इंडिया ) फेस्ट का शुभारंभ करने उपरांत उपस्थित लोगो को सम्बोदित करते हुए कहे केन्द्र में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे हुए 3 वर्ष की उप्लब्धियो को आम जन तक पहुचाने के उद्देश्य से शुरू हुए तीन दिवसीय इस फेस्ट के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 

इस फेस्ट के माध्यम से महत्पूर्ण योजनाओ से जुडी जानकारी देकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है उन्होंने कहा कि इस मोदी फेस्ट के अंतर्गत सशक्त गांव-खुशहाल गरीब, ईमानदार और भरोसेमंद सरकार, ब्रांड इण्डिया, बड़े फैसले - कड़े फैसले , प्रधान मंत्री सुकन्या समृद्धि , प्रधानमंत्री कौशल विकास प्रधानमंत्री उज्ज्वला  , प्रधानमंत्री जन-धन ,प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, सयाल हेल्थ कार्ड, खुशहाल गरीब सुविधा करीब जैसे  विषय व् योजनाओं के बारे में लोगो को जानकारी दी जा रही है

 विधायक ने इस संबंध में आम जन का अधिक से अधिक संख्या में  पहुचने का आव्हान करते हुए कहा  की इस प्रकार  के आयोजन जनता से जुडी योजनाओ को विभिन रूपो मे पहुचाने में सहायक है  उलेखनीय है कि इस मोदी फेस्ट मे  लक्की ड्रा , सेल्फी विध मोदी , टोल फ्री नॉ पर जन की बात, नमो एप जैसे विषय मोदी फेस्ट मे आने वाले लोगो को खूब लुभा रहे हैं  इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी,  भाजपा जिला प्रधान गोपाल शर्मा, चैयरमेन अजय गोड़, विधायक टेकचंद शर्मा , दीप भाटिया, वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी, सोहन पाल सिंह, दवेंद्र भड़ाना, मदन पुजारा सहित अनेको गणमान्य लोग उपस्थित थे


 डॉ भीमराव एजुकेशन सोसायटी के द्वारा बौद्ध विहार सामुदायिक भवन में एक योग शिविर का आयोजन

डॉ भीमराव एजुकेशन सोसायटी के द्वारा बौद्ध विहार सामुदायिक भवन में एक योग शिविर का आयोजन

फरीदाबाद :29 मई (National24news.com)  डॉ भीमराव एजुकेशन सोसायटी फरीदाबाद के द्वारा बौद्ध विहार सामुदायिक भवन में एक योग शिविर का आयोजन किया गया संस्था द्वारा संचालित महिला कौशल विकास केंद्र की लगभग 60 छात्रों ने हैदराबाद से आई योग प्रशिक्षिका श्रीमती मानसी गुलाटी  से योग के बारे में जानकारी हासिल की और प्रशिक्षण लिया मानसी ने प्रशिक्षण के दौरान बताया कि आज अधिकतर व्यक्ति तनाव भरी जिंदगी जी रहे हैं तनाव से छुटकारा पाने के लिए योग ही ऐसा माध्यम है

 जिससे व्यक्ति तनाव रहित होकर अच्छी जीवन शैली जी सकता है और अनचाहे रोगों से दूर हो सकता है उन्होंने बताया कि अगर नियमित रूप से योग किया जाए तो सैकड़ों बीमारियों से बचा जा सकता है उन्होंने इस दौरान सौंदर्य से जुड़ी कुछ बारीकियों के बारे में महिलाओं को युवतियों को बताया कि किस प्रकार योग पद्धति से वह अपने सौंदर्य को और निखार सकती हैं 

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एजुकेशन सोसाइटी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि वह शीघ्र ही संस्था के सहयोग से फरीदाबाद में फेस योग प्रशिक्षण शिविर का लगाएंगी उल्लेखनीय है कि हैदराबाद से विशेष तौर पर आई मानसी पिछले  17 वर्षों से योग सिखा रही हैं और 17 पुस्तकें योग पर लिख चुके हैं तिहाड़ जेल में भी उनका प्रशिक्षण कार्यक्रम चलता रहता है  इस दौरान संस्था के चैयरमेन ओ पी धामा और मुख्य सयोजिका निर्मल धामा ने संस्था की गतिविधियों के बारे में अवगत कराया और संस्था में पहुँचने पर योग प्रशिक्षिका मानसी गुलाटी का आभार प्रकट किया
प्रोजेक्ट पंछी और पौधारोपण अभियान से बदल रही फरीदाबाद विधानसभा के पार्कों की सूरत-अमन गोयल

प्रोजेक्ट पंछी और पौधारोपण अभियान से बदल रही फरीदाबाद विधानसभा के पार्कों की सूरत-अमन गोयल

फरीदाबाद :29 मई (National24news.com) फरीदाबाद विधानसभा के सभी पार्क जल्द ही सेहत सुधारने, पंछियों की सेवा करने और पर्यावरण बचाने का मॉडल नजर आएंगे । ये विचार भाजपा नेता अमन गोयल ने सेक्टर-7 डी के पटेल पार्क में व्यक्त किए जहां क्लीन एंड ग्रीन फाउंडेशन ऑफ इंडिया की तरफ से प्रोजेक्ट पंछी,पौधारोपण और सौंदर्यकरण अभियान एक साथ चलाया गया। इसके तहत पार्क में बुनियादी सुविधा देने के साथ घास लगाने और वाटर हैंगिग पॉट लगाने का कार्य किया गया। इस मौके पर अमन गोयल ने कहा कि ये थ्री इन वन अभियान के पीछे मकसद ऐसे पार्क विकसित करना है जिसमें ओपन जिम जैसे सेहत सुधारने के उपकरण हों,शुद्ध हवा के लिए हरियाली हो और सुबह में पंछियों का कुदरती संगीत भी शामिल रहे ।

 उन्होने कहा कि इसी तर्ज पर फरीदाबाद विधानसभा के सभी 284 पार्क विकसित किए जाएंगे । अमन गोयल ने कहा कि क्लीन एंड ग्रीन फाउंडेशन के वॉलिंटियर पार्क में सौंदर्यकरण का काम करते हैं ,एमसीएफ लाइट्स,बेंच,दीवार पेंटिंग जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाता है और स्थानीय निवासियों की एक कमेटी बनाकर पार्क की देखभाल की जिम्मेदारी उन्हे सौंप दी जाती है। उन्होने कहा कि लगभग 3 महीने के भीतर फरीदाबाद विधानसभा के सभी पार्कों के सौंदर्यकरण का कार्य पूरा हो जाएगा। 

अमन गोयल ने प्रोजेक्ट पंछी को पार्कों के सौंदर्यकरण का हिस्सा इसलिए बनाया गया है क्योंकि पार्क पंछियों का कलरव ना हो तो कुदरती सुंदरता नहीं होगी और पंछियों के बिना हर विकास अधूरा है। उन्होने कहा कि पार्क में जब लोग पंछियों की सेवा होते देखेंगे तो उन्हे घरों में भी पंक्षियों की सेवा करने की प्रेरणा मिलेगी। अमन गोयल ने सेक्टर 7 डी के शास्त्री पार्क में ओपन जिम का भी उद्घाटन किया। 

इस मौके पर डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग ने कहा कि एमसीएफ,क्लीन एंड ग्रीन फाउंडेशन ऑफ इंडिया और स्थानीय लोग मिलकर उद्योग मंत्री विपुल गोयल के विजन को साकार करने में लगे हैं। वहीं क्लीन एंड ग्रीन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के फाउंडर संजय बत्रा ने कहा कि पर्यावरण और पक्षियों को बचाने के लिए लोगों का उत्साह ही इस अभियान की सफलता का मूल मंत्र है। इस मौके पर स्थानीय पार्षद कुलबीर तेवतिया ,आरडब्ल्यूए सेक्टर 7 डी के प्रेजीडेंट आरएस मावी,वाइस प्रेजीडेंट एडवोकेट प्रकाशवीर नागर,पवन चांदना,सुभाष गुप्ता,वाईआई चांदना,बीके अग्रवाल और एसके दीक्षित सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
सत्यम उपाध्याय ने ‘गुरु वंदन’ पुस्तक लिखकर संगीत के साथ-साथ लेखन में भी रच दिया इतिहास

सत्यम उपाध्याय ने ‘गुरु वंदन’ पुस्तक लिखकर संगीत के साथ-साथ लेखन में भी रच दिया इतिहास

गुरुग्राम :29 मई (National24news.com) ‘यंगेस्ट प्रोफेशनल सिंगर’ सत्यम उपाध्याय जो की मात्र 12 वर्ष के हैं गायन के क्षेत्र में तीन विश्व रिकॉर्ड प्राप्त करने के साथ-साथ हरियाणा गौरव, भारत गौरव, राजीव गांधी एक्सलेन्स अवार्ड, इंडिया अचीवमेंट अवार्ड-2017 से सम्मानित हो चुके हैं. उन्होंने पुनः गुरुग्राम की धरती का नाम रोशन करते हुए अपने गुरु डॉ अमन बाठला के ऊपर ‘गुरु वंदन’ पुस्तक लिखकर एक नया इतिहास रच दिया है. सत्यम उपाध्याय की पुस्तक ‘गुरु वंदन’ को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल करते हुए सत्यम को यंगेस्ट ओथर, एडिटर एवं डिजाइनर की श्रेणी में शामिल कर उसे सर्टिफिकेट व मेडल देकर सम्मानित किया गया.

दिन-रात एक कर रहे सत्यम, अपने गुरु डॉ.अमन बाठला, फास्टेस्ट पियानो आर्टिस्ट ऑफ द वर्ल्ड, को अपना आदर्श मानते हैं, सत्यम ने उनके चरित्र व उनके जीवन भावों से प्रेरित होकर ‘गुरु वंदन’ पुस्तक लिखी है. जिसमें सत्यम ने गुरु द्रोणाचार्य व उनके शिष्य एकलव्य का हवाला भी दिया है. सत्यम का मानना है कि आज वह जो कुछ भी है अपने माता-पिता व गुरु के आशीर्वाद के फलस्वरूप ही है.

सत्यम ने गुरु वंदन पुस्तक में गुरु द्वारा दिये गए सफलता के मंत्र, जीवन में प्रभाव व अपनी सफलता के रहस्य को सामने रखा है. अपनी पुस्तक में सत्यम ने बताया है की किस प्रकार एक सच्चे गुरु के मिलने से जीवन की दिशा व दशा बदल जाती है. वह अपने सभी गुरु को नमन करते हुए, एक बच्चे के जीवन में गुरु को भूमिका भी बताते हैं.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हरियाणा कला परिषद, चंडीगढ़ के अध्यक्ष अजय सिंघल ने सत्यम को अपना आशीष प्रदान किया. डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती अपर्णा एरी, प्रख्यात संगीतज्ञ पंडित गीतेश मिश्रा, संगीत गुरु केदारनाथ मोंगिया, कुटुबी ब्रदर्स- साजी मोहमद इदरिस व मोहमद इल्यास, दूरदर्शन डाइरेक्टर डॉ.अमर नाथ अमर, इफको परिवार के वरिष्ठतम सदस्य एम.डी.पांडे व जितेंद्र तिवारी आदि कई गणमान्य हस्तियों ने कार्यक्रम में पहुचकर सत्यम को अपना आशीर्वाद देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. साथ ही, यह कहा कि सत्यम ने यह पुस्तक लिखकर एक इतिहास रचा है व गुरुग्राम की धरती का नाम सार्थक किया है. आज जहां गुरु शिष्य  परंपरा व संस्कार ख़त्म होते जा रहे हैं, वहां यह पुस्तक गुरु शिष्य परंपरा व संस्कारों  का अच्छा उदाहरण प्रस्तुत करती है.

सत्यम ने कार्यक्रम में गुरु के प्रति अपने भावों की अभिव्यक्ति अपने गीतों के माध्यम से दी जिससे उपस्थित दर्शक झूम उठे. डॉ.अमन बाठला ने जब पियानो पर अपनी उँगलियाँ रखीं तो तो सभी मंत्रमुग्ध हो गए और जैसे ही अपनी प्रसिद्ध रचना ‘प्रगमन’ बजाई तो सभी दर्शक अपनी ताल देते हुए अभिभूत हो गए. इस कार्यक्र्म में हाल पूरा खचाखच भरा था सभी आनंदित हो गुरु व शिष्य की परंपरा की इस मिसाल की शाबासी दे रहे थे. 
इंस्टीटयूट ऑफ चार्टेउ एकाउण्टेंट ऑफ इण्डिया की फरीदाबाद शाखा ने की जीएसटी हैल्प डेस्क सेवा

इंस्टीटयूट ऑफ चार्टेउ एकाउण्टेंट ऑफ इण्डिया की फरीदाबाद शाखा ने की जीएसटी हैल्प डेस्क सेवा

फरीदाबाद :29 मई (National24news.com) इंस्टीटयूट ऑफ चार्टेउ एकाउण्टेंट ऑफ इण्डिया की फरीदाबाद शाखा द्वारा एक जीएसटी हैल्प डेस्क सेवा का शुभारंभ वाईस चेयरमैन सीए प्रदीप कौशिक, सीए मनोज जैन, सीए राजेश खण्डेलवाल के द्वारा किया गया।  वाईस चेयरमैन सीए प्रदीप कौशिक ने बताया कि इंस्टीटयूट ऑफ चार्टेड एकाउण्टेंट ऑफ इण्डिया  के सेन्टर काउसिंल मैम्बर एवं चैयरमैन पीआर एवं सीएसआर कमेटी सीए श्री विजय गुप्ता ने पूरे ही देश में आईसीएआई द्वारा 500 के लगभग हैल्प डेस्क सेवा शुरू की है। 

इस सेवा के तहत रोजाना दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक जीएसटी के बारे में विस्तृत जानकारी विभिन्न सीए द्वारा लोगों को दी जायेगी। यह जानकारी देते हुए शाखा वाईस चेयरमैन प्रदीप कौशिक ने बताया कि इस हैल्प डैस्क के तहत हम छोटे व्यापारी, उद्योगपति, कामकाज करने वाले व्यक्तियों को जीएसटी से किस किस तरह के लाभ हैं एवे आप इसका प्रयोग किस किस तरह से करें की विस्तृत जानकारी अनुभवी सीए के द्वारा देंगे ताकि उन्हें जीएसटी का प्रयोग करने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो। 

शाखा चेयरमैन श्री अरविंद गुप्ता ने बताया कि फरीदाबाद शाखा में आने वाले लोगों को जीएसटी से सम्बंधित समस्याओं के बारे में सीए मनोज जैन, सीए राजेश खण्डेवाल जानकारी देंगे ताकि उन्हे अपने व्यापार में किसी तरह का नुकसान ना हो साथ ही उन्हें जीएसटी का प्रयोग किस तरह से करना है के बारे में विस्तृत जानकारी देंगेे। उन्होंने यह भी बताया कि यह शिविर पूरी तरह से निशुल्क है जिसमे किसी तरह की कोई फीस नहीं ली जायेगी। उन्होंने बताया कि इस सेवा का लाभ आप हैल्प लाईन न: 0129-2223343 पर भी ले सकते है। 

इस अवसर पर सीए मनोज जैन ने बताया कि जीएसटी से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी आपको विस्तृत रूप से दी जायेगी। उन्होंने बताया कि जीएसटी एक अच्छा योजना है जिसका प्रयोग करने से आप लोगों को अधिक सुविधा मिलेगी।


जीवा पब्लिक स्कूल का शत-प्रतिशत रहा दसवीं एवं बारहवीं का परिणाम

जीवा पब्लिक स्कूल का शत-प्रतिशत रहा दसवीं एवं बारहवीं का परिणाम

फरीदाबाद :29 मई (National24news.com) जीवा पब्लिक स्कूल में आज दसवीं तथा बारहवीं कक्षा का बोर्ड का परिणाम घोषित हुआ जिसमें जीवा के छात्रों ने अपना सर्वश्रेष्ठï प्रदर्शन किया। जीवा पब्लिक स्कूल फरीदाबाद का एक मात्र आई0 सी0 एस0 ई0 स्कूल है तथा शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। स्कूल के सभी बोर्ड छात्रों ने उत्कृष्टï अंक प्राप्त कर जि़ले में जीवा पब्लिक स्कूल का नाम रोशन किया है। छात्रों के अथक प्रयास और सालभर के परिश्रम का फ ल बोर्ड के परीक्षा परिणाम फ ल के साथ ही जुडा होता है। यही वह समय होता है जब उनके भविष्य में नया मोड़ आता है। जीवा स्कूल में वाणिज्य, विज्ञान एवं मानविकी तीन विभाग विद्यमान है। विद्यालय का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा । 

कक्षा दसवीं एवं बारहवीं में कुल 112 छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण हुए।  बारहवीं में 14 छात्र विज्ञान विभाग से, 27 छात्र वाणिज्य विभाग से एवं 1 छात्रा मानविकी विभाग से उत्तीर्ण हुए। वहीं कक्षा दसवीं से कुल 74 छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। 46 विज्ञान के छात्र, 28 वाणिज्य विभाग के छात्र थे जिन्होंने शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम देते हुए विद्यालय का नाम रोशन कर दिया। छात्रों का मानना है कि विद्यालय में सिखाए जाने वाले दिनचर्या के नियम एवं स्वाध्याय जीवन के इस कड़ी स्पर्धा के समय में बहुत लाभदायक सिद्घ हुए। ये दिनचर्या एवं स्वाध्याय का ही परिणाम है कि इस महत्वपूर्ण क्षेत्र में हमनें इतने अच्छे अंक प्राप्त किए। 
विद्यालय में टॉप करने वाले छात्रों के नाम इस प्रकार से है। बारहवीं कक्षा में दीपिका सिंह ने 92 ़6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विज्ञान विभाग में और सिमरनजीत कौर ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर वाणिज्य विभाग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। बारहवीं कक्षा में शारीरिक विज्ञान विषय में 12 बच्चों ने 100 अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। बारहवीं की ही मानविकी विभाग की भावना नैन ने राजनीति शास्त्र में 100 अंक प्राप्त किए। दसवीं में विज्ञान विभाग की आकांक्षा पांडे ने 93 ़5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं श्रुति तबाने ने 90 ़2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर वाणिज्य विभाग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। 
बारहवीं कक्षा में सर्वश्रेष्ठï अंक पाने वाले छात्रों के नाम के नाम इस प्रकार से हैं :- 

अंग्रेज़ी :- सिमरनजीत कौर 95, मोहित गोयल 94, विभाष वैभव 93, विनिता एवं करन चोपड़ा 91, दीपिका सिंह 90
गणित :- मोहित गोयल 99, करन चोपड़ा 98, सिमरनजीत 97, आरती कुमारी 91, हिमांगी एवं सुमन 90
कॉमर्स :- गीतिका 92 
अकाउंटस :- मोहित गोयल 99, सिमरनजीत कौर 97, करन चोपड़ा 94, हिमांगी 90
अर्थशास्त्र :- सिमरनजीत कौर 99, मोहित गोयल 96, गीतिका 92, आरती 90
फि जि़क्स :- विभाष वैभव 90
कैमिस्ट्री :- विनिता शर्मा 92
जीव विज्ञान :-दीपिका सिंह 98, विनिता शर्मा 93
शारीरिक विज्ञान :- जसमीत कौर, दीपिका सिंह, निधि चंदीला - 100, हर्ष वर्मा 99, कुणाल ढींगरा, राहुल 
मंगला - 97, अनस खान, सान्या सक्सेना - 94, विनिता शर्मा - 92, विशाली पराशर - 91, तरूण कुमार, अंशु चौहान - 90
हिन्दी - भावना नैन 91 
राजनीति शास्त्र - भावना नैन 100 

दसवीं कक्षा में सर्वश्रेष्ठï अंक पाने वाले छात्रों के नाम के नाम इस प्रकार से हैं :- 
गणित :- आकांक्षा पांडे 98, वर्षा कौशिक 95, सिद्घार्थ गौतम 94, सोनिया 91, आदित्य 90
हिन्दी :- आकांक्षा पांडे, सिद्घार्थ गौतम - 98, मुस्कान अरोड़ा, ज्योति चौहान, श्रुति तबाने - 96, तुषार अग्रवाल, सोनिया, गुरप्रीत कौर, खुशी गुप्ता - 95, राधा पांचाल, चिराग, शिवानी खटाना, वर्षा कौशिक, महक - 94, दीक्षा चोपड़ा, अनमोल रावत, पूर्णिमा, ज्योति शर्मा - 93, राहुल, सुमित तंवर, गीतांजली बतरा, प्रिया, सुहेब खान - 92, विनायक, आदित्य नाथ, प्रियंका तलवार, रीया अंबावत - 91, विवेक शर्मा, सुहेल सैफी, सुमित चंदीला, गर्वित फागना, आयुष गर्ग, जिया चोपड़ा, सोनिया, तुषार शर्मा, सिमरप्रीत कौर, निकिता सोनी, जुनेद खान, 

पूजा चौहान, शिवानी चंदीला, अमन अरोड़ा - 90,    
सामाजिक विज्ञान :- सिद्घार्थ गौतम - 91
विज्ञान :- आकांक्षा 95, सिद्घार्थ गौतम 90
कम्प्यूटर :- चिराग 95
कमर्शियल स्टडीज़ :- श्रुति तबाने - 92
अर्थशास्त्र :- श्रुति तबाने - 91

शारीरिक विज्ञान :- गुरप्रीत कौर - 99, निशांत सिंह, वर्षा कौशिक - 97, आकांक्षा पांडे, जसमीत कौर, सुमित तंवर - 96, हर्षिता वर्मा, सिद्घार्थ गौतम - 95, रितिक शर्मा, ज्योति चौहान, सौरव कुमार, साहिल खान - 94, आयुष गर्ग, पूजा चौहान, दीक्षा चोपड़ा - 93, आदित्य नाथ, जुनैद खान - 92, राहुल चौहान, दुश्यंत कुमार, अमन अरोड़ा - 91, सुहेल सैफी, गीतांजली बतरा, शिवानी खटाना, प्रियंका - 90

होम साइंस :- सोनिया 91
आर्टस :- श्रुति तबाने - 95

इस अवसर पर स्कूल के अध्यक्ष श्री ऋषिपाल चौहान, उपाध्यक्ष श्रीमती चन्द्रलता चौहान एवं प्रधानाचार्या श्रीमती देविना निगम ने सभी छात्रों एवं अध्यापिकाओं को इस अवसर पर बधाई दी एवं कहा कि इस अप्रत्याशित परिणाम के पीछे स्कूल प्रबंधक एवं अध्यापकों का अथक परिश्रम भी है क्योंकि जीवा स्कूल में केवल छात्र की पढ़ाई की ओर ही ध्यान नहीं दिया जाता बल्कि उसका चातुर्दिक विकास किया जाता है ।
कैप्शन :- 1, 2, 3 - सर्वश्रेष्ठï अंक पाने वाले छात्रों के साथ उपाध्यक्ष श्रीमती चन्द्रलता चौहान 
4, 5 - सर्वश्रेष्ठï अंक पाने वाले छात्रों के साथ अध्यक्ष श्री ऋषिपाल चौहान, उपाध्यक्ष श्रीमती चन्द्रलता चौहान एवं अन्य अध्यापिकाएं प्रसन्न मुद्रा में

 निजीकरण के विरोध में रोडवेज कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन !

निजीकरण के विरोध में रोडवेज कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन !

फरीदाबाद :29 मई (National24news.com) निजीकरण के विरोध में एक बार फिर रोडवेज कर्मचारी एक जुट होते दिखाई दे रहे है । निजीकरण को हटाने की मांग को लेकर आज बल्लभगढ़ बस अड्डे पर रोडवेज कर्मचारियों ने दो घंटे की सामूहिक हड़ताल की और सरकार को चेतावनी दी की यदि उनकी मांगें नहीं मानी गयी तो एक बार फिर बड़ा आंदोलन किया जाएगा । 

 दो घंटे की सांकेतिक हड़ताल और नारेबाजी करते दिखाई दे रहे यह सभी बल्लभगढ़ रोडवेज कर्मचारी और नेता है जो सरकार की निजीकरण परिवहन नीति का एक बार फिर से विरोध कर रहे है । गौरतलब है की पिछली बार रोडवेज कर्मचारियों ने तीन दिन की हड़ताल और चक्का जाम किया था ।  तब यूनियन के नेताओ को सरकार ने बातचीत कर आश्वासन दिया था लेकिन अब एक बार फिर रोडवेज कर्मचारी निजीकरण के विरोध में आँख दिखाने लगे है । कर्मचारी नेताओ का कहना था की अगर उनकी मांगें नहीं मानी गयी और निजीकरण का फैसला वापिस नहीं लिया तो एक बार फिर से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जा सकते है जिससे प्रदेश का चक्का जाम हो सकता है । 
 रविंद्र नागर - रोडवेज यूनियन नेता ,राज सिंह - यूनियन प्रधान फरीदाबाद

Sunday, 28 May 2017

मनोज बलियान ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री नियुक्त

मनोज बलियान ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री नियुक्त

फरीदाबाद 28 मई(National24news.com) भारतीय जनता पार्टी डबुआ मंडल की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महामंत्री श्री संदीप जोशी ने शिरकत की। इस अवसर पर उपस्थित ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष हरेन्द्र भडाना ने बैठक की अध्यक्षता की। श्री संदीप जोशी का उपस्थित मण्डल पदाधिकारियों ने पगडी एवं फूलो की माला से स्वागत किया। इस अवसर पर उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए श्री जोशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक स्तम्भ है और हम सभी इस स्तम्भ को खडा करने में अपनी अहम भागीदारी निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी को आगे बढ़ाने में कार्यकर्ताओं का अहम योगदान होता है और भाजपा का एक एक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी पार्टी के प्रति पूरी तरह से समर्पित है जिसके चलते आज भारतीय जनता पार्टी विश्व की न. 1 पार्टी के रूप में स्थापित हो चुकी है। 

इस अवसर पर ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्री हरेन्द्र भडाना ने मनोज बालियान को ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री की जिम्मेवारी सौंपी साथ ही अंकुर यादव, सुधीर माथुर, सीम सैपी, आजाद सैफी, इंद्रजीत यादव एवं लक्ष्मण मेहता को कार्यकारिणी सदस्य बनाये जाने की घोषणा की।  श्री भडाना ने कहा कि ओबीसी मोर्चा के प्रत्येक पदाधिकारी व कार्यकर्ता पार्टी की नीतियों केा जन जन तक पहुंचाये और पार्टी द्वारा जारी योजनाओं का लाभ जनता को दिलाये ताकि जनता को पता चल सके कि भाजपा ही उनके हितों को ध्यान में रख सकती है।

इस अवसर पर नवनियुक्त महामंत्री मनोज बालियान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सदैव पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को मान सम्मान दिया है और आज उसी का प्रतिफल है कि भारतीय जनता पार्टी से जुडऩे के लिए लोग लालायित है। उन्होंने कहा कि मुझे जो जिम्मेवारी सौंपी गयी है उस जिम्मेवारी को पूरी ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा से निभाऊंगा इसका मैं आप सभी को वादा करता हूं। 

इस बैठक में मुख्य रूप से भगवान सिंह, संजीव सोम, विकास कश्यप, सुरेश चंद पाठक, सुदेर्शन, कैलाश गौड, रोशन लाल सोनी, श्रीमती गीता शर्मा, अविनाश, विकास, केदार मोर्य सहित अय पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।


महाराणा प्रताप ने अन्याय के खिलाफ लड़ाई लडक़र समाज को एकजुट किया : कविता जैन

महाराणा प्रताप ने अन्याय के खिलाफ लड़ाई लडक़र समाज को एकजुट किया : कविता जैन


सोनीपत, 28 मई (National24news.com) शहरी स्थानीय निकाय, महिला एवं बाल विकास मंत्री कविता जैन ने कहा कि महाराणा प्रताप ने मुगलों के अन्याय के खिलाफ लड़ाई लडक़र समाज को एकजुट करने का काम किया है। आज के युवाओं को भी समाज को एकजुट करने के लिए आगे आना होगा। समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने होगा ताकि आने वाली पीढिय़ों को एक बेहतर कल दिया जा सके। श्रीमती जैन रविवार को महाराणा प्रताप चौक पर क्षत्रिय राजपूत महासभा और दिल्ली कैंप में युवा समाज सुधारक सेवा समिति द्वारा आयोजित महाराणा प्रताप जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थी। 

 जैन ने कहा कि महाराणा प्रताप ने अपनी वीरता के दम पर पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवाया है। उन्होंने हिंदूओं की रक्षा के लिए और समाज को एकजुट करने के लिए अपनी लड़ाई लड़ी। आज यह बीड़ा नौजवानों को उठाना होगा। आज वक्त की जरूरत है कि हमें आपसी भाईचारे, सांप्रदायिक सद्भाव और स्नेह से समाज की रक्षा में तत्पर रहना होगा। हमें हमेशा उनके बताए रास्ते पर चलते हुए देश व समाज की रक्षा के लिए आगे आना चाहिए। 

    उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने भी महाराणा प्रताप के नाम पर करनाल के अंजनस्थली गांव में बागवानी विश्वविद्यालय की स्थापना की है। इस विश्वविद्यालय के तीन केंद्र भी प्रदेश में स्थापित किए गए हैं। गाडिय़ा लुहारों को महाराणा प्रताप का वंशज माना जाता है। ऐसे में प्रदेश सरकार ने उनके उत्थान के लिए अर्ध घूमंतू विकास बोर्ड का गठन भी किया है। इस अवसर पर श्रीमती जैन ने क्षत्रिय राजपूत महासभा को भवन निर्माण के लिए पांच लाख रुपये और युवा समाज सुधारक सेवा समिति को दो लाख रुपये देने की घोषणा की। इसके अलावा दिल्ली कैंप में सामुदायिक भवन का नाम महाराणा प्रताप के नाम पर रखने की घोषणा की। इस अवसर पर शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने दिल्ली कैंप में महाराणा प्रताप के नाम से एक पार्क का निर्माण और हॉल का निर्माण करवाने की घोषणा भी की। 

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव जैन ने भी महाराणा प्रताप के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज भी इतिहास के पन्नों सहित प्रत्येक भारतवासी के दिल में स्थान रखते हैं। कार्यक्रम में  क्षत्रिय राजपूत महासभा के प्रधान चरण सिंह चौहान, डा. केपी सिंह रजिस्ट्रार डिक्रस्ट यूनिवर्सिटी, उपप्रधान इंद्रपाल चौहान, महासचिव राजेश चौहान, सतपाल चौहान, संजय चौहान ब्लाक समिति चेयरमैन, ओमपाल राणा, नंदकिशोर चौहान, शमशेर चौहान, मनोज शर्मा, सहित सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।