Monday, 29 May 2017

फरीदाबाद के सेक्टर 12 कँवनशन हॉल में मेकिंग ऑफ़ डेवलप्ड इंडिया फेस्ट शुरू


फरीदाबाद :29 मई (National24news.com)  सरकार की महत्वकांशी योजनाओं को जन -जन तक पहुचाना  हम सब का नैतिक दायित्व है यह विचार बल्लबगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा ने आज सेक्टर 12 स्थित हुड्डा कँवनशन हॉल में 29 से 31 मई तक चलने वाले मोदी (मेकिंग ऑफ़ डेवलप्ड इंडिया ) फेस्ट का शुभारंभ करने उपरांत उपस्थित लोगो को सम्बोदित करते हुए कहे केन्द्र में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे हुए 3 वर्ष की उप्लब्धियो को आम जन तक पहुचाने के उद्देश्य से शुरू हुए तीन दिवसीय इस फेस्ट के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 

इस फेस्ट के माध्यम से महत्पूर्ण योजनाओ से जुडी जानकारी देकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है उन्होंने कहा कि इस मोदी फेस्ट के अंतर्गत सशक्त गांव-खुशहाल गरीब, ईमानदार और भरोसेमंद सरकार, ब्रांड इण्डिया, बड़े फैसले - कड़े फैसले , प्रधान मंत्री सुकन्या समृद्धि , प्रधानमंत्री कौशल विकास प्रधानमंत्री उज्ज्वला  , प्रधानमंत्री जन-धन ,प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, सयाल हेल्थ कार्ड, खुशहाल गरीब सुविधा करीब जैसे  विषय व् योजनाओं के बारे में लोगो को जानकारी दी जा रही है

 विधायक ने इस संबंध में आम जन का अधिक से अधिक संख्या में  पहुचने का आव्हान करते हुए कहा  की इस प्रकार  के आयोजन जनता से जुडी योजनाओ को विभिन रूपो मे पहुचाने में सहायक है  उलेखनीय है कि इस मोदी फेस्ट मे  लक्की ड्रा , सेल्फी विध मोदी , टोल फ्री नॉ पर जन की बात, नमो एप जैसे विषय मोदी फेस्ट मे आने वाले लोगो को खूब लुभा रहे हैं  इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी,  भाजपा जिला प्रधान गोपाल शर्मा, चैयरमेन अजय गोड़, विधायक टेकचंद शर्मा , दीप भाटिया, वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी, सोहन पाल सिंह, दवेंद्र भड़ाना, मदन पुजारा सहित अनेको गणमान्य लोग उपस्थित थे


Share This News

0 comments: