Friday, 19 May 2017

स्वच्छता रैंकिंग में 88वां स्थान आने पर निगमायुक्त ने सफाई कर्मचारियों को किया सम्मानित

स्वच्छता रैंकिंग में 88वां स्थान आने पर निगमायुक्त ने सफाई कर्मचारियों को किया सम्मानित

फरीदाबाद:19 मई(National24news.com)  स्वच्छ भारत मिशन के तहत फरीदाबाद को 434 शहरों की हुई प्रतियोगिता में 88वां स्थान मिलने में फरीदाबाद नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की अहम भूमिका रही है। निगमायुक्त सोनल गोयल, वरिष्ठ उपमहापौर मनमोहन गर्ग, प्रसिद्ध उद्योगपति केसी लखानी सहित पार्षदों ने सफाई कर्मचारियों को उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए स्मृति चिन्ह व पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

निगमायुक्त सोनल गोयल ने कर्मचारियों की हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में फरीदाबाद को 88वीं रैकिंग मिलना कर्मचारियों की मेहनत और लगन का ही नतीजा है। जिन्होंने दिन-रात, गर्मी-सर्दी में काम करके न केवल फरीदाबाद को साफ-सुथरा बनाना अपितु सम्मान भी दिया। जिसपर वह स्वयं सभी कर्मचारियों का धन्यवाद किया और भविष्य में भी कर्मचारियों से उम्मीद जाहिर की कि वह फरीदाबाद को साफ-सुथरा बनाने में जी-जान से मेहनत करेगें।

उपमहापौर मनमोहन गर्ग ने सफाई कर्मचारियों की प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि शहर को साफ बनाने में सफाई कर्मचारियों का बहुत बड़ा योगदान होता है। यह जो  सम्मान दिया है यह उनकी मेहनत और लगन की है। जिन्होंने फरीदाबाद शहर को 88वें पायदान पर लाकर खड़ा कर दिया। उन्होंने सफाई कर्मचारियों को कहा कि निगम की ओर से जो भी आपकी मांग है निगम उसे पूरा करने का भरसक प्रयास करेगा। 

नगर निगम सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान बलवीर सिंह बालगुहेर ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि फरीदाबाद स्थापना के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब नगर निगम फरीदाबाद के सदन, मेयर, निगमायुक्त, पार्षदगणों व उद्योगपतियों ने सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया।


इस कार्यक्रम में नगर निगम की मेयर की अनुपस्थिति कर्मचारियों को खली, मेयर किसी कार्यवश बाहर गई हुई थी। प्रधान बलवीर बालगुहेर ने निगमायुक्त व पार्षदगणों, समाजसेवी संस्थाओं को यह आश्वासन दिया कि आगे भी सफाई कर्मचारी शहर को साफ सुथरा बनाने में जी-जान से अधिक मेहनत करेगें।

इस मौके पर अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम पार्थ गुप्ता, चीफ इंजीनियर डीआर भास्कर, रमेश बंसल, अनिल मेहता सहित सभी एसडीओ व जेई मौजूद थे।


   

दीक्षा पब्लिक स्कूल में बोले राजेश चेची बच्चे जागरूक होगे तो लगेगा अपराधो पर अंकुश

दीक्षा पब्लिक स्कूल में बोले राजेश चेची बच्चे जागरूक होगे तो लगेगा अपराधो पर अंकुश

फरीदाबाद:19 मई(National24news.com) पल्ला सेहतपुर स्थित दीक्षा पब्लिक स्कूल में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में एसीपी क्राईम राजेश चेची शिरकत की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य ओमप्रकाश रक्षवाल, पूर्व भाजपा जिला सचिव मुकेश शर्मा, कैप्टन नवनीत, कप्तान शाहिल नम्बरदार, कप्तान अशोक गोयल, प्रिंसीपल मिथेलश सूम सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसीपल मिथलेश सूम ने राजेश चेची का आगमन पर स्वागत किया। 

इस अवसर पर एसीपी राजेश चेची ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सबसे पहले हम सभी को जागरूक होना जरूरी है क्योकि किसी भी घटना व संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी आम नागरिक को सबसे पहले लगती है चाहे वह बड़ा हो या बच्चा। अगर आप जागरूक होंगे तो अवश्य ही अपराधों पर अंकुश लग सकेगा। उन्होंने कहा कि आज हमारी युवा पीढ़ी धूम्रपान, गुटखा, तम्बाकू जैसे पदार्थो का सेवन करके अपने जीवन को समाप्ती की और ले जा रहे है इसीलिए इन चीजों का बहिष्कार करे एवं लोगों को इन चीजों से होने वाली बीमारियों व हानि के बारे में बताये ताकि वह इन चीजों का इस्तेमाल ना कर सके साथ ही उन्होंने कहा कि देशभक्ति के लिए केवल स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस का ही दिन ना चुने बल्कि हर रोज हमें देशभक्ति की भावना से काम करना चाहिए जैसे किसी विकलांग की मदद, बुजुर्गो का सम्मान, सहित सडक व आसपास के क्षेत्रों में पडी हुई गंदगी को दूर करना भी देशहित मेें ही है इसीलिए ऐसे कार्यो के लिए किसी दिन का इंतजार ना करे बल्कि हर रोज किसी ना किसी तरह समाजसेवा एवं देशभक्ति के कार्यो को दे। 

 चेची ने कहा कि स्कूल प्रत्येक बच्चे का दूसरा पड़ाव होता है जहां आकर वह अपने जीवन को बुलंदियों पर ले जा सकता है इसीलिए इस शिक्षा को प्राप्त करने में पूरी ईमानदारी बरते ताकि आप एक अच्छे इंसान बन सके।

इस अवसर पर ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य ओमप्रकाश रक्षवाल ने कहा कि आज राजेश चेची द्वारा बतायी गयी बातों पर हम सभी को अमल करना होगा ताकि हमारा देश व प्रदेश सुरक्षित रह सके और हम भी सुरक्षित रह सके। उन्होंने श्री राजेश चेची का फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसीपल श्रीमती मिथलेस सूम ने राजेश चेची का स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में जागरूक करने के लिए आभार व्यक्त किया। 


विधायक ललित नागर ने समर्थको संग बदरौला बिजली सब स्टेशन का किया घेराव

विधायक ललित नागर ने समर्थको संग बदरौला बिजली सब स्टेशन का किया घेराव

फरीदाबाद:19 मई(National24news.com)  तिगांव विधानसभा क्षेत्र में व्याप्त बिजली की विकराल समस्या को लेकर आज क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने बदरौला स्थित बिजली पावर हाऊस का घेराव कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया तथा क्षेत्र के हजारों लोगों की उपस्थिति में सांकेतिक धरना देकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सहित बिजली विभाग के आला अधिकारियों को खुले शब्दों में चेतावनी दी कि अगर जल्द ही क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति सुचारु नहीं की गई तो तिगांव विधानसभा क्षेत्र के लोग बिजली के बिल भरना ही बंद कर देंगे और फिर भी विभाग नहीं चेता तो  सेक्टर-12 स्थित जिला मुख्यालय एवं सेक्टर-23 स्थित बिजली विभाग के एस.सी. कार्यालय पर एक विशाल आंदोलन किया जाएगा।  

तपती गर्मी के बावजूद विधायक ललित नागर के इस धरना-प्रदर्शन में क्षेत्र के लोग कई घंटे तक पसीना-पसीना होकर भी डटे रहे और उन्होंने बिजली विभाग व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। धरना-प्रदर्शन में लोगों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए मौके पर तिगांव के थाना प्रभारी राधेश्याम के नेतृत्व में भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा।  बाद में कार्यालय में मौजूद एसडीओ ने मौके पर आकर विधायक को बताया कि ओवरलोडिंग की वजह से क्षेत्र के लोगों को बिजली की समस्या झेलनी पड़ रही है, जल्द ही समस्या को दूर कर दिया जाएगा। इस अवसर पर धरने पर मौजूद उपस्थित प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए विधायक ललित नागर ने अपनी जोशिले अंदाज में हरियाणा सरकार की जगमग योजना को पूरी तरह से फ्लॉप करार देते हुए इसे लूट की योजना करार दिया। उन्होंने कहा कि पूरे हरियाणा प्रदेश के 395 गांवों को इस जगमग योजना शामिल किया गया है, लेकिन इन सभी गांवों में जगमग योजना का व्यापक विरोध हो रहा है। 

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इस योजना के तहत अनेकों गांवों को विपक्ष के विधायकों द्वारा गोद लिया गांव बताया गया है, जो पूरी तरह से विपक्षी विधायकों की छवि को जनता के बीच खराब करने की एक साजिश है क्योंकि इस जगमग योजना से एक भी गांव को लाभ होने वाला नहीं है बल्कि उन गांवों में अनाप-शनाप बिल भेजे जा रहे है।  उन्होंने प्रदेश में व्याप्त बिजली समस्या के लिए हरियाणा सरकार की नीति को दोषी करार देते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में प्रदेश में 4 थर्मल पावर बिजली बनाने का काम करते थे, लेकिन इस सरकार ने आते ही इन सभी चारों बिजली कारखानों को बंद कर प्रधानमंत्री मोदी के चहेते अडानी को खुश करने के लिए उनकी कंपनी से बिजली खरीदनी शुरु कर दी। यही कारण है कि प्रदेश के लोगों को जहां 8 से 10 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से महंगी बिजली मिल रही है वहीं बिजली की समस्या के चलते लोगों में त्राहि-त्राहि मच रही है। तिगांव विधानसभा क्षेत्र में व्याप्त बिजली संकट पर बोलते हुए विधायक ललित नागर ने कहा कि उन्होंने क्षेत्र की इस समस्या को लेकर पिछले विधानसभा क्षेत्र में प्रमुखता से उठाया था, जिस पर सरकार ने उन्हें सदन में आश्वासन दिया था कि ग्रामीण क्षेत्र होने के चलते आपके क्षेत्र में 18 घण्टे बिजली दी जा रही है, लेकिन असलियत यह है कि आज तक क्षेत्र मेें मात्र 4 से 6 घण्टे ही बिजली मिल रही है और इस समय में भी 20 से 30 अघोषित कटों ने क्षेत्र के लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। 

उन्होंने बिजली विभाग को प्रदेश का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार का अड्डा बताते हुए कहा कि आज लोगों को घरेलू कनेक्शन लेने के लिए 10 से 20 हजार व किसानों के ट्यूबवैल के लिए 1 से 2 लाख रुपए की मोटी रिश्वत ली जा रही है। इस अवसर पर विधायक ने उपस्थित लोगों से दोनों हाथ उठवाकर आगामी आंदोलन के लिए तैयार रहने के लिए आश्वासन दिया। 

इस मौके पर जगबीर सरपंच, रतनपाल सरपंच, विनोद सरपंच, लायकराम सरपंच, सुरेश अधाना (पूर्व पार्षद), सुशील पार्षद, राजकुमार मेम्बर, महेश नागर, राजेंद्र नागर उप सरपंच, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता युद्धवीर झा,  बाबू अधाना, देवेंद्र मास्टर, सुखराज अवाना, सुंदर नेता, सुरजपाल भूरा, विकास  वर्मा नंबरदार, एडवोकेट राजेश खटाना, आज़ाद चैयरमैन, बलराज सरदाना, सुनील चेयरमैन, धीरज सरपंच, चरती बाबा, फिरे अधाना, धरमबीर नागर, बीरपाल ठेकेदार, राजिन्द्र मास्टर, रामपाल नागर, देवेंद्र चैयरमैंन, लाला सुनील,  कंवर श्याम भाटी, माँगे महाशय, आज़ाद अधाना, महक नंबरदार, अनिल बैसला, अनिल चेची, प्रदीप धनकड, खेमवीर नंबरदार, अजब नागर, निरोत्तम मेम्बर, जैना बोहरा, चौधरी हँसा, राजपाल चंदीला, नेपाल बैसला, करतार बी0 डी0 ओ0, बिजेंद्र नर्वत, परवीन नर्वत, कमल चंदीला, जगदीश कौशिक, भीम मास्टर, विनय भाटी, जगमाल नागर सहित चौरासी पाल के गणमान्य लोग मौजूद थे। 

विवाहिता महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत. परिजनो ने लगाया दहेज़ ह्त्या का आरोप

विवाहिता महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत. परिजनो ने लगाया दहेज़ ह्त्या का आरोप

फरीदाबाद:19 मई(National24news.com) विवाहिता महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत. परिजनो ने लगाया दहेज़ ह्त्या का आरोप। मृतक महिला का नाम रजनी बताया जा रहा है. फरीदाबाद के पर्वतीय कालोनी के भगवान् दास नाम के लड़के के साथ 2010 में हुई थी शादी। परिजनों का आरोप शादी के बाद से ही दहेज के लिए महिला को प्रताड़ित किया जा रहा था. परिजनों ने सरकारी हस्पताल में हंगामा किया।  पुलिस मामले की जांच में जुटी। 

 फरीदाबाद के सरकारी हस्पताल की चौकी में जमा दिखाई दे रही यह भीड़ इसलिए जमा हुई है की आखिर उनके घर की बेटी के साथ क्या हुआ है. दरअसल 28 वर्षीय विवाहिता रजनी नाम की 2010 में पर्वतीय कालोनी में रहने वाले भगवान दास नाम के युवक से हुई थी. परिजनों का आरोप है की उनकी बेटी को शादी के बाद से ही दहेज़ के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था जिसके लिए कई बार पंचायते भी की गयी लेकिन उनकी बेटी से कभी पैसा तो कभी बाइक की मांग करते थे और मारपीट भी किया  करते थे. परिजनों ने बताया की उनकी बेटी को फांसी लगाकर मारा गया है और उनकी मांग है की उनकी बेटी को इन्साफ मिलना चाहिये।  लता और ललिता - मृतका की भाभी

 वहीँ मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गयी और पुलिस जांच में जुट गयी. जांच अधिकारी ने बताया की अभी तक परिजनों की और से शिकायत लिखित में नहीं दी गयी है लेकिन महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है रिपोर्ट के अनुसार उचित कार्यवाही की जायेगी।  विनोद गोदारा - जांच अधिकारी 
 गाय को मिले‘राष्ट्रमाता’ का दर्जा  ‘जट्टू इंजीनियर’ के प्रीमियर पर संत गुरमीत राम रहीम इंसा ने की प्रधानमंत्री से मांग

गाय को मिले‘राष्ट्रमाता’ का दर्जा ‘जट्टू इंजीनियर’ के प्रीमियर पर संत गुरमीत राम रहीम इंसा ने की प्रधानमंत्री से मांग

नई दिल्ली :19 मई(National24news.com) डॉ. एमएसजी के उपनाम से मशहूर डेरा सच्चा सौदा प्रमुख संत गुरमीत राम रहीम इंसा ने भारत में गोवंश के सम्मान को और ऊंचा उठाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि वे गाय को ‘राष्ट्रमाता’ का दर्जा देने की मांग की। साथ ही उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वे गाय का दूध पीएं, न कि उसका मांस खाएं। संत गुरमीत राम रहीम इंसा ने यह अपील बुधवार को अपने आनेवाली फिल्म ‘जट्टू इंजीनियर’ के दिल्ली में आयोजित प्रीमियर पर की। इस मौके पर करीब बीस हजार लोगों ने गो-हत्या रोकने की शपथ ली। खास बात यह कि फिल्म के प्रीमियर और शपथ-ग्रहण के बाद सभी लोगों के लिए ‘काऊ मिल्क पार्टी’ का आयोजन किया गया। एक साथ बीस हजार लोगों द्वारा एक ही जगह पर एक साथ गाय का दूध सेवन करने की इस अनोखी घटना ने एक विश्व रिकॉर्ड भी बना गया, जिसके लिए इसे ‘एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड’ में भी शामिल किया गया।

गाय को ‘राष्ट्रमाता’ का दर्जा देने की अपनी मांग के समर्थन में  संत गुरमीत राम रहीम इंसा ने कहा कि गाय को हमारे धर्म में मां का दर्जा दिया गया है, क्योंकि गाय हमें पीने के लिए दूध ही नहीं देती,बल्कि कई भयावह बीमारियों से भी हमारी रक्षा करती है। गाय का दूध बहुत ही लाभकारी होता है, वहीं गो-मूत्र और उसका गोबर बैक्टीरिया को फैलने से भी रोकता है।

   इस मौके पर अपनी आनेवाली फिल्म ‘जट्टू इंजीनियर’ की कामयाबी को लेकर भी पूर्ण ऊर्जावान एवं आश्वस्त संत गुरमीत राम रहीम इंसा ने कहा कि फिल्म निर्माण के पीछे हमारा मकसद पैसा कमाना नहीं, बल्कि समाज में सुधार और बदलाव लाना है। ‘जट्टू इंजीनियर’ भी हमारी इसी थीम पर बेस्ड फिल्म है, जो हास्य में लिपटे मनोरंजन के साथ समाज को एक साफ-सुथरा संदेश भी देगी। डॉ. एमएसजी कहते हैं कि 'जट्टू इंजीनियर’एक कॉमेडी फिल्म जरूर है, लेकिन इसके पीछे एक बड़ा संदेश छिपा है। 

दरअसल, इस फिल्म में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए‘स्वच्छ भारत अभियान’ की झलक भी दिखाई देगी। इस फिल्म में हास्य के जरिए संदेश दिया गया है कि हर गांव अगर हिम्मत करे, तो आत्मनिर्भर बन सकता है और विकास में सरकार की मदद कर सकता है। ‘जट्टू इंजीनियर’ की कहानी एक पिछड़े गांव के आसपास घूमती है। इस गांव में स्कूल तो हैं, पर शिक्षक नहीं हैं । इस गांव में रहने वाले लोग बहुत आलसी और ड्रग्स पर आश्रित हैं। इसी गांव का सुधार करने के मकसद से यहां एक हेडमास्टर का आगमन होता है और उसे अपने मकसद को हासिल करने के दौरान क्या कुछ झेलना पड़ता है, कितनी मुसीबतें उठानी पड़ती हैं, यही इस फिल्म में दिखाने की कोशिश की गई है। में मैं दोहरी भूमिका में नजर आऊंगा।

उन्होंने बताया कि 19 मई को रिलीज होने जा रही‘जट्टू इंजीनियर’ को सेंसर बोर्ड ने ‘यू’ सर्टिफिकेट दिया है, जिससे स्पष्ट है कि आप इस फिल्म को पूरे परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उनकी प्रोडक्शन कंपनी हकीकत एंटरटेनमेंट प्रा. लि. ने अगली फिल्म पर भी काम शुरू कर चुकी है, जिसका नाम होगा ‘ऑनलाइन गुरुकुल’।
 भ्रष्टाचार के विरोध में एकजुट हुए संगठनो ने फरीदाबाद में निकला शांति मार्च

भ्रष्टाचार के विरोध में एकजुट हुए संगठनो ने फरीदाबाद में निकला शांति मार्च

फरीदाबाद, 19 मई(National24news.com)फरीदाबाद नगर निगम में व्याप्त महाभ्रष्टाचार और अनियमितताओं को रोकने और पूर्व में हुए घोटालों की सीबीआई जांच की मांग को लेकर शहरवासियों का जनसैलाव आज शहर की सड़कों पर उमड़ पड़ा। शहर की अनेकों सामाजिक संस्थाओं आरडब्ल्यूए, जनसंगठनों, राजनैतिक दलों व कर्मचारी संगठनों के कार्यकत्र्ताओं सहित हजारों हजार फरीदाबाद के नागरिकों ने निगम मुख्यालय पर सत्याग्रह पर बैठे अनषनकारी बाबा रामकेबल, आर0टी0आई0 एक्टिविक्टस एसोसिएषन हरियाणा के मुख्य संरक्षक व सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता डा. ब्रह्मदत्त व निगम अधिकारी रतन लाल रोहिल्ला के नेतृत्व में बी0के0 चैक से नीलम चैक तक शांति मार्च का आयोजन किया।

 जुलूस में अभिभावक एकता मंच से प्रवेश मलिक, फाईट अगेस्ट करप्शन से नवनीत गुम्बर, सेवा फरीदाबाद से पवन शून्य, यंग फेस आफ इंडिया से धीरज हिन्दुस्तानी, फरीदाबाद बचाओ संघर्ष समिति से सुरेश अधाना, प्रोटेक्ट हरियाणा अरावली से सुनील हरसाना, आर.टी. एक्टीविस्ट वरूण श्योकंद, विष्णु गोयल, रविन्द्र वशिष्ठ, मिशिन जागृति मिशिन से प्रवेश मलिक, फरीदाबाद विकास संघर्ष समिति से राजेश शर्मा, सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा से जिला प्रधान अशोक कुमार, आर.टी. आई एक्टिविस्ट एसोसिएशन से रिषी भारद्वाज, रविन्द्र चावला, रोड सेफटी आरगेनाईजेशन से देवेन्द्र सिंह, बी.एस.एल.एल. ईम्पलाईज यूनियन के नेता महेन्द्र वर्मा व नित्यादनंद शर्मा, आम आदमी पार्टी से वाई. के. शर्मा, गीता शर्मा, एडवोकेट डी.के. वर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता मनोज जायसवाल, राजन गुप्ता व एस.एन. मिश्रा, आर.डब्लयूए. फ्रन्टियर कालोनी से अजय अरोड़ा व मोहन लाल, पुरूष आयोग से नरेश महेन्दीरत्ता, नगर निगम उद्यान विभाग कर्मचारी यूनियन से शाहाबीर खान, सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की पूर्व प्रातीय उपप्रधान आशा शर्मा, आदि के इलावा हजारों नागरिकों ने भी  भाग लिया।

 जूुलूस से पूर्व निगम मुख्यालय पर एकत्रित हुए जनसैलाव को संबोधित करते हुए अनषनकारी बाबा रामकेबल, पदमश्री ब्रह्मदत व निगम अधिकारी रतन लाल रोहिल्ला ने अपने संबोधन में स्पष्ट किया कि यह आंदोलन नगर निगम में व्याप्त उस भ्रष्टाचार के विरूद्ध है जो भ्रष्टाचार फरीदाबाद की 22 लाख आबादी को सीवर, सफाई, पानी की निकासी, स्ट्रीट लाईट, सड़क, जलापूर्ति व अन्य सुविधाओं से वंचित कर रहा है। उन्होंने कहा कि शहर के सामाजिक कार्यकत्र्ताओं व आर0टी0आई0 एक्टिविक्टो के द्वारा आर0टी0आई0 के माध्यम से प्राप्त निगम के घोटालों से सम्बघित सूचनाओं के आधार पर शीघ्र ही एक श्वेत पत्र जारी करते हुए इन घोटालों का पर्दाफाश किया जायेगा। उन्होंने चुनौतीपूर्ण अन्दाज में सरकार को चेताया है कि ईमानदारी से काम करने वाले निगम अधिकारी रतन लाल रोहिल्ला की तरह कई सरकारी अधिकारी व कर्मचारियों को प्रातड़ित करने का प्रयास किया गया तो ऐसी उत्पीड़न की कार्यवाही का डटकर विरोध किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि यह आंदोलन सरकार की ही सहायता रहा है और केन्द्र व हरियाणा की वर्तमान सरकार इसी मुददे पर बनी है। उन्होंने आरोप लगाया कि जहां प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ईमानदारी से भ्रष्टाचार मिटाना चाहते है वहीं उनके मंत्री व अधिकारी भ्रषचारियों से लड़ने वालों का दमन करने पर तुले हुए है।
अल्पकालीन विस्तारक प्रशिक्षण वर्ग में पहुचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला

अल्पकालीन विस्तारक प्रशिक्षण वर्ग में पहुचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला

फरीदाबाद 19 मई(National24news.com)  प. दीन दयाल उपाध्याय जन शताब्दी वर्ष अल्पकालिन विस्तारक प्रशिक्षण वर्ग के अन्तिम दिन जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने फरीदाबाद विधानसभा, तिगांव और बडख़ल के विस्तारकों को सम्बोधित करते हुए वर्ग के बारे में विस्तृत जानकारी दी। मुख्य सत्र में जिला महामंत्री सोहनपाल सिंह ने विस्तारक की संकल्पना और विस्तारक की दृष्टि के बारे में बताया। प्रो. आलोक दीप ने प. दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन ओर विचारों पर प्रकाश डाला। 

तृतीय सत्र में हाऊसिंग बोर्ड चेयरमैन जवाहर यादव ने सरकार की जनहित में लाभकारी योजनाएं चल रही है व जो आने वाली है उन पर प्रकाश डाला। 

चौथे सत्र में मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव दीपक मंगला ने विस्तारकों को कर्णिय कार्यो के बारे में जानकारी दी और उन्होंने जनसम्पर्क के दौरान कौन कौन से कार्य उन्होंने नहीं करने है उनका ध्यान रखने के लिए बताया। 

प्रशिक्षण सत्र की समाप्ति पर प्रदेश अध्यक्ष श्री सुभाष बराला ने समापन उदबोधन में कहा कि जनसंघ की स्थापना उस समय हुई जब आजादी के बाद कांग्रेस के शासनकाल में पूंजीवाद और साम्राज्यवाद चरम पर था। प. दीनदयाल जी उपाध्याय के एकान्तव मानववाद और अन्त्तोदय  के विचार को देकर पार्टी की स्थापना 11 सदस्यों के साथ जनसंघ के रूप में हुई और इन्हीं विचारों को लेकर आगे बढृते हुए यह पार्टी हरियाणा मे 31 लाख सदस्यों और देश में 11 करोड़ सदस्यों से अधिक संख्या के साथ विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी। आज हमारी सरकार माननीय मनोहर लाल जी और माननीय प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जो जनकल्याण की बहुयामी विकास की योजनाएं बनायी और उनका क्रियान्वयन किया उससे होने वाले लाभों को हम सभी विस्तारकों ने बूथ स्तर पर जाकर जन जन को इनकी जानकारी देना और उनसे होने वाले लाभों को बताना है। और साथ ही इस अभियान के दौरान माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के विचारो से प्रेरित होकर पर्यावरण सुरक्षा, पौधारोपण, स्वच्छता अभियान, ब्लड डोनेशन कैम्प आदि जनकल्याण, समाजसकल्याण के कार्यक्रमों को बूथ स्तर पर करना है। 

 बराला ने कहा कि हमें ऐसे कोई भी कार्य नहीं करने कि आज भारतीय जनता पार्टी शीर्ष स्तर से निचले पायदान पर आये। उन्होंने कार्यकर्ताओं को आगाह करते हुए ध्यान दिलाया कि आजादी के बाद सबसे बड़े दल के रूप में सबसे शक्तिशाली पार्टी कांग्रेस जिसने 64 वर्षो तक देश में राज किया उसका यह हाल है कि लोकसभा में केवल 44 सदस्य रह गये हैं अत: हमें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विचारों को लेकर प. दीनदयाल उपाध्याय जी के सपनों को साकार करना है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि माननीय भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने भी इस कार्यक्रम का शुभारंभ ऐसे स्थान से किया है जहां पर पार्टी सबसे कमजोर है जहां नक्सलवाद, कम्युनिस्टवाद चरम सीमा पर है। ऐसे प्रदेश पश्चिम बंगाल से 15 दिन के लिए अल्पकालिन विस्तारक कार्यक्रम का श्रीगणेश माननीय अध्यक्ष महोदय अमित शाह जी द्वारा किया गया।  अत: हमें भी इस कार्यक्रम को ऐसे स्थानों पर जाकर करना है जहां पर हमारी पार्टी की स्थिति कमजोर है और हमें अपनी पार्टी की जनहित की नीतियों को उन लोगो के बीच ले जाकर मजबूत करना है

कार्यक्रम के समापन में जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी, अजय गौड, आलोक दीप, जिला प्रभारी गार्गी कक्कड़, जिला महामंत्री देवेन्द्र चौधरी, सोहनपाल छौकर, मीडिया प्रभारी अनिल प्रताप सिंह,  पार्षद मनोज नसवा ,पार्षद जसवंत सिंह प्रियंका कक्कर भरद्वाज ,मंजू गुलाटी , मंजु भडाना, हरेन्द्र भडाना,  अनिल नागर, जोगेन्द्र चावला, अमित मिश्रा, अमित आहूजा, नीरा तोमर,संदीप भाटी, महिला मोर्चा अध्यक्षा अनिता शर्मा, मदन पुजारा सहित अन्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के समापन पर सभी ने राष्ट्रीय गान का आयोजन किया।


Thursday, 18 May 2017

इतिहास को सहेजने के लिए तैयार किया जा रहा है स्वर्णप्रस्थ म्यूजियम : पांडुरंग

इतिहास को सहेजने के लिए तैयार किया जा रहा है स्वर्णप्रस्थ म्यूजियम : पांडुरंग

सोनीपत : 18 मई(National24news.com)  उपायुक्त के मकरंद पांडुरंग ने विश्व संग्रहालय दिवस की बधाई देते हुए कहा कि जिला की प्राचीन वस्तुओं को सहेजने के लिए जिला स्तर पर भी कोट मोहल्ले में स्वर्णप्रस्थ संग्रहालय तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संग्रहालय वह स्थान है जहां पर हम अपने प्राचीन इतिहास की जानकारी ले सकते हैं और आने वाली पीढिय़ों को अपने जिला के इतिहास से अवगत करवा सकते हैं। 

उन्होंने कहा कि संग्रहालयों की विशेषता और उनके महत्व को समझते हुए संयुक्त राष्ट्र ने 1983 में 18 मई को अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के रूप में मनाने का निर्णय किया था। इसका उद्देश्य आम जनता में संग्रहालयों के प्रति जागरुकता फैलाना और उन्हें संग्रहालयों में जाकर अपने इतिहास को जानने के प्रति जागरुक बनाना है। यह दिवस विश्वभर में संग्रहालयों की भूमिका के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए प्रतिवर्ष मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय परिषद के अनुसार, संग्रहालय में ऐसी अनेक चीज़ें सुरक्षित रखी जाती हैं, जो मानव सभ्यता की याद दिलाती हैं। 

संग्रहालयों में रखी गई वस्तुएं प्रकृति और सांस्कृतिक धरोहरों को प्रदर्शित करती हैं। इस दिवस का उद्देश्य विकासशील समाज में संग्रहालयों की भूमिका के प्रति जन-जागरूकता को बढ़ाना है और यह कार्यक्रम विश्व में काफ़ी समय से मनाया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय परिषद ने 1992 से प्रत्येक वर्ष एक विषय का चयन करता है एवं जनसामान्य को संग्रहालय विशेषज्ञों से मिलाने एवं संग्रहालय की चुनौतियों से अवगत कराने के लिए स्रोत सामग्री विकसित करता है। 

सोसायटी फॉर द डेवलपमेंट एंड ब्चूटीफिकेशन ऑफ दी सोनीपत संस्था के सयुक्त सचिव जसबीर खत्री व सदस्य सचिव राजेश कुमार खत्री ने बताया कि स्वर्णप्रस्थ संग्रहालय सोनीपत हमारे पूर्वजों की अनमोल यादों को संजोकर रखेगा ही साथ ही साथ सोनीपत जिलें के स्वतंत्रता सैनानी व शहीदों को भी अनन्य सम्मान देगा। उन्होंने बताया कि संग्रहालय में खासतौर से महाभारत से जुड़ी सोनीपत की यादों को भी ताजा करेगा। जहां महाभारत में मांगे गए पांच गावों में से स्वर्णप्रस्थ से जुड़ी, सोनीपत के प्राचीन इतिहास से जुड़ी, चकूवा बेन चक्रवर्ती सम्राट की राजधानी से जुड़ी खास पेटिंग नरेश आकाश व उनके शिष्यों के माध्यम तैयार करवाई जा रही हैं। इस संग्रहालय में विशेष रूप से 100 वर्ष से अधिक प्राचीन किताबें, पाण्डुलिपियां, रत्न, चित्र, शिला चित्र, पुरानी मुद्राएं, घरों में इस्तेमाल होने वाले पुराने बर्तन और अन्य सामानों के रूप में तमाम तरह की वस्तुएं संग्रहालयों में हमारे पूर्वजों की यादों को जिदा रखेंगी। उन्होंने बताया कि जिला सोनीपत से 100 के करीब लोगों ने अपने बुजुर्गों की प्राचीन वस्तुओं को संग्रहालय के लिए दान दिया है। 

जिन वस्तुओं की कीमत 10 करोड़ से भी अधिक कीमत की हैं। उन्होंने बताया कि नगर निगम के जेई महेन्द्र गुप्ता, एसई ठाकुर लाल शर्मा, आयुक्त नगर निगम विरेन्द्र सिंह हुड्डा के अतिरिक्त अन्य गणमान्य व्यक्तियों का सहयोग इस संग्रहालय से जुड़ा हुआ है। आगामी आठ माह के दौरान म्यूजियम का संपूर्ण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। अब म्यूजियम में वस्तुएं सजाने का कार्य प्रगति पर है। सोसायटी के प्रधान एवं उपायुक्त सोनीपत के मकरंद पांडुरंग के नेतृत्व में कार्य तेज गति से आगे बढ़ रहा है। हर देश की संस्कृति को समझने में कई वस्तुएं विशेष योगदान निभाती हैं, जिन्हें संग्रहालयों में जिंदा रखा जाता है।
तीन माह में सोनीपत की निर्भया के आरोपियों को दिलाएगें सजा: डीजीपी

तीन माह में सोनीपत की निर्भया के आरोपियों को दिलाएगें सजा: डीजीपी

सोनीपत:18 मई(National24news.com)  हरियाणा के पुलिस महानिदेशक बीएस संधु ने कहा है कि सोनीपत के निर्भया मामले के संबंध में पुलिस एक माह के भीतर कोर्ट में चालान पेश कर देगी। श्री संधु गुरुवार को लघु सचिवालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। 

 संधु ने कहा कि पुलिस इस मामले को बेहद संवेदनशील मानती है और इसे गंभीरता से लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रोजाना के आधार पर इस मामले की कोर्ट में पैरवी की जाएगी और पुलिस का प्रयास रहेगा कि इस मामले में तीन माह के भीतर ही फैसला हो जाए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले। उन्होंने कहा कि सोनीपत का निर्भया मामला मानवता व महिलाओं के प्रति एक धिनौनी हरकत है। इसलिए हरियाणा पुलिस का यह संकल्प है कि दोषियों को दंड मिलने में जरा सी भी देरी न हो पाए। 

    उन्होंने कहा कि महिलाओं के विरूद्ध अपराध व मिलने वाली शिकायतों पर पुलिस कार्रवाई में किसी भी प्रकार की देरी अथवा लापरवाही को सहन नहीं किया जाएगा। श्री संधु ने दो टूक शब्दों में कहा कि अगर कोई पुलिस अधिकारी अथवा कर्मचारी महिलाओं के विरूद्ध अपराध मामले में कोताही बरतता है तो उसके खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस संदर्भ में उन्होंने बताया कि ऐसी ही लापरवाही के चलते सोनीपत सिटी थाने के एएसआई जोगेंद्र सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके अलावा निर्भया मामले में पोस्टमार्टम हाउस में गलत जानकारी दर्ज करवाने पर रोहतक के अर्बन इस्टेट थाने के एएसआई समुंद्र सिंह को भी निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा सिटी थाना सोनीपत के एसएचओ अजय मलिक को भी लाईन हाजिर कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इन तीनों पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई आरंभ कर दी गई है। 

    पुलिस महानिदेशक ने कहा कि महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करना हरियाणा पुलिस की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सभी डीएसपी व एसएचओ को निर्देश जारी किए जा चुके हैं कि महिलाओं के विरूद्ध अपराध की शिकायत आने पर तुरंत कार्रवाई करें। उन्होंने यह भी बताया कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए टोल फ्री नंबर 1091 जारी किया गया है और इसकी मॉनिटरिंग डीएसपी स्तर के अधिकारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं के विरूद्ध अपराध को रोकने के लिए हरियाणा पुलिस ने आपरेशन दुर्गा शुरू कर रखा है और यह लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी महिलाओं के विरूद्ध अपराधों पर नजर रखने के लिए संबंधित एसएचओ को सख्त निर्देश जारी कर रखे हैं। 

    नशे के विरूद्ध हरियाणा पुलिस के अभियान की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि इस संबंध में एक स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों की सप्लाई करने वाले लोगों की धरपकड़ लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि सोनीपत व आस-पास के क्षेत्रों में कुछ गैंग सक्रिय हैं। जिनके बारे में सूचना इकट्ठी की जा रही है और जल्द ही ऐसे गैंगों के खिलाफ मुहिम चलाकर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस का उद्देश्य यही है कि प्रदेश में अपराध समाप्त हो और यहां पर शांति और सौहार्द का वातावरण बना रहे। 

    पटियाला के एक व्यापारी द्वारा फतेहाबाद जिले के पूर्व एसपी के खिलाफ ठगी के मामले में शिकायत के संबंध में पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि इस संबंध में आईजी हिसार अभिताभ ढिल्लो के नेतृत्व में एक जांच टीम का गठन किया गया है। इसमें एक एसपी व एक डीएसपी को शामिल किया गया है। इस संबंध में व्यापारी द्वारा दिए गए वीडियो की भी जांच की जा रही है। इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद पुलिस महा-निदेशक ने पीडि़ता के घर पहुंचकर परिवार से मुलाकात की और आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई और पूर्ण सुरक्षा का भरोसा दिलाया। इस दौरान उपायुक्त के मकरंद पांडुरंग, एसपी अश्वनी शेणवी, एएसपी डीके भारद्वाज सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
सरकार निर्भया के परिवार को पूरी मदद देगी : सुनीता दुग्गल

सरकार निर्भया के परिवार को पूरी मदद देगी : सुनीता दुग्गल

सोनीपत:18 मई(National24news.com)  हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग व वित्त विकास निगम की चेयरपर्सन सुनीता दुग्गल ने गुरुवार को कालुपुर में पहुंचकर सोनीपत की निर्भया के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि सरकार पीडि़त परिवार को जल्द न्याय दिलवाने के लिए वचनबद्ध है मुख्यमंत्री ने स्वंम संज्ञान लेते हुए इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की वकालत की है और पीडि़त परिवार को हर सम्भव मदद देने की बात कही है। एससी चेयरपर्सन सुनीता दुग्गल पीडि़त परिवार के घर कालूपुर में पीडि़ता की तेरहवीं में भी शरीक हुई । उन्होंने पीडि़त के परिवार वालों से बात की और उनको हर सम्भव मदद देने की कही । 

सुनीता दुग्गल ने बताया कि मेरी पीडि़ता के परिवार वालों से बात हुई है और वे प्रशासन व सरकार की कार्यवाही से संतुष्ट है। उन्होंने कहा कि भविष्य में कोई भी ऐसी कोई घिनौनी हरकत न कर सके  इसके लिए सरकार जल्द ही ठोस कदम उठा रही है।