Sunday 7 March 2021

 एशियन कॉरपोरेट क्रिकेट लीग का फाइनल एडिटर 11 ने जीता

एशियन कॉरपोरेट क्रिकेट लीग का फाइनल एडिटर 11 ने जीता

FARIDABAD : 7 MARCH I                                                                                    एशियन कॉरपोरेट क्रिकेट लीग का फइनल मैच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में सर्वोदय हॉस्पिटल और  एडिटर 11  की टीम के बीच खेला गया , सर्वोदय हॉस्पिटल  ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी  करने का निर्णेय लियाऔर एडिटर 11 के सामने अपने सभी विकेट गवाकर  94 रन का लक्ष्य रखा  । सर्वोदय हॉस्पिटल रामेश्वर राजपूत ने 22 बाल में 23 बनाए जिसमें 1 चौक्का और 2 छक्के शामिल थे 

देवेंदर ने 10 बॉल में 15 रन बनाए विशाल राजपूत ने 10 बॉल में 7 रन बनाए आशीष तोमर ने 29 बॉल में 20 रन बनाए  

एडिटर 11

के एस राणा ने 4 ओवर में 10 रन देकर 3 विकेट लिए

अंकित भार्गव ने 3.ओवर में 10 रन देकर 3 विकेट लिए

राजिंदर बिष्ट ने 4 ओवर में 37 रन देकर 1 विकेट लिया

जवाब में एडिटर 11 की टीम ने अपना कोई भी विकेट गवाए आसानी से 94 रन का लक्ष्य प्राप्त कर लिया

एडिटर 11

राजिंदर बिष्ट ने 20 बॉल में 29 रन बनाए जिसमें 3 चोक्के औरछक्के

अलोक ने 32 बॉल में 61 रन बनाये जिसमें 4 चोक्के और 5 छक्के





सर्वोदय अस्पताल

आशीष तोमर ने 2 ओवर में 15 रन दिए

महेश ने 2 ओवर में 28 रन दिए

देवेंदर ने 1 ओवर में 18 रन दिए

प्रदीप और रामेश्वर ने भी 1-1 ओवर में 11 रन दिए

 

मैन  ऑफ़ दी  मैच - के एस राणा - एडिटर 11

बेस्ट बैट्समैन - रामेश्वर राजपूत - सर्वोदय अस्पताल

बेस्ट बॉलर  - महेश - सर्वोदय अस्पताल

मैन  ऑफ़ दी सीरीज - रामेश्वर राजपूत - सर्वोदय अस्पताल

दा क्रिकेट गुरुकुल ने एल बी शास्त्री क्रिकेट क्लब को 7 विकेट से हराया

दा क्रिकेट गुरुकुल ने एल बी शास्त्री क्रिकेट क्लब को 7 विकेट से हराया

 

FARIDABAD : 7 MARCH I  6th ऑल इंडिया रविंद्र फागना u-19 क्रिकेट टूर्नामेंट( सेमी फ़ाइनल)मैच में दा क्रिकेट गुरुकुल ने एल बी शास्त्री क्रिकेट क्लब टीम को 7 विकेट से हराया  I यह मुकाबला रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी सिथत मैदान पर खेला गया I इस मौके पर बीसीसीआई कोच धर्मेंदर फागना ने बताया की यह मैच 50-50 ओवर का था ये मैच दा क्रिकेट गुरुकुल ओर एल बी शास्त्री क्रिकेट क्लब के साथ खेला गया ।  दा क्रिकेट गुरुकुल ने टॉस जीत कर  पहले गेंदबाज़ी करने का निर्यण लिया एल बी शास्त्री क्रिकेट क्लब टीम की ओर बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 307 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए सुमित चिंकारा ने 112 रन,शिवांश गौतम ने 50 रन ओर अमन गुरनानी ने 43 रन बनाए  

दा क्रिकेट गुरुकुल की और से गेंदबाजी करते हुए उदय कुंडु ओर सलमान खान ने 2-2 विकेट ओर पाहुल ने 1 विकेट लिया  ,इस लक्ष्य का पीछा करते हुए दा क्रिकेट गुरुकुल टीम ने 46 ओवर में 3 विकेट में 311 रन बनाकर लक्स को हासिल किया टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए अनिकेत सिंह  ने 158 रन,मदस्सर अली ने 64 रन ओर सचिन ने 41 रन बनाए एल बी शास्त्री क्रिकेट क्लब टीम की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए शौर्य मलिक,हिमांशु भाटी ओर अंश चौधरी ने 1-1 विकेट लिए श्री लाखन (एंपायर) के दुआरा मेन ऑफ़ दा मैच का पुरस्कार अनिकेत सिंह को दिया गया (दा क्रिकेट गुरुकुल) (अनिकेत सिंह ने 112 बॉल मे 22 चोंके ओर 4 छक्के लगाकर 158 रन बनाए )

Manav Rachna 14th Corporate Cricket Challenge : Architect Sprots Trust & NHAI WON MATCH

Manav Rachna 14th Corporate Cricket Challenge : Architect Sprots Trust & NHAI WON MATCH

 

    Faridabad : 7 MARCH I 1st Match of the day was played between Architect Sports Trust and Maruti Suzuki The Chief guest of the day was Mr. Sarkar Talwar, Director Sports, MRIIRS. Mr. Talwar gave Good Luck Message to both the teams and said that the sportsmanship must be maintained and to win, they must play their natural game. Captain of  Architect Sports Trust won the toss and elected to Bat  first. Architect Sprots Trust Scored 251/4         runs in 20 Overs. For Architect Sports Trust team, Mr. Jensil John  made 76 runs in 30 balls (3 fours, 9 Sixes), Ayush Bhardwaj  made 47 runs in 29 balls (2 Fours, 5 Sixes), Simarjeet Singh  made 44 runs  in 19 balls (2 Fours, 5 Sixes), Ayush Prakash made 32 runs in 14 balls (1 Four, 4 Sixes) and Amit Sharma made 27 runs in 22 balls respectively.For Maruti Suzuki team bowling Vidur Kaushik  (3-0-36-1), Gagan  (4-0-46-1) Sunny (2-0-22-1) for his team  In reply Maruti Suzuki team made only 53/10 runs in 8.3 Overs and Loose the Match by 198 Runs.  For maruti Suzuki Mr.  Manoj made 15 runs in 15 Balls (1 Four, 1 Six), Mukesh made 10 runs in 6 balls (2 Fours), Ankit made 9 runs in 13 balls (1 Four) for his team respectively.For Architect Sports Trust Bowling  Vivek (4-0-31-4), Sanjay Kumar Surya got hatrick (0.3-0-0-3), Sareen (3-0-14-1) for his team.Mr. Vivek of  Architect Sports Trust  team was declared ‘Man of the Match’ for his brilliant performance. He took 4 important wickets and given only 31 runs in 4 Overs for his team. The man of the match prize was given by Mr. Sarkar Talwar, Director Sports, MRIIRS.The 2nd match of the day was was played between NHAI and Hindustan Petroleum.  




The match was inaugurated by Mr. Mr. Sarkar Talwar Director Sports, MRIIRS. Captain of NHAI  won the toss and elected to Bat first. NHAI  Scored 308/7 runs in 20 Overs. For  NHAI team  Mr. Sandeep Dahiya played a brilliant inning he made 134 runs not out in 41 balls (8 Four, 15 Sixes), Rohit made 84 runs in 32 balls (6 Fours, 9 Sixes) Priyank Bharti made 40 runs in 20 balls (3 Fours, 3 Sixes) and Krishan Dalal made 17 runs in 14 balls (2 Sixes) for his team respectively.The Successful bowlers for Hindustan Petroleum team Mr. Anurag (4-0-49-4), Sunny Yadav (4-0-43-2) Amit (4-0-57-1)  for his team .In reply  Hinustan Petroleum team Made only 147/10  runs in 19.1 Overs and Loose the match by 161 Runs. For Hindustan Petroleum  team Mr. Sunny Yadav made 38 runs in 19 Balls (1 Four, 4 Sixes), Anil made 24 runs not out  in 21 balls (2 Fours, 1 Six) Amit made 20 runs  in 10 balls (1 Four, 2 Sixes) & Sainyum made 14 runs in 15 balls (1 Six)  for his team respectively.For NHAI Bowling Krishan Dalal (3.1-0-30-5), Harsh Gupta (4-0-26-3) Sandeep (4-0-16-1) Javed (4-0-51-1) for his team Mr. Sandeep Dahiya of  NHAI  team was declared ‘Man of the Match’ for his brilliant performance. He Scored 134 Runs not out  in 41 balls for his team. The man of the match prize given by Mr. Sarkar Talwar, Director Sports,MRIIRS. The 3rd match of the day was was played between Wave Infratech and Escorts Construction is in progress.

 

Saturday 6 March 2021

किशनपाल के प्रयासों से ट्यूबल लगने का कार्य शुरू : कविंदर फागना

किशनपाल के प्रयासों से ट्यूबल लगने का कार्य शुरू : कविंदर फागना

   फरीदाबाद :  एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर 50 में वार्ड नंबर 8 के,इ, ब्लॉक 8 महास्य धर्मशाला ,नजदीक गली चाचा दफ्तर गली में भाजपा मंडल के अध्यक्ष कविंदर चौधरी ने स्थानीय लोगों से ट्यूबल लगाने के कार्य का शुभारंभ करवाया I इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कविंद्र चौधरी ने कहा कि भाजपा के दिग्गज नेता एवं केंद्रीय राज्य मंत्री चौधरी कृष्णपाल गुर्जर के प्रयासों से एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 8 में बड़े पैमाने पर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं I  और उन्हों के आशीर्वाद से भी प्लान के तहत ट्यूबल लगाने के कार्य का शुभारंभ किया गया है I क्योंकि लोगों को इस क्षेत्र में पेयजल की भारी किल्लत थी यही नहीं आगे भीषण गर्मी भी है जिसको लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने लोगों की समस्याओं को देखते हुए तुरंत अधिकारियों को उक्त इलाके में ट्यूबवेल लगाने के कार्य का आदेश दिया है यही वजह से ही आज इस इलाके मैं ट्यूब लगाने का कार्य किया जा रहा है कविंद्र चौधरी ने कहा कि ट्यूबवेल लगाने से अब आसपास की गलियों में भी पानी की दिक्कत दूर हो सकेगी इस अवसर पर लोगों ने केंद्रीय राज्य मंत्री का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर महास्य  , दुबे ,चतर सिंह, हरिओम ,बिजेंदर  सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे I 

Tuesday 15 December 2020

एस के जे सी ए ने नीरवाना क्रिकेट अकादमी को 54 रन से हराया

एस के जे सी ए ने नीरवाना क्रिकेट अकादमी को 54 रन से हराया

                                                 

फरीदाबाद : 6th ऑल इंडिया रविंदर फागना अंडर 17 क्रिकेट टूर्नामेंट (फ़ाइनल मैच)में एस के जे सी ए ने नीरवाना क्रिकेट अकादमी को 54 रन से हराया यह मुकाबला रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी सिथत मैदान पर खेला गया I इस मौके पर बीसीसीआई कोच धर्मेंदर फागना ने बताया कि यह मैच 40-40 ओवर का था ये मैच एस के जे सी ए ओर नीरवाना क्रिकेट अकादमी के साथ खेला गया  इस मोके पर आज के मुख्य अतिथि श्री गोपाल शर्मा (डिस्टिक प्रेसिडेंट बी जे पी फ़रीदाबाद) ओर  श्री कविंद्र चौधरी (चेयरमेन रविंद्र फागना टूर्नामेंट कमेटी) जी आदि उपस्थित रहे नीरवाना क्रिकेट अकादमी  ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्यण लिया एस के जे सी ए की ओर से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 40 ओवर में 4 विकेट पर 252  रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए आयुष नेगी ने 71 रन,भारत रावत ने 70 रन ओर मुदस्सर अली ने 53 रन बनाए नीरवाना क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए अमान अल्वी ने 2 विकेट, ईशान ने 1 विकेट लिया  इस लक्ष्य का पीछा करते हुए नीरवाना क्रिकेट अकादमी टीम को 35.4 ओवर में 10 विकेट में 198 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा| टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए अंश यादव ने 48 रन,बित्तल कुमार ने 46 रन ओर अदित  ने 20 रन बनाए  एस के जे सी ए की और से गेंदबाजी करते हुए वासु यादव ओर आयुष नेगी ने 3-3 विकेट,अनिल सिंहमार,पाहुल ओर रोहित राणा ने 1-1 विकेट लिए श्री गोपाल शर्मा (डिस्टिक प्रेसिडेंट बी जे पी फ़रीदाबाद) ओर श्री कविंद्र चौधरी (चेयरमेन रविंद्र फागना टूर्नामेंट कमेटी) जी के दुआरा आयुष नेगी को मैन ओफ दा मैच का पुरस्कार  दिया गया I(एस के जे सी ए)श्री गोपाल शर्मा (डिस्टिक प्रेसिडेंट बी जे पी फ़रीदाबाद) ओर श्री कविंद्र चौधरी (चेयरमेन रविंद्र फागना टूर्नामेंट कमेटी) जी के दुआरा (विनर टीम)I(एस के जे सी ए)को 15000 or (रुन्नर उप) टीम (नीरवाना क्रिकेट अकादमी)को 10000 का कैश प्राइज़ दिया गया मेन ऑफ़ दा सिरीज़ आयुष नेगी (एस के जे सी ए) बेस्ट बेस्टमेन ऑफ़ दा टूर्नामेंट अहान पोडार (दा क्रिकेट गुरुकुल) बेस्ट बोलर ऑफ़ दा टूर्नामेंट अमान अल्वी (नीरवाना क्रिकेट अकादमी) बेस्ट फ़ील्डर ऑफ़ दा टूर्नामेंट वैभव यादव (दा क्रिकेट गुरुकुल) I 


Tuesday 12 May 2020

अर्थव्यवस्था में अहम योगदान देने वाले एमएसएमई के लिए बढ़ने वाली है और मुश्किलें: छोटे उद्योगों को राहत की जरूरत : रमणीक प्रभाकर

अर्थव्यवस्था में अहम योगदान देने वाले एमएसएमई के लिए बढ़ने वाली है और मुश्किलें: छोटे उद्योगों को राहत की जरूरत : रमणीक प्रभाकर

फरीदाबाद : 12 मई I  मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन फरीदाबाद के महासचिव रमणीक प्रभाकर ने कहा एमएसएमई आर्थिक विकास, नवाचार और रोजगार सृजन के सबसे बड़े संवाहक हैं भले ही ये  आकार में छोटे हों, लेकिन देश की तरक्की में उनकी बड़ी अहमियत है मौजूदा कोरोना संकट का सबसे ज्यादा दुष्प्रभाव भी उन पर ही पड़ता दिख रहा है, क्योंकि उनके पास बड़ी कंपनियों जितने संसाधन नहीं हैं। चूंकि मांग में लगातार गिरावट जारी है और हाल-फिलहाल सुधार के आसार नहीं दिखते इसलिए इन उद्यमियों के लिए कर्ज की अदायगी से लेकर कर्मचारियों को वेतन देने जैसी जिम्मेदारियों को पूरा करना भी मुश्किल होगा।

छोटे उद्यमियों के समक्ष वेतन, बिजली बिल, किराया, कर्ज जैसी समस्याएं मुंह बाएं खड़ी हैं

उन समस्याओं का खाका खींचा जाना बेहद आवश्यक है जिनसे एमएसएमई करीब साल भर तक जूझने को मजबूर होंगे।
 लॉकडाउन समाप्ति के कम से कम तीन महीने तक तो ये दुश्वारियां बहुत परेशान करने वाली हैं। तमाम छोटे उद्यमों को इस संकट से भी दो-चार होना पड़ सकता है कि उनके ऑर्डर निरस्त हो जाएं। छोटे उद्यम पीएसयू और बड़ी दिग्गज कंपनियों से भुगतान में लेटलतीफी जैसी समस्याएं भी झेलते हैं। आने वाले महीनों में यह समस्या और विकराल हो सकती है। चूंकि इन इकाइयों में काम करने वाले अधिकांश कामगार अपने गांव-घर की ओर कूच कर गए हैं ऐसे में उन्हेंं सामान्य कामकाज बहाल करने में लंबा समय लग सकता है।

 इसी तरह ऑर्डर निरस्त होने, श्रम विवादों, कर्ज के मूल और ब्याज की अदायगी होने जैसे तमाम कारणों के चलते  कदमों की भी बाढ़ सकती है। मुश्किलों के ऐसे भंवर में फंसे एमएसएमई को उबारने में बैंक और एनबीएफसी भी हिचक दिखाएंगे ऐसी स्थिति में सरकार से अपेक्षाएं बढ़ना स्वाभाविक है। भारत सरकार को कई मोर्चों पर सक्रियता के साथ कदम उठाने होंगे।  इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड संहिता, 2016 यानी आइबीसी के तहत ऋणदाताओं द्वारा एमएसएमई को उचित रियायत दी जाए ताकि उन्हें संपदा बिक्री में बेहतर हिस्सा मिल सके। उनके खिलाफ आइबीसी में मामला भी दर्ज नहीं किया जाना चाहिए, क्योंकि ऐसे अधिकांश मामलों में अभी तक समाधान नहीं निकल सका है और अंतत: वे संपदा बिक्री की ओर ही बढ़ रहे हैं। एक लाख या उससे अधिक के डिफॉल्ट के मामलों में एमएसएमई को इस संहिता के उपयोग की अनुमति दी जानी चाहिए जैसा कि हालिया अधिसूचना से पहले सौ लाख तक के मामले में था।

एमएसएमई से जुड़े मामलों में त्वरित फैसलों के लिए सरकार को अलग ट्रिब्यूनल्स गठित करने चाहिए। सराफेसी एक्ट को भी एक साल के लिए ठंडे बस्ते में डाल दिया जाए। लॉकडाउन के दौरान दिए गए वेतन और मजदूरी के 50 प्रतिशत हिस्से को कैरी फारवर्ड प्रावधान के साथ आयकर में छूट दी जानी चाहिए या फिर उसका भुगतान ईएसआइसी-सरकार द्वारा किया जाए। बिजली के मामले में भी बिजली का  कनेक्शन किसी सूरत में काटा जाए। इसके साथ ही भुगतान परिदृश्य के आधार पर ही एमएसएमई को उनका जीएसटी बकाया अदा करने की अनुमति दी जाए।  एमएसएमई की समस्याएं इतनी व्यापक हैं कि केवल सरकार के भरोसे ही उनका समाधान संभव नहीं, इसलिए भारतीय रिजर्व बैंक जैसे संस्थान की भी अहम भूमिका है। एमएसएमई ने किसी किसी बैंक या वित्तीय संस्थान से मियादी कर्ज लिया होता है। ऐसे में उन्हें राहत देने के लिए लॉकडाउन हटाए जाने के छह महीने तक इनकी किस्तों की मियाद नए सिरे से तय की जाए। इन मियादी कर्जों के तीन वर्षों में पुनर्भुगतान के प्रावधान के साथ ही उसमें छह महीनों की स्थगन अवधि की भी गुंजाइश हो।  रिजर्व बैंक को लॉकडाउन के दौरान सभी कर्जों पर ब्याज माफ कर देना चाहिए। सभी एमएसएमई को एक बार कर्ज पुनर्गठन का मौका मिले जिसमें एनपीए खातों को भी शामिल किया जाए। पुनगर्ठन के बाद सभी एमएसएमई को स्डैंडर्ड रूप में वर्गीकृत करें। विल्फुल डिफॉल्टरों को इस योजना से अलग रखा जा सकता है। 

बाहरी क्रेडिट रेटिंग-सिबिल की आवश्यकता को भी अगले दो वर्षों के लिए खत्म कर देना चाहिए। मौजूदा इकाइयों के लिए अतिरिक्त तदर्थ कार्यशील पूंजी में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाए। आरबीआइ और भारतीय बैंक संघ यानी आइबीए को चाहिए कि वे बैंकों से एमएसएमई के लिए एक साझा राहत योजना तैयार करने के लिए कहें।  चूंकि कोरोना के कहर के चलते इतनी दिक्कतें अचानक से गई हैं तो भुगतान के मोर्चे पर समस्याएं भी आएंगी। ऐसे में समय रहते उनके समाधान पर भी विचार किया जाए। इस स्थिति में पीएसयू और सभी सरकारी विभागों द्वारा एमएसएमई के बकाये का तत्काल भुगतान किया जाना चाहिए। यदि लॉकडाउन से पहले किसी ऑर्डर के मामले में आदेश एमएसएमई के पक्ष में आया हो तो उनके खिलाफ अपील की अनुमति दी जाए। अपने सभी आर्पूितकर्ता एमएमएमई के लिए पीएसयू-सरकारी विभागों द्वारा लैटर ऑफ क्रेडिट जारी किया जाना चाहिए। उचित खरीदारों के साथ एमएसएमई के सभी लेनदेन केवल टीआरईडीएस के जरिये होने चाहिए।  संकट के दौर में हमें सूक्ष्म एवं लघु उपक्रम सुविधा परिषदों यानी एमएसईएफसी को भी सशक्त बनाना होगा। प्रत्येक जिले में इसकी एक शाखा गठित की जाए जिनकी सुनवाई के लिए राज्य स्तर पर अपीलीय इकाई बने। इसमें सभी एमएसएमई को शामिल किया जाए। ऑनलाइन कॉज लिस्ट और आदेश एमएसईएफसी की एक साझा वेबसाइट पर उपलब्ध होने चाहिए। इसके फैसलों को राजस्व वसूली अधिनियम के तहत प्रर्वितत किया जाना चाहिए।

कोरोना वायरस के संक्रमण से उपजा संकट एक बहुत बड़ी आपदा है फिर भी विश्वास है कि हम भारतीय इस आपदा को एक अवसर बनाएंगे। एमएमएमई मंत्री नितिन गडकरी ने भी बार-बार इस संकल्प को दोहराया है। सस्ते श्रम, युवा पीढ़ी और नई कंपनियों के लिए कर की न्यूनतम दर जैसे कई आकर्षक पहलू इस दौर में भारत को आकर्षक बनाते हैं। वहीं अमेरिका और चीन के बीच तनातनी भी भारत के लिए फायदेमंद हो सकती है।