Showing posts with label politics. Show all posts
Showing posts with label politics. Show all posts

Tuesday 17 September 2019

मरीजों को फल वितरित कर विधायिका सीमा त्रिखा ने मनाया प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन

मरीजों को फल वितरित कर विधायिका सीमा त्रिखा ने मनाया प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन

फरीदाबाद : 17 सितम्बर । बडख़ल विधानसभा की विधायिका सीमा त्रिखा ने आज भाजपा के ओबीसी मोर्चा के साथ मिलकर प्र्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का जन्मदिन मनाया व उन्हें जन्मदिवस की बधाई दी। इस अवसर पर श्रीमती त्रिखा ने कार्यकर्ताओं एवं मोर्चा के सदस्यों के साथ मिलकर एचएच-3 स्थित ईएसआई अस्पताल एवं भारत माता कुष्ट रोग आश्रम का दौरा कर वहां मरीजों एवं जरूरतमंदों को फल वितरित किए और उनका हालचाल जाना। 

इस दौरान  त्रिखा ने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन कि शुभकामनायें देते हैं और यह शुभकांक्षा रखते हैं कि भारतमाता से जुड़ी उनकी सभी मनोकामनाएं वे पूर्ण करें। श्रीमती त्रिखा ने कहा कि हम चाहते हैं कि वे ऐसे ही देश का प्रतिनिधित्व ईमानदारी, सच्चाई और सही दृष्टिकोण और अथक परिश्रम से आगे भी करते रहे। माननीय प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व से देश उन्नति के पथ पर अग्रसर है। बीते समय में जिस प्रकार से हमारे माननीय प्रधानमंत्री स्वच्छता के लिए सभी को प्रेरित करने के लिए स्वच्छ भारत अभियान, कन्या भ्रूण हत्या के प्रति जागरूकता के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे अभियान चलाए हैं उससे यह बात साबित होती है कि वे एक सफल राजनेता ही नहीं है बल्कि एक दूरदर्शी लीडर भी हैं जो अपने देश और समाज को सही दिशा दिखाता है। 

बीते दिनों में प्रधानमंत्री जी ने जिस प्रकार सिंगल यूज प्लास्टिक को खत्म करने के लिए प्रयास किए हैं और साथ ही जनसंख्या नियंत्रण पर अपना रोडमैप दिया है उससे स्पष्ट है कि वे देश को एक अलग दिशा में ले जाना चाहते हैं और एक ऐसे विकसित राष्ट्र निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं जिसमें नागरिकों को स्वच्छ, सुंदर, समृद्ध, स्वस्थ, सामाजिक सहभागिता और समान अवसरों वाला वातावरण मिल सके। इसके लिए वे प्रधानमंत्री जी को बधाई देती हैं और उनकी लंबी आयु की कामना करती हैं। इस अवसर पर उनके साथ ईएसआई अस्पताल के डीन असीम दास, परमवीर बैसला, हरिन्दर भड़ाना, प्रवीण चौधरी, अफजल अंसारी, फरीदाबाद लोकसभा के विस्तारक राष्ट्र दहिया, बडख़ल विधानसभा के विस्तारक ललित मोहन बंसल, संजय भंसाली, मनजीत अवाना, मनोज वालियान, रामपाल भारद्वाज, विनय बक्शी, सतेन्द्र पाण्डेय, जितेन्द्र चौधरी, सुभाष दलाल, डॉ. गुलशन भारद्वाज, हन्नी कुमार, सुशील सेतिया, कपिल शर्मा, रमन जेटली, मनजीत सिंह व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Sunday 28 July 2019

सांसद अनिल बलूनी के प्रयासों से फरीदाबाद में बनेगा उत्तराखंड भवन - मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल खट्टर ने दी सहर्ष स्वीकृति

सांसद अनिल बलूनी के प्रयासों से फरीदाबाद में बनेगा उत्तराखंड भवन - मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल खट्टर ने दी सहर्ष स्वीकृति

नई दिल्ली 28 जुलाई I  उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी और हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी की आज हरियाणा में निवास कर रहे प्रवासियों के विषयों पर दिल्ली में मुलाकात हुयी। श्री बलूनी ने मुख्यमंत्री खट्टर से अनुरोध किया कि फरीदाबाद और उसके निकट क्षेत्रों और हरियाणा के अन्य शहरों में भारी संख्या में उत्तराखंड के प्रवासी निवास करते हैं।

 सांसद बलूनी ने अनुरोध किया कि यहां के प्रवासी लंबे समय से अपने सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए "उत्तराखंड भवन" के निर्माण हेतु  प्रयासरत हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री जी से उक्त भवन हेतु भूखंड देने का अनुरोध किया, जिस पर तत्काल  मुख्यमंत्री श्री खट्टर ने सहमति प्रदान की।

        सांसद बलूनी ने फरीदाबाद से कोटद्वार और रामनगर तक बसों के संचालन हेतु मुख्यमंत्री खट्टर को धन्यवाद दिया। श्री खट्टर ने कहा की हरियाणा में रहने वाले प्रवासियों को  अगर अन्य नगरों तक भी बसों की आवश्यकता होगी तो विचार किया जाएगा।

             सांसद बलूनी ने कहा  कि कुछ दिन पूर्व  फरीदाबाद, पलवल बदरपुर बॉर्डर और बल्लभगढ़ के प्रवासियों ने फरीदाबाद से उत्तराखंड के लिए सीधे बस बस संचालन और  उत्तराखंड भवन हेतु भूमि दिलाने का आग्रह किया था, जिसके बाद कोटद्वार तक सीधी बस सेवा का संचालन प्रारंभ हो भी चुका है, जिसे कुछ दिन पूर्व सांसद बलूनी ने हरी झंडी दिखाई थी। 

           प्रवासी समाज की संस्थाओं ने सांसद बलूनी का आभार प्रकट किया है और सांसद बलूनी द्वारा प्रारंभ किए गए 'अपना वोट-अपने गांव' अभियान की भूरी -भूरी प्रशंसा की और कहा अपने गांव से जुड़ने के अभियान को प्रवासी समाज के बीच विस्तार दिया जाएगा। 

Monday 15 April 2019

 चुनाव मेरा नहीं बल्कि उन भाजपा कार्यकर्ताओं का है : सीमा त्रिखा

चुनाव मेरा नहीं बल्कि उन भाजपा कार्यकर्ताओं का है : सीमा त्रिखा

फरीदाबाद 16 अप्रैल  । भारतीय जनता पार्टी द्वारा सभी विधासभाओं में आयोजित किए जा रहे पन्ना प्रमुख सम्मेलनों की कड़ी में बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में पन्ना प्रमुख सम्मेलन का आयोजन वैश्य धर्मशाला में किया गया। इस अवसर पर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कार्यक्रम की संयोजक बडख़ल विधायिका श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि आज शहर में ही नहीं गांव देहात में भी भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के द्वारा कराए गए विकास कार्यों की वजह से सभी मतदाताओं ने पहले ही मन बनाया हुआ है कि हमें भाजपा को वोट देना है, हमें नरेन्द्र मोदी को वोट देना है। इसलिए हमारा यह दायित्व है कि हम और अधिक मेहतन कर जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरें। 

त्रिखा ने कहा कि यह चुनाव मेरा नहीं बल्कि उन भाजपा कार्यकर्ताओं का है जो बूथों पर चौकीदार बनकर नरेन्द्र मोदी जी को पुन: प्रधानमंत्री बनाने के लिए अपने-अपने क्षेत्र में प्रयासरत हैं। इस अवसर पर श्रीमती त्रिखा ने फरीदाबाद लोकसभा की बडख़ल विधानसभा के पन्ना प्रमुख सम्मेलन में उपस्थित रहने पर सभी प्रदेश व जिला पदाधिकारी एवं मण्डल अध्यक्षों और कर्मठ कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया एवं अपील की कि आगामी 12 मई चुनाव तिथि तक इसी कर्मठता से कार्य करते हुए हमारे भाजपा प्रत्याशी श्री कृष्णपाल गुर्जर को भारी मतों से विजयी बनाएंगे। 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से लोकसभा प्रभारी गोविन्द भारद्वाज, लोकसभा संयोजक नीरा तोमर, लोकसभा विस्तारक राष्ट्र दहिया, बडख़ल विधानसभा विस्तारक ललित बंसल, मेयर सुमनबाला, पार्षद मनोज नासवा, दिनेश भाटिया, रीटा गोसाईं, आनन्द कांत भाटिया, मुकेश चौधरी, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष हरिन्दर भड़ाना, प्रवीण चौधरी, राधेश्याम भाटिया, कर्मबीर बैसला, नीलम गुलाटी, निर्मला देवी, राजवती, मोहन सिंह भाटिया, महेन्द्र नागपाल, किशनचंद, जगदीश बिरमानी, राजकुमार वोहरा, सुरेन्द्र शर्मा, संजय महेन्द्र, ओमप्रकाश ढींगडा, जगदीश भाटिया, ओमप्रकाश गौड, हरदयाल मदान, अशोक शर्मा, जगमोहन शर्मा, कपिल शर्मा, अमित मिगलानी, रमन जेटली, विशम्भर भाटिया, कौशल शर्मा, संजीव भड़ाना, ललित भड़ाना, नरेश सिंह व लोचन भाटिया आदि उपस्थित रहे।

Tuesday 2 April 2019

सफल कार्यक्रम पर गुलाम नबी आजाद ने थपथपाई सुमित गौड़ की पीठ

सफल कार्यक्रम पर गुलाम नबी आजाद ने थपथपाई सुमित गौड़ की पीठ

फरीदाबाद 2 अप्रैल ।अप्रैल। रविवार को कांग्रेस की परिवर्तन बस यात्रा के दौरान सेक्टर.12 स्थित कांग्रेस भवन के समीप हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सुमित गौड़ के नेतृत्व में हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के अभूतपूर्व स्वागत समारोह पर कांग्रेस के महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने सुमित गौड़ की पीठ थपथपाई हुए उन्हें लम्बी राजनीति पारी खेलने का आर्शीवाद दिया। 

इस दौरान पंडाल के साथ.साथ बाहर मौजूद हजारों.हजारों युवाओं की भीड़ ने जिस उत्साह के साथ कांग्रेस के गगनचुंबी नारे लगाकर अपने जोश का परिचय दियाए उसने कांग्रेसियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। उसके उपरांत गुलाम नबी आजादए पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेशाध्यक्ष कांग्रेस डा अशोक तंवर व कुलदीप शर्मा ने कांग्रेस भवन में बैठकर कुछ समय व्यतीत किया और सुमित गौड़ की प्रशंसा करते हुए उन्हें चुनावी दिशा निर्देश जारी किए। 

कांग्रेसी नेताओं ने गौड़ की प्रशंसा की और कहा कि आज ऐसे युवाओं को कांग्रेस को जरुरत है और संगठन को मजबूत करने के साथ.साथ लोगों की समस्याओं व हकों की लड़ाई लड़ते रहे। गौरतलब है कि फरीदाबाद में रविवार को परिवर्तन बस यात्रा के आगमन पर जगह.जगह यात्रा का स्वागत हुआ परंतु जिस प्रकार से गुलाम नबी आजाद ने सुमित गौड़ की भीड़ थपथपाकर उन्हें जो राजनैतिक बल प्रदान किया है। उसका फायदा उन्हें आने वाले समय में जरुर मिलेगा। 

यहां यह भी उल्लेखनीय है कि सुमित गौड़ ने पिछले कई वर्षो से कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता के रुप में कार्य कर रहे है और समय.समय पर धरने.प्रदर्शन के अलावा जनसभाएं करने में भी गौड़ को महारथ हासिल है और उनका एक ही लक्ष्य है कि कांग्रेस को मजबूत करके प्रदेश की सत्ता में लाने का जिसको लेकर ही वह कार्य कर रहे है। 

Sunday 31 March 2019

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने भीड़ देखकर दी लखन कुमार सिंगला को बधाई

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने भीड़ देखकर दी लखन कुमार सिंगला को बधाई

 फरीदाबाद 30 मार्च । हरियाणा कांग्रेस कमेटी की परिवर्तन बस यात्रा छठे दिन दिल्ली से शुरू होकर फरीदाबाद संसदीय क्षेत्र में पहुंची। परिवर्तन बस यात्रा के समापन अवसर पर हरियाणा कांग्रेस के नेताओं ने फरीदाबाद, तिगांव, बल्लभगढ़, पृथला, पलवल, हथीन और होडल में उपस्थित भारी तादाद में जनसमूह को संबोधित किया और परिवर्तन यात्रा के आखिरी दिन जगह-जगह लोगों ने यात्रा में शामिल कांग्रेस नेताओं का ढोल-नगाड़ो, बैंड बाजे, फूलमालाओं से स्वागत किया। इस जनसभा का आयोजन एचपीसीसी सदस्य लखन कुमार सिंगला ने किया था।

जनसभा में सुबह नौ बजे से बैठे हजारों लोगों की भीड़ से गदगद आजाद ने कहा कि लखन तुम्हारी भीड़ भी तुम्हारे साइज जैसी ही है। जिस पर भीड़ ने जोरदार तालियों से उनका स्वागत किया। वास्तव में आजाद का इशारा भारी संख्याबल की ओर था। 

इस अवसर पर पूर्व सीएम एवं प्रदेश कोर्डिनेशन कमेटी के चेयरमैन भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आयोजक लखन कुमार सिंगला को मंच पर ही आशीर्वाद एवं बधाइयां दीं। उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल से देश व राज्य का विकास रुक गया है। अब जनता ही इस विकास के पहिए को चलवाएगी। उन्होंने कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में एक है और जनता की लड़ाई लडऩे के लिए मैदान पर है। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर ने भी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह कांग्रेस का गढ़ है। यहां से एक बार फिर कांग्रेस की जीत का परचम फहराएगा। आयोजक लखन कुमार सिंगला ने कहा कि मेरे राजनैतिक गुरु पूर्व एवं भविष्य के सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा कहते हैं कि धरती पर जनता की जनार्दन होती है। आने वाले चुनावों में पहले देश और फिर हरियाणा में कांग्रेस की सरकार होगी।

यहां पहुंचे परिवर्तन रथ में जयवीर वाल्मीकि, चौ महेंद्र प्रताप, कैप्टन अजय यादव आदि कोर्डिनेशन कमेटी सदस्य भी प्रमुखता से मौजूद रहे।