Showing posts with label politics. Show all posts
Showing posts with label politics. Show all posts

Tuesday 2 April 2019

सफल कार्यक्रम पर गुलाम नबी आजाद ने थपथपाई सुमित गौड़ की पीठ

सफल कार्यक्रम पर गुलाम नबी आजाद ने थपथपाई सुमित गौड़ की पीठ

फरीदाबाद 2 अप्रैल ।अप्रैल। रविवार को कांग्रेस की परिवर्तन बस यात्रा के दौरान सेक्टर.12 स्थित कांग्रेस भवन के समीप हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सुमित गौड़ के नेतृत्व में हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के अभूतपूर्व स्वागत समारोह पर कांग्रेस के महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने सुमित गौड़ की पीठ थपथपाई हुए उन्हें लम्बी राजनीति पारी खेलने का आर्शीवाद दिया। 

इस दौरान पंडाल के साथ.साथ बाहर मौजूद हजारों.हजारों युवाओं की भीड़ ने जिस उत्साह के साथ कांग्रेस के गगनचुंबी नारे लगाकर अपने जोश का परिचय दियाए उसने कांग्रेसियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। उसके उपरांत गुलाम नबी आजादए पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेशाध्यक्ष कांग्रेस डा अशोक तंवर व कुलदीप शर्मा ने कांग्रेस भवन में बैठकर कुछ समय व्यतीत किया और सुमित गौड़ की प्रशंसा करते हुए उन्हें चुनावी दिशा निर्देश जारी किए। 

कांग्रेसी नेताओं ने गौड़ की प्रशंसा की और कहा कि आज ऐसे युवाओं को कांग्रेस को जरुरत है और संगठन को मजबूत करने के साथ.साथ लोगों की समस्याओं व हकों की लड़ाई लड़ते रहे। गौरतलब है कि फरीदाबाद में रविवार को परिवर्तन बस यात्रा के आगमन पर जगह.जगह यात्रा का स्वागत हुआ परंतु जिस प्रकार से गुलाम नबी आजाद ने सुमित गौड़ की भीड़ थपथपाकर उन्हें जो राजनैतिक बल प्रदान किया है। उसका फायदा उन्हें आने वाले समय में जरुर मिलेगा। 

यहां यह भी उल्लेखनीय है कि सुमित गौड़ ने पिछले कई वर्षो से कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता के रुप में कार्य कर रहे है और समय.समय पर धरने.प्रदर्शन के अलावा जनसभाएं करने में भी गौड़ को महारथ हासिल है और उनका एक ही लक्ष्य है कि कांग्रेस को मजबूत करके प्रदेश की सत्ता में लाने का जिसको लेकर ही वह कार्य कर रहे है। 

Sunday 31 March 2019

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने भीड़ देखकर दी लखन कुमार सिंगला को बधाई

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने भीड़ देखकर दी लखन कुमार सिंगला को बधाई

 फरीदाबाद 30 मार्च । हरियाणा कांग्रेस कमेटी की परिवर्तन बस यात्रा छठे दिन दिल्ली से शुरू होकर फरीदाबाद संसदीय क्षेत्र में पहुंची। परिवर्तन बस यात्रा के समापन अवसर पर हरियाणा कांग्रेस के नेताओं ने फरीदाबाद, तिगांव, बल्लभगढ़, पृथला, पलवल, हथीन और होडल में उपस्थित भारी तादाद में जनसमूह को संबोधित किया और परिवर्तन यात्रा के आखिरी दिन जगह-जगह लोगों ने यात्रा में शामिल कांग्रेस नेताओं का ढोल-नगाड़ो, बैंड बाजे, फूलमालाओं से स्वागत किया। इस जनसभा का आयोजन एचपीसीसी सदस्य लखन कुमार सिंगला ने किया था।

जनसभा में सुबह नौ बजे से बैठे हजारों लोगों की भीड़ से गदगद आजाद ने कहा कि लखन तुम्हारी भीड़ भी तुम्हारे साइज जैसी ही है। जिस पर भीड़ ने जोरदार तालियों से उनका स्वागत किया। वास्तव में आजाद का इशारा भारी संख्याबल की ओर था। 

इस अवसर पर पूर्व सीएम एवं प्रदेश कोर्डिनेशन कमेटी के चेयरमैन भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आयोजक लखन कुमार सिंगला को मंच पर ही आशीर्वाद एवं बधाइयां दीं। उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल से देश व राज्य का विकास रुक गया है। अब जनता ही इस विकास के पहिए को चलवाएगी। उन्होंने कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में एक है और जनता की लड़ाई लडऩे के लिए मैदान पर है। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर ने भी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह कांग्रेस का गढ़ है। यहां से एक बार फिर कांग्रेस की जीत का परचम फहराएगा। आयोजक लखन कुमार सिंगला ने कहा कि मेरे राजनैतिक गुरु पूर्व एवं भविष्य के सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा कहते हैं कि धरती पर जनता की जनार्दन होती है। आने वाले चुनावों में पहले देश और फिर हरियाणा में कांग्रेस की सरकार होगी।

यहां पहुंचे परिवर्तन रथ में जयवीर वाल्मीकि, चौ महेंद्र प्रताप, कैप्टन अजय यादव आदि कोर्डिनेशन कमेटी सदस्य भी प्रमुखता से मौजूद रहे।

Saturday 30 March 2019

ऐतिहासिक होगी सेक्टर 16 में होने वाली परिवर्तन रैली - लखन सिंगला

ऐतिहासिक होगी सेक्टर 16 में होने वाली परिवर्तन रैली - लखन सिंगला

फरीदाबाद 30 मार्च । प्रदेश के सभी जिलों में चल रही परिवर्तन यात्रा के समर्थन एवं स्वागत में सेक्टर 16 की अनाज मंडी में आयोजित परिवर्तन रैली ऐतिहासिक होगी। यह दावा एचपीसीसी सदस्य लखन कुमार सिंगला ने आज अपने समर्थकों के बीच किया। उन्होंने रैली की सफलता के लिए अनेक कॉलोनियों, सेक्टरों, बाजारों और पार्कों में लोगों के बीच संपर्क किया।

प्रदेश स्तरीय कांग्रेस कोर्डिनेशन कमेटी का रथ एक परिवर्तन यात्रा के रूप में पूरे प्रदेश में होते हुए 31 मार्च को फरीदाबाद में आएगा। जिसके स्वागत के लिए कांग्रेसी भारी जोश में हैं। फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से नेता लखन कुमार सिंगला ने सेक्टर 16 अनाज मंडी में यात्रा के स्वागत की तैयारी की है। सिंगला यहां परिवर्तन रैली के नाम से बड़ी जनसभा का आयोजन कर रहे हैं जिसमें हजारों की संख्या में कांग्रेस समर्थक शामिल होंगे। उन्होंने आज अनेक जगहों पर  जनसंपर्क किया।

 सिंगला ने कहा कि यह परिवर्तन रैली अपने आप में ऐतिहासिक होगी। उन्होंने बताया कि जहां भी वह गए लोगों ने उनका जोरदार स्वागत एवं समर्थन किया। लोग कांग्रेस की ओर आशा भरी नजरों से देख रहे हैं। वहीं प्रदेश कांग्रेस के नेता जिस प्रकार एक साथ एक मंच पर लोगों के बीच जा रहे हैं उससे लोगों को भी विश्वास हो गया है 

लखन कुमार सिंगला ने सेक्टर 19, सेक्टर 16, सेक्टर 16 ए, बसेलवा कॉलोनी, वाल्मीकि मोहल्ला, ठाकुरवाडा, बस्सापाडा, मिल्हाड कॉलोनी आदि अनेक जगहों पर लोगों से संपर्क कर परिवर्तन रैली में शामिल होने की अपील की।

Saturday 23 February 2019

उत्तराखंड की मांग बलूनी बनें मुख्यमंत्री- सुरेंद्र रावत

उत्तराखंड की मांग बलूनी बनें मुख्यमंत्री- सुरेंद्र रावत

फरीदाबाद 24 फ़रवरी I उत्तराखंड समाज के प्रबुद्ध लोगों ने आज फरीदाबाद में उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी जी का जोरदार स्वागत किया।

स्वागत करने वालों में सुरेंद्र रावत महासचिव गढ़वाल सभा, सुनील गोसाईं सलाहकार गढ़वाल सभा, ठाकुर सिंह कठायत विक्रम सिंह नेगी,  सी एम कोठियाल चन्दन सिंह अधिकारी, हेमवती नंदन पाठक ,भारत भूषण बडोला, जितेंद्र गोसाईं, वीरेंद्र रावत सहित प्रमुख कुमाऊं व गढ़वाल सभा फरीदाबाद के सभा के सदस्य मौजूद थे।

सभा के सदस्यों ने अनिल बलूनी द्वारा उत्तराखंड के उत्थान के लिए कार्यों की सरहाना करते हुए धन्यवाद दिया और कहा कि बलूनी जी जैसा युवा नेता व युवा सोच ही उत्तराखंड की दिशा व दशा बदल सकता है।
सुरेंद्र रावत ने कहा कि उत्तराखंड की जनता ने भारी बहुमत से भाजपा को जिताया और अब एक मांग केंद्रीय नेतृत्व से और कि जा रही है कि हमे अनिल बलूनी मुख्यमंत्री के रूप में भी दे दिया जाए ताकि उत्तराखंड के युवाओं के सपनो को पंख मिल सकें।

राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने पलवल में कार्यक्रम से लौटते वक्त फरीदाबाद मथुरा रोड पर उत्तराखंड समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों के विचार सुने और स्वागत के लिए धन्यवाद किया।

Thursday 13 December 2018

भाजपा छोड़कर आए पूर्व पार्षद कुलदीप तेवतिया भी जननायक जनता पार्टी मैं शामिल

भाजपा छोड़कर आए पूर्व पार्षद कुलदीप तेवतिया भी जननायक जनता पार्टी मैं शामिल

फरीदाबाद ( 14 दिसम्बर ) जननायक जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द भारद्वाज ने युवा सांसद दुष्यंत चौटाला जी से मिलकर उन्हें जींद रैली की सफलता के लिए बधाई दी I इस अवसर पर अरविन्द भारद्वाज जी के साथ भाजपा छोड़कर आये पूर्व पार्षद कुलदीप तेवतिया भी थे I इस अवसर पर युवा सांसद दुष्यंत चौटाला जी ने फरीदाबाद से भारी भीड़ के साथ जींद रैली पहुंचे कार्यकर्ताओं की हौंसला आफजाई की और बताया की आने वाले समय में हरियाणा की जनता भी तेलंगाना और मिजोरम की तरह कांग्रेस और भाजपा को छोड़ कर जननायक जनता पार्टी की सरकार बनाएगी I क्योंकि जननायक जनता पार्टी ही आज हरियाणा में एक ऐसी पार्टी है जो की हरियाणा में एक पारदर्शी और विकासशील शासन दे सकती है 

इस मुलाकात के बाद जननायक जनता पार्टी नेता अरविन्द भारद्वाज ने पृथला के साहुपुरा स्थित अपने कार्यालय पर आयोजित अपने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए बताया कि दुष्यंत जी के विचारों और उनकी नीतियों से प्रभावित होकर आज फरीदाबाद में भी लोग बहुत बड़ी संख्या में जननायक जनता पार्टी से जुड़ना चाहते हैं और जल्दी ही भाजपा के पार्षद रहे कुलदीप तेवतिया जी की तरह ही भाजपा और कांग्रेस के भी मजबूत जनाधार वाले नेता जननायक जनता पार्टी से जुड़ेंगे I और भाजपा के और भी कई पार्षद हमारे संपर्क में है और दुष्यंत चौटाला जी के साथ आने वाले सभी नेताओं को जननायक जनता पार्टी में पूरा मान सम्मान दिया जायेगा I और हम सभी कार्यकर्ता जल्दी ही दुष्यंत जी के नेतृत्व में जनसम्पर्क अभियान चलाकर लोगो को पार्टी से जोड़ेंगे ताकि हरियाणा में आने वाली सरकार जननायक जनता पार्टी की बने I 

इस अवसर पर मुख्य रूप से इनसो जिला अध्यक्ष रवि शर्मा,रविंदर पराशर, प्रदीप चौधरी, सुनील अत्री, राजकुमार भारद्वाज, बालकुमार तेवतिया, धीरज चौधरी, सुबोध कुमार, अनिल भाटी थे I