Showing posts with label politics. Show all posts
Showing posts with label politics. Show all posts

Thursday 13 December 2018

मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने में विधायक ललित नागर की रही अह्म भूमिका

मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने में विधायक ललित नागर की रही अह्म भूमिका

फरीदाबाद ( 13 दिसम्बर ) मध्यप्रदेश, राजस्थान चुनाव की राजनैतिक तपिश फरीदाबाद में भी दिखाई दे रही है। फरीदाबाद के एकमात्र कांग्रेसी विधायक ललित नागर के निवास पर भी मध्यप्रदेश चुनाव में कांग्रेस की जीत की धमक साफ सुनाई दे रही है। मध्यप्रदेश चुनाव में तिगांव के विधायक ललित नागर को मुरैना जिले की 6 विधानसभा सीटों पर पर्यवेक्षक नियुक्त कर उम्मीदवारों को जिताने की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई थी। पार्टी हाईकमान द्वारा इस बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद विधायक ललित नागर ने इसे अपनी प्रतिष्ठा से जोड़ एड़ी चोटी का जोर लगाते हुए मुरैना में सार्वजनिक तौर पर ऐलान किया था कि इस बार मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री बनाने में मुरैना जिला अपनी अह्म भूमिका निभाएगा। भाजपा व दूसरी पार्टियों ने इसके बाद मुरैना जिले पर विशेष ध्यान केंद्रित कर दिया और किसी हालत में मुरैना जिले को भाजपामय बनाने के लिए पूरी पार्टी को मुरैना में झोंक दिया। यहां तक कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह स्वयं मुरैना पहुंचकर रोड शो के माध्यम से कांग्रेस को हराने का आह्वान किया था वहीं देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने यहां पहुंच ताबडतोड रैलियों के माध्यम से भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास किया था 

वहीं बसपा सुप्रीमो व उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती भी मुरैना पहुंचकर भाजपा और कांग्रेस को नकारकर बसपा को चुनने का आह्वान किया था, जिसके बाद विधायक ललित नागर का राजनैतिक भविष्य दांव पर लगा था क्योंकि 2013 विधानसभा चुनाव में इस जिले में कांग्रेस की एक भी सीट नहीं थी। अब चुनाव परिणाम आने के बाद मुरैना जिले की सभी 6 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस की विजय पताका लहराने से विधायक ललित नागर का राजनैतिक कद तो बढ़ा ही है, साथ ही उन्हें बूथ मैनेजमेंट का जमीनी स्तर का नेता भी कांग्रेस आला कमान की नजरों में साबित करने का काम किया है और जिस तरह से आज मध्यप्रदेश के चुनाव परिणाम आए है, उससे साफ हो गया है कि मध्यप्रदेश की राजधानी में मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बिठाने में मुरैना जिले की छह सीट अह्म भूमिका निभाएगी, जिसके बाद विधायक ललित नागर के निवास और कार्यालय पर बधाईयां देने वालों का तांता लगा हुआ है। वहीं नवनिर्वाचित सभी छह विधायकों ने भी अपने जिले के पर्यवेक्षक रहे ललित नागर का भी दिल से आभार व्यक्त किया है। बता दें कि 2013 के विधानसभा चुनावों में मुरैना जिले की 6 विधानसभा सीटों में से एक भी सीट पर कांग्रेस विधायक नहीं बन पाए थे और सभी सीटों पर कांग्रेस को पराजय का मुंह देखना पड़ा था। ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने इन सभी छह सीटों पर क्लीन स्वीप करके कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान कर मध्यप्रदेश में मुरैना की अलग पहचान कायम की है। 

यहां यह भी विदित है कि चुनाव घोषित होने के बाद कांग्रेस आला कमान ने तिगांव के विधायक ललित नागर को मुरैना जिले की छह सीटों सबलगढ़, जौरा, सुमावली, मुरैना, दिमनी, अंबा का पर्यवेक्षक नियुक्त किया था। नियुक्ति के उपरांत विधायक ललित नागर ने सभी विधानसभा क्षेत्रों के अलग-अलग बैठकें कर जहां मजबूत प्रत्याशियों का चयन करवाने में अह्म भूमिका निभाई वहीं बूथ मैनेजमेंट के तहत युवा, महिला, सेवादल, एनएसयूआई आदि सभी इकाईयों को एकता के सूत्र में पिरोकर उन्हें प्रत्याशियों के प्रचार प्रसार अभियान में लगाने का काम किया, इसके बाद एक-एक दिन में 12 से अधिक सभाओं के माध्यम से शिवराज सरकार की कथनी और करनी के अंतर को समझाते हुए माहौल को पूरी तरह से कांग्रेसमय करने का काम किया। इसी का परिणाम था कि पूरे मुरैना जिले की छह विधानसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों ने भारी मतों के अंतर से अपने विरोधियों को हार का मुंह दिखाने का काम किया। 

यहां यह भी गौरतलब है कि मुरैना जिले पर पूरे मध्यप्रदेश की नजर थी, जिसको लेकर भाजपा व दूसरी पार्टियों ने भी अपने वरिष्ठ नेताओं को भेज किलेबंदी की थी, लेकिन विधायक ललित नागर की चाणक्यी सोच के तहत राजनैतिक बाणों से भाजपाई जाल को काट कांग्रेस को विजयी दिलाने में अपनी अह्म भूमिका निभाई। जहां मध्यप्रदेश में विधायक ललित नागर ने कांग्रेस के लिए बड़ी विजय पताका लहराने का काम किया है वहीं राजस्थान में उन्होंने टोंक विधानसभा क्षेत्र में लगाई गई जिम्मेवारी को पूरा करते हुए वहां से उम्मीदवार रहे सचिन पायलट के लिए भी जी जान लगाया। यहां गुर्जर मतदाता भारी संख्या में है, ऐसे में ललित नागर का वहां जाना कांग्रेस के लिए लाभदायक साबित होता दिखाई दिया क्योंकि इस सीट से सचिन पायलट ने करीब 55 हजार वोटों से जीत हासिल की है। 

क्या कहते है ललित नागर
विधायक ललित नागर का कहना है कि उन्होंने जमीनी स्तर से उठकर राजनीति का ककहारा सीखा है तथा उनके रोम-रोम में कांग्रेस पार्टी बसी है, पार्टी ने जब-जब भी जो जो जिम्मेदारी उन्हें दी है, उन्हेंं बखूबी निभाया है, ऐसे में मुरैना जिला की छह विधानसभा सीट उनकी प्रतिष्ठा से जुड़ी थी क्योकि पूर्व के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत पाई थी। उन्होंने जिले की सभी सीटों पर कांग्रेस की विजय के बाद मुरैना जिला सहित मध्यप्रदेश व राजस्थान की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह जीत सीधे तौर पर कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी की कार्यकुशलता की जीत है और इस जीत ने यह तय कर दिया कि 2019 के चुनाव में राहुल गांधी देश के अगले प्रधानमंत्री बनेंगे। 

Wednesday 12 December 2018

आल इण्डिया कॉंग्रेस मैं प्रोफेशनल देंगे लोकसभा चुनाव मैं सबसे बड़ा योगदान : सौरभ शर्मा

आल इण्डिया कॉंग्रेस मैं प्रोफेशनल देंगे लोकसभा चुनाव मैं सबसे बड़ा योगदान : सौरभ शर्मा

फरीदाबाद ( 12 दिसम्बर ) आल इण्डिया प्रोफेशनल कॉंग्रेस फरीदाबाद चैप्टर के जिला अध्यक्ष डाक्टर सौरभ शर्मा ने बताया की राहुल गाँधी ने देश के सभी प्रोफेशनल से सुझाव मांगे हैं देश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने वाले सुझाव को वो आने वाले लोकसभा के चुनाव के घोषणा पत्र में शामिल करेंगे 

डॉक्टर सौरभ ने बताया की राहुल गाँधी ने एक खास मकसद से आल इण्डिया प्रोफेशनल  कॉंग्रेस का गठन किया हैं जिसके चैयरमैंन शशि थरूर हैं उन्होंने बताया की मोदी की गलत नीतियों का सबसे बुरा असर देश के डॉक्टर , आई टी प्रोफेशनल, इंजिनियर, सी ऐ , जैसे अन्य प्रोफेशनल पर पड़ा है इस चुनाव में सभी प्रोफेशनल ने एक जुट होकर मोदी को हराया है उन्होंने कहा की कॉंग्रेस देश कि पहली पार्टी हैं जिसने प्रोफेशनल को अपनी पार्टी में स्थान दिया हैं और उनके सुझाव को लोकसभा चुनाव के घोषणा पत्र में शामिल करना चाहते हैं 

राहुल गाँधी एक वर्ष पहले कॉंग्रेस पार्टी के अध्यक्ष बने थे और उन्होंने ने एक वर्ष में अपनी कड़ी मेहनत से राजस्थान में तो सरकार बनाई ही साथ ही मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे उन राज्यों से भी बीजेपी को उखाड़ फेंका जहाँ पिछले 15 वर्षों से भाजपा की सरकार थी राहुल गाँधी ने कॉंग्रेस के कार्यकर्ताओं में भी नई जान फूंक दी हैं राहुल गाँधी की नीति सभी को साथ लेकर चलने की नीति है वो झूठ और फरेब की राजनीति नहीं करते और मजदुर ,किसान , युवा , प्रोफेशनल सभी को साथ लेकर चलना चाहते हैं आने वाले लोकसभा चुनाव में आल इण्डिया प्रोफेशन कॉंग्रेस विशेष तौर  पर अपनी भूमिका निभाएगी जिससे देश में काँग्रेस की सरकार  आसानी से बन जाएगी

Tuesday 11 December 2018

राहुल गाँधी की लहर में तीनो राज्यो से भाजपा का पता साफ़ : इशांत कथूरिया

राहुल गाँधी की लहर में तीनो राज्यो से भाजपा का पता साफ़ : इशांत कथूरिया

फरीदाबाद 11 दिसंबर।  अथक प्रयास के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाई।इस अवसर पर जिला महासचिव युवा कांग्रेस इशांत कथूरिया ने कहा कि प्रदेश ही नहीं देश की जनता बीजेपी सरकार के झूठे वादों से परेशान हो चुकी है। इस अवसर पर जिला फ़रीदाबाद युवा कांग्रेस के अध्यक्ष तरुण तेवतिया सुरिंदर अरोड़ा,गुलविंदर मेहता ,श्रवण डंग,अशोक शर्मा,भारत आहूजा,वीरेंदर सिंह ,तरुण ढींगरा ,चन्दर भाटिया , सुरिंदर अदलखा,गंगा राम मौजूद थे  इसमें व्यापारी, मजदूर, किसान, कर्मचारी सभी परेशान हैं । अब जनता बीजेपी को नकार चुकी है । तीनों राज्यों में कांग्रेस की जीत से भाजपा  बौखला गई है ।  कांग्रेस  की जीत का पूरा पूरा श्रेय राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को जाता है।  आगामी लोकसभा  चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनेगी  और  प्रधानमंत्री  राहुल गांधी होंगे।  कांग्रेस की  जीत के लिए वे छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, व  राजस्थान की जनता  की  आभारी हैं, जिसने भारी बहुमत से कांग्रेस को जिताया है । 

आज सुबह से ही चुनाव परिणाम जैसे-जैसे स्पष्ट होते गए इशांत कथूरिया के कार्यालय पर  बधाई देने वालों का तांता बढ़ता गया।  शाम होते होते वहां हजारों की संख्या में कार्यकर्ता एकत्रित हो गए और जश्न का माहौल बन गया ।कार्यकर्ताओं ने पटाखे और ढोल नगाड़ो व लड्डू का वितरण भी किया गया।
बोले- अभी तो पार्टी शुरू हुई है, हरियाणा समेत पूरे देश में फहराएगा कांग्रेस का झंडा :लखन सिंगला

बोले- अभी तो पार्टी शुरू हुई है, हरियाणा समेत पूरे देश में फहराएगा कांग्रेस का झंडा :लखन सिंगला

फरीदाबाद 11 दिसंबर। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणामों से गदगद कांग्रेसी जमकर लड्डू बांट रहे हैं। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य लखन कुमार सिंगला ने आज ढोल नगाड़ों और पटाखों के संग ओल्ड फरीदाबाद मार्केट में लोगों को लड्डू खिलाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जी के नेतृत्व में अभी तो पार्टी शुरू हुई है। इसके बाद हम हरियाणा समेत पूरे देश में कांग्रेस के झंडे फहराएंगे।

राजस्थान में चुनाव प्रभारी रहे लखन कुमार सिंगला ने पहले ही इन परिणामों की घोषणा कर दी थी, जिन पर एगजिट पोल ने भी अपनी मोहर लगा दी थी। आज आए मतगणना परिणामों के बाद सिंगला को बधाइयां देने वालों का तांता लग गया वहीं सिंगला ने भी अपने कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों सहित पूरी ओल्ड फरीदाबाद मार्केट में 51 किलो लड्डू बांटे। इस दौरान कार्यकर्ता ढोल नगाड़ों की थाप पर थिरकते रहे वहीं पटाखे भी खुशी के माहौल को जश्र में बदलते दिखे। व्यापारियों ने भी सिंगला को फूल मालाओं, नोटों की मालाओं से लाद दिया। व्यापारियों ने कहा कि वह जीएसटी, नोटबंदी से परेशान हैं और अगले चुनावों में भी कांग्रेस को ही वोट देंगे।

इस अवसर पर लखन कुमार सिंगला ने कहा कि भाजपा के नेताओं के चाल, चेहरे और चरित्र में विरोधाभास है। यह नेता कहते कुछ, करते कुछ और दिखते कुछ हैं लेकिन भारत की जनता आज शिक्षित है और वह अपना भला बुरा समझती है। जनता को पता है कि उनके अधिकारों की लड़ाई लडऩे वाले राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के साथ ही उनका हित सुरक्षित है। कांग्रेस ने कभी लोगों को धर्म, जाति के नाम पर नहीं लड़ाया और हर व्यक्ति को जीने लायक माहौल दिया। कांग्रेस के शासन में सबको सुरक्षा और रोजगार प्राप्त होता है। इसीलिए जनता ने फिर से कांगे्रस का शासन चुना है। सिंगला ने कहा कि आज हरियाणा में चुनाव करवा लिए जाएं तो भाजपा को 10 सीटें भी नहीं मिलेंगी। जनता भाजपा के कुशासन से तंग है और कांग्रेस को सत्ता सौंपने का मन बना चुकी है।

इस अवसर पर उनके साथ मुकेश गर्ग, दिनेश गर्ग, कपूरचंद अग्रवाल, रोहित सिंगला, नितिन सिंगला, नरेश सिंगला, रहीश कुरैशी, रणबीर नागर, टीकाराम नागर, जावेद अली, नीरज डोगरा, जयवीर वाल्मीकि, जैनुल हसन, ललित शर्मा, सूरज डेढ़ा, राजेंद्र खारी, अताउल्लाह, उसमान ठेकेदार, सतीश कुमार, जितेंद्र, राजीव झा, ललित चौधरी, संदीप वर्मा, सतीश ठाकुर, राजेंद्र गर्ग, रोहताश गौड, नेमचंद गर्ग, अंकुर गुप्ता, राकेश वर्मा, रमेश वर्मा, सन्नी टंडन आदि मौजूद थे।

Monday 10 December 2018

राजस्थान मैं कांग्रेस की सबसे बड़ी बढत

राजस्थान मैं कांग्रेस की सबसे बड़ी बढत

राजस्थान 11 दिसंबर।  राजस्थान विधानसभा चुनाव के परिमाण के रुझान सभी 199 सीटो पर आ गए है जिसमें कांग्रेस सरकार बनती नजर आ रही है प्रदेश मैं 200 विधानसभा सीटो मैं 199 सीटो पर वोटिंग हुई है और 2274 उम्मेदवार चुनावी मैदान मैं है 

 राजस्थान विधानसभा चुनाव के रुझानों में कांग्रेस ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है और कांग्रेस की सरकार बनती नजर आ रही है रुझानों में सुराख शुरुआत से आगे चल रही है कांग्रे सभी 199 सीटों में से 114 पर आगे चल रही है जबकि बीजेपी 81 सीट पर आगे चल रही है कांग्रेस के कार्यलय पर ख़ुशी की लहर I