Showing posts with label politics. Show all posts
Showing posts with label politics. Show all posts

Tuesday 20 November 2018

हरियाणा में 10 की 10 लोकसभा सीटें भाजपा की होंगी- राजीव जेटली

हरियाणा में 10 की 10 लोकसभा सीटें भाजपा की होंगी- राजीव जेटली


फरीदाबाद 20 नवंबर ।भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजीव जेटली ने 19 नवंबर को फरुखनगर में प्रधानमंत्री की के एम पी, विश्कर्मा स्किल यूनिवर्सिटी व बल्लबगढ़ तक मेट्रो  विस्तार के उद्घाटन समारोह के दौरान आयोजित रैली की सफलता पर प्रदेशवासियों का धन्यवाद किया

जेटली ने कहा हरियाणा की जनता ने रैली में लाखों की तादात में शिरकत कर देश के प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री मनोहरलाल को अपना खुला समर्थन दिया जो आगामी लोकसभा चुनावों में मतदान के रूप में हरियाणा की 10 की 10 सीटों को भाजपा की झोली में डालने का काम करेंगी।

प्रदेश प्रवक्ता राजीव जेटली ने विपक्ष पर भी हमला करते हुए कहा जहां एक तरफ 18 घंटे काम करने वाले देश के ईमानदार प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के पहियों पर चलने वाले   देश व प्रदेश को निर्मल व शुद्ध  जल पर चलने वाली नाव में बदल रहे है वही दूसरी और कुछ परिवार उन भ्रष्ट पहियों को कंधे पर उठाए वापिस प्रदेश में लगाने की लड़ाई लड़ रहे हैं।

जेटली ने कहा प्रदेश की जनता जात पात के झगड़े में ना पड़ते हुए अपने बच्चों का सुनहरा भविष्य बनाने में मोदी मनोहर के हाथ मजबूत करेंगे क्योंकि यह प्रदेश कुछ हजार राजनीतिक कार्यकर्ताओं का नही बल्कि ढाई करोड़ प्रदेश वासियों के है जो प्रदेश में ईमानदारी व पारदर्शिता चाहते हैं और इस पारदर्शिता व ईमानदारी की पहचान अगर कोई इस प्रदेश में बना तो वो हैं केवल प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल।

इस लिए जनता ईमानदारी की नाव का किसी भी तरह की भ्रष्टाचारी लहरों से संतुलन नही बिगड़ने देगी।

Sunday 11 November 2018

भाजपा हरियाणा की अध्यक्षता सबसे बड़े जाट नेता बराला के हाथ- भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री अनिल जैन

भाजपा हरियाणा की अध्यक्षता सबसे बड़े जाट नेता बराला के हाथ- भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री अनिल जैन

रोहतक:- आगामी 19 नवंबर को होनी वाली प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की रैली को लेकर तैयारियों पर भाजपा प्रदेश संगठन के कोर ग्रुप की बैठक हुई। जिसके बाद प्रेस वार्ता कर राष्ट्रीय महामंत्री व हरियाणा प्रदेश के प्रभारी ने 19 नवंबर को होने वाली प्रधानमंत्री की रैली की विस्तृत जानकारी दी जिसमे बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी  के एम पी व फरीदाबाद से बल्लबगढ़ तक मेट्रो विस्तार का उद्घाटन फरुखनगर गुरुग्राम रैली स्थल से करेंगे।
अनिल जैन ने यह भी बताया कि प्रदेश भाजपा टीम को रैली से संबंधित कार्य भी सौंपे गए हैं जिसमे फरुखनगर गुरुग्राम व फरीदाबाद के कार्यकर्ताओं की मुख्य भूमिका रहेगी।

प्रेस वार्ता में पत्रकार द्वारा पूछे गए सवाल एक जिसमे ये पूछा गया कि भाजपा का सबसे बड़ा जाट चेहरा आप ले पास कौन है तो उन्होंने साथ बैठे प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला की तरफ इशारा करते हुए कहा कि वो हमारी पार्टी की अध्यक्षता कर रहे हैं। जैन ने कहा इसके अलावा दो दो मंत्री व केंद्र में मंत्री भी हरियाणा से आते हैं वो भी जाट हैं।
उपरोक्त टिपणी से एक बात तो स्पष्ट है कि भाजपा अपने प्रदेश अध्यक्ष को राष्ट्रीय स्तर पर प्रमुख जाट नेता के तौर पर प्रस्तुत करना चाहती है।

Sunday 28 October 2018

केन्द्रीय राज्य मंत्री गुर्जर के गोद लिए गांव तिलपत में बीजेपी नेता राजेश नागर का भव्य स्वागत

केन्द्रीय राज्य मंत्री गुर्जर के गोद लिए गांव तिलपत में बीजेपी नेता राजेश नागर का भव्य स्वागत

फरीदाबाद, 29 अक्टूबर । बीजेपी नेता राजेश नागर का केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के गोद लिए गांव तिलपत में भव्य स्वागत किया गया। राजेश नागर के स्वागत में ढोल नगाड़ा के साथ कार्यकर्ताओं ने  जबरदस्त उत्साह दिखाया और राजेश नागर के स्वागत में बाइक रैली भी निकाली गई। राजेश नागर ने संत सूरदास के ऐतिहासिक मंदिर में भी  मत्था टेका  और आशीर्वाद लिया। इस मौके पर राजेश नागर ने कहा कि तिलपत गांव के विकास उसके लिए आज गांव में अनेक परियोजनाएं चल रही है जबकि पुरुष सरकारों ने इस गांव के विकास के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर जिस तरह तिलपत में विकास कार्य करवा रहे हैं उससे इस बात में कोई शक नहीं कि जल्द ही तिलपत एक आदर्श गांव होगा। 

राजेश नागर ने कहा कि यह तिलपत की महान भूमि का दुर्भाग्य है कि अब तक यहां जीत का आशीर्वाद लेने तो बहुत लोग आए लेकिन किसी ने यहां विकास नहीं करवाया। उन्होंने कहा कि पिछले 4 साल में बीजेपी ने हमारे क्षेत्र के लिए सबका साथ सबका विकास की नीति पर चलते हुए काम करवाया हैं। फरीदाबाद को नोएडा से जोडऩे के लिए मंझावली का पुल तैयार हो रहा है और बड़ी तेजी से इस पर काम चल रहा है और इसके लिए राजेश नागर ने केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने जितना काम पिछले 4 साल में किया है उतना पिछले 60 साल में भी कांग्रेस की सरकारों ने नहीं किया। विधायक ललित नागर पर निशाना साधते हुए राजेश नागर ने कहा कि जो कांग्रेस विधायक यह आरोप लगा रहे हैं कि उनके हल्के में विकास के लिए फंड नहीं दिया जा रहा और काम नहीं किया जा रहा मैं उनको चैलेंज करता हूं की जब उनकी सरकार थी तो कांग्रेस सरकार में ज्यादा काम हुए या आज बीजेपी सरकार में ज्यादा काम हुए यह आंकड़े निकालकर वो मेरे सामने बहस करके दिखाएं।

उन्होंने कहा कि अगली बार तिगांव से विपक्ष का विधायक नहीं होगा  बल्कि सरकार भी बीजेपी की होगी और विधायक भी बीजेपी का होगा।

इस अवसर पर इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता रूप सिंह नागर, पार्षद नरेश नम्बरदार, भवानी प्रधान, जीत सिंह भाटी, राहुल यादव, खडक़ सिंह चेयरमैन, फिरे चंदीला, पं. बुधराम, पुष्कर सरपंच, नारायण शर्मा, जय नारायण, राजबीर प्रधान, दिनेश प्रधान, कमल नम्बरदार, महेन्द्र शर्मा, त्रिलोक, प्रहलाद शर्मा, भगत राज, मुकेश शर्मा, संदीप, राजू, कुलदीप, राकेश शर्मा, गोपाल शर्मा, नेकचंद, जीत सिंह रक्षवाल, शंकर, प्रमोद, शाहू प्रधान, परमानन्द शर्मा, राजेन्द्र नरवत, रोहताश पंडि़त आदि मौजूद थे।



Wednesday 24 October 2018

विधायक ललित नागर मुरैना जिले की 6 विधानसभा सीटों के आब्र्जवर नियुक्त

विधायक ललित नागर मुरैना जिले की 6 विधानसभा सीटों के आब्र्जवर नियुक्त

फरीदाबाद, 24 अक्टूबर। मध्यप्रदेश में 28 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर राष्टï्रीय महासचिव अशोक गहलोत व दीपक बवारिया ने तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर को मुरैना जिले की 6 विधानसभा सीटों मुरैना, संभलगढ़, जोरा, सुमावली, डिमनी व अंबा का आब्र्जवर नियुक्त किया है। पार्टी के शीर्ष नेताओं ने गुर्जर बाहुल्य क्षेत्रों में ललित नागर को आब्र्जवर नियुक्त करने की सिफारिश की थी, जिसे पार्टी हाईकमान ने मानते हुए उनकी नियुक्ति की है। वहीं अपनी नियुक्ति पर विधायक ललित नागर ने कांग्रेस के राष्टï्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का आभार जताते हुए कहा कि पार्टी ने जो उन्हें बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है, उसे वह पूरी कत्र्तव्यनिष्ठा से निभाते हुए पार्टी संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे और मुरैना जिले की सभी 6 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को विजयी दिलवाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।

 उन्होंने कहा कि गुरुवार को अपनी टीम के साथ मुरैना पहुंचेंगे और सभी 6 विधानसभाओं के कांग्रेस कार्यकताओं के साथ चुनाव रणनीति तैयार करेंगे। विधायक ललित नागर ने कहा कि मध्यप्रदेश की जनता 15 साल के शिवराज शासनकाल में हुए भ्रष्टाचार से तंग आ चुकी है और अब वह प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने का संकल्प ले चुकी है। उन्होंने दावा किया कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी प्रचंड बहुमत से सरकार बनाकर भाजपा को उसकी जमीनी हकीकत दिखाने का काम करेगी। पार्टी हाईकमान द्वारा श्री नागर को यह बड़ी जिम्मेदारी मिलने से उनके समर्थकों में खासा उत्साह व जोश है। गौरतलब है कि विधायक ललित नागर को इससे पूर्व भी दिल्ली में पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की बेटी शमिष्ठा मुखर्जी, हापुड़ में विधायक गजराज सिंह, बहराइच में कमल किशोर कमांडर के चुनाव की कमान सौंपने के साथ-साथ राजस्थान चुनाव में टोंक विधानसभा की जिम्मेवारी सौंपी गई थी और इन जगहों पर कांग्रेस ने बेहतर प्रदर्शन किया था।

Sunday 21 October 2018

कटोरा आन्दोलन होगा खट्टर सरकार के खिलाफ : नवीन जयहिंद

कटोरा आन्दोलन होगा खट्टर सरकार के खिलाफ : नवीन जयहिंद

फरीदाबाद 21 अक्टूबर  I फरीदाबाद में आम आदमी पार्टी  प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद व दिल्ली विधायक सहीराम पहलवान की अध्यक्षता में फरीदाबाद में कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ | इस सम्मेलन में हजारों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और कार्यकर्ता सम्मेलन रैली में तब्दील हो गया |

प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद ने दिल्ली में आम आदमी ने ही 67 सीट दिलवाई  थी |और आम आदमी पार्टी ने आम आदमी के लिय काम किया है फ्री पानी, सस्ती बिजली, अच्छी शिक्षा व फ्री इलाज, दवाई , सारे टेस्ट फ्री  की सुविधाए दे रही है और एक आम आदमी को यही चाहिए | केजरीवाल सरकार ने जो कहा था वो किया है | जब दिल्ली में आम आदमी पार्टी कर सकती है तो हरियाणा में खट्टर सरकार क्यों नही कर सकती |

जयहिंद ने मंच से हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों के समर्थन में कहा सरकार के पास हरियाणा रोडवेज की बस खरीदने के लिए पैसे नही है | चार साल में सिर्फ 62 बस ही खट्टर सरकार खरीद पाई है | हरियाणा की जनता को गीता व गाय के नाम ठगा गया है जब  जनता के लिए सुविधाओं की बात आती है तो सरकार का पैसा खत्म हो जाता है |

नवीन जयहिंद  सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि खट्टर  सरकार में अगर कोई पाने हक के लिए धरना करता है, प्रदशर्न करता  है तो उसे जेल में भेज दिया जाता है |

नवीन जहिंद ने मंच पर हाथ में कटोरा ले जनता से चंदा देने की अपील की और कहा कि ये पैसा मुख्यमंत्री के पास भेंजेगे ताकि वो रोडवेज कर्मचारियों के लिए बसें खरीद सके , सरकारी स्कूल अच्छे कर सके |

जयहिंद ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल के प्रदेश के सरकारी स्कूलों के निरक्षणसे  खट्टर सरकार की बौखला गई है | कही इनकी पोल न खुल जाये इस लिए स्कूलों में लीपापोती काम शुरू कर दिया है |अगर अरविन्द केजरीवाल के डर  सरकारी स्कूलों  के हालत सुधरते है तो केजरीवाल प्रदेश के हर स्कूल का निरक्षण करने को तैयार है | अगर खट्टर सरकार को स्कूल व अस्पताल चलाने नही आते है तो हम से ट्रेनिग लेले |

जयहिंद ने कहा कि हरियाणा में सत्ता का बदलाव फरीदाबाद से होगा। भीड़ गवाह है इस बात कि फरीदाबाद की जनता सीबीआई( कांग्रेस , इनेलो , भाजपा) से तंग आ चुकी है अब उसे बदलाव चाहिए | आम आदमी इनका खुट्टा पाड़ के ही दम लेगा |

दिल्ली विधायक सहीराम ने भी कार्यकताओं की होंसला आफजाही करते हुए कहा कि हरियाणा में भी उसी तरह काम करेंगे जिस तरह दिल्ली की जनता के लिए काम कर रहे है | फरीदाबाद की जनता अब आम आदमी की राजनीति चाहती है मुद्दों की राजनीती चाहती है |

इस मौके पर सैकड़ों युवाओं ने टोपी पहन प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद की मौजदगी में  विधिवत तरीके से आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की |

इस मौके पर लोकसभा सन्गठन मंत्री गिर्राज शर्मा , फरीदाबाद जिला अध्यक्ष हरेंदर भाटी, , रणबीर चंदीला, गुरुग्राम लोकसभा संगठन मंत्री सचिन गौड़, कवि शाहनवाज हिन्दुस्तानी, गुरुग्राम जिला अध्यक्ष महेश यादव आदि पदाधिकारी मौजूद रहे |


खट्टर सरकार के खिलाफ होगा कटोरा आन्दोलन, सरकार के पास नही है पैसा, जनता से चंदा इक्कट्ठा कर देंगे मुख्यमंत्री को : जयहिंद

प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद ने कहा कि सरकार के पास किसानों को मुआवजा देने के लिए , रोडवेज के कर्मचारिओं के लिए बस खरीदने के लिये, बेरोजगारों को भत्ता देने लिए , सस्ती बिजली के लिए , सरकारों स्कूलों के लिए , हस्पतालों के लिए दवाइयों के लिए , सडको पर घूम रही गायों के लिए नही है इसलिए खट्टर सरकार के खिलाफ  कटोरा आन्दोलन किया और जनता से चंदा इकट्टा कर ये पैसा मुख्यमंत्री खट्टर के पास भेंजेंगे ताकि जनता को सुविधाए मिल सके |