Showing posts with label Sports. Show all posts
Showing posts with label Sports. Show all posts

Monday 15 October 2018

एशियन पैरा गेम खिलाड़ी दिव्यांशी सतीजा मैडल जीतकर देश का नाम रौशन किया

एशियन पैरा गेम खिलाड़ी दिव्यांशी सतीजा मैडल जीतकर देश का नाम रौशन किया

फरीदाबाद 16 अक्टूबर ।  हाल ही में इंडोनेशिया के जकार्ता में सम्पन हुई एशियन पैरा गेम में 15 साल की दिव्यांग छात्रा दिव्यांशी सतीजा ने तैराकी में सिल्वर और ब्रॉन्ज मैडल जीतकर सबसे कम उम्र की पहली भारतीय खिलाड़ी होने का गौरव हासिल किया है. इस छात्रा ने सौ मीटर बटर फ्लाई में सिल्वर और सौ मीटर फ्री स्टाइल तैराकी प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मैडल हासिल किया है. इस उपलब्धि को लेकर आज समाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने उसके स्कूल समारोह में पहुंचकर उसे सम्मानित किया और कहा इस खिलाड़ी ने एशियन पैरा गेम में मैडल जीतकर हरियाणा और देश का नाम रौशन किया है जिसे सम्मानित करते हुए उन्हें ख़ुशी और गर्व महसूस हो रहा है. 

फरीदाबाद के आयशर स्कूल में ढोल नगाड़ो के साथ दिव्यांग खिलाड़ी दिव्यांशी सतीजा का जोरदार स्वागत किया गया. दरअसल हाल ही में इंडोनेशिया के जकार्ता में सम्पन हुई एशियन पैरा गेम में 15 साल की दिव्यांग छात्रा दिव्यांशी सतीजा ने तैराकी में सिल्वर और ब्रॉन्ज मैडल जीतकर सबसे कम उम्र की पहली भारतीय खिलाड़ी होने का गौरव हासिल किया है. इस छात्रा ने सौ मीटर बटर फ्लाई में सिल्वर और सौ मीटर फ्री स्टाइल तैराकी प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मैडल हासिल किया है. इस ख़ास मौके पर समाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने उसके स्कूल समारोह में पहुंचकर उसे सम्मानित किया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री कृषणपाल गुर्जर ने कहा की इस स्कूल की बच्ची दिव्यांशी सतीजा ने एशियन पैरा गेम्स में दो मैडल जीतकर हरियाणा और देश के गौरव को बढ़ाया है इस बच्ची को सम्मानित करके उन्हें ख़ुशी और गर्व महसूस हो रहा है. उन्होंने कहा की हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल सरकार की खेल नीति का ही यह नतीजा है जहाँ हरियाणा के खिलाड़ियों का दबदबा खेलो में बढ़ा है इसलिए मैं हरियाणा को खेलो की खान कहु तो कोई अतिशोक्ति नहीं होगी। आज हरियाणा के खिलाड़ियों को मैडल हासिल करने पर नौकरी और भारी भरकम रकम दी जा रही है. वहीँ उन्होंने कहा की हमारे विभाग में पैरा ओलम्पिक खिलाड़ियों के लिए बहुत सी छात्रवृतियां और सुविधाएं मौजूद है. हमारे विभाग ने दिव्यांगों के लिए बहुत योजनाए बना रखी है. जिन पर मोदी सरकार तेज़ी से काम कर रही है. 

वहीँ इंडोनेशिया के जकार्ता में सम्पन हुए एशियन पैरा गेम्स तैराकी में दो मैडल जीतकर देश की पहली कम उम्र की खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल करने वाली 15 वर्षीय दिव्यांग तैराक दिव्यांशी सतीजा ने बताया की उसने सौ मीटर बटर फ्लाई में सिल्वर और सौ मीटर फ्री स्टाइल तैराकी प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मैडल हासिल किया है. जिसकी उसे बेहद ख़ुशी है और अब वह इससे भी बड़े रिकॉर्ड बनाना चाहती है. इस खिलाड़ी ने बताया की उसकी बड़ी बहन भी नेशनल रेकॉर्ड होल्डर है और जब वह मात्र दो साल की थी तो बहन की सफलता पर चियर करते हुए वह पानी में गिर गयी थी लेकिन फिर वह अपने आप ही हाथ पाँव मारकर ऊपर आ गयी।  तब से वह तैराकी की प्रेक्टिस करने लगी. जिसका नतीजा आज देखने को मिला। इस सफलता का श्रेय उसने अपने माता पिता - बड़ी बहन , टीचर्स और प्रिंसिपल को दिया जिन्होंने उसे हमेशा उत्साहित किया। 

वहीँ इस दिव्यांग खिलाड़ी की नेशनल रिकॉर्डधारी बड़ी बहन दिव्या ने कहा की वह अपनी लाइफ में नेशनल रिपोर्द से आगे नहीं बढ़ पायी लेकिन उसकी  छोटी बहन ने यह कर दिखाया और उसे विश्वास है की उसकी बहन अब और भी बड़े कीर्तिमान स्थापित करेगी।

Friday 5 October 2018

जि़ला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में जीवा की छात्राओं ने स्वर्ण पदक जीता

जि़ला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में जीवा की छात्राओं ने स्वर्ण पदक जीता

फरीदाबाद ,5 अक्टूबर । जीवा पब्लिक स्कूल कीछात्राओं ने खेल जगत में अपना वर्चस्व कायम करते हुए एक और कीर्तिमान स्थापित किया। दिनांक 30 सितंबर को ‘मावी मॉर्डन पब्लिक स्कूल’ संजय एंक्लेव पार्ट 1 में आयोजित एक शोतोकान कराटे प्रतियोगिता में विद्यालय कीछात्राओं ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए स्वर्ण और रजत पदक प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में जि़ले के कई बड़े विद्यालयों ने भी भाग लिया। इस कड़ी स्पर्धा में भी जीवा की छात्राओं ने अपनी कुशलता का परिचय दिया। विद्यालय की ओर से दो छात्राओं ने भाग लिया एवं दोनों छात्राओं में से एक ने स्वर्ण तथा एक ने रजत पदक प्राप्त किए। कार्यक्रम का आयोजन शोतोकान कराटे ट्रेनिंग सेंटर के सौजन्य से हुआ।

इस कार्यक्रम में जि़ले के विभिन्न विद्यालयों के अनेक छात्रों ने भाग लिया। इस स्पर्धा में भाग लेने वाले स्कूलों के नाम इस प्रकार से हैं :- मावी मार्डन पब्लिक स्कूल, मार्डन बी0 पी0 स्कूल, गार्वमेंट गल्र्स सिनियर सै0 - 22, गावर्मेंट स्कूल सै0 - 8, मार्डन आर्या स्कूल भी उपस्थित हुए। प्रतियोगिता में विद्यालय की कक्षा आठवीं की छात्रा आरती चंदीला ने स्वर्ण पदक तथा कक्षा तीसरी की आलिया गौतम ने रजत पदक प्राप्त किया। 

इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष ऋषिपाल चौहान ने विद्यालय के सभी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद से छात्रों में अनुशासन की भावना भी जागृत होती है क्योंकि एक अच्छा खिलाड़ी सबसे पहले अनुशासन के नियमों को ही सीखता है। श्री चौहान ने कराटे कोच सचिन को उनके प्रशंसनीय कार्य के लिए बधाई दी। इस अवसर पर स्कूल की उपाध्यक्षा श्रीमती चंद्रलता चौहान ने भी छात्रों को खेलकूद की विशेषताओं से अवगत कराया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती देविना निगम ने भी सभी विजेता छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 




Saturday 29 September 2018

अंतर्राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग खिलाडियों को प्रदेश अध्यक्ष आनंद मोहन शरण ने किया सम्मानित

अंतर्राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग खिलाडियों को प्रदेश अध्यक्ष आनंद मोहन शरण ने किया सम्मानित

फरीदाबाद, 29 .सितंबर । अरावली गोल्फ क्लब, फरीदाबाद में 'हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ' की '19 वीं वार्षिक साधारण सभा' की एक बैठक 'हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ' के प्रदेश अध्यक्ष श्री आनंद मोहन शरण आई. ऐ. एस. की अध्यक्षता में संपन्न हुई.

इस बैठक में इन निम्नलिखित विषयों पर चर्चा की गई: 
1 . दिनांक 12 से 14 अक्टूबर 2018 तक फरीदाबाद में 'तीसरी चीफ मिनिस्टर्स ट्रॉफी हरियाणा प्रदेश किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता' एवं 'तीसरी हरियाणा प्रीमियर लीग प्रोफ़ेशनल किकबॉक्सिंग' को करवाने पर विचार विमर्श किया गया.

2 . 'हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ' के महासचिव श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने विस्तार से वर्ष 2017-18 में संस्था द्वारा किये गए कार्यों को बताया.

3 . 'हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ' के प्रदेश अध्यक्ष श्री आनंद मोहन शरण आई. ऐ. एस. ने ग्रामीण एवं जिला स्तर पर किकबॉक्सिंग खेल को बढ़ाने के लिए कहा और प्रदेश के अंतर्राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग खिलाडियों को सम्मानित भी किया जिनमें प्रमुख हैं: 

1. मोनल कुकरेजा - स्वर्ण पदक - विश्व कप किकबॉक्सिंग रूस
2. पुलकित भरद्वाज - रजत पदक - विश्व कप किकबॉक्सिंग रूस
3. कुसुम - रजत पदक - सर्बियन ओपन कप - सर्बिआ 
4. कुलदीप कुमार - प्रतिभागी - वर्ल्ड चैंपियनशिप - हंगरी 
5. निकुंज धवन - प्रतिभागी - वर्ल्ड चैंपियनशिप - हंगरी 

इस अवसर पर  'हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ' के संरक्षक श्री सतीश पराशर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री आनंद मेहता, श्री राज कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्री पवन अग्रवाल, श्री अजय अदलखा, श्री अरुण बजाज, संयुक्त सचिव श्री अनिल गुप्ता, श्री पवन कुमार नागपाल, कोषाध्यक्ष श्री विकास अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य श्री तरुण कुमार गुप्ता, श्री एस. एन. बंसल, श्री अशोक चौधरी, श्री पवन जाखड़, श्री प्रमोद टिबरेवाल, श्री अशोक गोयल, श्री आर. पी. सिंह, श्री वीरभान शर्मा, श्री अजय अग्रवाल, श्री अशोक जोशी, श्री दीपक टांटिया उपस्थित थे. 

Wednesday 26 September 2018

अंकुर और श्रेयसी ने बढ़ाया मानव रचना का मान, अर्जुन अवॉर्ड किया अपने नाम

अंकुर और श्रेयसी ने बढ़ाया मानव रचना का मान, अर्जुन अवॉर्ड किया अपने नाम

फरीदाबाद, 26 सितंबर: मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज के दो छात्रों को अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा गया है। एमबीए के छात्र अंकुर मित्तल और श्रेयसी सिंह को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। निशानेबाज अंकुर मित्तल ने हाल ही में आईएसएसएफ वर्ल्ड चैम्पियनशिप की डबल ट्रैप स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल कर करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी। इससे पहले अंकुर ने गोल्ड कोस्ट में हुए कॉमनवेल्थ खेलों में कांस्य पदक अपने नाम किया था। श्रेयसी सिंह को भी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रतिष्ठित अर्जुन अवार्ड से सम्‍मानित किया। आपको बता दें, श्रेयसी ने गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड अपने नाम किया था। अंकुर और श्रेयसी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय डबल ट्रैप इवेंट्स में भारत का प्रतिनिधित्व करती आ रहे हैं।

मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के उपाध्यक्ष डॉ. अमित भल्ला ने दोनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा, हमें बहुत खुशी है छात्रों को देश के प्रतिष्ठित अवॉर्ड में से एक अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। हम उम्मीद करते हैं आने वाले खेलों में भी दोनों छात्र जीत का परचम लहराएंगे और देश की झोली मेडल्स से भर देंगे।

मानव रचना परिवार की ओर से अंकुर और श्रेयसी को ढेर सारी बधाई।

Friday 21 September 2018

हरियाणा रणजी टीम में दा क्रिकेट गुरुकुल के चार क्रिकेटर टीम मैं शामिल

हरियाणा रणजी टीम में दा क्रिकेट गुरुकुल के चार क्रिकेटर टीम मैं शामिल

फरीदाबाद, 21 सितंबर। हरियाणा रणजी टीम में फरीदाबाद दा क्रिकेट गुरुकुल के चार क्रिकेटर टीम मैं शामिल I मोहित शर्मा , राहुल तेवतिया , अरुण चपराना और प्रमोद चंदीला का चयन किया गया है। ये चारो खिलाडी दा क्रिकेट गुरुकुल मैं प्रक्टिस करते है , ये चारो खिलाड़ियों को असम के खिलाफ चेन्नई मैं आज से शुरू होने वाले रणजी के मैच में हरियाणा टीम में जगह दी गई है। जिला क्रिकेट एसोसिएशन एग्जुक्यूटिव प्रेजीडेंट रजत भाटिया ने दोनो क्रिकेटरों को चयन की बधाई देने के साथ बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी हैं। 

इंडिया ए एवं हरियाणा रणजी टीम के प्रमुख कोच विजय यादव ने बताया कि इन चारो क्रिकेटरों ने बीते साल भी हरियाणा के लिए बेहतर प्रदर्शन किया। इस बार राहुल तेवतिया पटोदी टीम के कप्तान थे। तो चपराना ने वन-डे और टी-20 में कमाल का प्रदर्शन किया। रणजी में बेहतर टैंपरामेंट की जरूरत होती है। इसलिए दोनो को अच्छा खेल दिखाना होगा। तभी वह आगे बढ़ सकेंगे। गौरतलब है कि चारो खिलाडी मोहित शर्मा ,राहुल तेवतिया ,अरूण चपराना और प्रमोद चंदीला विजय यादव के ही शिष्य हैं। अरुण चपराना एक मीडियम पेसर के साथ एक अच्छे बल्लेबाज भी हैं। जबकि प्रमोद चंदीला एक मिडल आर्डर मैं बल्लेबाजी करते हैं। विजय यादव ने बताया कि फरीदाबाद के मोहित शर्मा और राहुल तेवतिया  पहले ही टीम में शामिल हैं। इन चारो की टयूनिंग अगर बेहतर बैठी तो हरियाणा नॉकआउट में जरूर पहुंचेगा। उन्होने बताया कि कई मौकों पर इन तीनों ने अपनी टयूनिंग साबित भी की है। इसलिए इनसे हरियाणा टीम के बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद है।

Thursday 20 September 2018

दा क्रिकेट गुरुकुल के हरियाणा स्टेट कैंप अंडर 19 में तीन खिलाडियों का चयन

दा क्रिकेट गुरुकुल के हरियाणा स्टेट कैंप अंडर 19 में तीन खिलाडियों का चयन

फरीदाबाद,20 सितम्बर । अंडर 19  कैंप में फरीदाबाद से हरियाणा स्टेट अंडर 19 कैंप में  सचिन चौधरी , हर्षवर्धन सिंह , आयुष नेगी शामिल है रोहतक में 21 सितम्बर से लगने वाले हरियाणा अंडर 19 कैंप में फरीदाबाद के 3 खिलाडी को शामिल किया गए है।  जिला क्रिकेट एसोसिएशन एग्जीक्यूटिव प्रेसीडेंट रजत भाटिया ने  बताया कि सचिन चौधरी का चयन अंडर-19 इंटर डिस्ट्रिक में सबसे जायदा रन बनाने के चलते किया गया है। इसके अलावा इस कैंप में फरीदाबाद के 3 खिलाडी हर्षवर्धन सिंह , सचिन चौधरी ,आयुष नेगी । जिला क्रिकेट एसोसिएशन एग्जीक्यूटिव प्रेसीडेंट रजत भाटिया ने कैंप के लिए खिलाड़ियों को बधाई दी है।

 सचिन चौधरी राइट हैंड ओपनर बल्लेबाज और विकेट कीपर हैं। सचिन चौधरी ने अंडर-19 इंटर डिस्ट्रिक और लोकल क्रिकेट में भी काफी छाप छोड़ रखी है। वह धमाकेदार पारी खेलने के लिए जाने जाते है। सचिन चौधरी , हर्षवर्धन सिंह , आयुष नेगी , द क्रिकेट गुरुकुल मैं लेवल ए कोच अनिकेत उपाध्याय के अंडर में कोचिंग प्राप्त कर रहे हैं   अनिकेत ने बताया कि यह तीनो खिलाडियों ने रात को भी इंडोर मैं बल्लेबाजी की प्रैक्टिस की है । 

इंडिया ए एवं हरियाणा रणजी कोच के प्रमुख कोच विजय यादव का कहना है कि 3 खिलाडियों हरियाणा स्टेट टीम में भी जगह बनाने की पूरी उम्मीद है। यह कैंप उनके आगे बढ़ने की सीढ़ी है। प्रेसीडेंट रजत भाटिया ने बताया कि सभी खिलाड़ियों को कैंप के लिए सूचित कर दिया गया है। वह यहां से रवाना हो गए हैं। 
   

दा क्रिकेट गुरुकुल 

सचिन चौधरी :- राइट हैंड ओपनर बल्लेबाज है 
आयुष नेगी :- राइट हैंड ओपनर बल्लेबाज है  
हर्षवर्धन सिंह :- लेग सिपिनर 

Wednesday 12 September 2018

रावल डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन  ( डीसीए )  का ग्राउंड बनकर हुआ तैयार : रजत भाटिया

रावल डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ( डीसीए ) का ग्राउंड बनकर हुआ तैयार : रजत भाटिया

भूपानी में रावल डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन  ( डीसीए )  का ग्राउंड बनकर हुआ तैयार, ग्राउंड में बनाई गई पांच विकेट 
-ग्राउंड में बनाई गई 80 यार्ड की बाउंड्री : रजत भाटिया 

-तेज गेंदबाजों के लिए बनाई गई ग्रासी विकेट   

7.5 एकड़ मैं बना   रावल डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन का क्रिकेट मैदान 

फरीदाबाद 12 सितंबर  : तीन माह के भीतर रावल डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन ने भूपानी गांव में अपना नया ग्राउंड तैयार कर लिया है। 7.5 एकड़ में बनाए गए इस ग्राउंड में पांच विकेट बनाई गई है। इस ग्राउंड में मिनी स्टेडियम का रूप दिया गया है। यह जिले का सबसे बड़ा मैदान होगा । डीसीए प्रेजीडेंट रजत भाटिया ने बताया कि ग्राउंड पर विकेट तैयार होने के बाद सभी ट्रायल और टूर्नामेंट ग्राउंड पर ही करवाए जाएंगे। 

इंडिया ए एवं हरियाणा रणजी के प्रमुख कोच विजय यादव के अनुसार ग्राउंड को नेशनल लेवल के मैचों के अनुसार तैयार किया गया है। और तेज गेंदबाजों के लिए बनाई गई ग्रासी विकेट ताकि खिलाडिय़ों को ऐसी विकेट पर खेलकर नया अनुभव होगा ।  

इंटरनेशनल स्तर का बनाया गया मैदान 

रजत भाटिया ने बताया कि इस मैंदान को इंटरनेशनल स्तर पर बनाया जाएगा ,इस मैंदान मैं 80 यार्ड ( गज ) की बॉण्डरी है और ड्रेसिंग रूम और पवेलियन और आदि की सुविधाए भी रखी और पिच का निर्माण ग्रासी स्तर पर कराया गया ताकि गेंदबाजो और बल्लेबाजो को तेज पिच का अनुभव कराए जा सके । 

3 महीने मैं तैयार हो गया मैदान 

रजत भाटिया ने बताया कि इस पूरे मैंदान को 3 महीने मैं पूरा हो जाएगा तैयार, इस मैंदान पर 5 पिच बनाई गई है और हर प्रकार की पिच पर सिखने का अनुभव क्रिकेटरों को देगी I

महासचिव राजीव यादव ने बताया कि मैदान का निर्माण होने के बाद डिस्ट्रिक लीग मैच और डिस्ट्रिक्ट ट्रॉयल भी अपने मैदान पर ही होंगे । अब डिस्ट्रिक की कोई भी एक्टिविटी अपने मैदान पर ही करेगी । वैसे हमारे क्रिकेटर आगे निकल कर आ रहे हैं। और हरियाणा की ओर से बेहतर प्रदर्शन भी कर रहे हैं।

Sunday 9 September 2018

 मानव रचना में एमबीए का छात्र अंकुर मित्तल ने कोरिया में चल रही ISSF World शूटिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

मानव रचना में एमबीए का छात्र अंकुर मित्तल ने कोरिया में चल रही ISSF World शूटिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

फरीदाबाद, 9 सितंबर: मानव रचना शैक्षणिक संस्थान से एमबीए कर रहे छात्र अंकुर मित्तल ने शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड पर निशाना लगाया है। साउथ कोरिया के चैंग्वॉन में चल रही आईएसएसएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर अंकुर ने देश के साथ-साथ मानव रचना का परचम लहराया है। अंकुर ने मेन्स डबल ट्रैप शूटिंग में शारदुल विहान और असद मोहम्मद के साथ ब्रॉन्ज मेडल भी जीता है।

मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के अध्यक्ष डॉ. प्रशांत भल्ला ने अंकुर को गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई दी। उन्होंने बताया कि, मानव रचना हमेशा से ही खिलाड़ियों का साथ देता है। खेलों में आगे रहने वाले छात्रों को स्पेशल ट्रेनिंग दी जाती है, ताकि वह विदेशों में तिरंगा लहरा सकें।

आपको बता दें, इससे पहले भी अंकुर देश के लिए कई मेडल लेकर आया है।

Thursday 30 August 2018

बदी से नेकी की ओर ले जाने वाला अनोखा मानवता-ई-ओलम्पियाड

बदी से नेकी की ओर ले जाने वाला अनोखा मानवता-ई-ओलम्पियाड

चंडीगड़ : 31 अगस्त I हे ईश्वर ! हमें बुराई से अच्छाई की ओर ले चलो। हे ईश्वर ! हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले चलो। हे ईश्वर ! हमें मृत्यु से मोक्ष की ओर ले चलो। नि:संदेह वेद-शास्त्र के इस कथन से तो हम सब भली-भांति परिचित ही है, परन्तु इस कथन को चरितार्थ कर, मानव-धर्म से पतित इंसानों को पुन: अच्छाई के मार्ग पर प्रशस्त करने की तरफ कदम बढ़ाया है सतयुग दर्शन ट्रस्ट द्वारा निर्मित मानवता विकास क्लब के निष्काम युवा सदस्यों ने। 

आप सब को यह जानकर हैरानी होगी कि ट्रस्ट द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित मानवता-ई-ओलम्पियाड ने आज यहाँ-वहाँ, जहाँ-तहाँ यानि कोचिंग सेन्टरों व स्कूलों में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं में, कालेजों में व विभिन्न अन्य शिक्षण संस्थानों में शिक्षा ग्रहण कर रहे युवाओं में, मॉलों में, पार्कों में व बाजारों में सैर-सपाटा कर रहे इंसानों में, ओद्योगिक क्षेत्रों में व पेशेवर व्यवसायों में कार्यरत लोगों में, समाज से कटे हुए लाचार, अंध, अपंग, अनाथ बच्चों में व वृद्धाश्रमों में निवास कर रहे असहाय वृद्धों में, मानवता अपना कर एक अच्छा इंसान बनने की ऐसी उमंग जाग्रत कर दी है कि आज हर कोई, चाहे वह बाल हो या युवा हो, प्रौढ़ हो या वृद्ध हो, नेता हो या मंत्री हो, गायक हो या कलाकार, सब के सब 15 मिनिट की इस परीक्षा द्वारा, अपने वर्तमान नैतिक स्तर का जायज़ा ले, भौतिक पढ़ाई के साथ-साथ आत्मिक ज्ञान प्राप्ति की अनिवार्य आवश्यकता को स्वीकारने के लिए विवश हो गए हैं। 

उनके अनुसार यह परीक्षा कोई साधारण परीक्षा नहीं है अपितु यह परीक्षा तो वह परीक्षा है जो आत्मनिरीक्षण द्वारा, जन्म-जन्मांतरों से मानव मन में गहनता से छाए हुए अज्ञानमय अंधकार को भेद कर, आत्मज्योति के प्रकाश में, ख़ुद का खुद से परिचय कराने वाली है यानि मानव का उसके निज मानव धर्म मानवता से परिचय करा, आत्मसाक्षात्कार के सुनहरी मार्ग पर प्रशस्त करने वाली है। अन्य शब्दों में वर्तमान कलुषित नकारात्मक वातावरण में, सात्विकता से भरपूर सकारात्मक व उच्च विचारों के रूप में प्रवाहित हो रही इस परीक्षा की निर्मल अवधारणा ने, संसार में भटके हुए हर मानव के मन को इस तरह तरंगित कर दिया है कि सहज ही ह्मदय परिर्वतन की अभिलाषा उसके मन में जाग्रत हो गई है और वह बदी का रास्ता छोड़ नेकी की राह पर चलने के लिए तत्पर हो गया है। इस तरह पवित्रता की वाइबरेशनस यानि प्रकम्मपन इस परीक्षा के माध्यम से हर ह्मदय को झंकृत कर रहा है और प्रत्येक के मन में बुराई का रास्ता छोड़ पूर्णत: सदाचारी बनने की उमंग व उत्साह जाग्रत कर रहा है। सबकी जानकारी हेतु अब तक लगभग साढ़े 5 लाख सजन आनलाइन आयोजित इस परीक्षा को दे चुके हैं और अविचारी चलन त्याग कर विचार में आने के लिए तत्पर हो गए हैं। 

निश्चित ही इन अभूतपूर्व प्रयासों एवं प्राप्त हुई आशातीत सफलता को देखकर यह ज्ञात होता है कि परमेश्वर समय रहते ही हम जीवों के अन्दर आत्मिक ज्ञान प्राप्ति की अभिलाषा जाग्रत कर, बुरे से अच्छा इंसान बनने के लिए प्रेरित कर रहे हैं और विचार, सत्-जबान, एक दृष्टि, एकता, एक अवस्था में आकर  सतवस्तु में प्रवेश करने का आवाहन् दे रहे हैं। अत: ईश्वर के हुक्म की मननकारी करते हुए हम सबके लिए बनता है कि हम परमेश्वर द्वारा दर्शाए इस मार्ग का तहे दिल से अनुसरण करें और तद्नुकूल न केवल विचारसंगत जीवने जीने की कला सीखें अपितु उस कला के समुचित वर्त-वर्ताव द्वारा युग परिवर्तन के महत्त्वपूर्ण कार्य में भी निष्कामता से अपना भरपूर सहयोग दें। इस तरह फिर उस परमपिता परमात्मा का संग प्राप्त कर व समभाव नजरों में कर सजन वृत्ति अपनाए और समदर्शिता अनुरूप, परस्पर सजन भाव का व्यवहार करते हुए शांतिपूर्वक पावन जीवन जीते हुए सबके लिए कल्याणकारी साबित हो। 

अंत में सजनों अगर यह समाचार पढ़ने के पश्चात् अगर आप सब के मन में भी ऐसा सदाचारी, धर्मशील इंसान बनने की इच्छा जाग्रत हुई है और आप अपनी इस अभिलाषा को पूरा कर मानव जाति के उत्थान के निमित्त चलाए जा रहे इस प्रयोजन में अपना योगदान देना चाहते हो तो आज ही आनलाइन आयोजित इस परीक्षा को वेबसाइट www.humanityolympiad.org  पर जाकर अंग्रेजी एवं हिंदी किसी भी माध्यम में सम्पन्न करें और परोपकार की भावना से ओत-प्रोत हो सबसे भी कराएं । इस तरह लैपटॉप , स्मार्टफोन, टी.वी., ई-गेजेटस व अन्य आकर्षण इनाम पाने के हकदार बनें। सबकी जानकारी हेतु पुरस्कार वितरण समारोह दिनाँक 7 सितम्बर 2018, विश्व समभाव दिवस के शुभावसर पर फरीदाबाद, गाँव भूपानि स्थित ट्रस्ट के विशाल सभागार में सम्पन्न होगा। समभाव-समदृष्टि तथा मानवता के विषय में उचित मार्गदर्शन प्राप्त करने हेतु सभी से निवेदन है कि वह अवश्य ही घर-परिवार व सगे-सम्बन्धियो सहित इस आयोजन में सम्मिलित हो व अपना स्थान प्रात: साढे नौ बजे तक अवश्य ग्रहण कर लें। 

Thursday 23 August 2018

एसीपी अमन यादव ने विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में डिस्ट्रिक्ट आर्चरी प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया

एसीपी अमन यादव ने विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में डिस्ट्रिक्ट आर्चरी प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया

फरीदाबाद 24 अगस्त । विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में चार दिवसीय 64वीं एसजीएफआई डिस्ट्रिक्ट आर्चरी प्रतियोगिता का शुभारम्भ हो गया  जिसमें सीबीएसई और हरियाणा बोर्ड से संबद्ध स्कूलों के छात्र हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता का शुभारम्भ  श्री अमन यादव , ए सी पी तिगांव द्वारा तीर चला कर किया गया। श्री यादव ने इस अवसर पर सभी खिलाडियों को खेल  भावना को बनाये रखते हुए अपना बेहतर प्रदर्शन करने की बात कही। इस अवसर पर  स्कूल के डॉयरेक्टर दीपक यादव ने कहा कि जिला शिक्षा विभाग, हरियाणा सरकार द्वारा संचालित इस चार दिवसीय ६४वीं एसजीएफआई डिस्ट्रिक्ट आर्चरी प्रतियोगिता  का आयोजन 23 अगस्त से 26 अगस्त तक स्कूल के परांगण में होगा।  

प्रतियोगिता में ब्यॉज एवं गर्ल्स  दोनों श्रेणी में इवेंट होने है । इसमें अंडर-14 आयुवर्ग, अंडर-17 आयुवर्ग और अंडर-19 आयुवर्ग में बॉयज व गर्ल्स कैटिगरी के रिकर्व राउंड व इंडियन राउंड खेले जाएंगे ।  प्रतियोगिता में होने वाले इवेंट सुबह 9:00 बजे से शाम 3:30 तक चलेंगे। इस दौरान बच्चों के अभिभावकों के लिए भी वहां उपस्थित रहने के विशेष इंतजाम किए गए हैं ताकि वे अपने बच्चों का हौंसला बढ़ा सकें। 


प्रतियोगिता को संचालित करने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा आर्चरी कोच नीरज वशिष्ठ को जिम्मेदारी दी गई है। आज  मुख्य रूप से गर्ल्स के लिए आर्चरी  इवेंट हुए  जिसमें जिले के स्कूलों से 150 से अधिक गर्ल्स ने  हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की । प्रतियोगिता का सुपरविजन अस्सिटेंट एजुकेशन ऑफिसर स्पोटर्स बुद्धिराम धनखड़ कर रहे हैं।  गौरतलब है कि इससे पहले भी विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में अनेक प्रकार की राज्य और जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं कराई जा चुकी हैं। 

स्कूल द्वारा 8वें सीबीएसई क्लस्टर गेमों का भी सफल आयोजन किया जा चुका है। विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल को जिला स्तरीय आर्चरी प्रतियोगिता को होस्ट करने का दूसरी बार अवसर मिला है। इस अवसर पर मुख्या रूप से धर्मपाल यादव चेयरमैन  विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल, हरबीर एईओ,  जिला पार्षद विक्रम सिंह, जिला पार्षद सुरजीत अधाना, राजू वर्मा, मुकेश यादव, हेम अधाना, बेघराज नागर, रविश्वर त्यागी, जीतराम, रामी सरपंच,बलवीर यादव  अकादमिक डायरेक्टर  सीएल  गोयल, डायरेक्टर शम्मी यादव, प्रिंसिपल कुलविंदर कौर व अन्य गणमान्य लोग उपस्तिथ थे।  

 पार्षद मनोज नासवा और भारतीय पंचनद सेना पंजाबी सभा ने नेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी नुपुर वधवा का जोरदार स्वागत किया

पार्षद मनोज नासवा और भारतीय पंचनद सेना पंजाबी सभा ने नेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी नुपुर वधवा का जोरदार स्वागत किया

फरीदाबाद 24 अगस्त ।  भारतीय पंचनद सेना पंजाबी सभा फरीदाबाद की और से सरपरस्त भारतीय पंचनद सेना पंजाबी सभा सरपरस्त दिनेश छाबडा, चुन्नी लाल चोपड़ा, एवं कार्यकर्ता पार्षद मनोज नासवा द्वारा नेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी कुमारी नुपुर वधवा को 39वां डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट जीतने पर मुबारकबाद दी एवं उनका स्वागत किया। इस मौके पर मनोज नासवा ने कहा कि नुपुर वधवा ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि देश व प्रदेश की बेटियां किसी से कम नहीं है। उन्होने कहा कि  वर्तमान सरकार ने बेटियो, महिलाओं को जो सुविधाएं दी है उसी का लाभ उठाकर हमारी बेटियां आज देश विदेश में अपनी हुनर का लोहा मनवा रही है और वो ही नुपुर ने किया है। उन्होंने कहा कि नुपुर ने आज पूरे ही देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है जिस पर हम सभी केा गर्व है।


इस अवसर पर भारतीय पंचनद सेना पंजाबी सभा फरीदाबाद के जिलाध्यक्ष टेकचंद नन्द्राजोग (टोनी पहलवान), महासचिव स. कुलदीप सिंह साहनी, बढखल व एनआईटी अध्यक्ष सतनाम सिंह मंगल सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी संयुक्त रूप से नुपुर वधवा का स्वागत किया और कहाकि नुपुर वधवा जैसी बेटियो से अन्य बेटियों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए और उन्हें भी कुछ ऐसा करना चाहिए ताकि उनके अभिभावकों सहित देश, प्रदेश व जिले का नाम रोशन हो। उन्होंने कहा कि बेटियों को सशक्त बनाने में प्रत्येक परिवार को अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए क्योकि आज की बेटियां बेटो से किसी भी कार्य में पीछे नहीं है इसीलिए इनको आत्मनिर्भर बनाने एवं आत्मसम्मान दिलवाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाये।

इस अवसर पर सरजू आहूजा, तेजेन्द्र ङ्क्षसह चड्डा, सर्वजीत सिंह चौहान, सुनील कुमार, संजय टुटेजा, दीपक वधवा,स. प्रितपाल सिंह चौहान सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी अपने अपने सम्बोधन में नुपुर वधवा को हरियाणा का गौरव बताया।


Tuesday 21 August 2018

एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में फरीदाबाद के लक्ष्य ने सिल्वर मैडल जीता – पीएम मोदी ने टवीट कर दी शुभकामनाये

एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में फरीदाबाद के लक्ष्य ने सिल्वर मैडल जीता – पीएम मोदी ने टवीट कर दी शुभकामनाये

फरीदाबाद 21 अगस्त । फरीदाबाद के युवा लक्ष्य की  एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल के जीत की खबर मिलते ही उनकी सोसाइटी में जमकर ढोल बाजे पर नाच गाना और एक दूसरे को मिठाई खिलाने का दौर शुरू हो गया । गौरतलब है की मूल रूप से जींद के रहने वाले लक्ष्य फरीदाबाद में रहकर शूटिंग की तयारी के  साथ -साथ अपनी BA सेकेण्ड  ईयर की पढ़ाई भी कर रहे थे।

 ढोल पर झूमते नाचते गाते और एक दूसरे को मिठाई खिलाते नजर आ रहे लोग फरीदाबाद के लेक व्यू सोसाइटी के रहने वाले हैं ।  दरअसल लक्ष्य इन दिनों  फरीदाबाद के सैक्टर 48 के लेक व्यू सोसाइटी में रहकर अपनी पढ़ाई और शूटिंग की तैयारियों में जुटा था । आज जैसे ही उसकी जीत की खबर सोसायटी के लोगों को पता चली,  सोसाइटी में जश्न  मानना  शुरू हो गया और ढोल बाजे पर सोसाइटी वालों ने और उसके परिवार ने जमकर डांस किया और एक दूसरे को मिठाइयां खिला कर लक्ष्य के जीत की  बधाईयां दी ।हालाँकि  लक्ष्य का पूरा परिवार जींद में रहता है । लक्ष्य की मां की माने तो लक्ष्य  को शूटिंग का शौक सूचना प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठोर को मेडल मिलते देखने के बाद हुआ  और उसके बाद जब उसने शूटिंग शुरू की तो आज तक मैडम मिलने का सिलसिला रुका नही और आज भी बेटे में सिल्वर मैडल जीतकर न केवल मां बाप का बल्कि पुरे जींद जिले सहित हरियाणा प्रदेश  के लोगों और पुरे देश का नाम रोशन कर दिखाया  । लक्ष्य की मां उसकी कामयाबी के लिए उसके कोच और परिवार सहित  लक्ष्य के दादा को क्रेडिट देती है ।

Monday 20 August 2018

पहलवान बजरंग पूनिया ने गोल्ड मैडल स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को समर्पित किया

पहलवान बजरंग पूनिया ने गोल्ड मैडल स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को समर्पित किया

Sunday 19 August 2018

बजरंग ने जीता गोल्ड ,राजन मुथ्रेजा ने दी हार्दिक शुभकामनाएं

बजरंग ने जीता गोल्ड ,राजन मुथ्रेजा ने दी हार्दिक शुभकामनाएं

फरीदाबाद : 20 अगस्त I भारतीय स्टार पहलवान बजरंग पूनिया ने देशवासियों की उम्मीदों पर खरा उतरे इंडोनेशिया के जकार्ता और पलेम्बेंग में हो रहे 18 में एशियन गेम्स के दूसरे दिन भारत के लिए सबसे बड़ी कामयाबी पहलवान बजरंग पूनिया ने हासिल की बजरंग ने देश को पहला स्वर्ण पदक दिलाया 65 किलोग्राम भार वर्ग फ्री स्टाइल कुश्ती में बजरंग ने जबान के पहलवान को 11 - 8 से पटखनी दी

 जिला व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक राजन मुथ्रेजा ने कहा देश को पहला गोल्ड मिलने पर बजरंग को हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा हमारे देश के और भी खिलाड़ी इसी तरह गोल्ड लाकर भारत का नाम रोशन करेंगे इस बार सबसे ज्यादा गोल्ड भारत में आएंगे I 

Tuesday 14 August 2018

एस.के.सेल्फ डिफेंस टै्रनिंग स्कूल एण्ड गेम्स फाऊडेशन हरियाणा की टीम ने जीते 5 गोल्ड

एस.के.सेल्फ डिफेंस टै्रनिंग स्कूल एण्ड गेम्स फाऊडेशन हरियाणा की टीम ने जीते 5 गोल्ड

फरीदाबाद :14 अगस्त ।  9वीं वोडो इण्डैपन्सडे ओपन कराटे डो प्रतियोगिता 2018 का आयोजन 11 और 12 अगस्त को वडोदरा में आयोजित की गयी। इस प्रतियोगिता का आयोजन शमा इंडोर स्टेडियम वडोदरा में किया गया था जिसमें लगभग विभिन्न राज्यों से 2000 खिलाडियों ने हिस्सा लिया। एस.के.सेल्फ डिफेंस टै्रनिंग स्कूल एण्ड गेम्स फाऊडेशन हरियाणा की टीम ने भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर बेहतर प्रदर्शन करते हुए 5 गोल्ड मैडल व 2 सिल्वर मैडलों पर कब्जा जमाया।

यह जानकारी देते हुए महासचिव सुरेन्द्र खौडीवाल चीफ रिप्रैसटीव इण्डिया ने बताया कि स्वेता नागर 17 आयु वर्ग  गल्र्स कलर बैल्ट वेट 48 किग्रा ने गोल्ड मैडल व ब्रांज मैडल जीता। इसी तरह सारिका नागर 16 आयु वर्ग गल्र्स कलर बैट वेट 41 किग्रा ने भी गोल्ड मैडल पर कब्जा जमाया। मोहिनी नागर ने 18 आयु वर्ग में  गल्र्स कलर बेट वेट 41 किलो भार वर्ग में गोल्ड मैडल, भारती ने 13 आयु वर्ग में  कलर बैल्ट वेट 27 किले भार वर्ग में गोल्ड मैडल, मनीष यादव ने 17 आयु वर्ग में  कलर बेल्ट सिल्वर मैडल, दिपाली 15 आयु वर्ग में 45 किलो वेट में ब्रांज मैंडल, लक्ष्य 16 आयु वर्ग 65 किलो भार वर्ग में सिल्वर मैडल, कोमल 17 आयु वर्ग में ब्लैक बेल्ट वेट 40 किलो भार वर्ग में गोल्ड मैडल पर कब्जा जमाया।

श्री खौरीवाल ने बताया कि फरीदाबाद तिगांव स्थित नीमका गांव में कराटे कक्षाओ का आयोजन किया जाता है जिसमें प्रशिक्षण लेने वाली  स्वेता, सारिका और मोहिनी ने मैडलों पर कब्जा जमाया।

इसके साथ ही जीवन दीप, आकर्ष और सचिन ने ब्लैक बेल्ट ओपन फाईट विनर का खिताब पाकर सबसे बेस्ट खिलाडी का पुरस्कार जीता। 


Monday 13 August 2018

हरियाणा रणजी कोच विजय यादव ने किया डीपीएस स्कूल में द क्रिकेट गुरूकुल अकादमी का शुभारंभ

हरियाणा रणजी कोच विजय यादव ने किया डीपीएस स्कूल में द क्रिकेट गुरूकुल अकादमी का शुभारंभ

फरीदाबाद :14 अगस्त । सेक्टर-19 डीपीएस में सोमवार को द क्रिकेट गुरुकुल की नई अकादमी की शुरुआत की गई। अकादमी का शुभारंभ हरियाणा रणजी टीम के प्रमुख कोच विजय यादव ने किया। इस दौरान भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा और आईपीएल खिलाड़ी राहुल तेवतिया सहित जिला क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष रजत भाटिया, महासचिव राजीव यादव सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। स्कूल प्राचार्य अनिल कुमार ने अकादमी के शुभारंभ पर आए सभी अतिथियों का स्वागत किया। 

अकादमी का शुभारंभ करते हुए विजय यादव ने कहा कि फरीदाबाद के युवा क्रिकेटर काफी प्रतिभाशाली है। बस उनको सही दिशा देने की जरूरत है। डीपीएस में खुली नई अकादमी में युवा क्रिकेटरों को निखाकर सही प्लेटफार्म देने का प्रयास किया जाएगा। वहीं विजय यादव ने बताया कि एक अच्छा क्रिकेटर कभी भी सीखना नहीं छोड़ता। वह लगातार अपनी कमियों में सुधार करता है। उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा के दौर में अधिक मेहनत करने की जरूरत है। लेकिन इसके लिए कभी भी तनावग्रस्त नहीं होना चाहिए। 

वहीं तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने कहा कि फरीदाबाद में अच्छे बल्लेबाजों के साथ गेंदबाज भी है। ऐसे में केवल अच्छे टैलेंट को खोजने की जरूरत है। वहीं उन्होंने बताया कि वह अपनी गेंदबाजी में पैनापन लाने के लिए वह लगातार मेहनत कर रहे हैं। वहीं राहुल तेवतिया ने बताया कि इस बार उनका आईपीएल सीजन काफी अच्छा रहा। उन्होंने बड़ी टीमों के खिलाफ विकेट हासिल किया। राहुल के अनुसार वह जल्द ही अपनी गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम का दरवाजा खटखटाएंगे। 
स्कूल प्राचार्य अनिल कुमार ने कहा कि स्कूल में अकादमी खुलने से प्रतिभाशाली क्रिकेटर निक लने की उम्मीद है। युवाओं को आगे बढऩे के लिए मेहतन करते रहनी चाहिए।

इस मोके पर डी पी एस स्कूल की वॉइस प्रिंसिपल ज्योति ढल , वॉइस प्रिंसिपल हरिशंकर वशिष्ठ ,प्रेम प्रकाश गुप्ता ,गोविंद गुप्ता ,नरेश कुमार ,एम जे एस कुकरेजा ,रविंदर मक्कड़ ,मनोज भारद्वाज , रणजी खिलाड़ी राहुल दलाल ,रेलवे रणजी खिलाड़ी चंद्रपाल सैनी ,कोच अनिकेत ,योगेश यादव  उपस्थित थे

Thursday 2 August 2018

Manav Rachna Joined BBA(G) Course Gaurav Solanki Gold Medalist

Manav Rachna Joined BBA(G) Course Gaurav Solanki Gold Medalist

FARIDABAD 3 AUGUST I We are very proud to announced that Gaurav Solanki Gold Medalist in Boxing in Commonwealth Games 2018 at Australia has joined Manav Rachna in BBA(G) Course. He is also a Gold medalist in youth Asian Championship at Bangkok, Thailand. It is a very proud privilege to have Gaurav Solanki in Manav Rachna. He has already brought glory to nation as well as himself & Family. Manav Rachna assured him full support to achieve height level performance. He was also presented with University Color by Dr. Amit Bhalla, Vice President, MREI.
पीयूष गोयल ने रेलवे में कार्यरत खिलाडि़यों के लिए नई प्रोत्‍साहन नीति को मंजूरी दी

पीयूष गोयल ने रेलवे में कार्यरत खिलाडि़यों के लिए नई प्रोत्‍साहन नीति को मंजूरी दी

 नई दिल्ली : 3 अगस्त   केन्‍द्रीय रेल, कोयला, वित्त और कॉरपोरेट मामलों के मंत्री श्री पीयूष गोयल ने रेलवे में कार्यरत खिलाडि़यों को प्रोत्‍साहन के लिए एक नई नीति को मंजूरी दी है जिसके तहत ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाले खिलाडि़यों के अलावा पद्मश्री से नवाजे जा चुके समस्‍त खिलाडि़यों और कोचों को भी अधिकारियों के रूप में पदोन्‍नत किया जाएगा।

ओलंपिक खेलों में दो बार शिरकत कर चुके और एशियाई खेलों/राष्‍ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने वाले खिलाडि़यों द्वारा इस दिशा में किए गए अथक प्रयासों को ध्‍यान में रखकर अब उन्‍हें अधिकारी रैंक में पदोन्‍नत करते हुए पुरस्‍कृत करने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा रेलवे में कार्यरत वे खिलाड़ी भी इसी तरह से पदोन्‍नति पाने के हकदार होंगे जो अर्जुन/राजीव गांधी खेल रत्‍न पुरस्‍कार जैसे अहम अवार्ड से नवाजे जा चुके हैं।

खिलाडि़यों के सफल प्रदर्शन में कोचों के अहम योगदान को यथोचित रूप से स्‍वीकार किया गया है और ऐसे कोई भी कोच अब एक अधिकारी के रूप में पदोन्‍नत होने के योग्‍य माने जाएंगे जिनसे प्रशिक्षण प्राप्‍त खिलाडि़यों ने ओलंपिक खेलों/विश्‍व कप/विश्‍व चैंपियनशिप/एशियाई खेलों/राष्‍ट्रमंडल खेलों का कम से कम तीन बार पदक विजेता प्रदर्शन रहा होगा जिनमें ओलंपिक खेलों मे कम से कम एक पदक जीतना भी शामिल है।

यह उदार प्रोत्‍साहन नीति देश के प्रतिष्ठित खिलाडि़यों/कोचों के लिए एक प्रोत्‍साहन के रूप में काम करेगी और इसके साथ ही यह देश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए रेलवे की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

राष्‍ट्रमंडल खेल 2018 के पदक विजेताओं के लिए रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड द्वारा अप्रैल 2018 में राष्‍ट्रीय रेल संग्रहालय में आयोजित अभिनंदन समारोह में श्री पीयूष गोयल ने घोषणा की थी कि रेलवे उल्‍लेखनीय प्रदर्शन करने वाले रेलवे के एथलीटों की जायज अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए शीघ्र ही एक प्रोत्‍साहन नीति की घोषणा करेगी जिसके तहत न केवल खिलाडि़यों द्वारा जीते गए पदकों, बल्कि उनके द्वारा इस दिशा में किए गए अथक प्रयासों को भी यथोचित रूप से सराहा जाएगा। मंत्री महोदय ने सफल खिलाडि़यों को तैयार करने में कोचों की अहम भूमिका को भी रेखांकित किया था।  


Wednesday 1 August 2018

जीवा के छात्रों ने कराटे प्रतियोगिता में जीते स्वर्ण पदक

जीवा के छात्रों ने कराटे प्रतियोगिता में जीते स्वर्ण पदक

फरीदाबाद, 2 अगस्त ।  जीवा पब्लिक स्कूल के छात्रों ने खेल जगत में अपना वर्चस्व कायम करते हुए एक और कीर्तिमान स्थापित किया। दिनांक 29 जुलाई को ‘गेरा स्मृति भवन’ मार्केट न0 2 में आयोजित एक कराटे प्रतियोगिता में जीवा के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया और चार स्वर्ण तथा छ: रजत पदक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में जि़ले के कई बड़े विद्यालयों ने भी भाग लिया। इस कड़ी स्पर्धा में भी जीवा के छात्रों ने अपनी कुशलता का परिचय दिया। विद्यालय के कक्षा पहली से लेकर आठवीं तक के 10 छात्रों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था। प्रत्येक छात्र ने पदक भी प्राप्त किया। जि़ले के कुल 270 छात्रों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। 

इस स्पर्धा में भाग लेने वाले स्कूलों के नाम इस प्रकार से हैं :- ए0 के0 वी0 ग्लोबल स्कूल सिकरोना, सेंट जॉन्स स्कूल सैनिक कालोनी, मॉर्डन आर्या स्कूल सुरूरपुर, मॉर्डन स्कूल सैक्टर 46, द्रोणाचार्या पब्लिक स्कूल सैक्टर 23ए, माइलस्टोन स्कूल गाँव सारन एवं जीवा पब्लिक स्कूल सैक्टर 21बी। प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले छात्रों के नाम इस प्रकार से हैं :- चौथी अ से स्वस्तिका, पाँचवीं स से वंशिका, छठी ब से अनमोल, आठवीं ब से आरती चंदिला। रजत पदक प्राप्त करने वाले छात्रों के नाम इस प्रकार से हैं :- दूसरी से प्रथम और जयंत जोशी, तीसरी अ से आलिया गौतम, चौथी ब से आदित्य बिष्टï, पाँचवीं से तरून मिश्रा और लक्ष्य। स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले छात्र अब 3 अगस्त से 5 अगस्त तक राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए कुरूक्षेत्र जाऐंगे।

इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष ऋषिपाल चौहान ने विद्यालय के सभी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद से छात्रों में अनुशासन की भावना भी जागृत होती है क्योंकि एक अच्छा खिलाड़ी सबसे पहले अनुशासन के नियमों को ही सीखता है। श्री चौहान ने कराटे कोच सचिन को उनके प्रशंसनीय कार्य के लिए बधाई दी। इस अवसर पर स्कूल की उपाध्यक्षा श्रीमती चंद्रलता चौहान ने भी छात्रों को खेलकूद की विशेषताओं से अवगत कराया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती देविना निगम ने भी सभी विजेता छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 

Sunday 29 July 2018

कबड्डी हमारे देश का प्राचीन और लोकप्रिय खेल है :  पार्षद मनोज नासवा

कबड्डी हमारे देश का प्राचीन और लोकप्रिय खेल है : पार्षद मनोज नासवा


फरीदाबाद 30जुलाई  : फिटनेस एन्ड मार्शल आर्ट एसोशिएशन द्वारा शहर के सेक्टर 50 स्थित लेजर वैली पार्क में आयोजित प्रथम फरीदाबाद कबड्डी प्रतियोगिता अंडर 19 में आज सीकरी की टीम ने प्रथम पुरस्कार जीता। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि भाजपा नेता कविंद्र चौधरी थे। इस मौके पर पार्षद मनोज नासवा और भाजपा नेता राकेश खटाना ,कवीन्द्र चौधरी  ख़ास रूप से मौजूद थे। प्रतियोगिता के आयोजन में  फिटनेस एन्ड मार्शल आर्ट एसोशिएशन के महासचिव नासिर हुसैन का अहम् योगदान रहा। विजेता टीम को मुख्य अतिथि ने नकद पुरस्कार और ट्राफी देकर सम्मानित किया। 

उपस्थित खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि पार्षद मनोज नासवा ने कहा कि  कबड्डी हमारे देश का प्राचीन और लोकप्रिय खेल है, इसका आयोजन कम लागत पर भी किया जा सकता है। उन्होंने कहा प्रतियोगिता के आयोजकों की जमकर तारीफ़ की। विजेता टीम के कप्तान गौरव पोसवाल ने अपनी टीम को जीत की बधाई दी जो कि डबुआ के निवसि थे । पलवल की टीम में गौरव पोसवाल, चंचल, अर्जुन, बाबू छपरौला, अरुण, अभि, कुंडू का प्रदर्शन सराहनीय रहा। इन खिलाड़ियों ने दूसरी टीम को 19-11 से हराया।