Showing posts with label Sonipat. Show all posts
Showing posts with label Sonipat. Show all posts

Sunday 24 June 2018

प्रधानमंत्री ने किया मुंडका-बहादुरगढ़ मैट्रो का लोकार्पण और मुख्यमंत्री ने दिया पीएम को केएमपी के उद्घाटन का निमंत्रण

प्रधानमंत्री ने किया मुंडका-बहादुरगढ़ मैट्रो का लोकार्पण और मुख्यमंत्री ने दिया पीएम को केएमपी के उद्घाटन का निमंत्रण

चंडीगढ़, 24 जून- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र हरियाणा में मैट्रो रेल तंत्र के विस्तार से हरियाणा प्रदेश के बहुमुखी विकास को ओर अधिक गति मिलेगी और विशेषकर बहादुरगढ़-मुंडका मैट्रो रेल लाइन के विस्तार से बहादुरगढ़ क्षेत्र के विकास को ओर अधिक गति मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सोनीपत (हरियाणा), मेरठ (उत्तर  प्रदेश) व अलवर (राजस्थान) तक रिजनल रेपिड ट्रांसपोर्ट प्रणाली को विकसित कर विस्तार दिया जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली मैट्रो रेल लाइन तंत्र को तेजी से विस्तार दिया जा रहा है और यह जल्द ही शंघाई, बीजिंग, लंदन और न्यूयार्क के बाद संपूर्ण विश्व में पांचवे स्थान का मैट्रो रेल लाइन तंत्र होगा। 

यह बात उन्होंने आज हरियाणा के बहादुरगढ़ में सिटी मैट्रो स्टेशन पर आयोजित उदघाटन समारोह में नॉर्थ ब्लॉक (नई दिल्ली) से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मैट्रो रेल लाइन के उद्घाटन अवसर पर कही। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कुल 2028 करोड़ रुपये लागत से निर्मित बहादुरगढ़-दिल्ली मैट्रो रेल लाइन का शुभारंभ करते हुए कहा कि देश में प्रथम बार बनाई गई मेट्रो नीति 2017 के तहत देश के विभिन्न शहरों में तेजी से मैट्रो रेल लाइनों का विस्तार किया जा रहा है। 

उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 21वीं सदी में राष्ट्र को पर्याप्त क्षमता युक्त तीव्र गति पब्लिक ट्रांसपोर्ट प्रणाली विकसित करना केंद्र सरकार की सर्वाधिक प्राथमिकताओं में शामिल है। देश के विभिन्न क्षेत्रों में कनेक्टिविटी को सक्षम बनाने की दिशा में 35,000 किलोमीटर लंबाई के राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण किया जा रहा है। 

श्री मोदी ने कहा कि न्यू इण्डिया के लिए स्मार्ट पब्लिक ट्रांसपोर्ट प्रणाली आवश्यक व अनिवार्य है। केंद्र सरकार द्वारा सडक़ परिवहन, रेलवे, हवाई मार्गोँ, जलमार्गों तथा विद्युत उत्पादन आधारभूत संरचनाओं में सर्वाधिक निवेश किया गया है। देश के 12 शहरों में मैट्रो रेल प्रणाली को विस्तार दिया जा रहा है और राज्यों को उनके शहरों में मैट्रो रेल प्रणाली विकसित किए जाने के प्रति प्रेरित किया जा रहा है। देश के विभिन्न शहरों में केंद्र सरकार व राज्य सरकारों के सहयोग से मैट्रो रेल परियोजनाएं चल रही हैं। देश में मैट्रो रेल प्रणाली को सक्षम बनाने की दिशा में मैट्रो परियोजनाओं के निर्माण में 75 प्रतिशत स्वदेश निर्मित उपकरणों के प्रयोग का प्रावधान किया गया है। भारत वर्तमान में दूसरे राष्ट्रों को मैट्रो रेल प्रणाली के विभिन्न उपकरणों को निर्यात करने की स्थिति में हैं। विभिन्न मैट्रो रेल परियोजनाएं सहयोगात्मक परिसंघों को मजबूत किए जाने का प्रमाण है।

बहादुरगढ़ को गेटवे ऑफ हरियाणा की संज्ञा देते हुए उन्होंने कहा कि बहादुरगढ़-मुंडका मैट्रो रेल लाइन बनने से यह शहर गेटवे ऑफ डेवलेपमेंट बनने की ओर अग्रसर हुआ है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 280 किलोमीटर लंबाई की मैट्रो रेल लाइन परिचालन में हैं। 

उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा में केंद्र की विभिन्न निर्माण परियोजनाओं को तेजी से पूर्ण किया जा रहा है। हरियाणा क्षेत्र में केंद्र द्वारा मंजूर किए गए कुल 907 किलोमीटर लंबाई के विभिन्न 9 राष्ट्रीय राजमार्गों तथा चार राष्ट्रीय राजमार्गों के चौड़ा किए जाने के प्रति हरियाणा के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। मात्र 500 दिनों की समयावधि में कुण्डली-गाजियाबाद-पलवल (केजीपी) एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य पूर्ण किए जाने को हरियाणा के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री की दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रतीक बताया। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि कुण्डली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य भी यथाशीघ्र पूर्ण किया जा रहा है और इसके पूर्ण होने पर उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री को अपने संबोधन में आमंत्रित भी किया। 

उल्लेखनीय है कि 11.183 किलोमीटर लंबी बहादुरगढ़-मुंडका मैट्रो लाइन पर स्थापित किए गए कुल 7 एलिवेटेड स्टेशनों में हरियाणा में तीन स्टेशन-सिटी पार्क, बस स्टेंड-मॉडर्न इंडस्ट्रीयल एरिया तथा दिल्ली क्षेत्र में टीकरी बॉर्डर, टीकरी कलां, घेवरा व मुंडका औद्योगिक क्षेत्र चार स्टेशन शामिल हैं।

उदघाटन के उपरांत मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी, हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओमप्रकाश धनखड़, तथा विधायक नरेश कौशिक सहित अन्य विशिष्टजनों के साथ सिटी पार्क स्टेशन पर मैट्रो के विस्तार पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी के उपरांत मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री ने बहादुरगढ़वासियों के साथ सिटी पार्क से मॉडर्न इंडस्ट्रीयल एरिया (एमआईई) स्टेशन तक मैट्रो की यात्रा भी की। 

इस अवसर पर रोहतक के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, भाजपा के जिलाध्यक्ष बिजेंद्र दलाल, जिला परिषद चेयरमैन परमजीत सौलधा, वाइस चेयरमैन ृृृयोगेश सिलानी, रविभान राठी, महेश कुमार, रणबीर राठी, आनंद सागर, अनिल मातनहेल, सुनीता चौहान, सुनीता धनखड़, अश्विनी शर्मा, राजपाल शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग के प्रधान सचिव अपूर्व कुमार सिंह, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक जे गणेशन, गुरूग्राम के एचएसवीपी प्रशासक डा. चंद्रशेखर खरे, उपायुक्त सोनल गोयल, पुलिस अधी

Sunday 17 June 2018

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रोड-शो से पूर्व दिये सोनीपत को तोहफे

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रोड-शो से पूर्व दिये सोनीपत को तोहफे

सोनीपत, 17 जून।रोड-शो की शुरुआत से पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोनीपतवासियों को नायाब तोहफे प्रदान किये। उन्होंने 52 करोड़ 23 लाख रुपये की लागत से पूर्ण हो चुकी परियोजनाओं को लोकार्पित किया। साथ ही खेवड़ा गांव में 14 करोड़ 24 लाख रुपये की लागत से बनाई जाने वाली राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) की आधारशिला रखी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने ईद-उल-फितर की बधाई देते हुए कहा कि आम जनमानस को हर प्रकार की बेहतरीन सुविधाएं प्रदान करना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को सोनीपत में रोड-शो प्रारंभ करने से पूर्व लघु सचिवालय का दौरा किया। यहां उन्होंने 4 करोड़ 75 लाख 13 हजार रुपये की लागत से अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित सरल केंद्र (ई-दिशा) को लोकार्पित किया। साथ ही उन्होंने सफियाबाद के ग्रामीणों को बेहतरीन विद्युत सुविधा देने के  उद्देश्य से स्थापित किये गये 33 केवी सब-स्टेशन का भी लोकार्पण किया। सब-स्टेशन के निर्माण पर 3 करोड़ 62 लाख रुपये की लागत आई है। इसके साथ ही उन्होंने गांव खेवड़ा में प्रस्तावित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) की आधारशिला रखी। आईटीआई का निर्माण कार्य 14 करोड़ 24 लाख रुपये की लागत से पूरा किया जाएगा। तदोपरांत मुख्यमंत्री मनोहर लाल सोनीपत-पुरखास-मोई रोड पर पहुंचे, जहां उन्होंने दो लेनमार्गी फ्लाईओवर (आरओबी) का लोकार्पण किया। आरओबी के निर्माण पर 43 करोड़ 86 लाख रुपये का व्यय हुआ है।

सोनीपत के लघु सचिवालय में निर्मित सरल केंद्र में विभिन्न प्रकार की सभी आधुनिक सुविधाएं अब लोगों को एक ही छत के नीचे प्रदान की जायेगी। इसके लिए 30 सर्विस काउंटर बनाये गये हैं। सरल केंद्र में नागरिकों को प्रवेश करने के लिए टोकन प्रणाली प्रक्रिया शुरु की गई है। केवल 12 माह की रिकॉर्ड अवधि में (करीब 1407 स्कवेयर मीटर भूमिक्षेत्र) में सरल केंद्र का निर्माण कार्य पूरा किया गया है। केंद्र को वातानुकूलित बनाया गया है, जिसमें प्रतीक्षालय की बेहतरीन सुविधा दी गई है। सरल केंद्र में वाहन, सारथी, हरिस, हेलरिस (जमाबंदी, नकल, व इंतकाल), प्रमाणपत्र बनवाने तथा सीएम विंडो आदि की सुविधाएं प्रदान की गई है।

साथ ही दिल्ली-अंबाला रेलवे लाइन पर सोनीपत-पुरखास-मोइ रोड पर रेलवे फाटक क्रासिंग नंबर-29 पर दो लेनमार्गी उपरगामी पुल का निर्माण किया गया है। इसकी लंबाई 1020 मीटर है। केंद्र व प्रदेश सरकार एनसीआर क्षेत्र में बेहतर परिवहन सुविधा देने की दिशा में बुनियादी ढ़ांचा उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है।  लोगों की सुविधा व सुरक्षा के लिए आरओबी बनवाया गया है। इसके अलावा उन्होंने सफियाबाद में निर्मित 33केवी सब-स्टेशन के विषय में जानकारी दी कि इसे 132 केवी सब-स्टेशन राई से जोड़ा गया है। इसके निर्माण से सफियाबाद सहित नाहरी, सबोली, मुनिरपुर, खेड़ी मनाजात तथा अकबरपुर बारोटा गांवों के हजारों उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से बिजली आपूर्ति मिलेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि आईटीआई का निर्माण कार्य अति शीघ्र पूरा कराया जाएगा, जिसकी क्षमता 280 छात्रों की रहेगी।

इस मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल, शहरी स्थानीय मंत्री कविता जैन और सांसद रमेश कौशिक ने लघु सचिवालय परिसर में पौधारोपण भी किया। इस मौके पर शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन, सांसद रमेश कौशिक, मीडिया सलाहकार राजीव जैन, उपायुक्त विनय सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त आमना तसनीम, एसडीएम प्रशांत पवार, नगराधीश श्वेता सुहाग, ललित वत्रा, इन्द्रजीत वीरमानी, सहित अन्य अधिकारीगण तथा गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। 

Wednesday 13 June 2018

मुख्यमंत्री के रोड-शो को लेकर जनता में उत्साह व उमंग की लहर: राजीव जैन

मुख्यमंत्री के रोड-शो को लेकर जनता में उत्साह व उमंग की लहर: राजीव जैन

सोनीपत, 13 जून। मुख्यमंत्री हरियाणा के मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने कहा कि जनता से सीधा संवाद करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री मनोहर लाल 16 जून को सोनीपत शहर में रोड-शो करेंगे। सोनीपत का रोड-शो ऐतिहासिक होगा जो नया कीर्तिमान बनायेगा। मुख्यमंत्री के स्वागत को लेकर जनता में उत्साह व उमंग की लहर है। अभी तक 50 स्थानों पर मुख्यमंत्री के स्वागत का कार्यक्रम निर्धारित किया जा चुका है, जिसमें सोनीपत की सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं सहित गैर-सरकारी संगठन शामिल रहेंगे। 

मुख्यमंत्री के रोड-शो की तैयारियों में जुटे मीडिया सलाहकार राजीव जैन बुधवार को पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में पत्रकारों से विशेष बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के रोड-शो में जनसैलाब उमड़ेगा। जनता की ऐसी भीड़ एक नया इतिहास रचेगी। मुख्यमंत्री के स्वागत में पूरा शहर जुट गया है। नगर की सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं तथा गैर-सरकारी संगठन 50 स्थानों पर स्वागत करेंगे। रोड-शो को भव्य बनाने के लिए मुख्यमंत्री के स्वागत में शहर में 21 बड़े स्वागत द्वार बनाये जायेेंगे। साथ ही 40 छोटे तोरणद्वार भी बनाये जायेंगे। 

मीडिया सलाहकार ने कहा कि अभी तक जगाधरी, करनाल, फरीदाबाद, रोहतक, हिसार व कुरुक्षेत्र आदि स्थानों पर रोड-शो का आयोजन किया जा चुका है। रोड-शो की शुरुआत मुख्यमंत्री गीता भवन स्थित गुरुद्वारा तथा मंदिर में मत्था टेककर करेंगे। गीता भवन से होते हुए मुख्यमंत्री विश्राम गृह के सामने से सुभाष चौक होकर ओल्ड डीसी रोड से गुुजरेंगे। वहां से मामा भांजा होते हुए मीट मार्केट होकर बस्ती धानकान से मुरथल अड्डा होकर सब्जी मंडी पहुंचेेंगे। सब्जी मंडी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए रोड-शो का समापन करेंगे। रोड-शो की शुरुआत सांयकाल 04:00 बजे होगी। इसकी तैयारियों के लिए आज एक बैठक का आयोजन भी किया जा रहा है। 

मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने कहा कि रोड-शो के मौके पर मुख्यमंत्री एक आरओबी को लोकार्पित करेंगे। साथ ही ई-दिशा केंद्र के लोकार्पण की भी तैयारियां हैं। उन्होंने कहा कि 16 जून को ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह फरीदाबाद आयेेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम के दृष्टिगत मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में कुछ फेरबदल किया जा सकता है। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोज जैन, मंडलाध्यक्ष नवीन मंगला, जय सिंह सबोली, अनिल पहलवान, बिजेंद्र मलिक  आदि मौजूद थे।  

लाईनपार क्षेत्र में समान रूप से कराया जा रहा विकास: 
मुख्यमंत्री के रोड-शो को लेकर पत्रकारों ने लाईनपार क्षेत्र के विषय में सवाल किया, जिसके जवाब में मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री का रोड-शो साढ़े तीन किलोमीटर से चार किलोमीटर के बीच का होता हैै। सोनीपत का रोड-शो भी 4 किलोमीटर का है। यदि लाईनपार क्षेत्र की ओर मुख्यमंत्री जाते तो रोड-शो करीब 11 किलोमीटर का होता। तीव्र गर्मी को  देखते हुए ऐसा संभव नहीं था। 

मीडिया सलाहकार ने विपक्ष का मुंह बंद करते हुए कहा कि लाईनपार क्षेत्र में भाजपा सरकार समानरूप से विकास कार्य करवा रही है। भाजपा शासन में अभी तक लाईनपार क्षेत्र में करीब 40 करोड़ रुपये के विकास कार्य कराये जा रहे हैं, जिनमें बहुत से कार्य पूर्ण हो चुके हैं। इनमें 49 सामुदायिक केंद्र शामिल हैं। डे्रन व नाला, सडक़ निर्माण, सीसी रोड, टाइल की गलियां बनवाना, पार्क निर्माण व जीर्णोद्धार के कार्य शामिल हैं। सेक्टर-23 में रोलर स्केटिंग ट्रेक भी बनाया जा रहा है। अमृत योजना के अंतर्गत 30 किलोमीटर लंबी पानी की पाइप लाइन बिछाई जाएगी तथा 40 लाख क्षमता का बूस्टिंग स्टेशन भी बनाया जाएगा। पानी के कार्य पर 30 करोड़ तथा सीवरेज व्यवस्था पर 20 करोड़ रुपया खर्च किया जाएगा। इस मौके पर पत्रकारों ने कई सवाल किये जिनका मीडिया सलाहकार ने संतोषजनक जवाब दिया। 

Friday 27 April 2018

अगर मुख्यमंत्री बड़खल से चुनाव लड़े तो फरीदाबाद वासी उन्हें पलकों पर बिठाएंगे- राजीव जेटली

अगर मुख्यमंत्री बड़खल से चुनाव लड़े तो फरीदाबाद वासी उन्हें पलकों पर बिठाएंगे- राजीव जेटली

 फरीदाबाद: 27 अप्रैल 2018,। अगर मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी बड़खल विधानसभा से चुनाव लड़ें तो यह सम्पूर्ण फरीदाबाद के लिए सौभाग्य की बात होगी। प्रदेश के इतिहास के सबसे ईमानदार मुख्यमंत्री मनोहरलाल को फरीदाबाद की जनता अपनी पलकों पर बिठाने को उतावली है।  निर्णय तो मुख्यमंत्री जी का ही होगा किन्तु अगर वह सहमति जताते हैं तो भाजपा का एक एक कार्यकर्ता तन मन और धन से उनके चुनाव में सक्रिय हो जाएगा।

Monday 12 March 2018

सरकारी कर्मचारियों द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं की अनदेखी नहीं की जाएगी बर्दाश्त : राजीव जेटली

सरकारी कर्मचारियों द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं की अनदेखी नहीं की जाएगी बर्दाश्त : राजीव जेटली

फरीदाबाद :12 मार्च । भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजीव जेटली ने एन.एच.-2 ई ब्लाक मेें बडखल विधानसभा क्षेत्र के एनएच मंडल पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली। मीटिंग में श्री जेटली ने माननीय प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री हरियाणा द्वारा किए गए कार्याे का चर्चा की। इस  अवसर पर बडखल विधायक सीमा त्रिखा, मेयर सुमन बाला, पार्षद मनोज नासवा , मंडल अध्यक्ष राधेश्याम भाटिया, महिला आयोग सदस्य रेनू भाटिया, खेल प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष दीप भाटिया ने भी अपने-अपने विचार रखे।  बूथ स्तर के पदािधकारियों को संबोधित करते हुए राजीव जेटली ने कहा कि भाजपा के सभी संासद, मंत्री व विधायक, पदाधिकारी व कार्यकर्ता मोदी जी द्वारा ईमानदारी व पारदर्शिता द्वारा किए जा रहे जनहितैषी कार्याे को जनता तक पहुंचाने में एक वाहक के रुप में कार्य कर रहे है। जेटली ने कहा कि प्रदेश को पहली बार मनोहर लाल के रुप में एक ऐसा मुख्यमंत्री मिला है, जिसने यह भूलकर कि वह प्रदेश का प्रमुख व्यक्ति है

 हरियाणा को सेवादार के रुप में जनता को समर्पित कर दिया है। प्रदेश के इतिहास में मुख्यमंत्री आते रहे व जाते रहे लेकिन राजनीतिज्ञ परंपराओं को बदलने का कार्य जो अपनी सादगी व ईमानदारी से मौजूदा मुख्यमंत्री ने की है, वह प्रदेश के इतिहास में पहले कभी नहीं देखने को मिली। जेटली ने पदाधिकारियों वे कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद करते हुए उन समस्याओं के बारे में भी पूछा, जो उन्हें हो रहे विकास कार्याे में किसी भी तरह के बाधा के रुप में प्रतीत होती है, जिस पर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा दिए गए फीड बैक के जवाब में जेटली ने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता केवल जनहितैषी कार्याे के पूर्ण हो जाने पर गर्वान्वित महसूस करता है। ऐसे में किसी भी पदाधिकारी द्वारा उनकी नजरअंदाजगी बर्दाश्त नहीं की जा सकती। 

क्योंकि भाजपा कार्यकर्ता माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की नीतियों व विचारों के वाहक है। राजीव जेटली ने कहा कि मोदी व मनोहर लाल की नीतियों व विचारों के बीच में बाधा बनने वाले ऐसे किसी भी अधिकारी व कर्मचारी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अगर कार्यकर्ताओं के जनहितकारी कार्या में किसी भी तरह की बाधा बनने वाले अधिकारी व कर्मचारी की शिकायत मिली तो उन पर मुख्यमंत्री से आग्रह कर कार्यवाही की जाएगी। प्रदेश प्रवक्ता राजीव जेटली ने आंकड़ों सहित कार्यकर्ताओं को बताया कि किस तरह मनोहर सरकार ने मात्र तीन साल में वो जनहित कार्य कर दिखाए, जो पिछले लगभग 40-45 सालों से राजनीतिज्ञ व्यवस्था के हिस्से मात्र भी नहीें थे,

 जिस पर पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने श्री जेटली से कहा कि आपका यह विश्वास दिलाना भाजपा कार्यकर्ताओं को मजबूती व एकजुटता की दिशा में अग्रसर कर रहा है और आगामी चुनावों में कार्यकर्ता भाजपा की एक तरफा जीत के लिए अपना सर्र्वस्व न्यौछावर करेंगे। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष राजकुमार वोहरा, जिला आईटी सैल अमित आहुजा, मंडल अध्यक्ष कर्मबीर बैंसला, उपाध्यक्ष सुदेश भाटिया ,गगनदीप सिंह रिंकू ,गुलशन भाटिया ,महामंत्री सुनील (सनी) भाटिया, मंडल महामंत्री सरनजीत सिंह भाटिया , मंडल मीडिया प्रभारी गुरुचरण सिंह डोरा, महिला मंडल अध्यक्ष प्रियंका कक्कड़ भारद्वाज ,अमित कक्कड़ ,पूनम भाटिया, सुनीता चंदना सहित भारी संख्या में जिला व मंडल पदाधिकारी मौजूद थे।