Showing posts with label Shooting. Show all posts
Showing posts with label Shooting. Show all posts

Monday 5 February 2018

जसपाल राणा बने दिल्ली स्टेट राइफल एसोसिएशन के चेयरमैन

जसपाल राणा बने दिल्ली स्टेट राइफल एसोसिएशन के चेयरमैन

नई दिल्ली :5 फरवरी । जाने-माने निशानेबाज़ पद्मश्री जसपाल राणा को निर्विरोध दिल्ली स्टेट राइफल एसोसिएशन का चेयरमैन चुन लिया गया। इससे पहले वो कार्यकारी चेयरमैन थे।
राजीव शर्मा तीसरी बार निर्विरोध सचिव चुने गए और जसवंत सिंह मारवाह भी निर्विरोध कोषाध्यक्ष बने। 

रविवार को हुए दिल्ली स्टेट राइफल एसोसिएशन के चुनाव में भारतीय जूनियर निशानेबाज़ी टीम की कोच शकुन भुगरा ने उपाध्यक्ष पद का चुनाव जीता, उन्होंने वरिष्ठ निशानेबाज़ मोहम्मद नवाबुद्दीन को बड़े अंतर से हराया। शकुन को 117 और नवाबुद्दीन को 45 वोट मिले। 

सबसे दिलचस्प मुकाबला सह-सचिव पद लिए फरीद अली और अजीत सिंह रनहोत्रा के बीच रहा, और फरीद अली ने जीत हासिल की। दोनों के बीच शुरू से आखिर तक काँटे की टक्कर रही। फरीद को 85 और अजीत को 75 वोट मिले। 

भारतीय शूटिंग टीम के पूर्व चीफ कोच स्वर्गीय वाजिद अली की बेटी समरीन, अचल सहगल, फलक आलम, इशविन्दरजीत सिंह और अनुपम कमल गवर्निंग बॉडी मेम्बर चुने गए। 
इस अवसर पर जसपाल राणा ने इन सभी को बधाई दी और कहा कि "दिल्ली स्टेट राइफल एसोसिएशन के चुनाव में जीतने वाले सब ऐसे लोग हैं जो वाक़ई काम को अहमियत देते हैं, और निशानेबाज़ी के खेल के लिए कुछ बेहतर करना चाहते हैं। उम्मीद है हम सब मिलकर अच्छा काम करेंगे।"

Thursday 14 December 2017

अग्रवाल विद्या प्रचारिणाी सभा ने किया शूटर अनमोल जैन को सम्मानित

अग्रवाल विद्या प्रचारिणाी सभा ने किया शूटर अनमोल जैन को सम्मानित

बल्लभगढ़:14 दिसम्बर।  जापान में तीन दिन पहले आयोजित हुई10वीं एयरगन चेम्पियनशिप में कॉस्य व रजत पदक जीत कर लौटे अंतरराष्ट्रीय शूटर अनमोल जैन का गुरुवार को अग्रवाल कॉलेज विद्या प्रचारिणी सभा की ओर से जोरदार अभिवादन किया गया। इस मौके पर कॉलेज प्रबंधन समिति के चैयरमेन देवेंद्र गुप्ता व प्रॉचार्य 

डॉ.के.के गुप्ता सहित कॉलेज के सभी वरिष्ठ प्रवक्ता मौजूद थे। अग्रवाल कॉलेज प्रबंधन समिति के चेयरमैन देवेंद्र गुप्ता व कॉलेज प्रॉचार्य डॉ.कृष्णकांत गुप्ता ने इस दौरान देश व प्रदेश का नाम रोशन  करने पर अनमोल जैन व उसके निजी कोच राकेश सिंह व उसके अभिवावकों को बधाई दी है। इस मौके चेयरमैन देवेंद्र गुप्ता ने सभा के कोष जहां 11 हजार रुपये पुरूस्कार नकद दिए, वहीं उन्होंने भरोसा दिलाया कि अनमोल की तरक्की में सभा हर संभव मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहेंगी। 

कॉलेज प्रॉचार्य डॉ.गुप्ता ने भी अनमोल को आर्शीवाद देते हुए कहा कि अनमोल ने जापान की धरती पर जो शानदार निशानेबाजी की है, वह उसकी मेहनत और ईमानदारी का नतीजा है। उन्होंने कहा कि अनमोल अन्य खिलाड़ियों के लिए प्ररेणास्रोत है। खिलाड़ियों को इसी प्रकार एकाग्रता से मेहनत कर आगे बढ़ना चाहिए। इस मौके पर कॉलेज के वरिष्ठ प्रवक्ता कमल टंडन, किरण आनन्द, पूनम आनन्द, शिल्पा गोयल, अशोक निराला, डॉ.रामचंद्र व डॉ.जयपाल आदि मौजूद थे।

Sunday 10 December 2017

अंर्तराष्ट्रीय शूटर अनमोल जैन ने जापान में जीते सिल्वर व कॉस्य पदक

अंर्तराष्ट्रीय शूटर अनमोल जैन ने जापान में जीते सिल्वर व कॉस्य पदक

बल्लभगढ़ : 10 दिसंबर I अंर्तराष्ट्रीय शूटर अनमोल जैन ने जापान के वाको शहर में रविवार को 10 मीटर एयर पिस्टल निशानेबाजी में उत्कृष्ठ निशानेबाजी करते हुए देश के लिए व्यक्तिगत तोर पर कॉस्य व टीम में सिल्वर पदक हासिल कर देश व प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। अनमोल ने यह मैडल 10वीं एशियन एयरगन शूटिंग  चैम्पियनशिप में हासिल किए हैं। अनमोल के साथ टीम में बल्लभगढ़ के शूटर अभिषेक आर्य व यूपी के गौरव राणा हैं।

10वीं एशियन एयरगन शूटिंग चैम्पियनशिप जापान के वाको शहर में 8 दिसंबर से  11 दिसंबर तक चलेगी। रविवार को हुए जूनियर वर्ग के मैच में अनमोल जैन ने 577,गौरव राणा ने 569 व अभिषेक आर्य ने 557 का स्कोर मारा। तीनों शूटरों  ने कुल 1703 का स्कोर मारकर देश के लिए सिल्वर मैडल हासिल किया।

व्यक्तिगत तौर पर अनमोल जैन ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए कॉस्य  पदक हासिल कर देश व प्रदेश की झोली में दो मैडल की सौगात डाली। व्यक्तिगत  तौर पर चाइना के डब्ल्यू यूजीयायू ने गोल्ड व चाइना के ही टांगसिहाहो ने सिल्वर मैडल पर कब्जा जमाया। वाको शहर में हुई इस चैम्पियनशिप
प्रतियोगिता में भारत की ओर 37 शूटरों की एक टीम हिस्सा ले रही है।
जिसमें 27 देशों के करीब 407 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। 

अनमोल के निजी कोच राकेश सिंह : अनमोल जैन ने शानदार शूटिंग का प्रदर्शन कर देश के लिए दो मैडल हासिल किए हैं। अनमोल एक मेहनती व सच्ची लग्न वाला  युवक है। दिन-रात मेहनत करने के बाद ही अनमोल ने यह दोनों मैडल हासिल किए हें। उन्हें उम्मीद ही नहीं यकीन है कि वह आने वाली प्रतियोगिताओं में भी
देश व प्रदेश के लिए मैडल हासिल करेगा।

अग्रवाल कॉलेज प्रबंधन ने दी बधाई  : जापान में 10वीं एशियन एयरगन चेम्पियनशिप में दो मैडल हासिल करने पर अनमोल जैन को उसके अग्रवाल कॉलेज प्रबधंन समिति के चेयरमैन देवेंद्र  गुप्ता व प्र्रिंसपल डॉ.कृष्णकांत गुप्ता ने बधाई देते हुए उसे जीवन में तरक्की करने का आर्शीवाद दिया है। कॉलेज के खेल शिक्षक डॉ.जगवीर सिंह ने भी अनेमाल जैन की इस सफलता पर उन्हें बधाई दी है। उन्होंने बताया कि अनमोल ने हाल ही अमृतसर में आयोजित ऑल इंडिया यूनिवर्सटी में गोल्ड मैडल जीत कर कॉलेज का नाम रोशन किया है।

Monday 20 November 2017

Delhi Juniors win Silver Medal in first ever Mixed Trap Shooting Event at National Level

Delhi Juniors win Silver Medal in first ever Mixed Trap Shooting Event at National Level

New Delhi :20 November I 61st National Shooting Championship Competitions (61st NSCC) being held in Delhi’s Dr. Karni Singh Shooting Range, from 14-25 November 2017 mark a departure from earlier such competitions as Mixed Events were organized for the first time at the national level, in line with the decision of The International Shooting Sports Federation for the 2020 Tokyo Olympics.

The mixed events were added by the ISSF after the body axed men's 50m pistol, 50m rifle prone and double trap events from the Olympics cycle to accommodate International Olympic Committee's agenda of gender equality at the Games.

At the ongoing 61st National Shooting Championship Competitions, Delhi’s 15 year old Vibhhu Sharma and Saumya Gupta represented Delhi State Rifle Association and won Silver Medal. 

Vibhhu Sharma has been part of Top-12 National Squad Junior Shooters since his first National Championship in 2013. Vibhhu Sharma also scored his personal best of 113/125.

In the Junior Men’s Trap, Vibhhu Sharma was third to qualify for the finals with a score of 113 in qualifications, which was topped by Rajasthan’s Aman Ali Elahi with a score of 116. Interestingly 15-year-old Vibhhu Sharma equated the score of this year’s Gold medalist Lakshay Sheoran of Haryana.

Vibhhu Sharma, currently studying in Class Xth at Sanskriti School, New Delhi is a keen learner and has equal interest in academics, music, and sports. He had recently won Sanskriti School’s Sarvocch Puruskar for academic achievements in all subjects. Vibhhu feels that the sport of shooting has helped him become strong willed and determined to excel not just in sports but academics too. Vibhhu is an avid runner, runs 8 Kms every day. Vibhhu was also Awarded ABRSM Trophy for distinction in Music and Piano conducted by The Associated Board of the Royal Schools of Music, London.

Vibhhu feels that the sport of shooting has helped him become strong willed and determined to excel not just in sports but academics too. Vibhhu is an avid runner, runs 8 Kms every day. Vibhhu was also Awarded ABRSM Trophy for distinction in Music and Piano conducted by The Associated Board of the Royal Schools of Music, London.

Saturday 18 November 2017

Devanshi Rana secures second place at Selection Trials in Air Pistol event

Devanshi Rana secures second place at Selection Trials in Air Pistol event

New Delhi :18 November I Jaspal Rana's daughter Devanshi Rana gave a tough competition to Haryana 's Manu Bhaker in the finals of 10 meter Air Pistol women event at National Selection Trials.  Junior shooter Devanshi shot 240.8 while Manu scored 241.2 in the finals at  Dr Karni Singh Shooting Range, New Delhi. Lakhbir Sindhu on Punjab was eliminated on the third place and another junior Yashaswini Deswal was at 4th place in the finals. Junior shooting team is performing well at National and International levels in the guidance of Jaspal Rana, who is training India's junior shooting team as chief coach.