Showing posts with label Mcf. Show all posts
Showing posts with label Mcf. Show all posts

Friday 14 July 2017

स्मार्ट सिटी नगर निगम में दफ्तर छोड़ कर्मचारी बाहर दरियाँ बिछाकर पब्लिक के काम करने को मजबूर - दफ्तरों में नहीं काम कर रहे कूलर और पंखे !

स्मार्ट सिटी नगर निगम में दफ्तर छोड़ कर्मचारी बाहर दरियाँ बिछाकर पब्लिक के काम करने को मजबूर - दफ्तरों में नहीं काम कर रहे कूलर और पंखे !

फरीदाबाद:14 जुलाई (National24news) फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने का दावा करने वाला नगर निगम खुद ही बीमार है ऐसे में फरीदाबाद क्या ख़ाक स्मार्ट सिटी बन पायेगा। जी हाँ हम बात कर रहे है फरीदाबाद के बीमार नगर निगम की जहाँ नगर निगम के कर्मचारी अपने दफ्तरों में सुविधाएं न होने के कारण बाहर ग्राउंड में दरियाँ बिछाकर लोगो के काम कर रहे है. कर्मचारी ऐसा इसलिए कर रहे है क्योंकि उनके दफ्तरों में न तो कूलर है और न ही पंखे काम कर रहे है वहीँ दफ्तरों की दीवारे और छते भी जर्जर हो चुकी है।  कर्मचारियों का आरोपी था की दफ्तरों में जो सुविधाएं उनको मिलनी चाहिए वह नदारद है जिसके लिए वह लिखित और मौखिक तौर पर उच्च अधिकारियों को बता चुके है लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। इसलिए हारकर वह इस गर्मी के मौसम में बाहर दरियाँ बिछाकर लोगो के काम कर रहे है।  

नगर निगम के प्रांगण में अपने दफ्तर छोड़कर और बाहर दरियाँ बिछाकर काम करते नज़र आ रहे यह सभी नगर निगम के कर्मचारी है जिनमे पानी और हाउस टेक्स जमा करने वाले कर्मचारी भी शामिल है. इस नज़ारे को देखकर कोई भी चौक जाए तो अतिशोक्ति नहीं होगी की क्या यह वही नगर निगम है जिसके ऊपर फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने का ज़िम्मा सौपा गया है. निगम के कर्मचारियों ने बताया की वह मजबूरी में बाहर दरियाँ बिछाकर पब्लिक का काम कर रहे है क्योंकि उनके दफ्तरों की बिल्डिंग जर्जर हो चुकी है और दफ्तरों के अंदर लगे पंखे और कूलर काम नहीं कर पा रहे यहाँ तक की लाइट भी यहाँ नदारद रहती है. ऐसे में गर्मी और अँधेरे में बैठकर काम नहीं किया जा सकता इसलिए पब्लिक परेशान ना हो यह सोचकर वह बाहर दरियाँ बिछाकर काम करने को मजबूर है. कर्मचारियों ने बताया की वह लिखित और मौखिक तौर पर उच्च अधिकारियों को बता चुके है लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। इसलिए हारकर वह इस गर्मी के मौसम में बाहर दरियाँ बिछाकर लोगो के काम कर रहे है। 


 वहीँ नगर निगम में अपने हाउस टेक्स और पानी के बिल जमा करने पहुंचे लोगो का कहना था की हम दफ्तर के अंदर काम करवाने गए थे तो पता चला की सभी कर्मचारी बाहर दरियो पर बैठकर काम कर रहे है. लोगो का कहना था की ऐसे माहौल में जहाँ कर्मचारियों को परेशानी हो रही है वहीँ हमे भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 

इस मोके पर  दशरथ कुमार - कर्मचारी नेता ,धर्म सिंह ,संजय भाटी ,अमित शर्मा ,शिव ,निदेश ,रजत यादव  उपस्थित थे I

Tuesday 4 July 2017

निग्मायुक्त सोनल गोयल ने जलभराव और सफाई व्यवस्था को लेकर किया निरीक्षण

निग्मायुक्त सोनल गोयल ने जलभराव और सफाई व्यवस्था को लेकर किया निरीक्षण

फरीदाबाद :4जुलाई(National24news) मुख्यमंत्री घोषणा के तहत हो रहे विकास कार्य, बरसाती सीजन में जलभराव और सफाई व्यवस्था को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाष्त नहीं की जाएगी।  शहर में विभन्न क्षेत्रों में निगम द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्य को निगम अधिकारी और कर्मचारी उच्च क्वालिटी और गुणवत्ता के आधर पर करवाने के साथ-साथ सफाई व्यवस्था को दुरूस्त रखें । उक्त उदगार नगर निगम की निगम आयुक्त सोनल गोयल ने आज शहर में मुख्यमं़त्री की घोषणओं के तहत हो रहे विकास कार्यों और जलभराव संबंधी चिन्हित स्थानों और सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने के साथ-साथ संबंधित अधिकारी और ठेकेदारों को दिषा-निर्देष देते हुए कहें। निगमायुक्त द्वारा सभी संबंधित सफाई निरीक्षकों व कार्यकारी अभियंताओं को भी आदेष दिए गए है कि वह अपने -अपने क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों और सफाई व्यवस्था को लेकर प्रतिदिन मुआयना करें।
   
    निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त ने सबसे पहले बललबगढ़ की मलेरना रोड, मोहना रोड, तिगांव रोड में मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत बन रही आरएमसी सड़क का निरीक्षण किया और ठेकेदार को सीमेंट, रोड़ी और सरिये नियमानुसार उच्च क्वालिटी के प्रयोग करने के निर्देष दिए। उन्होंने निगम के अधिकारियों को सड़क निर्माण में लग रही उक्त सामग्री को लैब के द्वारा टेस्ट कराने के भी निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि शहर में हो रहे सभी विकास कार्यों का थर्ड पार्टी द्वारा निरीक्षण कराया जाएगा तथा थर्ड पार्टी निरीक्षण उपरांत ही ठेकेदारों को पेमेंट भुगतान करने बारे व्यवस्था की जाएगी।
   
    इसके उपरान्त निगम आयुक्त बरसाती सीजन को देखते हुए ने सुभाष कालोनी रोड, छाज्जूराम रोड, मोहना रोड पर नालो की सफाई और सड़कों के आसपास सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। जहां पर नालों की सफाई व्यवस्था के सुधार करने के आदेष दिए। निरीक्षण के दौरान ही उन्होंने अनाजमंडी का डिस्पोजल, चंदावली डिस्पोजल, तिगांव रोड का डिस्पोजल, मुजेसर डिस्पोजलों का भी निरीक्षण किया जो सही स्थिति और चालू हालत में मिले और सफाई व्यवस्था को भी चैक किया कई स्थानों पर सफाई व्यवस्था ठीक मिली और कुछ स्थानों पर जहां सफाई व्यवस्था ठीक नहीं थी उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को प्रतिदिन सफाई कराने के निर्देष दिए। निगम आयुक्त ने मुजेसर डिस्पोजल चैक करने के उपरान्त उसके साथ बने नाले की सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण। उक्त नाले की कई सालों से सफाई नहीं हुई थी और निगमायुक्तक्त ने महीने भर पहले अधिकारियों को नालों की सफाई के निर्देष दिए थे। इसके उपरांत 22-23 डिवाइडिंग रोड पर निरीक्षण के दौरान उन्हे जलभराव जैसी संबंधी समस्या दिखी उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को इसे दुरूस्त करने के निर्देष दिए। इसके अलावा कूड़ा उठाने वाले ठेकेदार जिसको कूड़ा उठाने का निगम द्वारा ठेका दिया गया है को निर्देष दिए कि वो अपना काम ठीक प्रकार से करें।

    अपने निरीक्षण के दौरान उन्होंने हार्डवेयर चैक से लेकर 1 नंबर के बस स्टैंड, बस स्टैंड से लेकर नीलम चैक, नीलम चैक से लेकर नीलम-बाटा रोड पर सफाई व्यवस्था को लेकर क्लैक्षन पाईंट (बड़े खत्ते) पर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया जिसमें कुछ क्लैक्षन पाइंटों पर सफाई व्यवस्था संतोषजनक मिली और कुछ क्लैक्षन पाइंटों के आसपास कूड़ा-कर्कट के ढेर पड़े हुए थे। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दो दिन के अंदर-अंदर क्लैषन पाइंटों की सफाई व्यवस्था को दुरूसत रखने के भी निर्देष दिए।  निरीक्षण के दौरान उनके साथ बल्लबगढ़ के संयुक्त आयुक्त अमरदीप जैन, ककार्यकारी अभियन्ता रमन शर्मा, श्याम सिंह (स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी), सहायक अभियन्ता सहित सफाई निरीक्षक भी मौजूद थे।

Monday 3 July 2017

वाटर लॉगिंग को लेकर मेयर का एक्शन, अधिकारियो और कर्मचारियों की जमकर खिचाई !

वाटर लॉगिंग को लेकर मेयर का एक्शन, अधिकारियो और कर्मचारियों की जमकर खिचाई !

फरीदाबाद :4जुलाई(National24news)फरीदाबाद नगर निगम की मेयर सुमन बाला आयी एक्शन में. दरअसल पिछले कुछ दिनों से हो रही बरसात के कारण फरीदाबाद में जलभराव की स्तिथि होने की वजह से शहर के सेक्टरों समेत तमाम इलाके जलमग्न हो गए पानी की निकासी न होने के चलते लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जिसके चलते नगर निगम की मेटर ने नगर निगम के निजी डीजल फिलिंग स्टेशन पर छापा मारा जहाँ निगम की  तमाम जेसीबी गाड़ियां पिछले तीन दिनों से कड़ी हुई थी और कर्मचारी और ड्राइवर आराम फरमाते पाए गए. इस पर मेयर ने निगम कर्मचारियों को जमकर फटकार लगायी और कहा की जनता जलभराव से परेशान है और वह आराम फरमा रहे है उन्होंने जीसीबी ऑपरेटरों को चेतावनी दी की सुधर जाओ नहीं तो अगली बार उन्हें सस्पेंड किया जाएगा । कर्मचारियों का एक ही बहाना था की नगर निगम के डीजल फिलिंग स्टेशन में पिछले तीन दिनों से फाल्ट की वजह से बिजली नहीं आ रही थी जिसके चलते वह गाड़ियों में डीजल नहीं भरवा पाए.  इस पर मेयर ने चेतावनी देकर बिजली निगम को फोन कर फाल्ट को तुरंत ठीक करवा दिया और कर्मचारियों को तुरंत प्रभावित जलभराव वाले क्षेत्रों में पानी की निकासी करने के लिए भेज दिया।  

 दिखाई दे रहा यह नज़ारा फरीदाबाद के नीलाम - अजरौंदा चौक स्थित नगर निगम के निजी डीजल फिलिंग स्टेशन का है जहाँ नगर निगम की तमाम जीसीबी मशीने बिजली नहीं होने के बहाने के कारण पिछले तीन दिनों से खड़ी हुई है और कर्मचारी आराम फरमा रहे है. लगातार हो रही बारिश के चलते शहर के तमाम इलाके जलमग्न होने के कारण लोगो में जलनिकासी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. पानी की निकासी के लिए जब मेयर ने उन इलाको में जेसीबी मशीने भेजने को कहा तो पता चला की नगर निगम के डीजल फिलिंग स्टेशन में पिछले तीन दिनों से फाल्ट की वजह से बिजली नहीं आ रही थी जिसके चलते कर्मचारी और ड्राइवर गाड़ियों में डीजल नहीं होने का बहाना बनाकर आराम फरमा रहे है लेकिन किसी ने मामूली बिजली के फाल्ट को ठीक करवाने की जेहमत नहीं समझी। इस पर  नगर निगम की मेयर मौके पर पहुंची और कर्मचारियों और ड्राइवरों की जमकर खिचाई करते हुए कहा की एक तरफ जलनिकासी को लेकर शहर के लोग परेशान है वहीँ पिछले तीन दिनों से बहाना बनाकर कर्मचारी आराम फरमा रहे है. उन्होंने कहा की काम चोर कर्मचारियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जो सरकार को बदनाम करने पर तुले है. उन्होंने चेतावनी दी की वह सुधर जाए नहीं तो अगली बार उन्हें सस्पेंड कर दिया जाएगा। इसी दौरान मेयर ने बिजली बोर्ड में फोन करके फाल्ट को ठीक करवाया और कर्मचारियों को कहा की वह अब डीजल भरवाकर जलभराव वाले क्षेत्रों में जाकर पानी की निकासी के काम में लग जाए. 

 मेयर कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए ---

 मेयर ने बताया की उन्हें सूचना मिली थी की नगर निगम की तमाम जीसीबी मशीने यहाँ पर करीब दो-तीन दिन से डीजल फिलिंग स्टेशन में बिजली नहीं होने के कारण डीजल नहीं भरवा पाए.लेकिन बिजली के फाल्ट को ठीक नहीं करवा पाने का कर्मचारी कोई जवाब नहीं दे पाए.  वहीं उन्होंने बताया की उन्होंने सभी कर्मचारियों को सख्त चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने दोबारा किसी भी कर्मचारी को लापरवाही करते देखा तो उसको सीधा बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी । वहीँ उन्होंने बताया कि उन्होंने कर्मचारियों को अपना नंबर भी दिया है ताकि उन्हें किसी किस्म की दिक्कत हो तो वह उनसे सीधे संपर्क कर सकते है.  ताकि किसी भी कारण से जनता को दिक्कतों का सामना न करना पड़े । उन्होंने कहा कि नगर निगम में किसी भी लापरवाही को माफ़ नहीं किया जाएगा । 

आयुक्त सोनल गोयल ने जल भराव क्षेत्रों व सफाई व्यवस्था को लेकर किया निरीक्षण

आयुक्त सोनल गोयल ने जल भराव क्षेत्रों व सफाई व्यवस्था को लेकर किया निरीक्षण

फरीदाबाद : 3जुलाई(National24news) नगर निगम आयुक्त सोनल गोयल ने एस0के0 अग्रवाल, कार्यकारी अभियन्ता, श्री श्याम सिंह, स्वास्थय अधिकारी व श्री विजय ढाका कार्यकारी अभियन्ता के साथ फरीदाबाद के जल भराव क्षेत्रों व सफाई व्यवस्था के बारे बढ़खल विधानसभा क्षेत्र व एन0आई0टी0 विधानसभा क्षेत्र में निरीक्षण किया।

      बारिष के मौसम की वजह से आयुक्त महोदया ने अजरौन्दा चैक, एन.एच.ओल्ड फरीदाबाद चैक, एन.एच पी.सी चैक, अण्डर पास ओल्ड फरीदबाद चैक, सैक्टर-21 डिस्पोजल, सैक्टर 15ए0 व 16ए0, नाला दयाल नगर, सूरज कुण्ड रोड़, प्याली चैक ,डबुआ कालोनी चैक व डिस्पौजल व नीलम चैक से होते हुए डबुआ ट्रांसफर स्टेषन, 60 फुट और एयरफोर्स नाला, साहेना रोड डिस्पोजल, संत नगर, सैन्ट्रल ग्रीन नाला, मुल्ला होट से मस्जिद चैक नालापर पानी की निकासी व सफाई का निरीक्षण किया।

      निरीक्षण के दौरान अजरौंदा व ओल्ड फरीदाबाद चैक व ओल्ड फरीदाबाद अण्डर पास चैक पर पानी की निकासी सही पाई गई, अण्डर पासएन.एच.पी.सी चैक में पानी पाया गया जिसको निकालने के लिये आयुक्त महोदया ने हुड्डा विभाग से अनुरोध किया कि वह इस जलभराव की समस्या का जल्द से जल्द समाधान करे, ताकि फरीदाबाद की जनता को होने वाली दिक्कतो का सामना न करना पड़े। सैक्टर 15ए0 व 16ए0 में भी बरसात का पानी पाया गया जिसको तुरन्त प्रभाव से निकालने के लिये सम्बन्धित कार्यकारी अभियन्ता को आदेष दे दिया गया। निरीक्षण के दौरान डिस्पोजलों के मोटर चालू हालत में पाये गये, फिर भी आयुक्त महोदया ने सभी कार्यकारी अभियन्ताओं को यह आदेष दिये कि इन मोटरो को हमेषा चलाये रखे व किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तुरन्त सही कराये, ताकि बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या से निजाद पायी जा सके।

आयुक्त महोदय ने जल भरवा की समस्या के साथ-साथ अजरौदा चैक, ओल्ड फरीदाबाद अन्डर पास होते हुए सैक्टर-21, ए, बी0 सी0  डी0, डबुआ कालानी, प्याली चैक, डबुआ ट्रान्सफर स्टेषन, सूरजकून्ड रोड, नीलम चैक इत्यादि की सफाई व्यवस्था का भी दौरा किया, जिसमे कई जगह कर्मचारी कार्य करते मिले, कई जगह साफ मिले व कुछ जगह कूड़े पाये गये जिसके लिये आयुक्त महोदया ने स्वास्थ्य अधिकारी श्री श्याम सिंह को यह निर्देष दिये कि जॅहा-जॅहा कूड़ा इकट्ठा हो रहा है उसको 2 दिन के अन्दर-अन्दर साफ करें तथा यह सुनिष्चित करे कि भविष्य में यह समस्याा दुबारा न हो और सफाई कर्मचारी नियमित रुप कार्य करे तथा कूड़ा समय-समय से साफ होता रहे, ताकि बरसात के मौसम में इससे होने वाली बिमारियों से बचा जा सके।

Wednesday 28 June 2017

बरसात से हुए जलभराव के बाद निगमायुक्त ने ली अधिकारियों की बैठक

बरसात से हुए जलभराव के बाद निगमायुक्त ने ली अधिकारियों की बैठक

फरीदाबाद 28 जून(National24news) मानसून सीजन को देखते हए शहर के डिवीजन स्तर पर नाले-नालियो की प्रमुखता से साफ-सफाई और विभिन्न वार्डों में लगे रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की सफाई को लेकर निगमायुक्त सोनल गोयल ने नेषनल हाइवे अर्थोरिटी, डीएमआरसी, निगम के संयुक्त आयुक्त बल्लबगढ़ व तीनों जोनों के कार्यकारी अभियंताओं, सहायक अभियन्ताओं की मीटिंग ली। मीटिंग में निगमायुक्त ने बारी-बारी से सभी जलभराव वाले बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की और जलभराव वाले स्थानों पर आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिए। उन्होंने नेषनल हाईवे अर्थोरिटी, डीएमआरसी, नगर निगम, हुडा को व्हटसप पर एक ग्रुप बनाकर उससे जुड़ने के निर्देष दिए ताकि बरसाती सीजन में किसी के भी क्षेत्र में कहीं पर भी जलभराव की स्थिति होती है तो वह एक दूसरे से संपर्क कर जलभराव की समस्या का समाधान कर सकते है। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देष देते हुए कहा कि बरसाती सीजन के मददेनजर डिस्पोजल चालू हालत और सही स्थिति में होने चाहिए और तीनों जोनों के कार्यकारी अभियंता यह भी सुनिष्चित कर ले कि जब बर्षा हो रही हो तो सभी डिस्पोजल चल रहे हों इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाष नहीं जाएगी।


 मीटिंगं तीनों जोनों के कार्यकारी अभियंताओं ने अपने-अपने डिवीजन स्तर पर प्रतिदिन होने वाले नाले-नालियों की सफाई की रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई। निगमायुक्त ने तीनों जोनों के कार्यकारी अभियंताओं, सहायक अभियंताओं को निर्देष दिए कि 30 जून तक शहर के सभी नाले-नालियों की सफाई करना सुनिष्चित करें ताकि बरसाती सीजन में लोगों को जलभराव संबंधी समस्या से निजात मिल सकें। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वर्षा जल संचयन के लिए विभिन्न वार्डों में लगे रेनवाॅटर हावेस्टिंग सिस्टम चालू और सही स्थिति में होने चाहिए।

       

 मीटिंग में निगमायुक्त के संज्ञान में नेषनल हाईवे अर्थोरिटी के अधिकारियों ने बताया कि हाईवे पर जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए पुख्ता इंतजामात कर लिए गए है। हाईवे के दोनों तरफ पानी निकासी की पाईप लाईनें बिदा दी गई है  और बाकी जगह भी बरसाती पानी निकासी के लिए पाईन लाईन बिछाने का कार्य प्रगति पर है जो 30 जून तक पूरा हो जाएगा।
       

 डिवीजन-1 के कार्यकारी अभियन्ता विजय ढाका ने बताया कि 60 फुट रोड, एयरफोर्स रोड, गुरूद्वारा रोड और 22 फीट रोड वार्ड-3 में नालो की प्रमुखता से सफाई करवाई जा चुकी हैं और जहां-जहां सीवरेज जाम और नालियां भरी हुई है उन पर सफाई कार्य सुचारू रूप से चालू है।
              

डिवीजन-।। के कार्यकारी अभियंता सतीष कुमार अग्रवाल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि  बी.के. चैक से नीलम-नेहरू ग्राउंड तथा डिलाईट होटल से बाटा पेट्रोल पम्प, अजरौंदा चैक, ईएसआई चैक पर नालों की सफाई का कार्य पूरा करवा दिया गया है। इसके अतिरिक्त बी0के0 चैक और नीलम चैक चैराहों पर प्रतिदिन साफ-सफाई का कार्य भी जारी है। मेट्रो मोड पर बरसाती पानी की निकासी के लिए डीजल पंप का निर्माण करने के साथ-साथ मेट्रो रोड से बस स्टैंड, तिकोना पार्क में सीवरेज लाईनों और नालियों की सफाई का कार्य चल रहा है। सड़कों के आसपास बनी पुलिया की मरम्मत भी करवा दी गई है। इसके अलावा मानसून सीजन में ओल्ड फरीदाबाद रेलवे अंडरपास और एनएचपीसी चैक रेलवे अंडरपास के पास काफी पानी जमा हो जाता है। ये दोनों ही अंडरपास हुडा से संबंधित है परन्तु निगम द्वारा 40 हाफ पावर का डीजल पंप लगा दिया गया है जिससे दोनों अंडरपासों का पानी आसानी से निकल जाएगा। दयाल बाग कालोनी में बरसाती पानी की निकासी के लिए 6 लैवर लगाए जाएंगे जो बरसात में प्रतिदिन पानी निकासी का कार्य करेंगे और वहां से अतिक्रमण भी पूरी तरह से साफ करवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि खटटन पहाड़ी नजदीक गुरूकुल के आसपास क्षेत्रों में जलभराव संबंधी समस्या के निपटान हेतू इलैक्ट्रिक मोटर पम्प और डीजन पंपों की व्यवस्था कर दी गई हैं।


 वहीं डिवीजन 3 और 5 में डीएलएफ इंडस्ट्रियल एरिया के सभी नाले, सेक्टर-37, मथुरा रोड से वाईपास रोड़ के नालों, ओल्ड चैक से वाईपास, सेक्टर-7-8 की डिवाइडिंग रोड के साथ-सााथ खेड़ी पूलके नालों की सफाई करवा दी गई हीै। बाकी बचे नालों पर सफाई कार्य सुचारू रूप सेचल रहा है।

वहीं मीटिंग में डिवीजन-4 के कार्यकारी अभियन्ता रमन शर्मा ने रिपोर्ट पेष करते हुए बताया कि मोहना रोड नाले पर सफाई का कार्य 80 प्रतिषत तथा मलेरना रोड नाले पर सफाई कार्य 50 प्रतिषत छज्जूराम रोड नाले का 95 प्रतिषत, तिगांव रोड नाले में सफाई कार्य 50 प्रतिषत, इंडस्ट्रियल एरिया एनआईटी का 50 प्रतिषत सफाई का कार्य पूरा हो चुका है शेष सफाई कार्य 30 जून तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके अतिरिक्त डिवीजन-4 में बल्लभगढ़ सीटी में 4 और वार्ड-2 में चार डिस्पोजलों पर सफाई कार्य तीव्र गति से चल रहा है।



Tuesday 20 June 2017

नगर निगम मेयर सुमन बाला एक्शन में - कर्मचारियों को दिए सख्त आदेश

नगर निगम मेयर सुमन बाला एक्शन में - कर्मचारियों को दिए सख्त आदेश

फरीदाबाद 20 जून(National24news) मानसून से होने वाले जलभराव से निपटने के लिए मेयर सुमन बाला एक्शन में. गौरतलब है की फरीदाबाद के बीके चौक के हाडवेयर की तरफ जाने वाले नालो की कई सालो से सफाई नहीं हुई है जिसके कारण जब भी बारिश आती है तो बीके चौक आस पास बरसात का पानी जमा हो जाता है और सड़को पर जाम की स्तिथि बन जाती है. वहीँ फरीदाबाद की मेयर सुमन बाला को बसे मेयर पद की जिम्मेदारी मिली है तब से वह फरीदाबाद नगर निगम में कई बदलाव करने को लेकर खबरों में चर्चा का विषय बनी रहती है. इसी के चलते मेयर सुमन बाला ने हाल ही में अधिकारियों को आदेश दिए थे की इस बार मानसून में लोगो को जलभराव के कारण समस्याओ से जूझना ना पड़े. मेयर के आदेश के चलते नगर निगम के अधिकारी भी एक्शन में दिखायी दिए जिसके चलते उन्होंने बीके चौके से लेकर हाडवेयर की और जाने वाले नालो की सफाई का काम ज़ोरो से शुरू कर दिया है सालो से बंद पड़े नालो के ढक्कनों को खुलवाया गया जिसमे से कई क्विंटल कूड़ा कचरा नालियों में जाम मिला। जिसे जीसीबी मशीन के द्वारा बाहर निकाला गया. 

लेकिन जब कर्मचारियों द्वारा कूड़ा नालो से निकालकर खुल्ले में डाला जाने लगा।  तो स्थानीय दुकानदारों ने इसका विरोध किया। जिसकी सूचना जैसे ही मेयर सुमन बाला तक पहुंची तो वह दुकानदारों को समझाने के लिए खुद मौके पर पहुंच गयी वहीँ उनके साथ नगर निगम ले अन्य अधिकारी भी मौके पर थे. मेयर ने दुकानदारों को समझाया की यह सब उन्ही के लिए हो रहा है यदि वह नालो की सफाई नहीं होने देंगे तो हर साल की तरह इस साल भी सड़को पर जलभराव की वजह से जाम लगा रहेगा। हालांकि मेयर ने दुकानदारो का गुस्सा शांत करने के लिए तुरंत कर्मचारियों को सख्त आदेश दिए की जितना भी कूड़ा नालो से निकाला जाएगा उसको तुरंत ही उठवाया जाए.  

मेयर को एक्शन में देख स्थानीय दुकानदार शांत हुए और उन्होंने मेयर को आश्वासन दिया की वह नालो की सफाई के लिए सहयोग देने के लिए तैयार है बस शर्त यह है की कूड़ा साथ के साथ उठवाया जाए. 

हालांकि मेयर द्वारा कई सालो बाद इन नालो की सफाई करवाई जा रही है लेकिन देखना होगा की क्या फरीदाबाद में लोगो को इस बार जलभराव से निजात मिलती है या नहीं ???  

ख़ास बातचीत करते हुए मेयर सुमन बाला ने बताया की पिछले कई वर्षो से इन नालो को किसी ने खोलकर भी नहीं देखा है जिसके चलते हर साल जलभराव की स्तिथि हो जाती है. उन्होंने कहा की जनता ने उन्हें इसलिए चुना है की वह उनके लिए काम करे और इसी के चलते उनका दायित्व है की वह लोगो की उम्मीदों पर खरा उतरे और जितना भी संभव हो लोगो की सुविधाओं के लिए कार्य करे. वहीँ उन्होंने लोगो से अपील की है की यदि लोग चाहते है की उनका शहर जलभराव से मुक्त रहे तो उन्हें कूड़ा कचरा और पॉलीथिन जैसा कोई भी गंद नालियों में नहीं फेकना चाहिए और कूड़े को कूड़ेदान में ही फेंके , ताकि नालियाँ जाम ना हो. यदि नालियां जाम नहीं होगी तो शहर में जलभराव भी उतना नहीं होगा।       

Friday 16 June 2017

नगर निगम प्रशाशन ने भी जलभराव संबंधी समस्या को निपटाने को लेकर कमर कस ली

नगर निगम प्रशाशन ने भी जलभराव संबंधी समस्या को निपटाने को लेकर कमर कस ली

फरीदाबाद:16 जून (National24news.com) मानसून की आहट के साथ नगर निगम प्रषासन ने भी जलभराव संबंधी समस्या को निपटाने को लेकर कमर कस ली है ताकि बारिष के दौरान शहरवासियों को किसी भी प्रकार की परेषानी से न गुजरना पड़े। निगमायुक्त सोनल गोयल ने अतिरिक्त आयुक्त को जलभराव संबंधी सफाई कार्यों का निरीक्षण करने के लिए कहा। इसी के मददेनजर निगम के अतिरिक्त आयुक्त पार्थ गुप्ता ने जलभराव संबंधी चिन्हित जगहों को देखने के लिए बाटा फ्लाई ओवर, गौच्छी ड्रेन, नीलम बाटा रोड, अजरौंदा चैक की कई कालोनियों का दौरा कर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया।अपने निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को जलभराव संबंधी समस्या से निपटने के लिए कार्य में तेजी लाने और समय पर कार्य करने के निर्देष भी दिए। निरीक्षण के दौरान उनके साथ निगम के सहायक अभियन्ता पदम भूषण, रवि शर्मा, खेमचन्द, जेई एम.एम. सचदेवा, मनीष सहित अन्य कर्मचारीगण मौजूद थे।

 अतिरिक्त आयुक्त पार्थ गुप्ता ने सबसे पहले बाटा फ्लाई ओवर और उसके आसपास क्षेत्र में सफाई का काम देखा जो संतोषजनक मिला। इसके उपरान्त उन्होंने गौच्छी ड्रेन का दौरा किया जहां पर डिस्पोजल चालू स्थिति में मिले और डिस्पोजलों द्वारा क्षेत्र की कई कालोनियों का गंदा पानी गौच्छी ड्रेन में जा रहा था। इसके उपरांत अतिरिक्त आयुक्त ने नीलम बाटा रोड, अजरौंदा चैक पर जलभराव संबंधी सफाई कार्य का निरीक्षण किया जहां पर कुछ कमियां पाई गई। 

अतिरिक्त आयुक्त ने अधिकारियों को उन कमियों को दूर करने के दिषा-निर्देष दिए।   अतिरिक्त आयुक्त ने अधिकारियों को कहा कि बारिष का मौसम आने वाला है शहर में किसी भी प्रकार की जलभराव संबंधी समस्या न हो इसके मददेनजर नगर निगम के प्रत्येक वार्ड के प्रमुख नालों नालियों, चैक-चैराहों, रोड़ों की सफाई होना बहुत जरूरी है अतः उक्त कार्य में तेजी लाई जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देष देते हुए कहा कि शहर की सड़कों पर जहां-जहां गडढ़ों में पानी भरा है उसे टैंकरों द्वारा निकाल कर सही किया जाए ताकि बारिष में क्षेत्र की जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

गौरतलब है कि मानसून सीजन को देखते हुए शहर के प्रमुख नाले नालियों की प्रमुखता से साफ सफाई को लेकर निगमायुक्त सोनल गोयल ने वीरवार को निगम सभागार में इंजीनियरिंग ब्रांच व तीनों जोनों के कार्यकारी अभियंताओं, सहायक अभियन्यताआ के साथ मीटिंग की थी जिसमें इंजीनियरिंग ब्रांच द्वारा शहर में प्रतिदिन भरने वाले नाले नालियों की सफाई कार्यों की रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई और शहर के उन स्थानों  भी चिन्हित किया कर सफाई कराई गई जहां पर जलभराव की समस्या रहती है थी। इसके अलावा अतिरिक्त आयुक्त ने पिछले तीन दिनों में बल्लबगढ़ सहित मोहना गांव, तिगांव और चंदावली में नाले-नालियों की सफाई कार्य का निरीक्षण किया था।

Thursday 15 June 2017

निगमायुक्त ने ली  स्वास्थ्य विभाग और निगम अधिकारियो की बैठक

निगमायुक्त ने ली स्वास्थ्य विभाग और निगम अधिकारियो की बैठक

फरीदाबाद :15 जून(National24news) स्वच्छ भारत मिषन के तहत चल रहे स्वच्छता पखवाड़े (षहर को खुले में शौच मुक्त करना) और मानसून सीजन को देखते हुए वार्डों में प्रतिदिन नाले-नालियों की प्रमुखता से साफ सफाई कार्यों की प्रगति रिपोर्ट को लेकर निगमायुक्त सोनल गोयल ने स्वास्थ्य विभाग, इंजीनियरिंग ब्रांच के मुख्य अभियन्ता व तीनों जोनों के कार्यकारी अभियंताओं, सहायक अभियन्ताओं की मीटिंग ली जिसमें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों को खुले में शौच मुक्त करने बारे और इंजीनियरिंग ब्रांच ने शहर के प्रमुख नाले-नालियों के सफाई कार्यों की रिपोर्ट पेष की। मीटिंग में निगम के मुख्य अभियन्ता डी.आर. भास्कर, कार्यकारी अभियन्ता श्याम सिंह (स्वास्थ्य विभाग),, रमन शर्मा, रमेष बंसल सहित तीनों जोनों के सहायक अभियन्ता और कनिष्ट अभियन्ता, एसआई, एएसआई और दरोगा भी मौजूद थे। 

मीटिंग में कार्यकारी अभियन्ता श्याम सिंह (स्वास्थ्य विभाग) ने निगमायुक्त के संज्ञान में  लाया कि  नगर निगम फरीदाबाद द्वारा नगर निगम के 40 वार्डों में स्वच्छ भारत मिषन के तहत निगम क्षेत्र को खुले में शौचमुक्त करने के लिए स्वच्छता अभियान चलाया हुआ है जिसके तहत नगर निगम के 20 वार्डों को खुले में शौचमुक्त किया जा चुका है तथा बाकी 20 वार्डों को खुले में शौचमुक्त करने के लिए नगर निगम के सफाई विभाग के सुपरवाईजरों द्वारा वार्डों के आरडब्ल्यूए के प्रधान, स्थानीय कालोनियांे से लिए गए निगरानी कमेटी के मैम्बरों व वार्ड के पार्षदों के सहयोग से प्रातःकाल के समय निगम क्षेत्रों में खुले में शौच कर रहे लोगों को खुले में शौच न करने के लिए जागरूक किया जा रहा है तथा उन्हें खुले में शौच करने से होने वाली बिमारियों के बारे में भी बताया जा रहा है। 

खुले में शौचमुक्त होने वाले वार्डों में 75 स्थानों को चिन्हित किया गया है जहां लोग खुले में शौच करते है। उन स्थानों पर नगर निगम द्वारा पोर्टेबल शौचालय उपलब्ध करवाए गए है। उन्होंने बताया कि 44 स्थानों पर 192 पोर्टेबल शौचालय निगम द्वारा उपलब्ध करवा दिए गए है और बाकी बचे 31 स्थानों पर जल्दी ही पोर्टेबल शौचालय उपलब्ध करवा दिएजाएंगे। उन्होंने बताया कि पब्लिक शौचालयों, सामुदायिक शौचालयों और नगर निगम द्वारा उपलब्ध करवाए गए पोर्टेबल शौचालयों के इस्तेमाल के बारे में लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त लोगों से ;प्भ्भ्स्द्ध इंडीविजवल हाउस होल्ड लैटरिन के तहत कुल 17695 फार्म प्राप्त हुए है जिसमें से 14284 फार्म वैरिफाई किये गये जो योग्य है और 14283 फार्म अप्रूवड किए गए और 2076 फार्मो को रिजेक्ट किया गया। निगम द्वारा 8286 लाभपात्रों को पहली किष्त शौचालय बनाने के लिए जारी कर दी गई है बकाया 5054 पात्र लोगों का पैसा बैंक द्वारा उनके खातों में डाला जा रहा है इसके अलावा 5270 लाभ पात्रों ने अपने शौचालय बना लिए है जिनके फोटो बेवसाइट पर अपेडट किए जा चुके है।

स्वच्छ भारत मिषन पखवाडे के अंतर्गत स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 57 कम्युनिटी पब्लिक शौचालय है जिनमें 804 सीट है जो अच्छी हालत में बने हुए है। विज्ञापन नीति के तहत 38 जो पब्लिक टाॅयलेट है इनमें 152 सीटे हैं को बनाने के लिए अलाॅट कर दिया गया है जिनमें से दो पर कार्य चल रहा है। इसके अतिरिक्त इसी नीति के तहत 30 पब्लिक शौचालयों के लिए 5 बार टेंडर आमंत्रित किए गए परन्तु किसी भी ठेकेदार ने कार्य नहीं लिया और 16 पब्लिक शौचालय निर्माण, संचालन एवं हस्तान्तरण (ठव्ज्) आधार पर अलाॅट कर दिए जिनमें से 1 शौचालय पब्लिक को इस्तेमाल हेतू निगम ने समर्पित कर दिया। इसके अतिरिक्त 45 कम्युनिटी शौचालयों के लिए 3 बार टैंडर आमंत्रित किए गए किसी भी ठेकेदार ने अभी तक कार्य नहीं लिया है। 

चैथी बार टैंडर आमंत्रित किए जा रहे है।  निगमायुक्त सोनल गोयल ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कहा कि 15 अगस्त 2017 तक फरीदाबाद शहर को खुले में शौच मुक्त बनाए। उन्होंने कार्यकारी अभियन्ता श्याम सिंह (स्वास्थ्य विभाग), एसआई, एएसआई, दरोगा व कनिष्ठ अभियन्ताओं को निर्देष दिये कि जो 20 वार्ड खुले में शौच मुक्त करने से रह गए है उनको शीघ्र ही अमलीजामा पहनाया जाए ताकि 15 अगस्त तक शहर को खुले में शौचमुक्त घोषित किया जा सके।  स्वच्छता अभियान के तहत निगमायुक्त ने प्रतिदिन वार्डों में साफ-सफाई जारी रखने और कूड़ा उठाने के भी आदेष दिए।   

इसी प्रकार मीटिंग में चीफ इंजीनियर डी.आर. भास्कर ने भी निगमायुक्त सोनल गोयल के संज्ञान में  बताया कि नगर निगम फरीदाबाद के तीनों जोनों के कार्यकारी अभियंता द्वारा प्रतिदिन शहर के नाले नालियों की सफाई करवाई जा रही है ताकि लोगों को बरसाती मौसम में किसी भी प्रकार की परेषानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि बल्लभगढ़, ओल्ड फरीदाबाद और एनआईटी में प्रतिदिन विभिन्न क्षेत्रों में जेसीबी तथा पौकलैंड मषीन द्वारा प्रमुखता से नालों की सफाई का कार्य भी प्रगति से चल रहा है। निगमायुक्त ने इंजीनियरिंग ब्रांच के अधिकारियों को नाले-नालियों की सफाई कार्य में तेज गति लाने और मलवे को तुरंत उठवाने के आदेष भी दिए ताकि 25 जून तक नालों की सफाई का कार्य पूरा हो सकें।

Tuesday 13 June 2017

15 दिनों में अगर जूता मार्किट की सड़क नहीं बनी तो नगर निगम पर होगा विशाल प्रदर्शन :मुकेश शर्मा पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर

15 दिनों में अगर जूता मार्किट की सड़क नहीं बनी तो नगर निगम पर होगा विशाल प्रदर्शन :मुकेश शर्मा पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर

फरीदाबाद :13 जून(National24news) एन आई टी विधान सभा क्षेत्र में उद्घाटन के नाम पर खेल हो रहा है जहाँ भी देखो सिर्फ नारियल ही फोड़े जा रहा है इससे यह दिख रहा है कि काम हो रहे है  दिखाई दे रहा नजारा एन आई टी विधानसभा क्षेत्र के सारन जूता मार्किट की सड़क का है इस सड़क से कई लाखो लोगो का निकलना होता है जिनका अब निकलना भी मुश्किल हो गया है पिछले कई दिन पहेले इस सड़क का उद्घाटन हुआ था और फिर सड़क पर जेसीबी चला कर सड़क को खोद दिया था अब वह बंजर हालात में है । जहा से रास्ते आते सारन गाँव ,जवाहर कॉलोनी ,पंजाबी कॉलोनी ,पर्वतीय कॉलोनी ,और संजय कॉलोनी ,कपडा कॉलोनी और जहा से लोगो का निकला होता है  

पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर मुकेश शर्मा ने बताया कि ये सरकार सिर्फ उद्घाटन कर रही है काम नही इनसे ये बोल दो की आज उद्घाटन है बस सारे नेता वहा पहुच जाते है और शर्मा ने ये भी कहा है में नगर निगम को चेतवानी देता हु कि अगर ये सड़क 15 दिनों में नही बनी तो वह एन आई टी विधान सभा क्षेत्र की जनता के साथ नगर निगम पर धरना भी देगे ओर पर्दशन भी करेगे । 

एन आई टी विधान सभा क्षेत्र की जनता इतनी परेशान हो गई है कि अब वो पूर्व मंत्री पण्डित शिवचरण लाल शर्मा के निवास पर नजर आ रही है और अपनी शिकायत लेकर आते है और कहेते है की अब आप ही शिकायत का समाधान करवा सकते है पर शर्मा ने जनता को आश्वाशन दिया है कि एन आई टी विधान सभा क्षेत्र की जनता के साथः दुर्व्यवहार नही होने देंगे ओर कहा कि विधायक ने बस काम न करने की ठानी हुई है I  

जहा भी जाओ गंदगी पड़ी हुई है सड़के टूटी पड़ी हुई है पीने को पानी नही मिल रहा है और शर्मा ने कहा कि मेरे कार्यकाल में सड़कें बनाई गई है और पानी की पूरी सुविधा मिली है पर इस विधायक ने एन आई टी का बट्टा बिठा दिया है ।                        

Monday 12 June 2017

संपत्ति कर  15 जून तक 15 प्रतिशत ब्याज माफ़ी छूट योजना का लाभ उठाए :सोनल गोयल

संपत्ति कर 15 जून तक 15 प्रतिशत ब्याज माफ़ी छूट योजना का लाभ उठाए :सोनल गोयल

फरीदाबाद :12जून(National24news) निगमायुक्त सोनल गोयल के आदेष पर निगम अधिकारियों ने संपत्ति कर न चुकाने पर वसूली अभियान में तेजी लाकर आज एनआईटी, ओल्ड फरीदाबाद और बल्लबगढ़ जोन में बकायेदारों की यूनिटों को सील किया और उसकी रिपोर्ट निगमायुक्त को सौंपी। वर्ष 2017-18  मे 12 जून तक 33 यूनिट को सील किया गया जिसमे से 7 यूनिटो से 8,81,000/- रूपये की वसूली कर ली गई है । इसी  प्रकारवर्ष 2016-17 केे दौरान  सम्पत्ति कर जमा न करने उपरान्त निगम क्षेत्र मे पड़ने वाले 7 जोनो द्वारा 94 यूनिटों को सीलिंग  करने की  कार्यवाही की गई जिसमे कुल 2,09,32,596/-रूपये बकाया थे जिसमे से 60 यूनिट का 50,71,853 रूपये की वसूली कर ली गई ।

       निगमायुक्त ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा 15 जून तक 15 प्रतिषत ब्याज माफी छूट योजना का लाभ देने के बावजूद भी बकायेदारों ने निगम में अपना संपत्ति कर जमा नहीं करवाया इसलिए उनकी यूनिटों को निगम द्वारा सील कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि एक ओर तो निगम की कमजोर वित्तीय स्थिति के कारण न केवल आम जनता को अति आवश्यक जन सुविधायें प्रदान करने में अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर बड़े-बड़े डिफाल्टर निगम का  लाखों- करोड़ो रूपये का सम्पत्ति कर का भुगतान छूट मिलने के बावजूद भी नहीं कर रहे हैं जिसे व्यापक जनहित में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

       निगमायुक्त सोनल गोयल नेे बताया कि हरियाणा सरकार ने 11 मई 2017 से संपत्ति कर पर 15 प्रतिषत ब्याज माफी छूट योजना का लाभ दिया है। बकायेदार इस छूट का लाभ 15 जून 2017 तक उठा सकते है। उन्होंने बताया कि जो करदाता अपना संपत्ति कर कैषलैस के माध्यम से निगम में जमा करवाता है तो उन्हें निगम उन्हें 1 प्रतिषत की अतिरिक्त छूट का भी लाभ भी देगा। उन्होंने सभी करदाताओं से अपील की है कि वे अपना बकाया कर 15 जून, 2017 से पहले जमा करवायें, अन्यथा उन्हें डेढ़ प्रतिशत  प्रति माह की दर से ब्याज और कड़ी कानूनी कार्यवाही का सामना करना पड़ेगा। निगमायुक्त सोनल गोयल ने अधिकारियों को सख्त आदेष दिए है कि कर वसूली में लापरवाही किसी भी तरह से बर्दाष्त नहीं की जाएगी। आगे भी सीलिंग की कार्यवाही जारी रहेगी।

Thursday 8 June 2017

जलभराव को लेकर निगमायुक्त ने ली तीनो जोनो के अधिकारियो की बैठक

जलभराव को लेकर निगमायुक्त ने ली तीनो जोनो के अधिकारियो की बैठक

फरीदाबाद ; 8 जून (National24news) मानसून सीजन को देखते हुए शहर के प्रमुख नाले-नालियों की प्रमुखता से साफ-सफाई को लेकर निगमायुक्त सोनल गोयल ने इंजीनियरिंग ब्रांच के चीफ इंजीनियर  व तीनों जोनों के कार्यकारी अभियंताओं, सहायक अभियन्ताओं के साथ मीटिंग की जिसमें इंजीनियरिंग ब्रांच द्वारा शहर में प्रतिदिन होने वाले नाले-नालियों की सफाई की रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई। मीटिंग में मानसून के मददेनजर जलभराव की संबंधी समस्या से निपटने के लिए भी पुख्ता इंतजामात पर विचार-विमर्ष किए गए। मीटिंग में निगमायुक्त ने अधिकारियों को मानसून सीजन के मददेजनर शहर में जलभराव संबंधी समस्या से निपटने के लिए डिस्पोजल व पानी निकासी के पंप, जनरेटर, मोटर उपकरण प्रतिदिन  सही स्थिति और चालू हालत में होने के आदेष दिए ताकि बरसाती सीजन में जलभराव की समस्या का समाधान किया जा सके।

 मीटिंग में निगम के मुख्य अभियन्ता डी.आर. भास्कर, कार्यकारी अभियन्ता विजय ढाका, रमन शर्मा, सतीष अग्रवाल रमेष बंसल,, आनन्द स्वरूप,  स्वास्थ्य अधिकारी श्याम सिंह सहित तीनों जोनों के सहायक अभियन्ता भी मौजूद थे।

मीटिंग में चीफ इंजीनियर डी.आर. भास्कर ने निगमायुक्त के संज्ञान में  लाया कि नगर निगम फरीदाबाद के तीनों जोनों के कार्यकारी अभियंता द्वारा प्रतिदिन शहर के नाले नालियों की सफाई करवाई जा रही है और उसमें निकलने वाले गंद को भी उठावाया जा रहा है ताकि लोगों को बरसाती मौसम किसी भी प्रकार की परेषानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि बल्लभगढ़, ओल्ड फरीदाबाद और एनआईटी में प्रतिदिन विभिन्न क्षेत्रों में जेसीबी द्वारा प्रमुखता से नालों की सफाई का कार्य चल रहा है।

       मीटिंग में मुख्य अभियन्ता ने बताया कि जलभराव संबंधी समस्या के समाधान हेतू पिछले वर्ष भी निगम ने टास्क फोर्स का गठन किया था जिसका परिणाम यह निकला कि पिछले वर्षं जलभराव की स्थिति में काफी कमी पाई गई और उसी की तर्ज पर इस वर्ष भी टाॅस्क फोर्स का भी गठन करने के साथ-साथ कंट्रोल रूम की की जाए तो मानसून सीजन में जलभराव की समस्या से आसानी से निपटा जा सकें। 

निगमायुक्त सोनल गोयल ने बताया कि आने वाले मानसून के मददेनजर शहर में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए नगर निगम मुख्यालय में जल्द ही एक कंटोल रूम स्थापित किया जाएगा। कंट्रोल रूम का नेतृत्व कार्यकारी अभियन्ता मुख्यालय द्वारा किया जाएगा। जनता की षिकायत हेतू नियंत्रण कक्ष में षिकायत पुस्तिका भी रखी जाएगी जिसमें जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र में जलभराव संबंधी समस्या की षिकायत लिखेंगे और उक्त क्षेत्र के निगम के सहायक अभियन्ता और कनिष्ठ अभियन्ता मौके पर जाकर उक्त षिकायत का समाधान करेंगे। उन्होंने सभी कार्यकारी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता, कनिष्ठ अभियन्ता को निर्देष दिए कि वे दिन और रात के हर समय नियंत्रण कक्ष से काॅल प्राप्त करें अपने स्वयं के कार्यो की रिपोर्ट भी प्रतिदिन करेंगे।

       निगमायुक्त ने बताया कि बरसात के मौसम में नालियों और भरी हुई सीवरेज की सफाई के लिए इंजीनियरिंग डिवीजन स्तर पर सीवर पुरूषों की दो टीमों का भी गठन किया जाएगा ताकि बरसात में सीवरेज जाम की समस्या का समाधान हो सके।

       निगमायुक्त ने कार्यकारी अभियंताओं को यह सुनिष्चित करने के भी निर्देष दिए कि उनके संबंधित विभागों में सीवरेज लाईनों का कोई भी हिस्सा सीवर ढक्कन टूटा-फूटा अथवा खुली स्थिति में न हो। दुर्घटना से बचने के लिए कार्यकारी अभियन्ता अपने स्तर पर  संबंधित कनिष्ठ अभियन्ता द्वारा उक्त क्षेत्र का दौरा करवाए और प्रमाण पत्र दें कि वह सही स्थिति में है। उन्होंने कार्यकारी अभियन्ता को बरसात के मौसम से पहले-पहले  सड़कों की मरम्मत, रोड़ों के गडढ़ों को भरने के निर्देष भी दिए।

       निगमायुक्त ने मीटिंग में कहा कि कार्यकारी अभियनता शहर में नाले-नालियों, जाम सीवरेज की सफाई के लिए सुपर शाॅकर-जेटिंग मषीनों, सीवर मैन टीमों की तैनाती अपने स्तर पर करें और कंट्रोल रूम में भी उसकी सूचना दें। 
एन आई टी विधान सभा शेत्र के लेजरवैली पार्क की दुर्दशा का जिम्मेदार कोन ????

एन आई टी विधान सभा शेत्र के लेजरवैली पार्क की दुर्दशा का जिम्मेदार कोन ????

फरीदाबाद ; 8 जून (National24news) एक तरफ हरियाणा सरकार फरीदाबाद को समार्ट सिटी बनाने में लगी हुई है दूसरी तरफ एन आई टी विधान सभा शेत्र में समस्यों का अम्बार लगा हुआ है जहा भी जाओ गंदगी पड़ी हुई है सिर्फ समार्ट सिटी प्याली चौक के उस पार ही नजर आ रही है  एन आई टी विधान शेत्र में मात्र एक लेजरवैली पार्क बना हुआ है जहा पर हजारो लोग सुबह और शाम सेर करने को आते है ये पिछली सरकार में ही बना हुआ है

हरियाणा के पूर्व मंत्री पंडित शिव चरण लाल शर्मा ने बनवाया था जिन्होंने एन आई टी विधान सभा शेत्र की दुर्दशा बिलकुल बदल दी थी लेजरवैली पार्क बनने से हजारो लोगो को फायदा हुआ था जबकि एन आई टी विधान सभा शेत्र में कोई भी पार्क नहीं है किसी भी वार्ड में पार्क नहीं है पार्क तो बहुत दूर की बात है निकलने का रास्ता ही नहीं है जहा भी जाओ गंदगी पड़ी हुई सडको पर गन्दा सीवर का पानी भरा हुआ है क्या ये एन आई टी विधान सभा है जहा लाखो घर बसे हुए है जो इस वक्त बुरी हालत में है

धर्मेंदर सिंह ने बताया की ये लेजरवैली पार्क में पहेले ये फुवारे चलते थे और अब ये नहीं चल रहे है और यहाँ पर पहेले भी दिन में लोग आते थे और बच्चे भी खेला करते थे एक यहाँ शुद्ध वातावरण बना हुआ था जो अब नहीं है और पिछेले कई वर्षो से फुवारे ख़राब पड़े हुए है

प्रवेश मालिक ने बताया की पार्क के फुटपाथ टूटे हुये है यहाँ पर जो लोगो को सेर करने में दिक्कत आती है यहाँ पर हजारो लोग सेर करने आते है मात्र एक पानी का वाटर कूलर लगा हुआ है जो इस से पार्क में पीने के पानी की व्यवस्था भी नहीं है और माली भी नजर नहीं आते है जहा देखो कूड़ा पड़ा हुआ है ये मात्र एक ही पार्क है एन आई टी विधान सभा शेत्र का और यहाँ पर कोई पार्क नहीं है
प्रवेश मालिक ने ये भी बताया की जहा फरीदाबाद के सभी पार्को में ओपन जिम लग रहे है और सारे पार्को की दुर्दशा ठीक हो रही है पर एन आई टी विधा सभा शेत्र की एक मात्र लेजरवैली पार्क की दशा बिगड़ती जा रही है स्मार्ट सिटी के नाम पर पेपर खेल हो रहा है 


लोगो ने बताया की लेजरवैली पार्क में पहेले फुवारे चलते थे लेकिन जो अब बत्तर हालात में है नगर निगम ने अपनी आखे बंद कर रखी हुई है नगर निगम के सारे अधिकारी रोजाना जहा से दिनभर निकलते है और लोगो ने बताया की विधायक जी रोजाना जहा पर सेर के लिए भी आते है लेकिन शिकायत करने पर भी कोई करवाई नहीं हो रही है क्या लेजरवैली पार्क एक अनाथ है और मात्र कुछ ही दूरी पर नगर निगम के कार्यलय बना हुआ है नगर निगम वेसे बड़े बड़े दावे करता है की हम पार्क को सुंदर बना रहे है फिर इस पार्क पर सबकी आखे क्यों बंद है

एन आई टी विधान सभा शेत्र की मुहीम जारी है www.National24news.com पर आपकी हर समस्या दिखाय जाई गी

Wednesday 7 June 2017

वार्ड नंबर 7 में होगा चामुखी विकास : बीर सिंह नैन पार्षद

वार्ड नंबर 7 में होगा चामुखी विकास : बीर सिंह नैन पार्षद

फरीदाबाद, 7 जून(National24news) नगर निगम सदन की बैठक में 94 के करीब मुद्दे पर चर्चा हुई और वार्ड नंबर 7 के पार्षद बीर सिंह नैन ने अपने वार्ड की समस्या से निगम सदन में अवगत करवाया उन्होंने कहा की उनके वार्ड में सबसे अधिक समस्या स्ट्रीट लाइट की है चारो तरफ अँधेरा रहता है जिससे चोरी व दुर्घटना आदि का भय बना रहेता है इस लिए वार्ड में लाइट की उचित वयस्था की जाए और इसके अलावा उन्होंने जलभराव की समस्या से विभाग को अवगत कराया उन्होंने बताया की उनके वार्ड में जल निकासी की समुचित वयवस्था नहीं है जिसके कारण जरा सी बारिश में ही उनका वार्ड जलमगन हो जाता है इस पर निगम अधिकारी ने उन्हें आश्वाशन दिया की बरसात से पहले ही सभी नालो की सफाई करवा दी जाएगी और आप के वार्ड की सभी समस्याओ को दूर करने का प्रयास किया जाएगा I
 प्रदेश के 80 शहरों में सफाई  कर्मचारियों का प्रदर्शन आज और कल भी रहेगा जारी :नरेश शास्त्री प्रदेश अध्यक्ष

प्रदेश के 80 शहरों में सफाई कर्मचारियों का प्रदर्शन आज और कल भी रहेगा जारी :नरेश शास्त्री प्रदेश अध्यक्ष

फरीदाबाद : 7 जून(National24news) पूरे प्रदेश में नगर निगम और नगर पालिका कर्मचारियों ने अपनी मांगो  को लेकर  झाड़ू प्रदर्शन किया और सड़को पर उतरे। फरीदाबाद में भी नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में सफाई कर्मचारियों ने जोरदार झाड़ू प्रदर्शन किया। कर्मचारी नेताओ ने चेतावनी दी की जहाँ आज प्रदेश के 80 शहरों में सफाई कर्मचारियों द्वारा प्रदर्शन किया गया है वहीं कल भी प्रदेशभर में उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। वहीँ उन्होंने चेतावनी दी की आगामी 11 जून को करनाल में राज्यस्तरीय रैली का आयोजन किया जाएगा जिसमे सरकार के खिलाफ संघर्ष का ऐलान किया जाएगा।


नरेश शास्त्री - प्रदेश अध्यक्ष -सड़को पर झाड़ू प्रदर्शन करते दिखाई  दे रहे यह सभी सफाई कर्मचारी है जो नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में अपनी  मांगो को लेकर प्रदर्शन कर रहे है.  नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश शास्त्री ने बताया कि आज पूरे हरियाणा के 80 शहरों में पालिका परिषद और निगम कर्मचारी झाड़ू प्रदर्शन करके सरकार द्वारा प्रदेश के सफाई कर्मचारियों के साथ में किये गए सौतेले व्यवहार और स्वछता के नाम पर सफाई कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है और उनकी मांगों की अनदेखी की जा रही है । आज उसका विरोध कर रहे है ।

हरियाणा सरकार ने प्रदेश के अन्य कर्मचारियों को सातवा वेतन आयोग का लाभ दे दिया लेकिन प्रदेश के नगर निगम के निम्नवर्ग के सफाई कर्मचारियों को सातवे वेतन आयोग से वंचित कर रखा है । वही सरकार लगातार स्वछता अभियान के नाम पर सफाई कर्मचारियों का शोषण कर रही है । हम पहले भी सरकार के खिलाफ आवाज़ उठा चुके है और आज पूरे प्रदेश का कर्मचारी इस सरकार की नाजायज और तानाशाही के खिलाफ सड़को पर है । सरकार बात करती है स्वछता अभियान की हमारा सवाल यह है कि केवल झाड़ू चालकर सफाई अभियान सफल नहीं होगा ।

 क्योकि जब तक कूड़े को समाप्त नहीं किया जाएगा तब तक सफाई नही हो सकती उन्होंने कहा की प्रदेश के 80 शहरों से लगभग सैकड़ो मेट्रिक टन कूड़ा रोजाना निकलता है लेकिन सरकार के पास उस कूड़े को डिस्ट्रॉय करने का कोई उपाय नहीं है । उन्होंने बताया कि उनका प्रदर्शन कल भी पूरे प्रदेश में जारी रहेगा और 11 जून को करनाल में राज्यस्तरीय रैली कर रहे है और उस रैली में हम सरकार के खिलाफ संघर्ष का ऐलान करेंगे । क्योंकि सरकार उनकी समस्याओं का समाधान नहीं कर रही है और सरकार के खिलाफ सफाई कर्मचारी सड़को पर है ।


प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए फरीदाबाद में वार्ड वाईस सर्वे टीम का गठन

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए फरीदाबाद में वार्ड वाईस सर्वे टीम का गठन


फरीदाबाद :7 जून (National24news) नगर निगम की निगमायुक्त सोनल गोयल ने बताया कि हरियाण सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना सर्वे के लिए नगर निगम के वार्ड वाईस सर्वे टीम का गठन कर दिया गया है तथा टीम द्वारा 1 जून से सर्वे का काम शुरू हो चुका है। सर्वे का कार्य मैसर्स याषी कन्सलटिंग सर्विसिस प्राइवेट लिमिटेड एजेन्सी द्वारा किया जा रहा है जो नगर निगम के सभी वार्डों में निर्धारित स्थानों पर अपनी टीम द्वारा लोगों से फार्म प्राप्त कर मौके पर जाकर जांच पड़ताल कर रही है और फार्म प्राप्त करने के बाद उपरांत आॅनलाईन भरे जाएंगे। सर्वे का समय सुबह 7 बजे से 12 बजे तक एवं शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक होगा।  
     
      निगमायुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अगर लोगों को किसी प्रकार की कोई परेषानी होती हैं तो वह अपने क्षेत्र के पार्षद से सम्पर्क कर उन्हें जानकारी देकर समस्या का समाधान करवा सकते है।  उन्होंने बताया कि 1 जून से दिनांक 15 जून तक प्रधानमंत्री आवास योजना की सर्वे के लिए एक टीम फरीदाबाद नगर निगम कमरा नंबर-63 सिटी प्रोजेक्ट आफिसर कार्यालय में भी बैठी है जो व्यक्ति निर्धारित अवधि के दौरान फार्म जमा नहीं करवा पाया वह नगर निगम कार्यालय में अपने फार्म जमा करवा सकता है। इसके अलावा किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए मैसर्स याषी कन्सलटिंग सर्विसिस प्राइवेट लिमिटेड एजेन्सी की प्रोजेक्ट हैड अकाक्षा-8901119988 तथा सर्वेयर उमाषंकर-9958706727 के नंबरों पर संपर्क कर सकते है।
     
      सोनल गोयल ने बताया कि 40 वार्डों के वार्ड वाईज स्थान निर्धारित किये गये है जहाॅ पर एजेसी द्वारा टीम को बैठना है तथा लोगों से फार्म प्राप्त कर आॅनलाईन किये जाने नगर निगम, फरीदाबाद द्वारा मैसर्स याषी कन्सलटिंग सर्विसिस प्राइवेट लिमिटेड एजेन्सी ने वार्ड नंबर-1,2 के वार्ड कार्यालय (हेल्प डेस्क) सेक्टर-25 बूस्टिंग वाटर सप्लाई, वार्ड नंबर-3-4 के वार्ड कार्यालय सेक्टर-23 बूस्टिंग वाटर सप्लाई तथा  वार्ड नंबर-5-6-7 के वार्ड कार्यालय सारन चैक, वार्ड नंबर-8-9-10 के वार्ड कार्यालय डबुआ पाली रोड, वार्ड नंबर-11-12 के वार्ड कार्यालय तिकोना पार्क, वार्ड नंबर-13 के वार्ड कार्यालय सेक्टर-7, नियर सत्या पैलेस सिनेमा, वार्ड नंबर-14 के वार्ड कार्यालय एनएच-5 नर्सरी बाग के साथ-साथ वार्ड नंबर-15-16-17 के वार्ड कार्यालय मैट्रो रोड नियर आडिटोरियम, वार्ड नंबर-18-19-20-21 के वार्ड कार्यालय सेक्टर-21ए, वार्ड नंबर-22 के वार्ड कार्यालय सेक्टर-37 वाटर वर्कर्स तथा वार्ड-23-24-25 के वार्ड कार्यालय सूर्या नगर में टीम का गठन किया है जहां के क्षेत्रवासी प्रधानमंत्री आवास योजना के फार्म पूरे ब्यौरो सहित जमा करवा सकते है और पूरी जानकारी ले सकते है।
           
इसके अतिरिक्त वार्ड नंबर-26-27-28-29 के वार्ड कार्यालय सेक्टर-28 अपोजिट मार्किट तथा वार्ड-30-31-32 के वार्ड कार्यालय सेक्टर-16 नियर वूमैन हाॅस्टल के पास जाकर भी टीम द्वारा उक्त योजना के फार्म जमा करवा सकते है। इसके अलावा वार्ड नंबर-33-34 के क्षेत्रवासी वार्ड कार्यालय सेक्टर-7 नियर सत्य पैलेस सिनेमा और वार्ड-35-36-37 के क्षेत्रवासी वार्ड कार्यालय सेक्टर-3 वाटर सप्लाई बूस्टिंग पर जाकर एजेन्सी की टीम से सपंर्क कर सकते है। वार्ड नंबर-38-39 और 40 के वार्ड कार्यालय दषहरा ग्राउंड बल्लबगढ़ में मैसर्स याषी कन्सलटिंग सर्विसिस प्राइवेट लिमिटेड एजेन्सी ने टीम का गठन किया हुआ है जहां पर प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र लोग इसका लाभ उठा सकते है।

Tuesday 6 June 2017

 नगर निगम सदन की बैठक के मीटिंग हॉल तक जबरन घुसे लोग - समस्याओं को लेकर जमकर की नारेबाजी

नगर निगम सदन की बैठक के मीटिंग हॉल तक जबरन घुसे लोग - समस्याओं को लेकर जमकर की नारेबाजी

फरीदाबाद :6 जून (National24news)  एक तरफ जहाँ नगर निगम सदन की बैठक में विकासकार्यो और समस्याओं को लेकर पार्षद  निगम अधिकारियों को घेरते नज़र आये वहीँ समस्याओं से ग्रस्त वार्ड 5 के लोग जबरन नगर निगम के मीटिंग हॉल के गेट तक जा पहुचे और अपनी समस्याओं को लेकर जमकर नारेबाजी शुरू कर दी । यह सभी लोग वार्ड 5 से आये थे ।

जो अपना गुस्सा अपने वार्ड की पार्षद ललिता यादव पर उतार रहे थे । प्रदर्शनकारी महिलाओं ने बताया कि वह पिछले लंबे समय से सीवर और नालियों के ओवर फ्लो की समस्या से परेशान चल रहे है लेकिन आज तक उनकी समस्या का हल नहीं हुआ । मजबूरन उन्हें ताप्ती गर्मी में चलकर यहाँ आना पड़ा । महिलाओं का कहना था कि गंदे पानी की निकासी न होने के चलते उनका जनजीवन नरकीय बन चुका है । इसलिए मजबूर होकर उन्हें सदन की बैठक में आकर हंगामा करना पड़ा ।

स्थानीय महिलाये वार्ड नंबर 5 लोगो की नारेबाजी को देखते हुए वार्ड 5 की पार्षद ललिता यादव को मीटिंग छोड़कर बाहर आना पड़ा । जहाँ उन्होंने लोगो को समझाने का प्रयास किया लेकिन लोगो ने उनकी एक ना सुनी

एम्बियंस --- पार्षद ललिता यादव - वार्ड 5
हगांमेदार रही फरीदाबाद निगम की दूसरी सदन की बैठक

हगांमेदार रही फरीदाबाद निगम की दूसरी सदन की बैठक


फरीदाबाद :6 जून (National24news)  फरीदाबाद नगर निगम सदन की दूसरी बैठक आज निगम सभागार में हगामेंदार रही। बैठक में फरीदाबाद के 40 बार्डों के 40 पार्षद मौजूद रहे है, जो कि नगर निगम आयुक्त सोनल गोयल, निगम महापौर सुमन बाला औ वरिष्ठ महापौर देवेन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में 93 एजेंडों पर जमकर चर्चा हुई जिसमें अहम मुद्दा शहर की सफाई व्यवस्था का रहा है जिसको लेकर विपक्षी और सत्ताधारी पार्षदों का एकमत दिखाई दिया, 

सभी ने मिलकर आवाज उठाते हुए कहा कि वो सोच में है कि फरीदाबाद का स्मार्ट सिटी की दौड में 88वीं रैंक आखिर कैसे आ गई क्योंकि जमीनी स्तर पर शहर में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चर्मराई हुई है। इसके लिये सदन में फेंसला लिया गया है कि निगम सफाई कर्मचारी अगर अब धरना प्रदर्शन करेंगे तो उनकी अनुपस्थिति दर्ज की जायेगी और किसी भी मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया जायेगा। फरीदाबाद में नगर निगम सदन बनने के बाद आज दूसरी बैठक निगम सभागार में आयोजित की गई, जो पूरी तरह हंगामेदार रही, 

फरीदाबाद के 40 बार्डों के 40 पार्षद अपने बार्डो की मूलभूत सुविधाओं को लेकर आवाज उठाते हुए दिखे, बता दें कि इन 40 पार्षदों में लगभग एक तिहाई पार्षद तो सत्ताधारी पार्टी के है जो कि विपक्षियों की अपने वार्ड में मूलभूत सुविधाओं के लिये आवाज उठा रहे हैं। बैठक में मुख्यरूप से 93 एजेंडों पर चर्चा हुई। बैठक नगर निगम आयुक्त सोनल गोयल, निगम महापौर सुमन बाला औ वरिष्ठ महापौर देवेन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न की गई।  पार्षदों की माने तो वो सदन की दूसरी बैठक में हिस्सा ले रहे हैं

 मगर मुद्दे पहली बार और दूसरी बैठक के  एक ही हैं, जमीनी स्तर पर उनके बार्डों में कोई कार्य नहीं हो रहा है, साथ ही उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि वो तो हैरान है कि फरीदाबाद का स्मार्ट सिटी की दौड में 88वां स्थान कैसे आ गया, क्योंकि पूरा शहर गंदगी के ढेर पर बैठा हुआ है, चारो ओर सफाई व्यवस्था पूरी तरह चर्मराई हुई है, उन्हें लगता है कि 88वीें रैंक अधिकारियों द्वारा बनाई गई फर्जी रैंक है। 

डबुआ कॉलोनी में अब लगेगे सेक्टर 50 के बोर्ड : ममता चौधरी पार्षद

डबुआ कॉलोनी में अब लगेगे सेक्टर 50 के बोर्ड : ममता चौधरी पार्षद

फरीदाबाद :6 जून (National24news)नगर निगम सदन की दूसरी बैठक में आज 94 के करीब मुद्दों पर चर्चा हुई और और पार्षद ममता चौधरी ने डबुआ कॉलोनी के नाम मुद्दा रखा और की पार्षद ममता चौधरी ने बताया की डबुआ कालोनी को नक़्शे में व गूगल पर सेक्टर 50 दर्शाया गया है और नगर निगम में समस्त रिकार्ड डबुआ कॉलोनी के नाम से अधिकारिक रूप से है और आज नगर निगम की सदन की बैठक में ममता चौधरी ने डबुआ कॉलोनी को सेक्टर 50 का नाम दिया जाये और इसकी मांग रखी और पुरे सदन ने इसकी अनुमति दे दी और अब डबुआ कॉलोनी सेक्टर 50 के नाम से जाना जायेगा और डबुआ कॉलोनी में वार्ड नंबर 8 और 10 वार्ड आते है और डबुआ कॉलोनी में अब जल्द सेक्टर 50 के बोर्ड लगाये जाइये गए


Monday 5 June 2017

पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने नगर निगम को दिया बड़ा तोहफा

पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने नगर निगम को दिया बड़ा तोहफा

फरीदाबाद :5 जून (National24news.com)  विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण और स्वच्छता का पैगाम देते हुए पर्यावरण मंत्री श्री विपुल गोयल की अध्यक्षता में नगर निगम सभागार में शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ,हरियाणा के कैबिनेट मंत्री राव नरवीर ,सीपीएस सीमा त्रिखा,बल्लभगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा,पृथला के विधायक टेकचंद शर्मा,एनआईटी फरीदाबाद के विधायक नगेंद्र भड़ाना समेत नगर निगम के तमाम जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने शिरकत की । इस मौके पर सभी जनप्रतिनिधियों ने पौधारोपण कर प्रदेश भर में ढ़ाई करोड़ पौधे लगाने के अभियान की शुरूआत की। साथ ही उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री श्री विपुल गोयल ने नगर निगम को फरीदाबाद में स्वच्छता अभियान के लिए 40 ट्रैक्टर और ट्रॉलियां सौंप कर बड़ी सौगात देने का काम किया।

 विपुल गोयल ने इस मौके पर कहा पर्यावरण और स्वच्छता एक दूसरे से जुड़े हुए हैं और पर्यावरण बचाने के लिए स्वच्छता लाना बेहद जरूरी है। उन्होने कहा कि फरीदाबाद में ट्रैक्टरों की कमी के चलते सफाई में दिक्कत आ रही थी और अब सफाई के साथ वेस्ट मैनेजमेंट के काम को भी रफ्तार दी  जाएगी। विपुल गोयल ने कहा कि पर्यावरण दिवस के मौके पर प्रदेश भर में ढाई करोड़ करोड़ पौधे लगाने के अभियान की भी शुरूआत हो गई है ,जिसका नारा है एक पौधा,हर हरियाणवी के नाम। उन्होने लोगों से हरियाणा को देश का सबसे हरा भरा प्रदेश बनाने की भी अपील की । विपुल गोयल ने कहा कि पर्यावरण बचाने का ये अभियान किसी पार्टी या सिर्फ सरकार का नहीं है,बल्कि राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों,सामाजिक और शिक्षण संस्थाओं और औद्योगिक इकाइयों को मिलकर इसे सफल बनाना है। 

इस मौके पर वन मंत्री राव नरवीर ने भी लोगों से पर्यावरण बचाने की अपील करते हुए कहा कि वन और पेड़ रहेंगे तो ही इंसान का वजूद कायम रहेगा। वहीं मुख्य अतिथि कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि पेड़ों की घटती संख्या देश और दुनिया के लिए चिंता का विषय है। उन्होने पर्यावरण बचाने के लिए पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल और हरियाणा सरकार के प्रयासों की तारीफ करते हुए कहा कि जनभागेदारी से ही पर्यावरण को बचाया जा सकता है। उन्होने सभी लोगों से ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की अपील की। इस कार्यक्रम में मार्केट कमेटी के चेयरमैन मुकेश शास्त्री ,मेयर सुमन बाला,डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग,देवेंद्र चौधरी,फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी,नगर निगम कमिश्नर सोनल गोयल,हरियाणा सरकार में अतिरिक्त मुख्य सचिव केके खंडेलवाल,उद्योगपति केसी लखानी,नवदीप चावला,नगर निगम के तमाम पार्षद और जिला परिषद के सदस्य भी मौजूद रहे। 














Wednesday 31 May 2017

निगमायुक्त सोनल गोयल के आदेश पर निगम अधिकारियों ने संपत्ति कर न चुकाने पर वसूली अभियान में तेजी

निगमायुक्त सोनल गोयल के आदेश पर निगम अधिकारियों ने संपत्ति कर न चुकाने पर वसूली अभियान में तेजी


फरीदाबाद :1 जून (National24news.com) निगमायुक्त सोनल गोयल के आदेष पर निगम अधिकारियों ने संपत्ति कर न चुकाने पर वसूली अभियान में तेजी लाकर आज एनआईटी, ओल्ड फरीदाबाद और बल्लबगढ़ जोन में बकायेदारों की यूनिटों को सील किया और उसकी रिपोर्ट निगमायुक्त को सौंपी।

      निगमायुक्त ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा 15 जून तक 15 प्रतिषत ब्याज माफी छूट योजना का लाभ देने के बावजूद भी बकायेदारों ने निगम में अपना संपत्ति कर जमा नहीं करवाया इसलिए उनकी यूनिटों को निगम द्वारा सील कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि एक ओर तो निगम की कमजोर वित्तीय स्थिति के कारण न केवल आम जनता को अति आवश्यक जन सुविधायें प्रदान करने में अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर बड़े-बड़े डिफाल्टर निगम का  लाखों- करोड़ो रूपये का सम्पत्ति कर का भुगतान छूट मिलने के बावजूद भी नहीं कर रहे हैं जिसे व्यापक जनहित में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

      निगमायुक्त के आदेष पर क्षेत्रीय एवं कराधान विभाग के अधिकारियों ने एनआईटी जोन-। स्थित 1 के-50एन.एच.-1 पर 117271 लाख रूपए, जोन-।। में शाॅप नंबर-9  और  शाॅप नंबर-210 मित्तल मार्किट एन.एच.-5 पर 114757, 120122 लाख रूपये, जोन-3 में मकान नंबर-292/233, डबुआ गाजीपुर रोड पर 102787 लाख रूपये तथा मकान नंबर-303ए/न्यू डबुआ कालोनी गाजीपुर रोड पर 130441 लाख रूपये बकायादारों पर बकाया होने के चलते उनकी यूनिटों को सील कर दिया। इसके साथ-साथ निगम ने एनआईटी जोन-1 स्थित 1ए-106, एन.एच.-1 के करदाता से 150000 लाख रूपये और जोन-3 से 791/5037 पर्वतीय कालोनी-1, नंगला इंक्लेव करदाता से 96102 रूपये सीलिंग के दौरान वसूल किये।

      वहीं निगमायुक्त के आदेष पर निगम अधिकारियों ने ओल्ड फरीदाबाद जोन-2 के मकान नंबर-165/19 पर 152620 लाख रूपए, क्राउंन इंटीरियर  मथुरा रोड, 1एफ-1बी माल पर 162165 और 1एफ-2 बी पर 426466 लाख रूपये बकाया होने के चलते उनको सील कर दिया। इसके अतिरिक्त बल्लबगढ़ जोन-। और ।। में नवलू कालोनी में 300000, सेक्टर-59 की यूनिटों पर 400000 तथा संजय कालोनी सेक्टर-23 की यूनिटों पर 117000 लाख रूपये निगम का बकाया होने के चलते उनकी यूनिटों को सील कर दिया गया।

      निगमायुक्त सोनल गोयल नेे बताया कि हरियाणा सरकार ने 11 मई 2017 से संपत्ति कर पर 15 प्रतिषत ब्याज माफी छूट योजना का लाभ दिया है। बकायेदार इस छूट का लाभ 15 जून 2017 तक उठा सकते है। उन्होंने बताया कि जो करदाता अपना संपत्ति कर कैषलैस के माध्यम से निगम में जमा करवाता है तो उन्हें निगम उन्हें 1 प्रतिषत की अतिरिक्त छूट का भी लाभ भी देगा। उन्होंने सभी करदाताओं से अपील की है कि वे अपना बकाया कर तत्काल जमा करवायें, अन्यथा उन्हें डेढ़ प्रतिशत  प्रति माह की दर से ब्याज और कड़ी कानूनी कार्यवाही का सामना करना पड़ेगा। 

उन्होंने स्पष्ट किया कि सम्पति कर की बकाया में अब या बाद में किसी प्रकार की कोई छूट नहीं दी जायेगी। निगमायुक्त सोनल गोयल ने अधिकारियों को सख्त आदेष दिए है कि कर वसूली में लापरवाही किसी भी तरह से बर्दाष्त नहीं की जाएगी। आगे भी सीलिंग की कार्यवाही जारी रहेगी।