Showing posts with label India News. Show all posts
Showing posts with label India News. Show all posts

Monday 6 May 2019

अंडर-23 इंडिया कैंप के लिए हरियाणा रणजी कोच विजय यादव का चयन

अंडर-23 इंडिया कैंप के लिए हरियाणा रणजी कोच विजय यादव का चयन

फरीदाबाद : 6 मई । हरियाणा रणजी कोच विजय यादव का चयन अंडर-23 इंडिया कैंप के लिए किया गया  है। वह 7 मई से  6 जून  तक इस कैंप में इंडिया अंडर-23 आयुवर्ग के क्रिकेटरों को प्रशिक्षित करेंगे।  खिलाडियों को फील्डिंग की बारीकियां सिखाएंगे गौरतलब है कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर विजय यादव पहले ऐसे कोच हैं। और पिछले साल भी इंडिया अंडर 23 के फील्डिंग कोच थे ,  लेकिन विजय यादव को भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए तैयार उभरते हुए क्रिकेटरों को संवारने की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके तहत ही पहले इंडिया ए टीम के विदेशी दौरे पर उनको विकेटकीपिंग-फिल्डिंग कोच के रूप में जा चुके है । 

उनके साथ बेटिंग कोच भास्कर पिल्ले , स्पिनर कोच कँवल जीत सिंह , तेज गेंदबाज कोच सनथ कुमार भी इस कैंप की जिम्मेदारी निभाएंगे। यह कैंप बैंगलूरू स्थित एनसीए (नेशनल क्रिकेट अकादमी) में आयोजित किया जा रहा है। जिला क्रिकेट  एसोसिएशन के एक्जुक्यूटिव प्रेजीडेंट रजत भाटिया ने उनकी इस नई जिम्मेदारी पर बधाई दी है।  

इस मोके पर जिला क्रिकेट  एसोसिएशन के महासचिव  राजीव यादव , के पी तेवतिया , रविंदर मक्कड़ , प्रदीप मोहंती , गोविन्द गुप्ता , परवीन थापर , नवीन कौशिक , बी सी सी आई लेवल ए कोच अनिकेत , कोच सुनील चौधरी , राय साहब भी उपस्थित थे 

विजय यादव के पास भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए तैयार उभरते हुए क्रिकेटरों को संवारने की जिम्मेदारी इस कैंप में रहेगी। विजय यादव का कहना है कि वह इस कैंप में विकेटकीपिंग व क्षेत्ररक्षण की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके अलावा उनके साथ के बाकी काेचों का भी अहम रोल इसमें रहेगा। बता दें कि  49 वर्ष के विजय यादव लेवल-3 के कोच है। उन्होने 1992-93 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला वनडे और जिम्बाबे के खिलाफ एक मात्र टेस्ट खेला। यादव ने 19 वनडे में नाबाद 34 रन सर्वाधिक रकोर के साथ 118 रन बनाए और 12 कैच व 7 स्टंप अपने नाम किए। जबकि एकमात्र टेस्ट में 30 रन उनका सर्वाधिक रहा।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में यादव ने 89 मैच में 201 सर्वाधिक स्कोर के साथ 3988 रन बनाए है। 237 कैच व 46  स्टंप इसमें शामिल हैं। लिस्ट ए में 67 मैच 85 हाई स्कोर के साथ  748 रन, 92 कैच व 33 स्टंप का उनका रिकार्ड है।

 उनके इंटरनेशनल करियर और लंबे कोचिंग अनुभव को देख कर ही उन्हें बीते वर्ष हरियाणा रणजी टीम को संवारने की जिम्मेदारी हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन ने सौंपी थीं। इंटरनेशनल क्रिकेटर मोहित शर्मा और आईपीएल क्रिकेटर राहुल तेवतिया भी उनके ही शिष्य हैं। हरियाणा टीम के बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए ही उन्हें अब अंडर-23 इंडिया कैंप के लिए चयनित किया गया है।
द क्रिकेट गुरूकुल नई अकादमी की शुरुआत

द क्रिकेट गुरूकुल नई अकादमी की शुरुआत

फरीदाबाद : 6 मई I  सूरजकुंड रोड़ सिथत डिलाइट गार्डन के साथ शनिवार को द क्रिकेट गुरुकुल की नई अकादमी की शुरुआत की गई। अकादमी का शुभारंभ जिला क्रिकेट एसोसिएशन एग्जीक्यूटिव प्रेजिडेंट रजत भाटिया ओर हरियाणा रणजी टीम के प्रमुख कोच विजय यादव ने किया। इस दौरान जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव राजीव यादव सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

बी सी सी आई लेवल ए कोच और द क्रिकेट गुरुकुल के हेड कोच अनिकेत  ने अकादमी के शुभारंभ पर आए सभी अतिथियों का स्वागत किया। 

द  क्रिकेट गुरुकुल अकादमी का शुभारंभ करते हुए जिला क्रिकेट एसोसिएशन एग्जीक्यूटिव प्रेजिडेंट रजत भाटिया  ने कहा कि फरीदाबाद के युवा क्रिकेटर काफी प्रतिभाशाली है। बस उनको सही दिशा देने की जरूरत है। द क्रिकेट गुरुकुल की खुली नई अकादमी में युवा क्रिकेटरों को निखाकर सही प्लेटफार्म देने का प्रयास किया जाएगा। वहीं विजय यादव ने बताया कि एक अच्छा क्रिकेटर कभी भी सीखना नहीं छोड़ता। वह लगातार अपनी कमियों में सुधार करता है। उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा के दौर में अधिक मेहनत करने की जरूरत है। लेकिन इसके लिए कभी भी तनावग्रस्त नहीं होना चाहिए।

द क्रिकेट गुरुकुल अकादमी से आठ रणजी खिलाडी और अंडर 23 , 19 ,16 , 14 स्टेट खिलाडी खेल रहे है भारतीय तेज गेंदबाज आईपीएल चेन्नई सुपर किंग की टीम से मोहित शर्मा , आईपीएल  दिल्ली कैपिटल टीम खेल रहे राहुल तेवतिया , रणजी खिलाडी राहुल दलाल , रवि बलहारा , प्रशांत वशिठ , अरुण चपराना , प्रमोद चंदीला , रेलवे रणजी खिलाडी चन्दर पाल सैनी खेल रहे है

इस मोके पर के पी तेवतिया , रविंदर मक्कर , प्रदीप मोहन्ती , परवीन थापर , प्रमोद पोल , हरीश यादव , हर्ष , गोविंद गुप्ता ,  नवीन ,सुनील चौधरी उपस्थित थे 

Thursday 25 April 2019

  दिग्विजय रांगी का पंजा व अमित कुमार जाँबाज शतक, हरियाणा अकादमी फाइनल में

दिग्विजय रांगी का पंजा व अमित कुमार जाँबाज शतक, हरियाणा अकादमी फाइनल में

 NEW DELHI : 25 APRIL : हिमाचल प्रदेश के अंडर 23 के ऑफ स्पिन्नर दिग्विजय रांगी की घातक गेंदबाजी (5/52) व हिमाचल के रणजी खिलाड़ी अमित कुमार के बेहतरीन नाबाद 101 रन (चार छक्के, सात चौके, 88 गेंदें) की बदौलत हरियाणा क्रिकेट अकादमी (266/5) ने मोहन मिकिन्स मैदान पर खेले जा रहे 29वें अखिल भारतीय जेबीआर ओम नाथ सूद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में कोलाज ग्रूप (262/10) को पाँच विकेट से हराकर फाइनल में धमाकेदार एंट्री की | टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 27 अप्रैल को स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब व हरियाणा क्रिकेट अकादमी के बीच इसी मैदान पर खेला जाएगा |

पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर कोलाज ग्रूप की टीम 39.2 ओवरों में 264 रनों का सम्मानजनक स्कोर बनाया | कोलाज ग्रूप की ओर से चेतन बिष्ट ने 72 गेंदों पर एक छक्के व सात चौकों की मदद से 75 रन व प्रमोद चन्देला ने 29 गेंदों पर तीन छक्कों व सात चौकों की मदद से 55 रनों की आकर्षक पारी खेली| हरियाणा अकादमी की ओर से रौनक डबास ने 41 रन देकर दो विकेट लिए | मुख्य अतिथि पंकज सेठी ने बीडीएम मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अमित कुमार को प्रदान किया |

जीत के लिए 264 रनों का लक्ष्य पाने उतरी हरियाणा क्रिकेट अकादमी ने शानदार शुरुआत की व पहले विकेट के लिए दीपक पूनिया 49 रन (तीन छक्के, चार चौके, 28 गेंदें) ने जतिन गहलोत (31) के सात मिकलर 52 गेंदों पर न केवल 83 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी निभाई बल्कि एक बड़े लक्ष्य को पाने के लिए मजबूत नींव भी रखी | तीसरे विकेट के लिए अमित कुमार सुमित वर्मा (34) के साथ मिलकर 96 रनों की साझेदारी निभाई व अपनी टीम 38.2 ओवरों में जीत दिलाकर फाइनल में जगह दिला दी | कोलाज की ओर से सुभोध भाटी (2/49) व अरुण चपराणा (2/43) सफल गेंदबाज रहे |

Monday 15 April 2019

 ओम नाथ सूद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट : बड़ी जीत के साथ स्पोर्टिंग क्लब सूद क्रिकेट के क्वॉर्टर फाइनल में

ओम नाथ सूद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट : बड़ी जीत के साथ स्पोर्टिंग क्लब सूद क्रिकेट के क्वॉर्टर फाइनल में

नई दिल्ली  16 अप्रैल  । कुलदीप हुडा के शानदार हरफनमौला खेल 60 नाबाद (पाँच छक्के, चार चौके, 37 गेंदें व 2/29) और एकांश डोबाल के विस्फोटक अर्धशतक 51 रन (चार छक्के, तीन चौके, 36 गेंदें) की बदौलत स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब ने मोहन मिकिन्स मैदान पर खेले जा रहे 29वें अखिल भारतीय जेबीआर ओम नाथ सूद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट क्लब को 46 रनों से हराकर क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया जहाँ उसका मुकाबला उदय भान क्रिकेट अकैडमी से 18 अप्रैल को इसी मैदान पर होगा |

पहले बल्लेबाजी करते हुए स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 40 ओवरों में सात विकेट खोकर 301 रनों का विशाल स्कोर बनाया | जवाब में एल.बी.शास्त्री क्रिकेट क्लब की टीम 39.4 ओवरों में 255 रनों पर सिमट गई | मुख्य अतिथि राकेश राणा ने बी.डी.एम. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कुलदीप हुडा को प्रदान किया |

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब ने शानदार शुरुआत की व पहले 20 ओवरों में मात्र एक विकेट खोकर 126 रन जोड़ दिए | दूसरे विकेट के लिए अभिमन्यु यादव 61 रन (10 चौके, 55 गेंदें) ने रोहन राठी (43) के साथ मिलकर 94 रनों की साझेदारी निभाई | चौथे विकेट के लिए एकांश डोबाल ने दिल्ली के रणजी खिलाड़ी ललित यादव (24) के साथ मिलकर 72 रनों की साझेदारी निभाई | छठे विकेट के लिए कुलदीप हुडा ने विकेट कीपर बल्लेबाज शिवम गुप्ता 33 रन (तीन छक्के, एक चौका व 18 गेंदें) के साथ मिलकर न केवल 50 गेंदों पर 87 रनों की साझेदारी निभाई बल्कि अपनी टीम के स्कोर को 300 रनों के पार भी पहुँचा दिया | कार्तिकेया सिंह (2/50) व विकास दीक्षित (2/61) सफल गेंदबाज रहे |

जीत के लिए 302 रनों का लक्ष्य पाने उतरी एल.बी.शास्त्री क्रिकेट क्लब की टीम ने 8.5 ओवरों में 43 रनों पर ही चार विकेट खो दिए | आर्यन जुयाल (55) व सुमित चिकारा 80 रन (एक छक्का, पाँच चौके व 79 गेंदें) ने चौथे विकेट के लिए 86 रन जोड़कर स्थिति को कुछ हध तक संभालने का प्रयास किया | लेकिन इसके बाद भी नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे व पूरी टीम 255 रनों पर सिमट गई | विजयन पंचाल (3/61), प्रिन्स यादव (2/27) और कुलदीप हुडा (2/29) स्पोर्टिंग क्लब के लिए सफल गेंदबाज रहे |

Sunday 14 April 2019

दा क्रिकेट गुरुकुल ने जो रुट क्रिकेट अकादमी ( इंग्लैंड )को 186 रन से हराया

दा क्रिकेट गुरुकुल ने जो रुट क्रिकेट अकादमी ( इंग्लैंड )को 186 रन से हराया

फरीदाबाद 14 अप्रैल : भूपानी स्थित रावल क्रिकेट मैदान पर आयोजित फ्रेंडली मैच का  आयोजन किया गया यह मैच इंग्लैंड के कप्तान जो रुट क्रिकेट अकादमी इंटरनेशनल टीम और दा क्रिकेट गुरुकुल के बीच खेल गाया । इस  उपस्तिथ जिला क्रिकेट एसोसिएशन एक्जुक्यूटिव प्रेजीडेंट रजत भाटिया , इंडिया ए टीम के फील्डिंग कोच विजय यादव ,जो रुट क्रिकेट अकादमी इंटरनेशनल टीम के हेड कोच शॉन सीगर्ट ,कोच जोए गैटिंग भी उपस्तिथ थे  

दा क्रिकेट गुरुकुल के हेड कोच अनिकेत ने बताया कि यह मैच 40-40 ओवर का था इस मैच में  जो रुट क्रिकेट अकादमी ने टीम पहले टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया । दा क्रिकेट गुरुकुल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 4 विकेट पर 269 रन बनाए । टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए अन्नम तक्षित राव ने 46 रन , मुदस्सर अली ने नाबाद 85 रन और मोहित मालिक ने नाबाद 60 रन , कप्तान सचिन चौधरी ने 30 रन बनाए मृणांक सिंह ने 23 रन बनाए और जो रुट क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए झोनाथर चालर्स ने 1 विकेट ली , डान सुननिअल और शशांक विनोद ने 1-1 विकेट ली । 

जो रुट क्रिकेट अकादमी ने बल्लेबाजी करते हुए  25.4 ओवर में 10 विकेट पर 83 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा । टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए केन्नी सुराना ने 11 रन , शशांक विनोद ने 10 रन ,टॉबी ने 15 रन , डान ने 10 रन बनाए और  दा क्रिकेट गुरुकुल की और से गेंदबाजी करते हुए आकाशदीप बहकर और सांबार्थ सूद ने 3 -3 विकेट ली और सलमान अली और हर्षवर्धन सिंह ने 2 -2 विकेट ली ।