Showing posts with label Haryana News. Show all posts
Showing posts with label Haryana News. Show all posts

Wednesday 17 July 2019

विद्यासागर कबड्डी अकादमी के खिलाड़ी का बेस्ट प्रो कबड्डी में हुआ चयन

विद्यासागर कबड्डी अकादमी के खिलाड़ी का बेस्ट प्रो कबड्डी में हुआ चयन

फरीदाबाद 18 जुलाई । विद्यासागर स्कूल की उपलब्ध्यिों में एक और उपलब्धि शामिल हो गई है। विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल तिगांव के परिसर में चल रही विद्यासागर कबड्डी अकादमी के खिलाड़ी तरूण उपाध्याय का चयन टेन स्टोटर्स द्वारा स्पोंसर्ड बेस्ट प्रो कबड्डी में हुआ है। तरूण उपाध्याय सितंबर में गोवा में लगने वाले ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लेंगे। तरूण की इस कामयाबी पर स्कूल के चेयरमैन श्री धर्मपाल यादव ने उन्हें मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं और आगे भी अपनी मेहनत और लगन से उन्नति करने के लिए प्रोत्साहित किया। इससे पहले भी अकादमी के खिलाड़ी प्रशांत राजपूत का चयन जस्ट कबड्डी लीग में हो चुका है। 

इसके अतिरिक्त विद्यासागर कबड्डी अकादमी की टीम नेशनल कबड्डी लीग में द्वितीय स्थान प्राप्त कर चुकी है जिसका आयोजन आगरा में २३ से २५ जून तक हुआ। गौरतलब है कि विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के परिसर में विभिन्न खेल एकेडमी चलाई जाती हैं जिसमें विद्यासागर क्रिकेट एकेडमी, आर्चरी एकेडमी, ताइक्वांडो एकेडमी एवं कबड्डी एकेडमी शामिल हैं। सभी एकेडमियों में बच्चों के हुनर को निखारने और उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी बनाने के लिए सभी विश्वस्तरीय सुविधाएं, ट्रेनिंग इक्यूप्मेंट, कोच एवं कोचिंग इन्वायरमेंट उपलब्ध है। कबड्डी की तरह की आर्चरी एकेडमी के कई छात्र राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर चुके हैं।

Saturday 6 July 2019

मैट्रो अस्पताल फरीदाबाद ने न्यूरोइलेक्ट्रोफिजियोलोजी (मस्तिष्क जाँच लैब) यूनिट को बनाया और अधिक अत्याधुनिक

मैट्रो अस्पताल फरीदाबाद ने न्यूरोइलेक्ट्रोफिजियोलोजी (मस्तिष्क जाँच लैब) यूनिट को बनाया और अधिक अत्याधुनिक

फरीदाबाद 6 जुलाई : मैट्रो अस्पताल फरीदाबाद में न्यूरोइलेक्ट्रोफिजियोलोजी (मस्तिष्क जाँच लैब) यूनिट को और अधिक अत्याधुनिक बनाया गया है। यूनिट का उद्घाटन अस्पताल के सीनियर कार्डियोलोजिस्ट एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डा.एस.एस बंसल, स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं डायरेक्टर डा. सीमा बंसल, डा नीरज जैन सीनियर कार्डियोलोजिस्ट एवं मेडिकल डायरेक्टर, सीनियर विशेषज्ञ एवं एच.ओ.डी. मस्तिष्क रोग विभाग डा. सुषमा शर्मा एवं मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ डा. पांडुरंगा एम.एस. ने किया। इस मौके पर डा एस.एस. बंसल ने कहा कि हम हमेशा अपने मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवा देने के लिए अस्पताल को अत्याधुनिक एवं नवीनतम तकनीकी संसाधनों से लैस करने की दिशा में अग्रसर है। हमारे पास मस्तिष्क रोग विशेषज्ञों की बेहतरीन टीम है जो मरीजों को प्राथमिक उपचार के साथ ही गंभीर परिस्थितियों में भी बेहतर स्वास्थ्य सेवायें देने के लिए कार्यरत है।



नई न्यूरोइलेक्ट्रोफिजियोलोजी (मस्तिष्क जाँच लैब) यूनिट में वीडियो ई.ई.जी.,(वीडियो टेलीमेटरी सुविधा), ई.एम.जी., एन.सी.वी. एवं इवोक पोटेसिंयल जोकि मिर्गी, न्यूरोपैथी, नसों की बीमारियों जैसी अनेको बीमारियों के निदान एवं उपचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

अस्पताल की सीनियर विशेषज्ञ एवं एच.ओ.डी. मस्तिष्क रोग विभाग डा. सुषमा शर्मा ने बताया कि मैट्रो अस्पताल अंतराष्ट्रीय मानकों एवं तकनीक के द्वारा रोगी की पुरानी से पुरानी मस्तिष्क रोग से जुड़ी बीमारियों को पहचान कर उनका निदान करता है। इन बीमारियों में प्रमुखतः लकवा (स्ट्रोक), मिर्गी दौरे, एन्सेफैलोपैथिस (भ्रम की स्थिति), ज्यादा दिन तक आई.सी.यू. में रहने पर रोगियों में मस्तिष्क संबंधी समस्याएं, मस्तिष्क में सूजन, हाथ-पैर में कंपन होना आदि। कुशल विशेषज्ञों, नवीनतम तकनीक, अत्याधुनिक उपकरण एवं 100 बैड युक्त आईसी.यू. हमारे इस मस्तिष्क विभाग को सर्वश्रेष्ठ बनाती है। हम हमेशा अपने मरीजों कोे सस्ती मेडिकल सुविधायें अंतराष्ट्रीय मानक पर प्रदान करते है। हमारी इस न्यूरोइलेक्ट्रोफिजियोलोजी (मस्तिष्क जाँच लैब) यूनिट में कुछ महत्वपूर्ण सुविधायें है जैसे कि -

ई.ई.जी.:-  यह एक नाॅन-इनवेसिव जाँच है जिसका उपयोग मस्तिष्क की इलैक्ट्रीकल प्रक्रिया का पता लगाने और रिकार्ड करने के लिए किया जाता है। इसका उपयोग मिर्गी, मस्तिष्क ट्यूमर और भ्रम की स्थिति जैसे मस्तिष्क विकारों के निदान के लिये किया जाता है। भ्रम की स्थिति के रोगी यदि लंबे समय से बीमार है इसका कारण पता करने के लिए यह बेहद उपयोगी है। 

एन.सी.वी:- यह उपकरण हमारी माँसपेशियों में इलैक्ट्रीकल वेग मापने और रिकार्ड करने के लिए होता है इससे हमारी नसों में आवेग कितनी तेजी से बढ़ता है और उससे कितनी क्षति पहुँची है का पता चलता है।

ई.एम.जी.:- ई.एम.जी. परीक्षण हमारी मांसपेशियों के माध्यम से आगे बढ़ने वाले इलैक्ट्रीकल संकेतो को रिकार्ड करता है। यह किसी भी बीमारी की उपस्थिति, स्थान और सीमा को पता लगाने में मदद करता है जिसके कारण हमारी तंत्रिकाओं और माँसपेशियों को नुकसान पहुँचा है। 

वीडियो टेलीमेट्री:- यह परीक्षण विभिन्न प्रकार के दौरे के उपचार के निदान और योजना बनाने में बेहद उपयोगी होता है।

उपरोक्त उपकरणों के अलावा हमारे पास मस्तिष्क रोगियों के इलाज के लिए सी.टी. स्कैनर, एम.आई.आई और 3डी कैथ लैब भी है जो विभिन्न न्यूरोलाॅजिकल विकारों के इलाज और निगरानी में महत्वूपर्ण भूमिका निभागती है।

फरीदाबाद ने गुड़गांव को 75 रन से हराया

फरीदाबाद ने गुड़गांव को 75 रन से हराया

फरीदाबाद 6 जुलाई : गुरुग्राम टेरी क्रिकेट मैदान पर इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर 19 क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का आयोजन हुआ और फरीदाबाद और  गुड़गांव के बीच मैच खेला गया 

 इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट रजत भाटिया और महासचिव राजीव यादव ने टीम को जीत की शुभकामनाएं दी डीसीए फरीदाबाद टीम के कोच हर्ष जाखड़ , कोच अनिकेत भी उपस्थित थे । 

यह मैच 50 - 50 ओवर का था I गुड़गांव ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्यण लिया फरीदाबाद टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने  48.4 ओवर में  10 विकेट पर  201  रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए  नमन ने 28 रन , हिमांशु कौशिक ने 26 रन , हर्षवर्धन सिंह ने 26 रन , कुलदीप ने 25 रन , मोहित मालिक ने 22 रन बनाए । 

गुड़गांव की और से गेंदबाजी करते हुए  अमान अल्वी   ने 4   विकेट , राघव सयाल ने 3 विकेट, संजीव ने 2 विकेट , जतिन सैनी ने 1 विकेट ली । 

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए गुड़गांव की टीम ने  32.5 ओवर में 10 विकेट पर 126 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा  टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए आर्यन कपूर ने 45 रन , अमान ने 27 रन , दक्षवीर ने 21 रन बनाएं । फरीदाबाद की और से  गेंदबाजी करते हुए आकाशदीप भाकर ओर हर्षवर्द्धन सिंह ने 3 - 3 विकेट ली , गौरव कुमार और कुलदीप ने 2-2 विकेट ली  । फरीदाबाद ने यह मैच 75 रन से जीता ।

Thursday 20 June 2019

फरीदाबाद ने पलवल को 8 विकेट से हराया

फरीदाबाद ने पलवल को 8 विकेट से हराया

फरीदाबाद, 20 मई : भूपानी रावल क्रिकेट मैदान पर इंटर डिस्ट्रिक्ट  पटौदी ट्रॉफी  क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का आयोजन हुआ और डीसीए फरीदाबाद और पलवल टीम के बीच मैच खेला गया  इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट रजत भाटिया और महासचिव राजीव यादव ने टीम को जीत की शुभकामनाएं दी डीसीए फरीदाबाद टीम के लेवल ए कोच सुनील चौधरी भी उपस्थित थे । 

यह मैच 50 - 50 ओवर का था I पलवल डिस्ट्रिक्ट टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्यण लिया  पलवल डिस्ट्रिक्ट टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 49.3 ओवर में 10 विकेट पर 182 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए अरुण पवार  ने 42 रन , ऋषभ ने  74 रन बनाए , धर्मेन्द्र ने 21 रन  बनाए । 

 फरीदाबाद टीम की और से गेंदबाजी करते हुए रवि बल्हारा ने 3 विकेट , अरुण चपराना ने 2 विकेट , दिनेश कबीरा , राहुल तेवतिया ओर राहुल डागर ने 1 - 1 विकेट ली । इस लक्ष्य का पीछा करते हुए फरीदाबाद की टीम ने  37 ओवर में  2  विकेट पर 183 रन  बना कर जीत हासिल की टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए  राहुल दलाल ने 46 रन , आकाश अंतिल ने  72 रन , अनुभव आहूजा ने 36 रन , बनाए I पलवल  की और से गेंदबाजी करते हुए कृष्ण ने 1 विकेट , रोबिन ने 1 विकेट ने ली  । फरीदाबाद डिस्ट्रिक्ट टीम ने 8 विकेट से मैच जीता ।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ एन सी आर गुड़गांव टीम ने रेवाड़ी टीम को 6 विकेट से हराया

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ एन सी आर गुड़गांव टीम ने रेवाड़ी टीम को 6 विकेट से हराया

फरीदाबाद 20 जून  : : गुरुग्राम टेरी क्रिकेट मैदान पर इंटर डिस्ट्रिक्ट  पटौदी ट्रॉफी  क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का आयोजन हुआ और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ  एन सी आर गुड़गांव और  रेवाड़ी टीम के बीच मैच खेला गया I  क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ  एन सी आर गुड़गांव के सेक्रेटरी श्री ओ पी तनेजा ने बताया कि टीम के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करके टीम को मजबूती दे रहे हैं इस मैच उपस्थित प्रेसीडेंट  श्री यू एस मान  , कोच तेजेन्द्र मान , रजनीश गौतम , प्रमोद सैनी थे । यह मैच 50 - 50 ओवर का था I रेवाड़ी डिस्ट्रिक्ट टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी  करने का निर्यण लिया रेवाड़ी डिस्ट्रिक्ट टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने  50  ओवर में 9 विकेट पर  269 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए जितेंद्र ने 46  रन , कमल सैनी ने 45 रन बनाए , कपिल कुमार   ने 38 रन , प्रियतोष ने 59 रन ,विकास यादव ने नाबाद 25 रन बनाए । 

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ  एन सी आर गुड़गांव टीम की और से गेंदबाजी करते हुए हितेश शर्मा ने 2 विकेट ,सुमित कुमार और जतिन सैनी ने 2 -2 विकेट ली , विनीत शर्मा ने 1ली । 

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ  एन सी आर गुड़गांव की टीम ने   49 ओवर में  4  विकेट पर 273   रन बना कर जीत हासिल की  टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए कपिल ने 76 रन , विजयंत साहू ने 45 रन , कुलदीप देवतवाल ने  74  रन ओर सुमित कुमार ने  50  रन ।  रेवाड़ी की और से गेंदबाजी करते हुए राहुल यादव ने 2 विकेट ,  विशाल यादव और जितेंद्र ने 1- 1 विकेट ली । क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ  एन सी आर गुड़गांव  ने यह मैच 6 विकेट से जीता ।