Showing posts with label Cricket. Show all posts
Showing posts with label Cricket. Show all posts

Wednesday 18 December 2019

एमरॉल्ड क्रिकेट अकादमी ने वर्षा क्रिकेट अकादमी को 124 रन से हराया

एमरॉल्ड क्रिकेट अकादमी ने वर्षा क्रिकेट अकादमी को 124 रन से हराया

फरीदाबाद : 19 दिसम्बर : 5th ऑल इंडिया रविंदर फागना अंडर 17 क्रिकेट टूर्नामेंट में एमरॉल्ड क्रिकेट अकादमी ने वर्षा क्रिकेट अकादमी को 124 रन से हराया I  

 यह मुकाबला रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी पाली सिथत मैदान पर खेला गया I इस मौके पर बीबीसीआई कोच धर्मेंदर फागना ने बताया कि यह मैच 35 –35 ओवर का था ये मैच वर्षा क्रिकेट अकादमी और एमरॉल्ड क्रिकेट अकादमी के साथ खेला गया । एमरॉल्ड क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का  निर्यण लिया एमरॉल्ड क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 35 ओवर में 9 विकेट पर 186 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए झील ने 54 रन और मुजीब अहमद ने 29 रन बनाए ।

वर्षा क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए जयंत पंचाल ने 3 विकेट, सोनू खोली ने 2 विकेट और आकाश मिश्रा ने 1 विकेट लिया

 इस लक्ष्य का पीछा करते हुए वर्षा क्रिकेट अकादमी की टीम को 18 ओवर में 10 विकेट  पर 62 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा । टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए गौरव पांडेय ने 25 रन, वैभव ने 9 रन बनाए एमरॉल्ड क्रिकेट अकादमी की और से  गेंदबाजी करते हुए तुषार चौहान ने 4 विकेट, नीरज चौधरी ने 3 विकेट,  विकाश कुमार  ने 2 विकेट  और अर्जुन  ने 1 विकेट लिया
मैंन ऑफ़ दा मैच तुषार चौहान को दिया गया I

Tuesday 17 September 2019

5th ऑल इंडिया रविंद्र फागना अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज

5th ऑल इंडिया रविंद्र फागना अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज

फरीदाबाद : 17 सितम्बर I  5th ऑल इंडिया रविंद्र फागना अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट पाली स्थित रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी में 18 सितंबर से 25 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है. 

इस संबंध में जानकारी देते हुए एकेडमी के मुख्य कोच धर्मेंद्र फागना ने बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं, जो 4 पूल में विभाजित की गई है. कुल 31 मैच खेले जाएंगे और यह मैच 50-50 ओवर का होगा. 
फागना ने बताया कि 18 तारीख को प्रथम मैच युवराज सिंह क्रिकेट अकेडमी और यंग फरीदाबाद क्रिकेट अकेडमी के बीच खेला जाएगा. 

मैच की ओपनिंग पर बतौर मुख्य अतिथि नवीन नेगी फार्मर रणजी ट्रॉफी प्लेयर, संजू शर्मा फार्मर रंजी ट्रॉफी प्लेयर उपस्थित रहेंगे।

सतीश फागना प्रेसिडेंट रविंद्र फागना स्पोर्ट्स प्रमोशन क्लबइस ने बताया कि इस टूर्नामेंट में आईसीसी के जो रूल्स है वही मान्य होगा और इसमें पूरे भारतवर्ष से इंडिया के प्लेयर्स खेलने आएंगे। सतीश फागना ने कहा कि टूर्नामेंट कराने का मुख्य उद्देश्य बच्चों को अच्छा प्लेटफार्म मुहैया कराना है ताकि बच्चे अंडर-19 इंडिया और रणजी ट्रॉफी में भाग ले सकें। उन्होंने कहा कि रविंद्र फागना क्रिकेट अकेडमी का हमेशा से यह ध्याय रहा है कि इस एकेडमी से बच्चे उच्च स्तर के खिलाड़ी बने. इसलिए यहां एकेडमी में नेशनल एवं इंटरनेशनल स्तर के खिलाड़ियों को भी एकेडमी में बुलाया जाता है जिससे की उभरते खिलाड़ियों को प्रेरणा मिल सके.

Saturday 14 September 2019

सातवां ऑल इंडिया रविंद्र फागना टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच हरिसिंह क्रिकेट अकादमी ने जीता

सातवां ऑल इंडिया रविंद्र फागना टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच हरिसिंह क्रिकेट अकादमी ने जीता

फरीदाबाद : 14 सितम्बर I  सातवां ऑल इंडिया रविंद्र फागना टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच का आयोजन पाली स्थित रविंद्र फागना अकादमी में हरि सिंह क्रिकेट अकादमी और हरियाणा क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। हरि सिंह क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। हरियाणा क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट गवां कर 141 बनाये जिसमे बल्लेबाजी करते हुए जतिन ने 38 बॉल में 55 रन बनाये तथा हर्षित कौशिक ने 40 गेंद में 40 बनाये। 

हरि सिंह क्रिकेट अकादमी के तेज गेंदबाज प्रदीप पाराशर ने 4 ओवर में 3 विकेट और गगन सोधी ने 4 ओवर में 2 विकेट, वही हर्षित चौधरी और अंकित डब्बास ने 1- 1 विकेट हासिल किया। दूसरी ओर लक्ष्य का पीछा करते हुए हरि सिंह क्रिकेट अकादमी के धुरंधर बल्लेबाज आर्यन कपूर ने 30 गेंद में 42 रन और अंकित डब्बास ने 32 गेंद में 34 रन की पारी के सहयोग से 19. 2 ओवर में 3 विकेट गंवाहकर 7 विकेट से मैच जीतकर सीरीज पर कब्ज़ा कर लिया। मैन ऑफ़ द मैच प्रदीप पाराशर को दिया गया, मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट आर्यन कपूर को दिया गया तथा बेस्ट बॉलर ऑफ़ द टूर्नामेंट फैज़ान आलम (रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी) को दिया गया।
सीरीज की आज फाइनल मैच की ओपनिंग पूर्व टेस्ट क्रिकेटर विजय यादव, बीजेपी नेता यशवीर डागर, टैक्स डिप्टी उपायुक्त सुमित अरोरा ने की तथा समापन अवसर पर अतिथि के रूप में द्रोणाचार्य अवार्डी संजय भारद्वाज, पूर्व टेस्ट क्रिकेटर चेतन शर्मा, गोल्ड मेडलिस्ट दीपक कुमार पहुंचे।

सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुए अकादमी के प्रधान सतीश फागना और रविंद्र फागना स्पोर्ट्स प्रमोशन क्लब एवं रविंद्र फागना टूर्नामेंट कमिटी के चेयरमैन कवीन्द्र चौधरी, धर्मेंद्र फागना ने पुष्पगुच्छ भेट कर धन्यवाद किया

Friday 13 September 2019

सोमांश सिंह की घातक गेंदबाजी से फरीदाबाद जीता

सोमांश सिंह की घातक गेंदबाजी से फरीदाबाद जीता

 फरीदाबाद  : 13 सितम्बर I  ग्रेटर फरीदाबाद स्लेजहेमर क्रिकेट मैदान पर इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर 14 क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का आयोजन हुआ और फरीदाबाद और  महेंद्रगढ़ के बीच मैच खेला गया ,मैन ऑफ द मैच सोमांश सिंह  को दिया गया । 

 इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट रजत भाटिया और महासचिव राजीव यादव ने टीम को जीत की शुभकामनाएं दी डीसीए फरीदाबाद टीम के बीसीसीआई लेवल ए कोच पवन अधाना भी उपस्थित थे । 

यह मैच 50 - 50 ओवर का था I फरीदाबाद ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्यण लिया टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने  50 ओवर में 5 विकेट पर 350 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए जतिन ने नाबाद 77 रन , करन रुतेला ने नाबाद 73 , आलोक यादव ने 61 रन , संदीप परिहार ने 50 रन , यश अधाना ने 15 रन  बनाए । 

महेंद्रगढ़ की  और से गेंदबाजी करते हुए तिलक ने 2 विकेट ओर दीपांश ने 2 विकेट , देवराज ने 1 विकेट ली । 

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए महेंद्रगढ़ की टीम ने 19 ओवर में 10 विकेट पर 40 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा । टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए देवराज 12 रन , सोमाय ने 6 रन , निशांत ने 5 रन बनाए । फरीदाबाद की और से  गेंदबाजी करते हुए सोमांश सिंह ने 8 विकेट , लक्की खान और यश  ने 1-1 विकेट  ली   फरीदाबाद ने महेंद्रगढ़ को  310 रन से हराया ।

Wednesday 11 September 2019

ऑल इंडिया रविंद्र फागना T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट :  मैन ऑफ द मैच अंडर-19 प्लेयर मयंक डागर को मिला

ऑल इंडिया रविंद्र फागना T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट : मैन ऑफ द मैच अंडर-19 प्लेयर मयंक डागर को मिला

फरीदाबाद : 11 सितम्बर  7th ऑल इंडिया रविंद्र फागना T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट, पाली स्थित रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी में इनकम टैक्स और फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब (दिल्ली) के बीच खेला गया. फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब ने 5 विकेट से इनकम टैक्स को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. और इस मैच के मैन ऑफ द मैच अंडर-19 प्लेयर मयंक डागर रहे.

फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब ने टॉस जीता लेकिन पहले बल्लेबाजी का मौका इनकम टैक्स को दिया जिसने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 147 रन बना पाया. टीम के बल्लेबाज जयंत यादव ने 41 रन बनाए और अरुण चपराना ने 26 रन बनाए. फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मयंक डागर ने 4 ओवर में 15 रन देकर सबसे अधिक 4 विकेट लिए जबकि दीपक कुमार ने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट लिए. फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब ने बैटिंग करते हुए 19.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाया. बल्लेबाज भारत सिंधवानी ने 54 रन बनाए और पारस डागर ने 35 रन बनाए. इनकम टैक्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अरुण चपराना ने 2 विकेट लिए और अंकित चौधरी ने 1 विकेट लिए.



7th ऑल इंडिया रविंद्र फागना T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट पाली के रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी में वशिष्ठ विद्यासदन क्रिकेट क्लब और सेहगल एंड चौधरी एक्स आई के बीच खेले गए मैच में, वशिष्ठ विद्यासदन क्रिकेट क्लब ने 2 विकेट से मैच जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया और मैन ऑफ द मैच आकाश अंतिल को दिया गया.

सेहगल एंड चौधरी ने टॉस जीता लेकिन पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया, इसलिए वशिष्ठ विद्यासदन पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 226 रन बनाया. बल्लेबाज आकाश अंतिल ने 54 गेंदों पर 104 रनों की जबर्दस्त पारी खेले जबकि साथी खिलाड़ी चंद्रपाल सैनी ने 53 रन बनाए. सेहगल एंड चौधरी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए विशाल चौधरी, आर्यन चौधरी, साकिब आलम और मोहम्मद सुल्तान अंसारी ने 1-1 विकेट लेने में सफलता हासिल की. सेहगल एंड चौधरी ने अपनी बारी खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाया. बल्लेबाज गौरव तोमर ने 49 गेंदों पर 90 रन बनाए जबकि मोहम्मद सुल्तान अंसारी ने 19 गेंदों पर 39 रन बनाए. विशिष्ट विद्यासदन क्रिकेट क्लब की तरफ से गेंदबाजी करते हुए कपिल राजपूत ने 41 रन देकर 2 विकेट लिए रोहित दुआ और आकाश अंतिल ने 1-1 विकेट लिए.