Showing posts with label Boxing. Show all posts
Showing posts with label Boxing. Show all posts

Thursday 2 August 2018

Manav Rachna Joined BBA(G) Course Gaurav Solanki Gold Medalist

Manav Rachna Joined BBA(G) Course Gaurav Solanki Gold Medalist

FARIDABAD 3 AUGUST I We are very proud to announced that Gaurav Solanki Gold Medalist in Boxing in Commonwealth Games 2018 at Australia has joined Manav Rachna in BBA(G) Course. He is also a Gold medalist in youth Asian Championship at Bangkok, Thailand. It is a very proud privilege to have Gaurav Solanki in Manav Rachna. He has already brought glory to nation as well as himself & Family. Manav Rachna assured him full support to achieve height level performance. He was also presented with University Color by Dr. Amit Bhalla, Vice President, MREI.

Saturday 10 February 2018

खेलों इंडिया में बॉक्सर हर्ष ने रजत व पुष्पेंद्र ने जीता कांस्य

खेलों इंडिया में बॉक्सर हर्ष ने रजत व पुष्पेंद्र ने जीता कांस्य

फरीदाबाद, 9 फरवरी : दिल्ली में चल रहे खेलो इंडिया तहत जिले के दो बॉक्सरों ने भी पदक जीत जिले का नाम रोशन किया है। इसमें बॉक्सर हर्ष गिल ने रजत व पुष्पेंद्र राठी ने कांस्य जीतने में सफल रहे। दोनों ही खिलाड़ी सैक्टर-11 स्थित द्रोणाचार्य बॉक्सिंग अकादमी के है।

अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग कोच राजीव गोदारा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हर्ष गिल ने 70-75 किलोग्राम भार वर्ग में पंजाब के बॉक्सर को चित करके रजत पदक अपने नाम किया। उन्होंने बताया कि देहरादून में संपन्न हुई स्कूल नेशनल बॉक्सिंग चौंपियनशिप में कांस्य और झज्जर में हुई हरियाणा राज्य बॉक्सिंग चौंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था। वहीं पुष्पेंद्र राठी ने 75-80 किलोग्राम भार वर्ग में हिस्सा लिया था। कांस्य पदक के लिए हुई फाइट में पुष्पेंद्र ने राजस्थान के मुक्केबाज को हराया। उन्होंने बताया कि पुष्पेंद्र ने सीबीएसई नेशनल बॉक्सिग चैंपियनशिप में स्वर्ण, और साल 2016 और 2017 में डीएवी नेशनल बॉक्सिग में दो स्वर्ण पदक जीते थे। पुष्पेंद्र और हर्ष के पदक जीतने पर डीपीएस सेक्टर-11 के चेयरमैन डॉ.नरेंद्र नागर और अर्जुन अवार्डी जय भगवान ने बधाई देते हुए कह कि हमारे पास कई अच्छे बॉक्सर है, जिन्होंने जिले का नाम रोशन किया है। इनके पदकों को बॉक्सिंग खेल में नया संचार आया है।

Thursday 4 January 2018

 आकाश त्यागी ने पदक जीतकर किया तिगांव क्षेत्र का नाम रोशन : ललित नागर

आकाश त्यागी ने पदक जीतकर किया तिगांव क्षेत्र का नाम रोशन : ललित नागर

फरीदाबाद 4 जनवरी। पटना में आयोजित नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने वाले तिगांव क्षेत्र के गांव घरौंडा निवासी आकाश त्यागी के आज गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर तिगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक ललित नागर ने स्वयं आकाश की हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि उसकी इस उपलब्धि ने पूरे तिगांव क्षेत्र का नाम पूरे देश में रोशन किया है। भविष्य में भी वह ऐसे ही क्षेत्र का नाम रोशन करें, ऐसा वह उसे आर्शीर्वाद देते है। उन्होंने आकाश के पिता शशिभूषण व अन्य परिजनों को भी इस उपलब्धि पर बधाई दी। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए विधायक ललित नागर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, बस जरुरत है तो उन प्रतिभाओं को तराशने की। 

उन्होनें कहा कि कांग्रेस शासनकाल में शहरों के साथ-साथ ग्रामीण स्तर पर भी खेल प्रतियोगिता आयोजित होती थी और छुपी हुई प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करके बेहतर मंच उपलब्ध करवाए जाते थे परंतु पिछले तीन वर्षाे से भाजपा सरकार में खिलाडिय़ों की जमकर अनदेखी हो रही है, जो खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करते है, उन्हें प्रोत्साहित करने की बजाए सरकार उनकी ओर ध्यान तक नहीं देती, यही कारण है कि आज हमारे प्रदेश में छुपी हुई प्रतिभाएं विलुप्त होती जा रही है। 

श्री नागर ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा दिया जाएगा और छुपी प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करके बेहतर मंच उपलब्ध करवाया जाएगा। इस मौके पर सूरजपाल उर्फ भूरा, मास्टर राममूर्ति, ईश्वर दयाल, सुधीर त्यागी, रामेश्वर त्यागी, संजय मास्टर, धनेश शर्मा, बीर सिंह, विनोद पूर्व सरपंच, अजय त्यागी, अवनेश त्यागी, सतबीर त्यागी, रामचंद्र भाटी, गिर्राज भाटी, मनोज त्यागी, सुंदरलाल त्यागी सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे। 

Sunday 12 November 2017

किकबॉक्सिंग चैम्पियनशिप में खिलाड़ियों ने दिखाया दमख़म

किकबॉक्सिंग चैम्पियनशिप में खिलाड़ियों ने दिखाया दमख़म

फरीदाबाद, 12 नवम्बर : सेक्टर 21 डी स्थित जीबीएन सीनीयर सेकेंडरी स्कूल में ड्रेगन मार्शल आर्ट अकादमी द्वारा पहला फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग चैम्पियनशिप 2017 का आयोजन किया गया। किकबॉक्सिंग के उद्धघाटन अवसर पर मुख्य तकनिकी निर्देशक कराटे मास्टर गंगेश तिवारी मौजूद थे।फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग चैम्पियनशिप का आयोजन राम भंडारी द्वारा किया गया। किकबॉक्सिंग के उद्धघाटन अवसर पर  कराटे मास्टर गंगेश तिवारी,राम भंडारी व सुनील राजपूत ने खिलाड़ियों से हाथ मिलकर चैम्पियनशिप की शुरुआत की। चैम्पियनशिप में लगभग 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया। 

अवसर पर गंगेश तिवारी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि  यह खेल शारीरिक विकास के साथ साथ आत्मरक्षा करने वाला खेल है अतः इस खेल को ज्यादा से ज्यादा खेलना चाहिए। जिससे वह अपने आप के साथ -साथ दुसरो की भी रक्षा कर सकें। फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग चैम्पियनशिप में 30 किलो वजन वर्ग में अबीर सत्याजीत सिंह ने गोल्ड ,श्रीधर भंडारी को सिल्वर ,मुदित व चित्तूर वेंकटेश्वरन ने कस्य पदक प्राप्त किया। इसी तरह 35 किलो वजन वर्ग में नव्या ने गोल्ड ,अविका ने सिल्वर ,मनिका सेठी ने कस्य पदक प्राप्त किया।40 किलो वजन वर्ग में मनसा कौर ने गोल्ड ,महिमा ने सिल्वर ,वंशीखा सेठी ने कस्य पदक प्राप्त किया। 

45 किलो वजन वर्ग में रुजुल शर्मा ने गोल्ड ,सुरभि नागर ने सिल्वर ,भुवंशीखा व सुनीति ने कस्य पदक प्राप्त किया। 50 किलो वजन वर्ग में बादल ने गोल्ड ,धुरुव सक्सेना ने सिल्वर ,कमल कर्दम व हर्षल ने कस्य पदक प्राप्त किया। इसी तरह 55 किलो वजन वर्ग में बोधु सेषा ने गोल्ड ,साहिल पूरी ने सिल्वर पदक प्राप्त किया। चेम्पिनशिप में निर्णायक की भूमिका में दीपक शर्मा ,राजन ,संतोष थापा ,दुर्गा ,संगीता ,कामिनी सेठी ,यशानंद ,मनाली , रघुविंदर चौधरी,अंकित अग्रवाल ,जतिन की अहम भूमिका रही। चैम्पियनशिप में राम भंडारी ने कराटे मास्टर गंगेश तिवारी स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया। 

Sunday 5 November 2017

बेटी ही देश का नाम रोशन करती है ; पूर्व मंत्री पंडित शिवचरण लाल शर्मा

बेटी ही देश का नाम रोशन करती है ; पूर्व मंत्री पंडित शिवचरण लाल शर्मा

फरीदाबाद 5 नवम्बर। फरीदाबाद डिस्ट्रिक बॉक्सिंग एसोसिशन के द्वारा फरीदाबाद में दो दिवसीय नौवीं नार्थ इण्डिया वूमेन बॉक्सिंग चैम्पियनशिप का पूर्व मंत्री प. शिव चरणलाल शर्मा ने किया।  शुभारंभ अवसर पर  प. शिवचरण लाल शर्मा ने कहा कि खेल वह माध्यम है जिससे हम आपसी सौहार्द एवं भाईचारे को बढ़ा सकते है। उन्होंने सभी खिलाडिय़ों को अपनी मुबारकबाद दी एवं उन्हें विजयश्री का अशीर्वाद दिया। 

4-5 नवम्बर तक आयोजित इस बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ, हिमाचल और जम्मू .कश्मीर की 44 महिला खिलाडियों ने भाग लिया जिसमे रोहतक जिले के रिठाला गांव की श्रुति ने गोल्ड मैडल जीता वहीँ हिमाचल की प्रिया टोकस ने सिल्वर मैडल जीता। खिलाडिय़ों में इस प्रतियोगिता को लेकर भारी उत्साह देखा गया। नार्थ इंडिया की इस प्रतियोगिता में जीतने वाले खिलाडी अब बैंगलोर में आयोजित होने वाले इंटरजोनाल वूमेन बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में हिस्सा लेंगे।

डिस्ट्रिक बॉक्सिंग एसोसेशन  के सेकेट्री दिनेश महाजन ने बताया की यहाँ दो दिवसीय सीनियर वूमेन बॉक्सिंग चैम्पियनशिप आयोजित करवाई गयी है। जिसमे 45 से 75 किलो भार वर्ग में 10 कैटागिरी के तहत मुकाबले करवाए गए। जिसमे रोहतक जिले के रिठाला गांव की श्रुति ने गोल्ड मैडल जीता वहीँ हिमाचल की प्रिया टोकस ने सिल्वर मैडल जीता। उन्होंने बताया की इस बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ, हिमाचल और जम्मू -कश्मीर की 44 महिला खिलाडियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया की नार्थ इंडिया की इस प्रतियोगिता में जीतने वाले खिलाडी अब बैंगलोर में आयोजित होने वाले इंटरजोनाल वूमेन बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में हिस्सा लेंगे।

इस अवसर पर वूमेन बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मैडल जीतने वाली रोहतक जिले के रिठाला गांव की श्रुति ने बताया की आज गोल्ड मैडल जीतकर उन्हें बेहद खुशी हो रही है और इस जीत का श्रेय वह अपने कोच को देना चाहेंगी। इस खिलाडी ने बताया की उसका लक्ष्य ओलम्पिक में सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन करने का है। श्रुति ने बताया की उसे बॉक्सिंग के खेल में आये हुए चार साल हो चुके है और इस तरह की खेल प्रतियोगिताओ के आयोजन से खिलाडियों के खेल में निखार आता है। वहीँ उन्होंने कहा की खेलो में नाम रौशन करने के साथ साथ वह अपने बचाव में मनचलो को भी करारा जवाब दे सकती है।

प्रतियोगिता में सिल्वर मैडल जीतने वाली हिमाचल की बॉक्सर प्रिया टोकस ने बताया की उसने 48 किलो वर्ग भरा में सिल्वर मैडल जीता है  और वह दो बार नेशनल में खेलकर पोजीशन हासिल कर चुकी हैण् इस खिलाडी ने बताया की उसे लगा की बॉक्सिंग के खेल में उसका कैरियर बन सकता है सो इसी सोच और लक्ष्य को लेकर वह बॉक्सिंग के खेल में आयी। उन्होंने इसका श्रेय अपने माता पिता और कोच को दिया।

इस प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल रोहतक रिठाला गांव की श्रुति ने हासिल किया, हिमाचल की प्रिया टोकस ने सिल्वर मैडल ने हासिल किया। 

इस अवसर पर फरीदाबाद डिस्ट्रिक बॉक्सिंग एसोसिशन  प्रधान मुनेश शर्मा और फरीदाबाद डिस्ट्रिक बॉक्सिंग एसोसिशन  जनरल सेक्टरी दिनेश महाजन ने बताया कि इस प्रतियोगिता के समापन अवसर पर भाई तेजपाल मुख्य अतिथि केे रूप में उपस्थित रहे व समापन अवसर पर राकेश ठक्कर आईएबीएफ सचिव एण्ड हरियाण स्टैेट बाक्सिंग एसोसिएशन सचिव ने किया। इस अवसर पर सी वी शर्मा चेयरमैन बीवीएम स्कूल, रोहतक सिंह शेखावत, अनिल फागना, दिनेश महाजन, राकेश यादव, सुनील शर्मा, प्रवीन तोमर आदि ने भी शिरकत की।