Monday 24 September 2018

पूर्व मंत्री स्व शिवचरण लाल शर्मा को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सभी पार्टियों के पूर्व मंत्री , सांसद, विधायक , पार्षद


फरीदाबाद, 25  सितम्बर। हरियाणा के पूर्व मंत्री पं. शिवचरण लाल शर्मा के निधन पर रविवार को उनको श्रद्धांजलि देने वालों का तांता सुबह से ही उनके निवास पर लगा रहा। बड़े-बड़ेराजनेता, मंत्रीगण,विधायक, पार्षदगण, प्रशासनिक अधिकारी, पत्रकार व छायाकार बंधु, सामाजिक-धार्मिक संगठन के पदाधिकारीगण एनआईटी-86 के अनेकों गांव के पंच-सरपंच, स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारीगण, अभिभावक एकता मंच सहित क्षेत्रीय जनता ने उनको पुष्प अर्पित करके भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर सांसद दीपेन्द्र हुडडा ने कहा कि पंडित एक ऐसी शख्सियत थे वो जब भी पूर्व मुख्यमंत्री चै. भूपेन्द्र सिंह हुडडा जी के पास आए तो जनता का काम लेकर आए, आज उनकी समझ में आ गया कि इतना बड़ा भारी जनसमूह जो उनको श्रद्धांजलि देने उमडा वो उनकी जिंदगी भर की कमाई है।

पूर्व मंत्री की श्रद्धांजलि/रस्म पगड़ी कार्यक्रम की शुरूआत रविवार सुबह 8 बजे से हवन द्वारा शुरू हुई उसके बाद श्री सनातन धर्म मंदिर धर्मशाला में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक बड़े-बड़े राजनेता, मंत्रीगण,विधायक, पार्षदगण, प्रशासनिक अधिकारी, पत्रकार व छायाकार बंधु, सामाजिक-धार्मिक संगठन के पदाधिकारीगणों को भोजन करवाया। इसके उपरांत शाम 4.00 बजे रस्म पगड़ी का कार्यक्रम की शुरूआत की गई।  पूर्व मंत्री पंड़ित शिवचरण लाल शर्मा के बड़े सुपुत्र एवं नगर निगम के पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर पंड़ित मुकेश शर्मा को वहां आए अतिथिगणों ने पगड़ी बांधी। श्रद्धांजलि सभा में पगड़ी बांधने वालों में ओ0पी0 कौशिक, सांसद दीपेन्द्र हुडडा, विधायक ललित नागर, कांग्रेसी नेता लखन सिंगला तथा शोक सभा में शोक संदेश भेजने वालों में प्रशासनिक अधिकारी, समस्त पार्षदगण एवं पूर्व पार्षद सहित सिद्धदाता आश्रम  महाराज पुरूषोत्माचार्य जी महाराज, चै. भूपेंद्र सिंह हुड्डा (पूर्व मुख्यमंत्री) कृष्ण पाल गूर्जर (केन्द्रीय राज्य मंत्री) श्रीकृष्ण बेदी (सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता राज्य मंत्री हरियाणा)  श्री अवतार सिंह भडाना (विधायक मीरपुर) श्री अशोक तंवर (कंाग्रेस अध्यक्ष हरियाणा), श्री कुलदीप शर्मा (पूर्व डिप्टी स्पीकर), श्री सुखबीर कटारिया (पूर्व मंत्री), श्री मूलचंद शर्मा (विधायक),

श्री टेकचंद (विधायक), श्री सतपाल सांगवान (पूर्व मंत्री ), श्रीमति सीमा त्रिखा (विधायक), चै. धरमवीर (महेन्द्रगढ़-भिवानी, लोकसभा सांसद)

श्री चक्रवर्ती शर्मा,  कांग्रे्रेसी नेता, श्री जयप्रकाश, (विधायक), श्री अनूप प्रधान, (विधायक खैर), चै. रामकिशन (पूर्व संसदीय सचिव), रघुबीर तेवतिया पूर्व विधायक, श्री बच्चन सिंह आर्य (पूर्व मंत्री), श्री सुरेंद्र तवेतिया (चेयरमैन हरियाणा), श्री अजय गौड़ (चेयरमैन हरियाणा), चै. रणदीप सिंह सुरजेवाला (विधायक एवं कांग्रेस प्रवक्ता) श्री आफताब अहमद पूर्व मंत्री,श्री गोपाल कांडा पूर्व मंत्री, कैप्टन अजय यादव पूर्व मंत्री, चै. (उदय भान विधायक), पूर्व मंत्री श्री जलेब खान पुत्र इजराइल खान। (हथीन) श्री महेन्द्र प्रताप (पूर्व मंत्री) श्री ए0सी0 चैधरी (पूर्व मंत्री) श्री आनन्द कौशिक (पूर्व विधायक) श्री बलजीत कौशिक, काग्रेसी नेता श्री करन दलाल (विधायक पलवल), प्रोफेसर सम्पत सिंह पूर्व विधायक, श्री जगदीश नायर, इनेलो नेता,कुमारी शारदा राठौर, पूर्व संसदीय सचिव,एवं समस्त क्षेत्रीय जनता तथा सामाजिक-धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधिगण सहित क्षे़त्रीय जनता सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।







Share This News

0 comments: