Monday, 10 September 2018

पेट्रोल पप के समक्ष युवा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन


फरीदाबाद 10 सितंबर । कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रस्तावित भारत बंद के विरोध में आज युवा कांग्रेस बल्लभगढ़ के अध्यक्ष चुन्नू राजपूत के नेतृत्व में सैकड़ों युवा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल पप पर प्रदर्शन करते हुए भाजपा सरकार से पेट्रोल-डीजल को तुरंत जीएसटी के दायरे में लाने की मांग की। इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अपना रोष प्रकट किया। प्रदर्शनकारियों को संबोाित करते हुए चुन्नू राजपूत ने कहा कि भाजपा सरकार में पेट्रोल-डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि ने लोगों के समक्ष कई तरह की परेशानियां खड़ी कर दी है। पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढऩे के कारा खाद्य पदार्थाे के दाम भी बढऩे लगी है, जिसके चलते आम आदमी को इसका अतिरिक्त बोझ उठाना पड़ रहा है।

 उहोंने कहा कि जब देश व प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी तो भाजपाई सरकार पर महंगाई का ताना कसते थे परंतु आज जब देश व प्रदेश में भाजपा की सरकार है और महंगाई व भ्रष्टाचार सुरसा की मुंह की तरह बढ़ रहा है तो भाजपा नेताओं ने मौन ाारा किया हुआ है। उहोंने कहा कि अगर इसी प्रकार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ते रहे तो वह दिन दूर नहीं, जब पेट्रोल 100 रुपए लीटर की कीमत पर पहुंच जाएगा और उस दौरान देश में हर जरुरी वस्तु के दामों में भी इजाफा होगा। चुन्नू राजपूत ने कहा कि भारत बंद को समर्थन देकर आमजन ने यह साबित कर दिया कि वह भाजपा सरकार से कतई खुश नहीं है और आगामी चुनावों में फिर से देश व प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाकर खुशहाली का मार्ग प्रशस्त करेंगे। इस मौके पर ओमपाल ठाकुर, मुकेश सक्सेना, साजिद खान, देवीलाल चौधरी, संजीव सिंगला, मोनू ठाकुर, दिनेश चौधरी, गुलशन शर्मा, विनोद लडडू, सचिन माहौर, सानूद्दीन, उमेद सिंह, जावेद खान सहित अनेकों युवा कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे। 
Share This News

0 comments: