Friday 21 September 2018

काबलियत की बदौलत इंसान कोई भी मुकाम कर सकता है हासिल : ललित नागर


फरीदाबाद, 21 सितंबर।  सेक्टर-28 निवासी दविन्द्र सिंह द्वारा 'कौन बनेगा करोड़पतिÓ शो में 6 लाख 40 हजार रुपए की राशि जीतने पर शुक्रवार को तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर उनके निवास पर पहुंचे और उन्होंने इस उपलब्धि पर दविन्द्र सिंह व उनके परिवार को बधाई देते हुए उनका मुंह मीठा कराया। विधायक ललित नागर ने कहा कि काबलियत की बदौलत इंसान कोई भी मुकाम हासिल कर सकता है और दविद्र इसका जीता जागता उदाहरा है, जिहोंने अपनी सूझबूझ से बालीवुड अभिनेता अमिताभ बान के सामने हॉटसीट पर बैठकर सवालों का जवाब दिया, वह काबिले तारीफ है और इस युवा ने फरीदाबाद शहर के साथ-साथ तिगांव क्षेा का नाम पूरे देश में वियात करने का काम किया है। इस मौके पर विाायक ललित नागर ने दविद्र सिंह से शो के दौरान हुई बातेें सांझा की और कहा कि आज उहें बड़ा हर्ष हो रहा है कि उनकी तिगांव विाानसभा क्षेा के इस युवा ने यह मुकाम हासिल किया और अपनी प्रतिभा के बल पर यह साबित कर दिया कि अगर इंसान का हौंसला बुलंद हो तो कुछ भी हासिल किया जा सकता है।

 उहोंने दविद्र के परिवार की प्रशंसा करते हुए कहा कि उहोंने भी दविद्र को हर तरह से सहयोग दिया, जिसके चलते उसका 18 वर्षाे से किया जा रहा प्रयास सार्थक साबित हुआ है। विाायक ललित नागर ने दविद्र सिंह द्वारा हर सप्ताह गरीबों को खाना खिलाने के लिए चलाई जा रही 'आपकी रसोईÓ की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे युवाओं की आज समाज को जरुरत है, जो गरीबों व जरुरतमंदों की सेवा करके पुय की भागेदारी बन रहे है। उहोंने शहर के युवाओं से आह्वान किया कि वह भी दविद्र सिंह से सीख लेते हुए इस प्रकार के सामाजिक कार्याे में अपना योगदान दें। इस मौके पर मुय रुप से सरदार मनमोहन सिंह, दलजीत सिंह, सतनाम कौर, राजेंद्र सिंह सलूजा, देवेंद्र सिंह, विशाल भाटिया, अशोक भाटिया, मनीष कुमार, देशपाल भाटिया, नीटू भाटिया, सुधीर सिंह सहित अनेकों सेक्टरवासी मौजूद थे। 
Share This News

0 comments: