फरीदाबाद, 21 सितंबर । गणपित बप्पा मोैरेया के उदघोष से विशाल भव्य यात्रा 1354 न्यू जनता कालोनी नजदीक पुराना थाना सराय से युवा कांग्रेसी नेता कपिल वासुदेव एवं उनके परिजनो ने निकाली। इस अवसर पर मुख्य रूप से युवा कांग्रेस नेता महासचिव इशांत कथूरिया, जतिन ग्रोवर, अमित शर्मा, गौरव अरोडा, पण्डित सोनू तिवारी, सहित अन्य उपस्थित थे। सभी ने गणपति मौर्या के नारे लगाते हुए इस यात्रा में शामिल होकर मूर्ति विजर्सन करने के लिए रवाना हुए। इस मौके पर समाजसेवी अनिल वासुदेव ने कहा कि भारत ऋषि मुनियो का देश हे और इस देश में सभी ऋषि मुनियो ने वास करके इस धरती को पवित्र किया है।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस नेता कपिल वासुदेव ने कहा कि भारत एक सर्वधर्म प्रिय देश है और इस देश में सभी धर्मो को धूमधाम से मनाया जाता है उन्होंने कहा कि गणपति की पूर्जा करने से सभी दुख दर्द दूर होते है। इस अवसर कपिल वासुदेव ,पवन अरोड़ा ,अजय गेरा ,मनोज कुमार ,रवि यादव ,संजय कुमार ,कमल ,जतिन गिरधर ,सोनू ,योगेश ,जतिन ,काकू वासुदेव ,तनिष रंजन भी उपस्तिथ थे
0 comments: