Friday, 21 September 2018

क्राइम ब्रांच के प्रभारी संदीप मोर ने दो चोर और एक गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार


फरीदाबाद, 21 सितंबर।  अपराध शाखा सेक्टर 30 ने कई चोर उचक्कों को दबोचा है। अपराध शाखा सेक्टर 30 के प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप मोर ने बताया कि सुधीर पुत्र दर्शन लाल को गांजे के साथ दबोचा गया है जो तीन नंबर के पास राहुल कालोनी में रहता था और इसके पास से एक किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया है। उन्होंने बताया कि एक अन्य मामले में प्रमोद पुत्र धनेश्वर को गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से 52 00 रूपये बरामद किये गए हैं। उन्होंने बताया कि ये उड़ीशा का रहने वाला है और वर्तमान में सेक्टर 20 के पास रामनगर की झुग्गियों में रहता था और इस पर थाना सेक्टर 31 में मामला दर्ज है। इंस्पेक्टर मोर ने बताया कि एक और मामले में अमर सिंह पुत्र तेज सिंह को गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है और इस पर थाना पल्ला में मामला दर्ज है और ये पलवल का रहने वाला है।
Share This News

0 comments: