Monday 28 May 2018

विधायक ललित नागर ने विनय नगर में सुनीं लोगों की समस्याएं


फरीदाबाद, 28 मई: तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि भ्रष्टाचार और महंगाई को चुनावों में मुद्दा बनाकर सत्ता में आई भाजपा सरकार के चार वर्षाे के शासनकाल के दौरान जहां सरकारी कार्यालयों में सबसे ज्यादा भ्र्रष्टाचार पनपा है वहीं महंगाई ने भी सभी रिकार्ड ध्वस्त करते हुए आम आदमी की जेबों पर डाका मारने का काम किया है। कि प्रदेश के साथ-साथ नगर निगम में भी भाजपा की छोटी सरकार है और इसके बावजूद तिगांव क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली कालोनियां की स्थिति बद से बदत्तर है और यहां विकास दूर-दूर तक नजर नहीं आता, 

जिसके चलते लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर है। उन्होंने कहा कि भाजपाई एक तरफ चार वर्षाे का शासनकाल पूरा होने का जश्र मना रहे है, जबकि दूसरी तरफ लोग महंगाई की आग में झुलसकर त्राहि-त्राहि करने को मजबूर हो रहे है।  श्री नागर ने उन लोगों को करार जवाब दिया जो लोगों में भ्रामक प्रचार कर रहे है कि विधायक के पास विकास कराने के लिए फंड होता है। उन्होंने मंच के माध्यम से उन भाजपाईयों को चेताते हुए कहा कि अगर सरकार यह सिद्ध कर दे कि विधायक ललित नागर के नाम से एक रुपए की ग्रांट आज तक जारी हुई है तो वह राजनीति से सन्यास ले लेंगे।  उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की जनता एक बार फिर कांग्रेस पार्टी को उम्मीद भरी नजरों से देख रही है कि कब चुनाव आए और इस भ्रष्टाचार की जननी भाजपा सरकार को सबक सिखाया जाए। श्री नागर अपने ‘चलो क्षेत्र की कालोनियों की ओर’ कार्यक्रम के तहत विनय नगर में भाजपा सरकार के खिलाफ ‘विश्वासघात दिवस’ मनाने के उपरांत स्थानीय लोगों द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे।

 इससे पूर्व कालोनी में पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने विधायक ललित नागर का फूल मालाओं से भव्य स्वागत करते हुए कालोनीवासियों ने विधायक ललित नागर के समक्ष अपनी समस्याएं रखते हुए बताया कि कालोनी की अधिकांश गलियां पूरी तरह से कच्ची है वहीं यहां नालियां न होने के कारण अक्सर जलभराव की समस्या हो जाती है, इसलिए यहां गलियां व नालियां पक्की बनवाई जाए वहीं कालोनी में पुराने ट्रांसफार्मर होने के कारण अक्सर बिजली ट्रिप मारती रहती है, जिसके चलते अक्सर फाल्ट होते रहते है और गर्मी में लोगों को बिजली समस्या से जूझना पड़ता है वहीं स्थानीय लोगों के पहचान पत्र में ओम एंक्लेव अंकित है उन्हें हटाकर विनय नगर किया जाए। कालोनीवासियों की समस्याएं सुनने के बाद विधायक ललित नागर ने उन्हें आश्वस्त किया कि कालोनी में व्याप्त बिजली की समस्या को लेकर वह जल्द ही अधीक्षण अभियंता से मिलकर लोगों को राहत दिलाने का काम करेंगे 

इस मौके पर शोभा राम भाटी, संजय अग्रवाल, गिर्राज शर्मा, बाबु लाल रवि, सुन्दर नेताजी, चेतन रक्षवाल, खेमचन्द, रिजवान आज़मी, सलमान प्रधान, रणजीत मिश्रा, जगमोहन सिंह, राजेश गर्ग, श्याम वीर फौजी, अशोक शर्मा, मन्नू गिरी, सुरेश प्रधान, किशन कान्त चौधरी, संजीव पोददार, नरेन्द्र भंडारी, बीके ओझा, राजेश झा, युद्धवीर झा,भंवर सिंह,देवेन्द्र सिंह, राम भरोसे वर्मा, मुकटपाल चौधरी सहित अनेकों कालोनीवासी मौजूद थे।

Share This News

0 comments: