Thursday, 10 May 2018

जनता के मन में जात पांत का जहर घोल रही भाजपा - लखन सिंगला


फरीदाबाद  :  10 मई । हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डेलीगेट एवं पूर्व पार्षद लखन कुमार सिंगला का कहना है कि भाजपा हर स्तर पर आरएसएस का एजेंडा समाज के बीच लाने का प्रयास कर रही है। भाजपा ने सरकारी विभागों को भी इस काम में लगा दिया है। लेकिन हरियाणा की सभी 36 बिरादरी एक साथ हैं 

गत दिनों आयोजित एचपीएससी परीक्षा में ब्राह्मण समाज को लेकर पूछे गए आपत्तिजनक सवाल को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डेलीगेट एवं पूर्व पार्षद लखन कुमार सिंगला ने समाज को तोडऩे की साजिश बताया है। लोगों का मूल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए जानबूझकर ब्राह्मणों के प्रति गलत सवाल डाला गया है जिससे समाज में आपसी भेदभाव, टीका टिप्पणी बढ़े और कोई इस सरकार की जिम्मेदारियों पर बात न कर सके।

पूर्व पार्षद लखन कुमार सिंगला ने कहा कि हरियाणा में ब्राह्मण सहित सभी जातियां आपस में मिलजुलकर रहती हैं और हम सभी 36 बिरादरियों के बीच फूट डालने की किसी भी कोशिश का जमकर विरोध करते हैं। सिंगला ने सरकार से कहा कि इस प्रकार की हरकत से बाज आए नहीं तो प्रदेश की जनता तुम्हें खुद ही मुंहतोड़ जवाब दे देगी।
Share This News

0 comments: