Wednesday 24 January 2018

खजानी वूमेन्स वौकेशनल इंस्ट्रीटयूट में मनाया गया गणतंत्र दिवस


फरीदाबाद 24 जनवरी ।  फरीदाबाद के एनआईटी स्थित खजानी वूमेन्स वौकेशनल इंस्ट्रीटयूट में गणतंत्र दिवस को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने हाथों में तिरंगा लेकर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर छात्रों ने सलोगन के माध्यम से जिसमें लिखा था ंहैप्पी रिपब्लिक डे,आई लव माई इडिया,जय हिन्द,ईस्ट और वेस्ट इडिया इस बेस्ट,सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारां देश के प्रति अपने प्यार को प्रर्दशित किसा। इस मौके पर छात्रों ने देशभक्ति के गीत प्रस्तुत कर पूरे वातावरण को देशप्रेम से ओतप्रोत कर दिया। इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर संजय चौधरी ने कहा कि आजादी का यह पर्व पूरे देश के लिए सबसे बड़ा पर्व है। उन्होनें कहा कि देश को आजाद कराने में जिन शूरवीरों ने अपने प्राणों की आहूति तक दे डाली उन्हें नमन करने का और देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले बहादुर सैनिकों को सलाम करने का दिन है गणतंत्र दिवस। संजय चौधरी ने कहा कि युवाओं को आज देश के लिए शहीद हुए क्रांतिकारियों से प्रेरणा लेनी चाहिए ताकि कोई दुश्मन हमारे देश की तरफ आंख उठाकर भी ना देख सके। 

                                              
Share This News

0 comments: