Wednesday 24 January 2018

सावित्री पॉलिटेक्निक फॉर वूमैन में गणतंत्र दिवस समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया


फरीदाबाद 24 जनवरी 2018 : नेहरू ग्राउंड स्थित सावित्री पॉलिटेक्निक फॉर वूमैन में गणतंत्र दिवस समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विधायक सीमा त्रिखा बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थी। इस अवसर पर पॉलिटेक्निक के चेयरमैन एस.एन. दुग्गल व प्रधानाचार्य कमलेश शाह ने विधायक सीमा त्रिखा का बुके देकर उनका स्वागत किया।  गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर पॉलिटेक्निक की छात्राओं ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत कर देश की आजादी के लिए शहीद हुए सैनानियों को श्रृद्धांजली दी।  वहीं छात्राओं ने अपने चेहरे पर तिरंगा झंडा बनाकर जश्न मनाया। छात्राओ ने दुल्हन चली ओ पहन चली, इसके अलावा देश मेरा रंगीला, रंग दे बसंती जैसे गीत पर नृत्य प्रस्तुत किए। 

इस मौके पर  विधायक सीमा त्रिखा ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज का दिन हम सभी के जीवन में अपना एक महत्व रखता है क्योकि आज के दिन हमारा संविधान बनाया गया था जो कि हमारे उन महान वीर सपूतों की देन है जिन्होंने अपना सब कुछ गंवा कर हमें आज़ादी की सांस लेने लायक बनाया इसीलिए उन वीर सपूतोंं को हमें कभी नहीं भूलना होगा और उनके स्वप्रों को साकार करना है।उन्होंने कहाकि  भारत देश एकता व सौहार्द का प्रतीक है और इस एकता व सौहार्द की बदौलत ही आज भारत मजबूत है। उन्होंने कहाकि हम सभी को आज के दिन इस बात का प्रण लेना चाहिए कि हम देश की एकता अखण्डता के लिए सदैव अपनी अहम भूमिका निभाएंगे। 

 इस मौके पर पॉलिटेक्निक के चेयरमैन एस.एन. दुग्गल ने छात्राओं को गणतंत्र के मायने समझाए और सदा अपने देश से प्यार करने के लिए प्रेरित किय। संस्थान की प्रधानाचार्य कमलेश शाह ने कहा की देश की आजादी में अपना बलिदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों व सैनिकों को शत-शत नमन करते है और यह प्रण लेते है कि उनकी कुबार्नी व्यर्थ नहीं जाने देंगे। इस  मौके पर सावित्री पॉलिटेक्निक फॉर वूमैन में भारत सरकार द्वारा चलाए गए नेशनल अर्बन लाइवलीहुड मिशन (NULM )  स्कीम के अंतर्गत ए सी नगर से 24 छात्राओं को ब्यूटी कल्चर में दाखिला मिला जिसमे से 17 छात्राओं को (NCVT ) द्वारा की और से प्रमाण पत्र जारी किए। इस अवसर पर विधायक  सीमा त्रिखा  द्वारा छात्राओं को  प्रमाण पत्र दिए गए।  कार्यक्रम के अंत में शहीदों को श्रृद्धांजली देने के उपरांत राष्ट्रीय गान गाकर कार्यक्रम का समापन किया गया।
Share This News

0 comments: