फरीदाबाद, 23 जनवरी। बडख़ल विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती के अवसर पर हरियाणा सरकार के निर्णय के फलस्वरूप बढखल क्षेत्र में रहने वाले आजाद हिन्द फौज के स्वतंत्रता सेनानियों अथवा उनके परिवारजनों को उनके घर पर जाकर सम्मानित किया। श्रीमती सीमा त्रिखा ने आज श्रीमती मित्रा बालि धर्मपत्नी श्री बीरपाल, सुमित्रा सदन धर्मपत्नी त्रिलोक सिंह, शान्ति देवी धर्मपत्नी के एन गुलाटी, फूलवती धर्मपत्नी चंदगी राम, राम कौर धर्मपत्नी दाता राम को शॉल पहनाकर सम्मानित किया।
इस मौके पर श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि आजद हिंद फौज के इन महान स्वंत्रता सैनानियो की बदौलत ही आज हम आजादी की सांस ले रहे है इसीलिए इनको कभी नहीं भूलने का प्रण हमें करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह स्वतंत्रता सैनानी हमारे भारत की शान व गौरव है और इनको मानसम्मान करना व देना प्रत्येक भारतवासी का कर्तव्य बनता है।
श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि आजाद हिन्द फौज के स्वतंत्रता सेनानियों ने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के नेतृत्व में देश को ब्रिटिश कुशासन के चंगुल से आजाद कराने की ल बी जंग लड़ी। इसके लिए उन्हें जापान व सिंगापुर जाकर भी इस संग्राम की नींव को मजबूत किया।
उन्होंने कहा कि आज के दिन हम सभी को प्रण करना होगा कि हमें भी इन स्वत्रंता सैनानियो की तरह अपने दिलों में देश के प्रति मान सम्मान एवं उसकी रक्षा करने का जज्बा बनाना होगा। इस अवसर पर उनके साथ पार्षद मनोज नासवा, जसंवत सिंह सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
0 comments: