फरीदाबाद :19 जनवरी । भाजपा के प्रवक्ता राजीव जेटली ने एक फेसबुक पोस्ट डाल कर सनसनी मचा दी जिसका सभी लोग अपने अपने हिसाब से मतलब निकालने लगे। जब हमने उनसे पूछा की आपकी इस पोस्ट का मतलब क्या है तो उन्होंने बताया कि प्रदेश की बच्चियों के साथ हो रही दरिंदगी के दोषियों को फांसी जैसी सजा देनी चाहिए। लेकिन हुड्डा सरकार में हुड्डा जी द्वारा दिए गए बयान में उन्होंने कहा था कि प्रदेश में बलात्कार जैसी घटनाएं उनके खिलाफ राजनीतिक षड्यंत है जिसपर जेटली का कहना है कि हम हुड्डा जी से पूछना चाहते हैं कि मुख्यमंत्री रहते प्रदेश की सभी इंटेलिजेंस एजेंसियां उन्हें रिपोर्ट करती थी अगर उनके पास इस तरह के इंटेलिजेंस इनपुट थे तो हमे भी ये जानने का अधिकार है कि मौजूद हालात में कोई राजनीतिक षड्यंत्र तो नही जिस से हम अनजान रह गए हैं।
लेकिन भाजपा सरकार इतने गंभीर विषय पर केवल दरिंदो को पकड़ कर उन्हें सजा दिलवाने के लिए हर मुमकिन कार्य कर रही है लेकिन हुड्डा जी के बयान को गंभीरता से लेते हुए उस पर भी विचार करना जरूरी है।
जेटली ने कहा हुड्डा जी ने लंबे समय तक हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया है और उनका तजुर्बा भी ज्यादा है जिसके चलते उन्हें प्रदेश की ज्यादा जानकारी हो सकती है और इतनी अपार जानकारी रखने वाले नेता अगर बलात्कार को लेकर ये टिपणी कर रहे थे तो उसे गंभीरता से लेना चाहिए। हमे ये जानने का अधिकार भी है कि ये षड्यंत्र कैसे रचे जाते हैं।
0 comments: