Friday, 12 January 2018

ख़ज़ानी वूमेन वोकेशनल इंस्टिट्यूट में मनाया गया लोहरी पर्व


फरीदाबाद 12 जनवरी।  ओल्ड फरीदाबाद स्थित खजानी वूमैनस वोकेशनल इंस्टिट्यूट में आज लोहड़़ी पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर पांरपरिक पोशाक पहने छात्राओं ने पंजाबी संगीत पर खूब डांस करके पूरे संस्थान में  धमाल मचाया। छात्राएं सुन्दर मुन्दरी होए तेरा कौन बेचारा होए लोहड़ी का परंपरागत गीत गाकर पूरे वातावरण में एक अलग ही छठा बिखेर रही थी। इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर संजय चौधरी ने कहा कि यह पर्व जीवन में उल्लास बिखेरने वाला पर्व है।उन्होने सभीको लोहरी और मकर सक्रांति की शुभ कामनाये दी.  उन्होनें कहा कि लोहड़ी खुशहाली का संदेश लेकर आती है नए साल का यह पहला त्यौहार लोगों के दिलों में खुशियां भर देता है।
Share This News

0 comments: