चंडीगढ़, 2 जनवरी- हरियाणा के पर्यटन मंत्री श्री राम बिलास शर्मा ने बताया कि फरीदाबाद जिला के सूरजकुंड में आगामी 2 फरवरी से 15 फरवरी तक 32वें अंतरराष्टीय शिल्प मेला का आयोजन किया जाएगा जिसमें उत्तर प्रदेश राज्य थीम राज्य के रूप में हिस्सा लेगा। इसके अलावा देश के सभी राज्य तथा करीब दो दर्जन देश भागीदारी करेंगे।
श्री शर्मा ने बताया कि सूरजकुंड में लगने वाले अंतरराष्टीय शिल्प मेला का जहां भारतीय लोक परंपराओं और सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने व संरक्षित करने में विशेष योगदान है वहीं यह मेला दुनिया भर के हस्तशिल्पियों को अपने हूनर को प्रदर्शित करने का एक विश्व स्तरीय मंच प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि हरियाणा पर्यटन एवं सूरजकुंड मेला प्राधिकरण द्वारा केंद्रीय पर्यटन, कपड़ा, संस्कृति एवं विदेशी मामले मंत्रालय के सहयोग से आयोजित किए जाने वाला यह अद्वितीय मेला में भारत के हस्तशिल्प, हथकरघा की विविधता व समृद्धि को विश्व स्तर पर प्रदर्शित करता है। इसके अलावा राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रसिद्ध लोक कलाकार और सांस्कृतिक समूह मेला परिसर में स्थित चौपाल व ओपन-एयर थियेटर में विभिन्न कार्यक्रमों से पर्यटकों का मनोरंजन करते हैं। सूरजकुंड का यह अंतर्राष्टï्रीय शिल्प मेला वास्तव में परंपरागत कौशल का उपयोग करने वाली विरासत कलाओं का संरक्षक है, जो कि मशीनीकरण के कारण लुप्त होती जा रही है।
पर्यटन मंत्री ने कहा कि पर्यटन विकास के क्षेत्र में हरियाणा ने पिछले तीन साल में काफी प्रगति की है और यह निरंतर आगे बढ़ता जा रहा है। पयर्टन के क्षेत्र में हुए विकास के कारण ही पिछले दिनों 16 नवंबर, 2017 को हरियाणा को इंडिया टुडे स्टेट ऑफ स्टेट्स अवार्ड मिला है।
0 comments: