फरीदाबाद : 11 दिसंबर । जीवा पब्लिक स्कूल को राष्टीय स्तर पर ‘ब्रेन फीड’ पाँचवीं नेशनल कॉन्फरेन्स एन्ड स्कूल एक्सीलेंस अवार्ड 2017-2018 से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन होटल ली मेरीडियन नई दिल्ली में हुआ जिसमें देश के टॉप पाँच-सौ प्री स्कूल तथा सैकेण्डरी विद्यालयों को उनके उत्कृष्टï कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। जीवा पब्किल स्कूल के लिए यह अत्यंत गौरव का विषय था कि विद्यालय को तीन कैटेगरी के लिए सम्मानित किया गया जोकि इस प्रकार से है :- कम्युनिटी कोलैबोरेशन, एस0 टी0 ई0 एम0 एजूकेशन और इनोवेशन।
कार्यक्रम में अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे जो देश में अपने उत्कृष्टï कार्यों के लिए जाने जाते हैं जैसे मि0 अशोक गांगूली (मेम्बर एंड हेड ऐकेडेमिक एडबाइसरी बोर्ड, फॉरमर चेयरमैन, सी0 बी0 एस0 ई0, दिल्ली, सुश्री नंदिता अब्राहम, चीफ एक्सीक्युटिव ऑफिसर पर्ल ऐकेडमी, प्रो0 वी0 के0 गोस्वामी, फॉरमर वाइस चांसलर एंड प्रेसिडेंट एनवायरमेंट एण्ड पीस फाऊंडेशन। इसके अतिरिक्त अनेक विशिष्टï लोग अशोक कुमार पांडे, प्रिन्सीपलऑफ एक्लॉन इंटरनेशनल स्कूल, सूश्री प्रियमवदा तनेजा, डॉ0 नीता बाली, प्रोफेसर एन0 के0 जोगीरा, मि0 सौरव बेनर्जी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। जीवा पब्लिक स्कूल के लिए गौरव का विषय था कि राष्टï्रीय स्तर पर विद्यालय को तीन केटेगरी के लिए सम्मानित किया गया।
जीवा पब्लिक स्कूल अपने अध्यक्ष श्री ऋषिपाल चौहान के नेतृत्व में यह पुरस्कार पाकर गौरवान्वित महसूस कर रहा है। इस उत्कृष्टï कार्य के लिए विद्यालय के अध्यक्ष श्री चौहान ने विद्यालय की उपाध्यक्षा श्रीमती चन्द्रलता चौहान, प्र्रशासनिका मुक्ता सचदेव, प्रधानाचार्या देविना निगम एवं विद्यालय के शिक्षा विभाग को बधाई दी और भविष्य में भी इसी प्रकार के गौरवपूर्ण कार्यों के लिए प्रेरित किया।
0 comments: