फरीदाबाद 6 दिसम्बर । बढखल विधानसभा क्षेत्र में विकास का पहिया निरंतर जारी है ओर जारी रहेगा यह उदगार क्षेत्र की विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ने आज लगभग 37 लाख रूपये के विकास कार्यो के शुभारंभ अवसर पर उपस्थितजनो को सम्बोधित करते हुए कहे। श्रीमती सीमा त्रिखा ने आज 1 नम्बर गीता मंदिर की लगभग 37 लाख रूपये की लागत से बनने वाली सडक़ का नारियल फोड कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उनके साथ महापौर श्रीमती सुमन बाला, पार्षद मनोज नासवा, जसंवत सिंह, विशम्बर भाटिया, सुरिन्द्र कपूर, रजत जैसवाल, मनु सिंह, राजू ढल, संजय कुकरेजा, रिन्के सिंह सहित अन्य क्षेत्रवासी उपस्थित थे।
सीमा त्रिखा ने कहा कि बढखल क्षेत्र को सबसे अधिक सौंदर्यीकरण से भरपूर करना ही मेरा मकसद है जिसके लिए वह माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कृष्ण्पाल गूर्जर का आभार जताती है जिन्होंने सदैव मेरे द्वारा रखी मांगों केा माना और क्षेत्र की जनता को अधिक से अधिक सुविधाएं मुहैया करायी। उन्होंने कहा कि हरियाणा आज मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में प्रगति की और बढ़ रहा है इसी तरह फरीदाबाद भी केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कृष्णपाल गूर्जर के नेतृत्व में तरक्की की बुलंदियों केा छू रहा है जिसे जनता बखूबी समझ चुकी है। उन्होंने क्षेत्र की जनता को विश्वास दिलाया कि आपको समस्याओ से मुक्त करना ही मेरा ध्येय है और लक्ष्य भी। इस अवसर पर उपस्थित क्षेत्रवासियों ने श्रीमती सीमा त्रिखा का आभार जताया।
0 comments: