Sunday 10 December 2017

डिवाईन पब्लिक स्कूल ने धूमधाम से मनाया अपना 31वां वार्षिकोत्सव


फरीदाबाद 10 दिसम्बर। सैक्टर 9 स्थित डिवाईन पब्लिक स्कूल ने अपना 31वां वार्षिक उत्सव बडे धूमधाम से मनाया। विद्यालय के निदेशक श्री एस.एस.गुंसाई ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। तत्पश्चात विद्यालय के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इनकी एक प्रस्तुति ‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ’ पर आधारित नृत्य नाटिका ने दर्शकों को भावुक कर दिया। अधिकांश दर्शक आश्रुधारकों पर नियंत्रण नहीं रख पाये। इसी प्रकार एक नृत्य नाटिका बाल मजदूरी पर आधारित थी। दर्शकों ने जिसकी खूब प्रशंसा की। इसी श्रृंखला में एक नृत्य मेरा हिमालय, गढवाली तथा  एक देश रंगीता पर दर्शक अपने अपने स्थानो पर खडे होकर तालिया बजाते रहे।  स्कूल कैप्टन कु. प्रीति बंसल तथा कु. नियति ने विद्यालय की प्रगति तथा उपलबिधयों से दर्शकों को अगवत कराया। विद्यालय रिपोर्ट में पूर्व छात्र छात्राओं का भी विवरण दिया जो बहुत प्रतिष्ठित पदो पर आसीन है। मु य अतिथि ने शैक्षिणक तथा सहशैक्षिणक उपलब्धियों के लिए अनेको छात्र छात्राओ को पुरस्कृत किया। 

लगभग चालीस छात्र छात्राओं को शत प्रतिशत उपलस्थिति के लिए पुरस्कृत किया। इस अवसर पर विद्यालय में ल बी  सेवा देने के बाद सेवानिवृत पांच शिक्षकों को भी स मानित किया गया। सेवा निवृत शिक्षक श्री बलवंत कुमार, श्रीमती रेखा रावत,  श्रीमती पदमा सचदेवा, श्रीमती अनिता काला तथा श्रीमती विनोद हसीजा है। इस अवसर पर समारोह के मु य अतिथि डा. एस.के.गोयल, निदेशक स्टार वायर इण्डिया ने  अपने स बोधन में छात्र छात्राओं तथा उनके अभिभावकों को वर्तमान समय की मांग को ध्यान में रखते हुए विभिन्न क्षेत्रों के बारे में दिशा निर्देश दिये। डा. एस के गोयल आई.आई.टी रूडकी से इन्जीनियरिंग में डाक्रेट है, संस्था का मोटो है श्रम बिना न मिपि साध्यम। उन्होंने कहा यह सफलता का मूलमंत्र है। 

इसअ वसर पर उद्योगपति जगत मदान, शिक्षाविद एस डी जैन, सुरेशचन्द्र, श्रीमती विमला वर्मा, श्रीमती लता गौतम देव, श्रीमती अदलक्खा, डा. विमला श्रीवास्तव, श्रीमती हेम श्रीवास्तव, श्री आर के श्रीवास्तव, आर पी श्रीवास्तव, चाल्र्स अब्राहम, नितिन वर्मा, एन एस यादव, साकेत भाटिया, राजदीप सिह, श्रीमती भाटिया, मनीष डंगवाल आदि अनेक शिक्षाविद तथा अन्य एस.एन.सिंह, एस बी सिंह, एस के वर्मा, पी एस जब्बल, प्रबुद्ध लोग समारोह में स िमलित हुए। अंत में विद्यालय के प्राचार्य विकास गुंसाई ने सभी अतिथियों तथा अभिभावकों तथा विद्यालय के शिक्षकों व कर्मचारियों का धन्यवाद किया। गत वर्ष की कक्षा 12वी की छात्रा साक्षी रावत ने बोर्ड परीक्षा में 96.5 प्रतिशत अंक प्रापत किये जिसे स मानित भी किया गया। 
Share This News

0 comments: