Saturday 25 November 2017

स्थानीय समस्याओं को उजागर करने का करेंगे काम - नलिन हुडडा


फरीदाबाद, 25 नवंबर । सेक्टर 55 के हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में स्थानीय लोगों ने मोहल्ला सभा का आयोजन किया जिसमें हरियाणा प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव नलिन हुडडा लोगों के बीच पोहोचे और स्थानीय मुद्दों पर लोगों से चर्चा की।

इस सभा में ज़्यादा तादात में महिलाओं की भागीदारी रही और सभी ने अपनी समस्याओं के बारे में श्री नलिन हुडडा से चर्चा की।

स्थानीय महिलाओं ने कहा कि कॉलोनी में पानी व बिजली की समस्या लोगों के लिए नासूर बन गयी है और किसी भी नेता व जन प्रतिनिधि का इस कि तरफ ध्यान नही है।

महिलाओं ने रोष जताते हुए कहा कि चुनाव से पहले जनता से बड़े बड़े वादे करने वाले लोग, चुनाव जीतने के बाद उनको व उनकी छोटी छोटी समस्याओं को भी नज़रअंदाज़ कर देते हैं। ऐसे में सरकार के मौजूदा प्रतिनिधियों पर से लोगों का विश्वास उठता जा रहा है।

नलिन हुडडा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने साथियों के साथ मिलकर सेक्टर 55 की एक स्थानीय टीम का गठन करेंगे और लोगों से जुड़ी हर समस्या को प्राथमिकता से प्रशासन के सामने उजागर करने का काम करेंगे।

नलिन हुडडा की सेक्टर 55 के लिए स्थानीय टीम को गठित करने की बात पर सभी लोगों ने अपनी सहमति जताई।

इस अवसर पर राजकुमार कौशिक, पी के शर्मा, मनन दत्ता, हनी शर्मा, गोकुल शर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहे।
Share This News

0 comments: