Tuesday 10 October 2017

एनआईटी 2, ब्लाक में किया गया आई.वाई.सी.एफ ट्रेनिंग का आयोजन


फरीदाबाद:10 अक्टूबर (National24news)डब्ल्यूसीडीपीओ एनआईटी-2 श्रीमती विमलेश कुमारी द्वारा कस्तूरबा सेवा सदन में आई.वाई.सी.एफ टै्रनिंग  का आयोजन किया गया। जिसमें एनआईंटी-2 ब्लाक की वर्करों को शिशु व बच्चो को किस प्रकार से स्तनपान कराया जाये। स्तनपान से होने वाले लाभ व मॉ का दूध बच्चो के लिए कितना लाभकारी है। इस बारे में डब्ल्यूसीडीपीओ एनआईटी-2 द्वारा समझाया गया। टै्रनिंग में खाद्य पौषाहार ईकाई फरीदाबाद  के इंचार्ज श्री नरेश कुमार ने भी आकर आई.वाई.सी.एफ के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी। टै्रनिंग के बाद स्वदेशी जागरण मंच से सुधीर कपूर ने आकर वर्करों को स्वदेशी निर्मित वस्तुओं को अपनाने व चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करने के लिए जागरूक किया।

इस मौके पर विरोहन इंस्टीटयूट से विजय कुमार ने वर्करों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अन्तर्गत अपनी बेटियों को अधिक से अधिक शिक्षित एवं सक्षम बनाने के लिए जागरूक किया। ट्रेनिंग के दौरान सुपरवाईजर स्मिता धीमान, सुनीता नागर व रेनू चौधरी ने अपने अपने सम्बोधन में महत्वपूर्ण जानकारियां दी। 


Share This News

0 comments: