Sunday, 10 September 2017

कागजों तक ही सिमटा है भाजपा सरकार का विकास : ललित नागर


फरीदाबाद 10 सितंबर (National24news)  तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने भाजपा के विकास पर हल्ला बोलते हुए कहा कि भाजपा की कथनी और करनी का प्रमाण हाल ही मेें नगर निगम सदन की बैठक में साफ देखने को मिला, जब बैठक में भाजपा के पार्षदों ने ही खड़े होकर यह तक कह दिया कि जब उनके वार्डाे में विकास ही नहीं हो रहे तो उन्हें भाजपा पार्षद पद पर बने रहने का कोई हक नहीं है। उन्होंने कहा कि निगम सदन की बैठक में भाजपाई पार्षदों द्वारा विकास के मामले पर तीखे तेवरों को विधायक ललित नागर के उस कथन को साबित कर दिया है, जिसमें उन्होंने बार-बार कहा कि फरीदाबाद में विकास केवल कागजों तक ही सीमित है। 

उन्होंने कहा कि आज केंद्र, हरियाणा तथा फरीदाबाद की छोटी सरकार निगम सदन में भाजपा का ही राज है और जब वहां भाजपा के ही पार्षद विकास का दुखड़ा रो रहे है तो फिर विकास की उम्मीद किससे की जा सकती है। श्री नागर आज ‘चलो गांव की चौपाल की ओर’ कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के गांव प्रहलादपुर (बदरौला) की चौपाल पर ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान गांव की मौजिज सरदारी ने विधायक ललित नागर का गांव पहुंचने पर जहां सम्मान रुपी पगड़ी बांधकर व फूल मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया वहीं बुजुर्गाे ने अपना आर्शीवाद देते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि क्षेत्र के विकास के लिए उनके द्वारा किए जा रहे संघर्ष में पूरा क्षेत्र उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर सरकार का डटकर विरोध करेगा। 

ग्रामीणों ने विधायक श्री नागर के समक्ष अपनी समस्याएं रखते हुए बताया कि गांव में पिछले कई माह से बिजली की समस्या विकराल होती जा रही है, ग्रामवासियों को मात्र 5 से 6 घण्टे ही बिजली उपलब्ध हो रही है वहीं बदरौला से प्रहलादपुर और तिगांव से प्रहलादपुर तक की सडक़ें बिल्कुल टूटी पड़ी है, वहीं गांव से फरीदाबाद को जोडऩे के लिए ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था है ही नहीं। इसके अलावा ग्रामवासियों ने गांव के प्राईमरी स्कूल को अपग्रेड कराने की मांग भी विधायक के समक्ष प्रमुखता से उठाई, जिस पर विधायक ललित नागर ने ग्रामीणों की समस्याओं को जायज मानकर अपनी सहमति जताते हुए कहा कि बिजली की समस्या को लेकर उन्होंने पहले भी कई बार उच्चाधिकारियों को निर्देश दे चुके है, लेकिन अब खाली अधिकारियों से कहने से काम नहीं चलेगा बल्कि बिजली की समस्या को लेकर एक जनांदोलन चलाया जाएगा और जरुरत पड़ी तो अधीक्षण अभियंता के कार्यालय का घेराव भी किया जाएगा।

  चौपाल पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ललित नागर ने भाजपाईयों पर चुटकी लेते हुए कहा कि वह विपक्ष के नेता होते हुए सडक़ों पर आकर जनता की आवाज उठा रहे है, लेकिन हालात भाजपाईयों के भी इतने खराब है कि भाजपा के सांसद, विधायक, मंत्री व पार्षद घरों के अंदर दरवाजे बंद करके माथा पीटकर रोने को मजबूर है।  श्री नागर ने कहा कि उन्होंने ‘चलो गांव की चौपाल की ओर’ कार्यक्रम इसलिए शुरु किया है, इस कार्यक्रम के तहत वह गांव-गांव जाकर लोगों की समस्याएं जान रहे है ताकि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर इन समस्याओं का एक कलम से निराकरण किया जा सके। 

उन्होंने कहा कि तिगांव क्षेत्र का प्रत्येक नागरिक उनके परिवार का हिस्सा है तथा क्षेत्र के किसी भी व्यक्ति पर सरकार के ज्यादतियों का वह डटकर जवाब देंगे। चाहे इसके लिए उन्हें कितना ही बड़ा संघर्ष क्यों न करना पड़े। इस मौके पर रघुबीर सिंह, रणवीर सिंह, श्रीचंद, रतन स्वरुप, टेकचंद, करण सिंह सूबेदार, उदयवीर नंबरदार, जगबीर सिंह मास्टर, बलराज सिंह, अतर सिंह, सतीश कुमार, रुप सिंह, राजेंद्र सिंह सूबेदार, खजान सिंह बदरौला, श्यामलाल नागर, मुकेश अधाना, विनोद सरपंच, रिछपाल नागर, विक्की चोपड़ा, सूरजपाल उर्फ भूरा, कमल चंदीला, भूरे सिंह, कमल किशोर सिंह सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे। 

Share This News

0 comments: