Tuesday, 5 September 2017

शिक्षाप्रद ढंग से मनाया गया शिक्षक दिवस


फरीदाबाद : 5 सितंबर (National24news)जीवा पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस अद्भुत एवं शिक्षाप्रद ढंग से मनाया गया। भारत में शिक्षक दिवस डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाता है। जीवा पब्लिक स्कूल में भी छात्रों ने अध्यापकों को विशेष सम्मान दिया। छात्रों ने अपने अध्यापकों के गुणों एवं उनके उच्च कोटि के कार्यों का बखान किया। कार्यक्रम की शुरूआत छात्रों ने सुविचार से किया तथा गुरूओं के सम्मान में कुछ पंक्तियों प्रस्तुत की। इसके उपरान्त छात्रों ने कबीरदास जी के दोहों के माध्यम से गुरू की महिमा का बखान किया एवं गुरूओं के कार्यों के लिए धन्यवाद प्रकट किया।

इसके अलावा छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अध्यापकों के महत्व को दर्शाया तथा बताया कि अध्यापक हमारे समाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं। आज आधुनिक युग में छात्र इंटरनेट के माध्यम से शिक्षा के अनेक विषयों की जानकारी प्राप्त करते हैं। इंटरनेट शिक्षा संबंधी सहायता अवश्य करते हैं परन्तु एक अच्छा नागरिक बनाने में शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है अतएव शिक्षक का स्थान समाज में सर्वोपरि है। इसके अलावा छात्रों ने एक नृत्य नाटिका भी प्रस्तुत की जिसमें छात्र और अध्यापकों के बीच प्रेम और अनुशासन के संबंध के विषय में बताया और यह भी बताया कि यह संबंध बहुत आवश्यक है।

इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष श्री ऋषिपाल चौहान ने सभी छात्रों एवं अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक समाज के महत्वपूर्ण स्तंभ है जो छात्रों को निखारते हैं एवं समाज को संवारते हैं अत: छात्र और शिक्षक का संबंध बहुत गहरा होता है। एक शिक्षक अपने प्रत्येक छात्र के प्रत्येक पक्ष को पहचानकर उसके भविष्य को बनाता है अत: छात्र को भी अपने शिक्षक का सम्मान अवश्य करना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय की उपाध्यक्षा श्रीमती चंद्रलता चौहान एवं प्रधानाचार्या श्रीमती देविना निगम उपस्थित रहीं तथा उन्होंने भी सभी अध्यापकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएँ दी। 


Share This News

0 comments: