Wednesday 6 September 2017

ईमानदारी से राशन बांटना भी एक तरह का अन्नदान के बराबर : सीमा त्रिखा


फरीदाबाद : 7  सितंबर (National24news) मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा प्रदेश में रहने वाले गरीब किसान, मजदूर व अभावग्रस्त व्यक्ति तक सरकार की हर सुविधा सुगम तरीके से पहुंचाने के दिशा निर्देश के चलते आज बडखल विधानसभा क्षेत्र में डिपो होल्डरों द्वारा राशन वितरण प्रणाली को और बेहतर व पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से क्षेत्रीय विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ने आज निगम सभागार में क्षेत्र के डिपो होल्डरों एवं खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग की और जनता को राशन वितरण में हो रही समस्याओं के बारे में जाना। मीटिंग में महापौर सुमन बाला सहित पार्षद मनोज नासवा, जसवंत सिंह, हेमा बैंसला सहित रामरतन, बिशम्बर भाटिया, अमित आहुजा, मुकेश चौधरी, ओमप्रकाश, अफजल अंसारी, हरदयाल मदान, हरेंद्र भडाना, केसी शर्मा, रमन जेटली, सूरज सवारिया के साथ-साथ निगरानी कमेटी के सदस्य भी उपस्थित थे। 

मीटिंग में विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के सख्त दिशा निर्देश है कि प्रदेश में डिपो प्रणाली पूरी तरह से पारदर्शी हो और लोगों को समय पर सरकार से मिलने वाली राशन सामग्री उपलब्ध हो इसके लिए डिपो होल्डर व खाद्य आपूर्ति विभाग आपस में सामंजस्य बनाए ताकि जनता को और बेहतर सुविधाएं मिल सके। उन्होंने कहा कि ईमानदारी से राशन बांटना भी एक तरह का अन्नदान के बराबर है इसलिए यह केवल उनका दायित्व ही नहीं बल्कि एक पुण्य का कार्य भी है। मीटिंग में डिपो होल्डरों ने डिजीटल प्रणाली की प्रशंसा करते हुए इसे और कारगर बनाने के सुझाव रखें वहीं विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ने खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों से डिजिटल लाईजेशन के दौरान रही खामियों का फीडबैक लिया और उन्हें निर्देश दिए है कि इस दौरान जिन लोगों के नाम कट गए है, 

उनके नाम पुन: जोड़े जाए और वह डिपो होल्डर पूरा सप्ताह आधार कार्ड लिंक करने के कार्य के साथ-साथ शनिवार को अधिकारियों से कैम्प लगवाकर आधार लिंक करने के कार्य को गति प्रदान करें। मीटिंग में सभी डिपो होल्डरों व खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने विधायक श्रीमती त्रिखा को विश्वास दिलाया कि वह आपस में बेहतर तालमेल बनाते हुए लोगों को समय पर राशन व अन्य डिपो सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत रहेंगे और इस अवसर पर श्रीमती सीमा त्रिखा ने डिपो होल्डरों के सुझावों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया और उन्हें निर्देश दिए कि वह अपनी दुकानों पर बडे बोर्ड लगाकर कार्य करें और जनता की बेहतर सुविधा के लिए छुट्टी के दिन भी कुछ समय जनता की समस्याओं को सुलझाए। 

Share This News

0 comments: