फरीदाबाद :21 सितंबर (National24news)सेक्टर-16ए पॉकेट में पड़ोसी को अवैध गेट लगाकर सडक़ पर अवैध निर्माण करने से रोकना एक कांग्रेसी नेता को उस समय महंगा पड़ गया, जब उक्त पड़ोसी ने न केवल कांग्रेसी नेता को जान से मारने की धमकी दे बल्कि उस पर अपनी गाड़ी चढ़ाने का भी प्रयास किया। कांग्रेसी नेता ने इस बाबत सेक्टर-16 चौकी में शिकायत दर्ज करवाई है, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ के खिलाफ धारा 283, 323 व 506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सुमित गौड़ ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उनके घर के बिल्कुल पीछे वाली गली में किशोर शर्मा नामक व्यक्ति रहता है
जो कि दबंग और झगडालू किस्म का व्यक्ति है। उसने सेक्टर-16ए स्थित अपने मकान नंबर 642 के पहली मंजिल की सीढी अवैध रुप से कब्जा कर सडक़ पर उतारी हुई है, जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कतें पेश आती है तथा ठीक अपने घर के आगे मेट्रो पिलर के बीचोंबीच गेट लगाकर व उस पर हमेशा के लिए ताला लगा परेशानी खड़ी कर रखी है। हाईवे से अंदर आने का रास्ता एकदम बंद कर दिया है और इस गेट की चॉबी भी किसी को नहीं दी है, जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। श्री गौड़ ने बताया कि जनता को आ रही परेशानियों को लेकर आज उन्होंने किशोर शर्मा से गली से गुजरते समय नम्रतापूर्वक बात की तो उल्टा किशोर शर्मा ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और गाडी में बैठे अपने ड्राईवर से बोला कि इस नेताजी पर गाडी चढ़ा दे।
इतने में उसके ड्राईवर ने मुझ पर गाडी चढ़ाने का प्रयास किया परंतु वह बाल-बाल बच गया। इस दौरान उनका एक साथी विनोद वहां आ गया और वह वहां से चले गए। सुमित गौड़ ने कहा कि इससे पूर्व भी किशोर शर्मा ने उनके साथ गलत व्यवहार किया था और उन्हें धमकी दी थी, जिसकी उन्होंने शिकायत भी दी थी और उन्होंने पुलिस के समक्ष लिखित रुप से माफी भी मांगी थी। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की कि वह इस मामले में निष्पक्ष जांच करके आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करें।

0 comments: