Saturday 2 September 2017

गांव को स्वच्छ रखने के लिए युवाओ ने चलाया अभियान : शिवदत्त वशिष्ठ


फरीदाबाद : 3 सितंबर (National24news) स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत गांव फतेहपुर बिल्लोच में की गई अभियान चलाने से पहले बैठक में युवाओ को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता, शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट ने बोलते हुए कहा कि गांव के युवाओ को स्वच्छ भारत अभियान के साथ जुडना चाहिए और अपने आस पास लोगो को जागरूक करना चाहिए कि गंद्गी को इधर उधर ना फैलाकर कुडेदानो में फैके जिससे गांव के रास्ते गली मौहल्ले गंदे ना हो बैठक की अध्यक्षता वैध चमन पहलवान ने की  उन्होने बोलते हुए कहा कि गांव के हर एक नागरी का कर्तव्य बनता है कि वो अपने गांव को स्वच्छ रखे और गंद्गी ना फैलने दे बैठक के बाद सभी युवा इक्कठे होकर हाथो में बैनर लेकर गांव की फिरनी का चक्कर लगा कर गांव के सभी लोगो को सफाइ के लिए जागरूक किया, 

अपने गांव को हमें साफ सुथरा रखना चाहिए और गांव में शुरू की गईघ्घर घर से कुडा उठाने की योजना रंग ला रही है अब लोगो को खुले में कुडा डालने की बजाए सफाई कर्मचारियो को कुडा देना चाहिए इधर उधर कुडा फैकने से गांव में अनेक प्रकार की बिमारिया फैल जाती है और कुडा करकट नालियो में जाने से नालिया रूक जाती है जिससे अनेक प्रकार की भयंकर बिमारिया जन्म लेती है इसलिए हम सभी गांव वालो का कर्तव्य बन जाता हैघ्कि हम जैसे अपने घरो को साफ सुथरा रखते हैघ्इसी प्रकार हमें अपने गांव  को भी स्वच्छ रखना चाहिए । इस मौके पर जिला बार एसोसिएसन के माह सचिव सतबीर शर्मा, वैध नरेश यादव विजयपाल यादव एडवोकेट धमेन्द्र फोगोट मनोज यादव भोले चन्द्रपाल अरूण पंडित संजय भाई सचिन राकेश प्रेेम कुलदीप अश्वनी आदि सैकडो युवा मौजूद थे।




Share This News

0 comments: