फरीदाबाद : 2 सितंबर (National24news) एलआईसी के 61वर्ष पूरे होने पर आज सैक्टर 16 स्थित शाखा में एक समारोह का आयोजन किया गया। समारो में मुख्य अतिथि के रूप में क्राईम एसीपी श्री राजेश चेची ने शिरकत की इस अवसर पर शाखा प्रबन्धक साध्वी सिंह, विकास अधिकारी ए.सी. मदान ने श्री राजेश चेची का फूलों का बुके देकर स्वागत किया। इस अवसर पर राजेश चेची ने कहा कि भारतीय जीवन बीमा निगम आम आदमी के लिए एक लाभदायक बीमा है। उन्होंने कहा कि भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं है जिसका लाभ उपभौक्ता उठा सकते है और वह उनके लिए एवं उनके परिवार के लिए लाभदायक सिद्ध होते हैं।
इस अवसर पर शाखा प्रबन्धक साध्वी सिंह, विकास अधिकारी ए.सी. मदान ने संयुक्त रूप से कहा कि भारतीय जीवन बीमा निगम विश्वास का प्रतीक है और उपभौक्ताओं को कई तरह की स्कीमों का लाभ समय समय पर देता रहा है और देता रहेगा। उन्होंने कहा कि आज इस कार्यक्रम के बाद सभी शाखा के पदाधिकारी, अधिकारी व कर्मचारी तालकटोरा स्टेडियम के लिए रवाना होंगे वहां दिल्ली मण्डल कार्यालय के समस्त 30 ब्रांचों से अभिक्र्ता, शाखा प्रबन्धक उपस्थित रहेंगे। उन्होने बताया कि इस अवसर पर विजेता अभिकर्ताओं को गोल्ड मैडल, सिल्वर मैडल प्रदान किये जायेंगे।
इस अवसर पर राजेश सिंह, सुरेश सिंह, खगेश्वर वघेम, राजवीर सिंह मीणा, एस के चौहान, श्रीमती दुर्गेश नारंग, सहायक प्रशासनिक अधिकारी, श्रीमती संगीता बत्रा प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ अभिकर्ता कोमल प्रसाद शर्मा, आर के भोला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
0 comments: