Sunday, 10 September 2017

रिहायशी व मास्टर रोड के लिए की गई अधिग्रहित जमीन का मामला सुलझाने के मांग :शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट


फरीदाबाद 10 सितंबर (National24news)  नहर पार ग्रैटर फरीदाबाद के किसानो की रिहायशी व मास्टर रोड के अधिग्रहण का मामला अभी तक नही सुलझा है। नहर पार के कुछ किसानो ने किसान संघर्ष समिति ग्रैटर फरीदाबाद के अध्यक्ष शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट से मुलाकात कर इस मामले में तेजी लाने का आग्रह किया है। किसानो ने कहा है कि उन्हे अभि भी मुआवजा नही मिल रहा है। ज्ञात हो कि जुलाई के महिने में हुड्डा कन्वेन्सन सैन्टर सैक्टर-12 में मुख्य मन्त्री मनोहर लाल खटर ने किसान संघर्ष समिति ग्रैटर फरीदाबाद के अध्यक्ष शिवदत्त वशिष्ठ का पक्ष सुनते हुए अधिग्रहण से सम्बन्धित मामलो को जल्द सुलझाने का भरोसा दिलवाया था। वशिष्ठ ने अपना पक्ष मुख्य मन्त्री के समक्ष रखते हुए कहा था कि मास्टर रोड के लिए जमीन अधिग्रहण का मुआवजा भी किसानो को मिल रहा है जिसके लिए किसान कई सालो से हुड्डा कार्यालय के चक्कर लगा रहे है। 

सैक्टर-75 व 80 पांच गांवो के किसानो की जमीन के मामले को भी 9 वर्ष बीत गए है इन दो सैक्टरो के लिए कुछ साढे छ सौ एकड जमीन काॅग्रेस सासन काल में जबरन अधिग्रहण की गई थी इन दो सैक्टरो के किसानो ने ना तो आज तक मुआवजा उठाया है और ना ही कब्जा छोडा है। लैण्ड पुलिग स्किम के तहत सैक्टर-75 व 80 के पांच गांवो के किसान अपने-अपने शपथ पत्र वित्तायुक्त के पास जमा करा चुके है। लेकिन अभितक कोई समाधान नही निकाला गया है किसान मांग करते है कि इन मामलो को जल्दी सुलझाया जाए। इस मौके पर रामपाल, ब्रहमदत्त, रनसिंह चैधरी, इन्द्रराज पप्पु श्याम सिंह गजराज प्रदीप किशन लाल धर्मपाल विनोद कुमार संजय सिंह गजेन्द्र सिंह मोहन आदि मौजूद थे।
शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट

Share This News

0 comments: