Tuesday, 5 September 2017

भाजपा एनएच मण्डल अध्यक्ष को हटाए जाने को लेकर चर्चाओ का बाजार गरम


फरीदाबाद : 6  सितंबर (National24news)भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने प्रैस नोट जारी करके बताया की पार्टी द्वारा बढख़ल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एनएच मण्डल के मण्डल अध्यक्ष विशम्बर भाटिया को पद मुक्त कर दिया गया है। गोपाल शर्मा ने कहा कि विशम्बर भाटिया को पद मुक्त करने के बाद जल्द ही नये मण्डल अध्यक्ष की घोषणा कर दी जायेगी। 

जब इस बारे मैं एनएच मण्डल अध्यक्ष विशम्बर भाटिया से बात की गई तो उन्होंने बताया की मुझे भाजपा कार्यलय से कोई नोटिस नहीं मिला है और न ही इस बारे मैं मुझे कोई जानकारी है भाटिया ने बताया की मैं प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी का सिपाही हु मैं माँ के पेट से लेकर अबतक भाजपा का सिपाही रहा हु और आगे भी रहूगा I 


Share This News

0 comments: