Thursday 31 August 2017

बढख़ल को हर सुख सुविधाएं देने के लिए कृतसंकल्प हूं: गूर्जर


फरीदाबाद : 31 अगस्त (National24news) बढख़ल विधानसभा क्षेत्र में बुद्ध विहार पार्क परिसर में जनमानस की सुविधा के लिए 2 करोड़ 17 लाख रूपये की लागत से बनने वाले लौह पुरूष बल्लभ भाई पटेल सामुदायिक केन्द्र का शिलान्यास केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कृष्णपाल गूर्जर के कर कमलो द्वारा एवं विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा की अध्यक्षता व महापौर सुमन बाला की गरिमामय उपस्थिति मे सम्पन्न हुई। कार्यक्रम का शुभारंभव हवन यज्ञ करके किया गया। 
इस अवसर पर केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री गूर्जर ने कहा कि वह आपकी विधायक बहन सीमा त्रिखा के द्वारा जो भी मांग रखी जाती है उसे तुंरत प्रभाव से पूरा करता हूं और सदैव करता भी रहूंगा। इस अवसर पर विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ने माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर का क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यो के लिए आभार जताते हुए कहा कि आज तक पिछले 50 वर्षो में पूर्व की सरकारे प्रदेश में शासन करती रही उनका ध्यान कभी भी इस क्षेत्र की जनता की और नहीं गया जिससे यह क्षेत्र पूरी तरह से बदतर हालत में था हम आभार जताते हे माननीय मुख्यमंत्री एवं केनद्रीय राज्यमंत्री जी का जिन्होंने इस क्षेत्र को समय समय पर विकास का तोहफा देकर इस क्षेत्र की जनता को अधिक से अधिक विकास दिया है। 

उन्होंने कहा कि बढख़ल विधानसभा क्षेत्र मेरा परिवार है और इसका सौंदर्यीकरण एवं स्वच्छ रखने के लिए मैं सदैव प्रयासरत रहूंगी। 

इस अवसर पर पार्षद संदीप भारद्वाज, जसंवत सिंह, मनोज नासवा, विकास भारद्वाज, मण्डल अध्यक्ष विशम्बर भाटिया, कर्मवीर बैसला, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, जोगेन्द्र चावला, अमित आहूजा, अंजू भडाना, हरेन्द्र भडाना, जितेन्द्र चौधरी, श्रीमती रीटा नवजीवन गुंसाई, अमन शर्मा, हरदयाल मदान, मुकेश चौधरी, दिनेश भाटिया, ओमप्रकाश ढींगडा, संजय महेन्द्रू, सुरेन्द्र जांगडा, राकेश खटाना, कपिल शर्मा, संजीव ग्रोवर, अमित अरोडा, विशाल सचदेवा, पूजा वर्मा, कमलेश भाटिया सहित अन्य स्थानीय निवासियों की उपस्थिति थे।
Share This News

0 comments: