Friday 18 August 2017

मांगो को लेकर नगर निगम के ड्राइवरों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी - शहर में लग रहे है कूड़े के ढेर


फरीदाबाद:18अगस्त (National24news) नगर निगम में अपनी मांगो को लेकर जोरदार प्रदर्शन और नारेबाजी करते दिखाई दे रहे यह सभी आउट सोर्सिंग के तहत काम करने वाले नगर निगम के ड्राइवर है जो अपनी मांगो को दो दिन से हड़ताल पर है।  जिसके चलते शहर में कूड़े के ढेर लगने शुरू हो गए है।नगर पालिका संघ हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश शास्त्री ने बताया की मार्च 2016 में नगर निगम ने इम्पीरिअल कंपनी को ठेका दिया था जिसके तहत करीब 100 ड्राइवरों को आउट सोर्सिंग के तहत रखा गया था इनमे जेसीबी ओपेरटर , हैवी व्हीकल और लाइट व्हीकल ड्राइवर शामिल थे। 

लेकिन इन सभी कैटागिरी के ड्राइवरों को लाइट व्हीकल ड्राइवर के बराबर वेतन दिया जा रहा है जिसमे निगम अधिकारिओ और कंपनी के अधिकारिओ की मिली भगत है और श्रम कानूनों की अवेहलना की जा रही है। जबकि नियम के अनुसार ड्राइवरों को उनकी श्रेणी के अनुसार वेतन मिलना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया की इन ड्राइवरों का इएसआई  कार्ड   बनाया गया और न ही एपीएस कहते में जमा किया गया है। उन्होंने बताया की इस कंपनी का ठेका मार्च 2017  ख़तम हो चूका है लेकिन बिना कोई टेंडर किये पिछले पांच महीने से निगम उक्त कंपनी को  एक्सटेंशन देकर काम करवा रही है जिसमे कम्पनी और अधिकारिओ की मिली भगत दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा की यदि उनकी मांगे  नहीं मानी गयी तो सोमवार से निगम के रेगुलर ड्राइवर भी इस हड़ताल में शामिल हो जायेंगे। 
नरेश शास्त्री - प्रदेश अध्यक्ष - नगर पालिका संघ हरियाणा प्रदेश


Share This News

0 comments: