नई दिल्ली : 29 अगस्त (National24news) नजफ़गढ़ स्थित त्रिपाठी स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर मंगलवार से शुरू हुए पहले विष्णु स्वरूप त्रिपाठी क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में लालाराम चरण क्रिकेट क्लब ने पेलिकेंस क्रिकेट क्लब को 7 विकेट से हरा दिया। इस टूर्नामेँट का समापन 14 सितंबर को होगा। टूर्नामेंट को डीडीसीए से मान्यता प्राप्त है। उद्घाटन अवसर पर डीडीसीए के लीग कमेटी सदस्य टीवी सुब्रमंयम बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए।
50 ओवर के इस मैच में पेलिकेंस क्रिकेट क्लब पहले बल्लेबाजी करते हुए 33.5 ओवर में 132 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से सुनील दलाल ने 46 और परिनेष शर्मा ने 31 रन की पारी खेली। लालाराम क्लब की ओर से योगेश शर्मा ने 6 रन देकर 4 विकेट लिए। इस लक्ष्य को लालाराम चरण क्लब ने मैन ऑफ द मैच रणजी क्रिकेटर प्रत्युष सिंह की 11 छक्कों के साथ सजी 92 रनों की पारी की बदौलत 27 ओवर में 3 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया।
पेलिकेंस की ओर से सिकंदर ने 14 रन देकर 1 विकेट लिया। बता दें कि इस टूर्नामेंट में 16 बड़े क्लबों की टीमें खेल रही हैं। इन टीमों में भारतीय टीम और आईपीएल के कई खिलाड़ी शामिल हैं। जोकि इस टूर्नामेंट दस्तक दे सकते हैं। उनके नाम इन क्लबों ने अपनी 15 सदस्यी टीम में टूर्नामेंट में शामिल किए हैं। इसके अलावा विष्णु स्वरूप चैरिटेबल फाउंडेशन समापन पर 75 लड़कियों और 25 लड़कों केा पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप भी प्रदान करेगी।
0 comments: